10th के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे नौकरी job मिल सके- best career option after 10th

10th के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे जॉब मिल सके – दसवीं के बाद आगे पढ़ाई न कर पाने के कई कारण हो सकते है ऐसे में दसवीं के बाद क्या करें? तो इसका सीधा सा जवाब है अपनी पसंद के अनुसार एक स्ट्रीम चुने और पढ़ाई आगे बढ़ाएं या फिर कोई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट course करके करियर को आगे बढ़ाएं लेकिन ऐसे विद्यार्थी जो दसवीं के बाद आगे नहीं पढ़ना चाहते या किसी कारण से पढ़ाई आगे नहीं ले जाकर कोई कोर्स करना चाहते है जिससे नौकरी मिल सके, तो उनके लिए यह आर्टिकल काफी हेल्पफुल होने वाला है।

10th ke baad Konsa course kare

क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें? जिससे नौकरी मिल सके इसकी जानकारी देने वाले हैं। इसमें हम आपको दसवीं के बाद किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स और दसवीं के बाद करने वाले मेडिकल कोर्स और उससे जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं। अगर आप दसवीं के बाद किसी अच्छे फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो इन कोर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए इसके लिए आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे और आपके सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे।

चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं.. और सबसे पहले दसवीं के बाद कोर्स लिस्ट के बारे में जानते है।

अगर आप 10वीं के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हो जिससे आपको एक अच्छी खासी जब मिले तो आपको बता दें कि 10 th के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ही होते है। इसमें डिप्लोमा कोर्स का टाइम पीरियड 2 साल से 4 साल तक होता है।अगर आप सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करते हो तो उसका टाइम पीरियड मिनिमम 6 महीने से लेकर 4 साल तक हो सकता है यह डिपेंड करता है आप किस प्रकार का कोर्स किस प्रकार का सर्टिफिकेट प्रोग्राम अटेंड करना चाहते हो मतलब यह है कि दसवीं पास करने के बाद आपको दो से चार साल तक का आगे टाइम देना पड़ेगा एक अच्छी जॉब पाने के लिए।लेकिन इसमें आपके 11th or 12th करने के दो साल बच जयिंगे ये आपको फायदा हो जायेगा।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

दसवीं के बाद कोर्स लिस्ट – best course list after 10th

  • 1. आईटीआई
  • 2. डिप्लोमा इन गेम डिजाइनिंग
  • 3. डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
  • 4. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
  • 5. मीडिया डिप्लोमा कोर्स
  • 6. कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • 7. डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफर
  • 8. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
  • 9. नर्सिंग
  • 10. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि।

दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स – diploma course after 10th in hindi

दसवीं के बाद बेहतर भविष्य बनाने के लिए डिप्लोमा course करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं इन कोर्स के बारे में तो हम इस सेक्शन में डिप्लोमा course लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। जो है – डिप्लोमा कोर्स इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा कोर्स इन फैशन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग आदि।

1. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel Management) –

दसवीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट करियर के लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर आप hospitality industry में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। इसमें कैटरिंग मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, अकाउंट और हाउसकीपिंग, होटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स शामिल है। यह दसवीं के बाद एक से तीन साल का कोर्स है और आपकी जानकारी के लिए बता दें होटल मैनेजमेंट कोर्स का एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट लिस्ट पर होता है वहीं इसके फीस की बात करें तो 10000 से 200000 तक की है। बात करें काम की तो इस कोर्स को करने के बाद होटल असिस्टेंट, होटल मैनेजर और रेस्टोरेंट मैनेजर का काम करना होता है।

2. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (Diploma in Fashion Designing) –

clothing, accessories, jewelry design, bags, beauty, जूते आदि। यह सभी फैशन डिजाइनिंग के course है। इसमें आप diploma course के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और भी हासिल कर सकते हैं यही नहीं इसमें सर्टिफिकेट course भी होते हैं। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स इंस्टिट्यूट, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कराए जाते हैं। इस कोर्स को दसवीं पास या 12वीं के बाद किया जा सकता है और इसमें आपको किसी भी तरह की एंट्रेंस एग्जाम की भी जरूरत नहीं पड़ती है। डायरेक्ट ही एडमिशन लेकर 1 से 2 साल तक का कोर्स कंप्लीट कर फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं।

3. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing) –

अगर आप कम फीस ने प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कई लोगों का सवाल होता है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी ब्रांड की मार्केटिंग करने का यह एक जरिया है। इसमें किसी ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए गूगल ऐडसेंस, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है और सिखाया जाता है। आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ट्रेनिंग लेकर डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

4. आईटीआई (ITI) –

ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institutes होता है। iti कोर्स की अवधि तीन से से महीने या फिर साल भर का हो सकता है। आईटीआई (ITI) को करने के लिए दसवीं पास करने के बाद या बारहवी पास करने के बाद किया जा सकता है।

विदेश में जॉब पाने के लिए भी यह ITI कोर्स करना बहुत बेहतर हो सकता है जिसके बारे में नीचे हमने लिस्ट बनाई है –

  • फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, अवधि 1 साल
  • पंप ऑपरेटर, अवधि 1 साल
  • मैन्युफैक्चर फूट वियर, अवधि 1 साल
  • फिटर इंजीनियरिंग, अवधि 2 साल
  • रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग, अवधि 1 साल
  • टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग, अवधि 3 साल

5. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

दसवीं पास करने के बाद आप इंजीनियरिंग के किसी भी फील्ड मेंडिप्लोमा कोर्स कर सकते हो और एक अच्छी जॉब पा सकते हो। इंजीनियरिंग में आप अलग अलग प्रकार के कोर्स अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कर सकते हो , डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के कुछ मुख्य कोर्स –

  • Diploma in Mechanical Engineering – इस कोर्स का समय 1-3 (Years) Avg, फीस 20k -1.2L Fees
  • (INR Per Annum), जॉब role – Production Supervisor, Mechanical Engineer, Quality Executive.
  • Diploma in Electrical Engineering – इस कोर्स का समय 1-3 साल तक होता , फीस 45k – 5L तक पर year , जॉब आपको मिल सकती है – Workshop Manager, Electrical Product Designer.
  • Diploma in Information Technology – इसमें आपको 3 साल का समय लगेगा, फीस आपको 25k – 1L/year, कोर्स पूरा होने के बाद आपको जॉब role – Computer Operator, IT Executive का मिल सकता है।  
  • Diploma in Civil Engineering – कोर्स का समय 1-3 साल तक, कोर्स की फीस 20k – 5L/साल , जॉब description – Civil Engineer, Site Manager .
  • Diploma in Architecture Engineering – कोर्स की समय 3-4 साल का , कोर्स की फीस 35k – 90k/year, job role – Site head, Structural Manager.
  • Diploma in Computer Science (CSE)– समय अवधि 3 साल, कोर्स की फीस 35k/year, जॉब role- Software Developer, Backend Developer, Computer Engineer.
  • Diploma in Software Engineering– कोर्स का समय 1-3 साल तक, फीस 35k – 3L/साल , job – Software Developer,
  • App Developer .
  • Diploma in Automobile -यह कोर्स 3 साल का होता है इसमें आपको 40k – 2L/year फीस पड़ सकती है। job – Quality Engineer,
  • Automotive Engineer.
  • Diploma in Electronics– यह कोर्स भी 3 साल का होता है इसमें भी आपको फीस 40k – 2L तक पढ़ सकती है। कोर्स करने के बाद आपको Electrical Technician, Electrical Design Operator की जॉब मिल जाएगी।
  • Diploma in Mining Engineering – कोर्स का समय 3 साल , फीस – 85k/year , job – Junior Mining Engineer, Assistant Mining Operator, Technical Consultant, Technical Program Executive.

यहां तक अगर अपने आर्टिकल पढ़ लिया है तो चलिए आज जानें दसवीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में कौन कौन से कोर्स है जिन्हे करके नौकरी मिल सकती है, आइए समझते है और जानते है दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स (medical courses after 10th in hindi)

दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स – medical courses after 10th in hindi

वैसे तो दसवीं के बाद कई सारे मेडिकल कोर्स हैं जिन्हें करके सरकारी और प्राइवेट दोनों में अपना करियर बना सकते हैं लेकिन हम यहां पर कुछ टॉप के कोर्स की जानकारी दे रहे हैं।

स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा (Diploma in sanitary inspector) –

यह 1 साल का कोर्स है। सेनेटरी, हेल्थ केयर के बारे में ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल कराया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद 20,000 से 30000 तक की सैलरी मिल सकती है। इसमें हेल्थ केयर इंस्पेक्टर के रूप में पैथोलॉजी लैब, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, लेबोरेटरी और प्राइवेट पब्लिक हॉस्पिटल में कार्य करने का मौका मिलता है।

डायलिसिस प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम (Dialysis technology course) –

दसवीं पास करने के बाद मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, तो डायलिसिस टेक्नोलॉजी का कोर्स कर करियर बना सकते हैं क्योंकि अभी डायलिसि टेक्निशियन की डिमांड ज्यादा है इसलिए हेल्थ सेक्टर में यह एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है।

10th के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे नौकरी job मिल सके- best career option after 10th

ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Operation Theater Technology) –

ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी यह 2 साल का कोर्स होता है। जिसमें ऑपरेशन के दौरान डॉ की मदद के लिए ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें ऑपरेशन थिएटर की साफ-सफाई और रखरखाव का कार्य भी करना होता है।

दसवीं के बाद कौन सा course करें जिससे नौकरी मिल सके? – FAQs.

दसवीं के बाद सबसे अच्छा क्या है?

यह तो पूरी तरह आप निर्भर करता है कि दसवीं के बाद आपके लिए सबसे अच्छा क्या है क्योंकि आप साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से किसी एक स्ट्रीम को चुनकर पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं या फिर दसवीं के बाद बहुत से ऐसे कोर्स है जो करियर में आगे बढ़ने में आपकी मदद करेंगे उसको कर सकते हैं।

दसवीं के बाद सबसे अच्छा स्ट्रीम कौन सा है?

अगर आपकी साइंस में रुचि है तो साइंस स्ट्रीम दसवीं के बाद अच्छा रहेगा। इसमें आप बायो ग्रुप में जाते हैं तो बायो के साथ साथ फिजिक्स, कैमेस्ट्री, हिंदी और इंग्लिश सब्जेक्ट मिलते हैं। इस ग्रुप में हेल्थ सर्विसेज, डॉक्टर करियर ऑप्शन है।

दसवीं पास के लिए कौन सी जॉब बेस्ट है?

दसवीं पास के बाद जॉब करने की सोच रहे है तो डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, क्लर्क, कैंटीन अटेंडेंट, कॉन्स्टेबल आदि। यह सभी दसवीं के बाद करने वाले बेस्ट जॉब में से एक है।

10th के बाद पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?

दसवीं या बारहवी के बाद पैरामेडिकल कोर्स किया जा सकता है। इस कोर्स को करने लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाती है जिसमे मेरिट बेस पर पैरामेडिकल कोर्स के लिए नियुक्त किया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक होता है। पैरामेडिकल कोर्स के सब्जेक्ट की बात करें तो फार्मासिस्ट, भौतिक चिकित्सा, रेडियोग्राफी, व्यावसायिक चिकित्सा, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल लैबोरेटरी आदि इसके अलावा और भी कई पाठ्यक्रम शामिल है।

10वीं पास के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

दसवीं के बाद कोर्स करके नौकरी पाना चाहते है इसके लिए जानना चाहते है 10वीं पास के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? तो ITI बेस्ट कोर्स है इसमें कई सब्जेक्ट्स भी उपलब्ध होते है जिसे करके आप अच्छी नौकरी पा सकते है। वह कोर्स है – फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, फिटर, पंप ऑपरेटर, मैन्युफैक्चर फूट वियर, वेल्डर, फिटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग, टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग आदि।

निष्कर्ष (conclusion):

हमने आज दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे नौकरी मिल सके? के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने दसवीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें, दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स और कोर्स लिस्ट के साथ-साथ विद्यार्थी द्वारा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों का भी जवाब दिया है और कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण पॉइंट्स रखे हैं। हमें उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल पढ़ाई में मन नहीं लगने के बारे में सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो हम कमेंट में पूंछ सकते है।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद!

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker