fully automatic आटा चक्की बिज़नेस प्लान जानिए लागत और कमाई

दोस्तों अगर आप अपना बिजनेस करना चाहते हो या करने की सोच रहे हो तो दोस्तों सबसे अच्छा ऑप्शन है आटा चक्की प्लांट(flour mill plant)। जी हां दोस्तों आटा चक्की बिजनेस प्लान प्रॉफिट में रहने वाला बिजनेस है। आटा चक्की (flour mill plant) में मुनाफा काफी अच्छा हो जाता है इसलिए यह बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

फुल्ली आटोमेटिक फ्लौर मिल प्लांट कॉस्ट,fully automatic flour mill plant in hindi

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको fullly automatic flour mill plant (आटा चक्की) की कॉस्ट और उसके पूरे बिजनेस प्लान के बारे में आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपना फुली ऑटोमेटिक आटा चक्की लगा सकते हो और कितनी लागत आपको लग सकती है और क्या-क्या चीजों की आपको जरूरत होगी यह सभी चीजें हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें?

फुली ऑटोमेटिक आटा चक्की (fully automatic flour mill)

दोस्तों पहले जो आटे की चक्की होती थी वहां थोड़ा पुरानी टेक्नॉलोजी होती थी लेकिन दोस्तों अभी आज के समय में आटे की चक्की काफी एडवांस टेक्नोलॉजी में आ चुकी है । इसमें आपको काफी फायदा होता है । fullly automatic flour mill मशीन आपको काफी अच्छे quality का आटा देती है और साथ में अन्य कई सुविधाएं आपको इस मशीन में मिल जाता है जैसे गेहूं से कबाड़ या धूल मिट्टी को ऑटोमेटिक यह मशीन छान कर अलग कर देती है।

दोस्तों अगर आपका गेहूं सही ढंग से सुखाया का नहीं होता है तो आटा में दिक्कत आती है आटा आपका अच्छी quality का नहीं मिल पाता है तो इन ऑटोमेटिक फ्लोर मिल में आपको गेहूं को सुखाने की भी सुविधा मिलती है इन मशीन के अंदर ही heater लगे रहते हैं जो आपके गेहूं को सुखाकर अच्छी quality का आटा प्रदान करते हैं। किसी technology मे गेंहू वाटर की मदद से soft किया जाता है तो किसी मे hard यह दो प्रकार की technology होती है।

fully automatic आटा चक्की बिज़नेस प्लान जानिए लागत और कमाई

फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल बिजनेस कैसे शुरू करें?

दोस्तों अगर आप अपना फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल प्लांट लगाना चाहते हो तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले इस अच्छी जगह जेसे मार्केट में जहां ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो , ऐसी जगह आपको अपना यहां automatic flour mill plant लगाना होगा।

अगर आप छोटे स्तर पर यह फ्लोर मिल प्लांट लगाते हो तो इसके के लिए आपको एक 10 बाय 10 shop की जरूरत होगी या इससे ज्यादा जगह है तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा। यह निर्भर करता है आप कितना बड़ा प्लांट लगाना चाहते हो इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं छोटे स्तर पर जो की 200kg/घंटे की कैपेसिटी वाला फुली ऑटोमेटिक फ्लोर प्लांट की।

दोस्तों अगर आपके पास खुद की शॉप है तो आपके लिए यह काफी अच्छा है और आपके पास दुकान नहीं है तो आप किसी मार्केट में कोई दुकान को किराए पर लेकर इस पर फ्लोर मिल प्लांट को लगा सकते हो और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो।

फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल कॉस्ट india में

अब दोस्तों बात करते हैं फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल प्लांट लगाने में आपको कितना खर्चा लगेगा। तो दोस्तों इसकी लागत भी निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा प्लांट, कितनी ज्यादा कैपेसिटी वाला मशीन लगाना चाहते हो। नॉर्मल अगर आप 100kg/घंटे या 200kg/घंटे कपैसिटी वाली मशीन लगाते हो तो दोस्तों इसकी लागत आपको 2 से ₹3 लाख रुपये तक पड़ेगी।

दोस्तों यह फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल प्लांट को लगाने के लिए आपको काफी सारे सप्लायर और कांट्रेक्टर मिल जाएंगे जो आपको यह प्लांट लगाकर और इसकी ट्रेनिंग आपको देंगे। जिस भी कंपनी से आप यह मशीन ऑर्डर करवाओगे वह कंपनी आपको घर पर delivered करेगी और इस मशीन को लाकर आपको देगी।

फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल की कमाई

तो दोस्तों अगर बात करें इससे फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल की कमाई की तो दोस्तों इसमें आपको काफी अच्छा मार्जन मिल जाता है । प्रति किलो आटे पर आपको 2 से ₹5 तक का प्रॉफिट हो जाता है और दोस्तों अगर आप अपना खुद का कंपनी के नाम पर पैकिंग कर के आटे को मार्केट में बेचते हो तो आपको इससे भी ज्यादा प्रॉफिट है इस बिजनेस में मिल सकता है क्योंकि आजकल गेहूं का आटा काफी ज्यादा महंगा हो चुका है और इसकी जो लागत है वह काफी कम होती है । तो दोस्तों यह एक के प्रॉफिट बिजनेस आइडिया है इसे कोई भी आराम से कर सकता है।

आटा चक्की बिज़नेस प्लान (Mini Flour Mill Plant) लागत और कमाई जानिए

आटा मिल मशीन की कीमत

दोस्तों आटा पीसने की मशीन की कीमत निर्भर करती है की आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो अगर आप बड़े स्केल पर यह flour mill plant बिज़नेस करना चाहते हो तो आप fully automatic flour मिल सेटअप लगवा सकते हो जिसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख रूपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा। वंही अगर आप कम इन्वेस्टमेन्ट में शुरू करना चाहते हो तो आप 20 हजार रुपये से भी शुरू कर सकते हो ,आगे हम आपको बताने वाले है की कहाँ से आप कम पैसे में आटा चक्की की मशीन खरीद सकते हो।

दोस्तों अगर आप यह बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको मशीन खरीदनी है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी जो यह बिज़नेस कर रहे हैं उनसे संपर्क करें उनकी मदद से आप मशीन आर्डर कर सकते और उनसे भी आप सलाह जरूर ले की आपको कौन कौन सी मशीन खरीदनी चाहिए शुरुआत में वो भी कम इन्वेस्टमेंट में। इसके अलावा आप ऑनलाइन कई manufacture जहाँ से आप डायरेक्ट आटा चक्की आर्डर कर सकते हो चलिए हम आपको बताते है –

mahalakshmi engineers (गाजियाबाद उप्र )

महालक्ष्मी इंजीनियर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की एक विश्वसनीय कंपनी है  यहां आपको हर प्रकार की फ्लोर मिल चक्की मशीन मिल जाएगी। इनके पास आपको में 16 इंच, 18 इंच, 20 इंच , 24 इंच और 30 इंच की कमर्शियल आटा चक्की मशीन शामिल हैं इनकी कीमत 18 हजार से शुरू होती है जो की 16 इंच की कमर्शियल आटा चक्की मशीन है वंही जो 30 इंच की मशीन है उसकी कीमत 50 हजार रूपए तक आपको यह मशीन मिल जाएगी। महालक्ष्मी इंजीनियर के पास आपको आटा चक्की से रिलेटेड अन्य मशीन भी काफी अच्छी कीमत में मिल जाएगी। आटा चक्की मशीन के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए आप महालक्ष्मी इंजीनियर की ऑफिसियल वेबसाइट mahalakshmi engineers पर विजिट कर सकते हो और ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हो आपको आपके घर पर मशीन डिलीवर हो जाएगी।

india mart से आर्डर करें

इंडियामार्ट india mart पर दोस्तों आप आटा चक्की की मशीन खरीद सकते हो यहां पर आपको हर प्रकार की मशीन है छोटी से लेकर बड़ी मशीन है आपको मिल जाती है इनके पास अलग-अलग सप्लायर है जहां से आपको मशीनें दिलवा देते हैं और काफी अच्छी कीमत पर आपको यहां पर मशीनें मिल जाएगी आप ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर भी मंगा सकते हो।

conclusion :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे आप फुली ऑटोमेटिक फ्लोर मिल प्लांट लगा सकते हो क्या इसकी लागत होगी और कितना आपको कमाई होगी तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा इंफॉर्मेशन लगा होगा । अगर आपको इससे बिजनेस प्लान से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker