google पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए,गलती से भी सर्च ना करें ये 15 टॉपिक

गूगल को कौन नहीं जानता है गूगल दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन है और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है । गूगल को ज्यादातर लोग गूगल सर्च इंजन से ही जानते हैं क्योंकि लगभग 80 % ऑनलाइन इंटरनेट पर गूगल सर्च इंजन का उपयोग किया जाता है ।सभी स्मार्ट फोन में एक गूगल app होता है जिस पर हम अपने सवालों को सर्च करके उनका जवाब ले सकते हैं आसानी से कोई video देखनी हो तब हम गूगल पर सर्च कर सकते हैं और कोई भी Video या movie Etc भी देख सकते हैं मगर दोस्तो कुछ ऐसी चीज भी है जिसको हम search नहीं कर सकते या सर्च करने पर जेल भी हो सकती है ।

google par kya search nahi karna chahiye

गूगल पर Cancer related टॉपिक Search ना करें

दोस्तो Google पर आप अपनी जरूरतों से जुड़े सवालों को search कर सकते इंटरटेनमेंट वीडियो भी देख सकते हैं लेकिन कुछ बातों पर सर्च नहीं कर सकते जिसके बारे में हम आपको बताते हैं कि क्या बाते हैं जिनको सर्च नहीं कर सकते….सबसे पहला है cancer से related Anything search ना करे क्योंकि इससे आपको दिक्कत हो सकती है तो आपको गूगल पर किसी भी चीज के साथ cancer को search नहीं करना है खासकर खाने की चीजो के साथ cancer जुड़कर ना सर्च करे अगर आप search कर लेते हैं तो इतना कुछ आ जाता है कि आपका दिमाग भी खराब हो सकता है उन सब को लेकर ऐसे ऐसे आर्टिकल देखने को मिलते हैं जिनके मुताबिक रोज़ाना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली आधी से ज्यादा चीजें पर कैंसर हो सकता है और अगर आप ये search करते हैं तो इससे आपको यही बात याद रहेगी के सब चीज में कैंसर होता है और आपको हमेशा लगेगा के ये चीज खाने से कहीं आपको कैंसर ना हो जाए.. इसीलिए आपके लिए बेहतर होगा के आप ये सर्च ना करे…

google पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए,गलती से भी सर्च ना करें ये 15 टॉपिक

हेल्थ से Related Search…

आज कल बिना डिग्री के गूगल की बदोलत Doctor बन जाते हैं बीमारी होने पर डॉक्टर के पास जाने के बजाए कुछ लोग ज्यादा स्मार्टनेस दिखा कर गूगल पर ही इलाज ढूँढने लग जाते हैं और दवा भी खुद ही कर लेते हैं दोस्तो अगर आपको Doctor बनना है तो गूगल पर search ना करे एमबीबीएस कीजिए Google के पास हर मर्ज का इलाज है लेकिन जहा गूगल पर कुछ वेबसाइट Medical professional द्वारा Operate की जाती है वैसे ही कुछ आर्टिकल में इलाज जिसमें गलत medicine भी बता दी जाती है जो नुकसानदायक हो सकती है इसके साथ ही अपनी बीमारी के लक्षण भी सर्च मत कीजिए उदहारण के तौर पर जैसे चक्कर आना, सर दर्द जैसे ये सभी को होते हैं लेकिन गूगल पर सर्च करने पर वो आपको इसे cancer से जोड़ सकता है

Abortion(गर्भपात) से Related Search….

शादी से पहले Relation बनाना या pregnant होना गैर कानूनी नहीं है अगर बिना जाने pregnant हो जाते है तो आपको Doctor के पास जाकर Abortion कराना चाहिए इसमे बहुत पैसे भी नहीं लगते लेकिन एबॉर्शन से रिलेटेड गूगल पर search करना जानलेवा है ये आपको कुछ गलत opinion भी देगा जो कि नुकसानदायक है इसीलिए उल्टे सीधे तरीकों से या मेडिसिन लेकर ना ले… उल्टी सीधी medicine कहा पर ये आपको कितनी बड़ी मुश्किल में फसा सकता है जान जा सकती या बहुत किस्म के साइड इफेक्ट हो सकते हैं

Insecurities Related Search…

अगर आप Google पर बीमारी या फिर किसी product की जानकारी जैसी चीजों को search करते हैं तो search का Data third party को ट्रांसफ़र कर दिया जाता है जिसके बाद आपको उस बीमारी या उस product से संबंधित चीजें दिखाई देते हैं जो Pop up कहलाती है Google के पास आपकी search History का पूरा data होता है लेकिन इस तरह की चीज search करने से Data लीक हो सकता है इसीलिए समय समय पर अपनी History डिलीट करते रहना चाहिए इसी तरह कोई भी असुरक्षित बातों को search नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको उससे संबंधित विज्ञापन आने लगते हैं जिससे आप ये जान सकते हैं कि कोई आपको इन्टरनेट पर follow कर रहा है यदि आप चाहते हैं. आपकी उन securities का मजाक ना बने तो आप ऐसे insecure बातों को search ना करे…….

Don’t search anything suspicious…

अक्सर Google पर लोग ऐसी चीजे search कर देते हैं जिनसे उन्हें कोई मतलब ही नहीं होता लेकिन सिर्फ देखने के लिए कर लेते हैं ऐसी ही बेकार चीज को search ना करे जिससे आपको नुकसान ना हो क्योंकि साइबर सेल की नजर ऐसे ही लोगों पर होती है जो कुछ संदिग्ध सर्च करते हैं ऐसे में आप मुश्किल में पढ़ सकते हैं साइबर सेल के मामलों मे जेल तक की सजा का प्राभान है इसीलिए ऐसी बाते भी उल्टी सीधी ना search करे….

गूगल पर Crime Related Search ना करें

आतंकवाद आज कल बहुत बड़ गया है ऐसा कोई दिन नहीं गुजारता जब दुनिया के किसी कोने मे आतंकी हमले ना हो इनसे निपटने के लिए सरकार इनके लिए सोचती रहती है काफी तैयारी करती है कभी कभी लोग ये Search कर देते है How to make A Bomb… लेकिन इस तरह की बातों को search करने के से आपको जेल भी हो सकती है इसीलिए Bomb या किसी भी तरह की ऐसी बाते भी search नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी तरह के अपराध को search करने से आपको जेल हो सकती है आप फस भी सकते हैं चाहे आपने वैसे ही सर्च कियो ना किया हो ऐसी बाते सर्च करने पर काफी लोगों को पुलिस पकड भी चुकी है….

Personal information…

Personal pin या Login को Google पर search करने से बचे ऐसा करने से आपका account Hack या लीक भी हो सकता है जिसके बाद आपकी Email.Id की वजह से आप फस सकते हैं कोई भी password search ना करे और समय समय पर password बदलते रहे….

पाइरेटेड फिल्म

आपने लोगों में से बहुत लोगों ने फ्री में मूवी देखने के लिए गूगल पर सर्च जरूर किया होगा और आपको ऐसी वेबसाइट्स भी मिली होगी जहां नए movies डाउनलोड करने को मिलता होगा। ऐसी वेबसाइट्स जहां आपको नई मूवी देखने को मिले उसे पाइरेटेड फिल्म कहते हैं। 

पाइरेटेड मतलब उसे illegal तरीके से कॉपी या दिखाया जा रहा हैं। इलीगल मतलब ही है कि वो चीज गलत है इसलिए आप अगर फ्री में मूवीज देखने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो वो गलत है। साथ ही पाइरेटेड मूवी को खोजना आपको जेल तक पहुंचा सकता है। आपको बता दें कि नई मूवीज को पाइरेट करने वाले और उसे गूगल पर सर्च करके देखने वाले दोनों को सजा हो सकती हैं। क्योंकि यह एक अपराध की category में आता है और साथ ही आपको 3 साल की जेल भी हो सकती है। जेल के साथ साथ आपको 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है। 

बम या illegal weapon बनाने का तरीका

बम या फिर गन बनाना तो एक अपराध भरा या गैर कानूनी काम होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल पर बम या हथियार बनाने का तरीका भी सर्च करना गलत है। इसलिए आप यह सब जानने की कोशिश भी ना करें और ना ही इस बार में गूगल पर सर्च भी करें। आपको यह तो पता होगा कि आप गूगल पर क्या सर्च कर रहें है वो डाटा कहीं न कहीं स्टोर होता है। इसलिए अगर आप illegal कुछ भी सर्च करते हैं तो आप सबसे पहले आप सुरक्षा डिपार्टमेंट के नजर पर आ जाएंगे उसके बाद फिर आप पर उचित एक्शन भी लिया जा सकता है। इसलिए ध्यान रहें की गलती से भी ऐसा कुछ सर्च न करें। 

चाइल्ड पो*न या चाइल्ड crim… टॉपिक के बारे में सर्च न करें

पॉ* से जुड़े सर्च गूगल पर इलीगल यानी गैर कानूनी होते है और अगर आप चाइल्ड पॉ* के बारे में सर्च करेंगे तो आप एक अपराधी बन जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों से जुड़ी कुछ भी अश्लील चीज़ों के बारे सर्च करना गलत हैं। इसलिए आप गलती से भूलकर भी ऐसा कुछ गूगल पर अश्लील कंटेंट को सर्च ना करें।

चाइल्ड के अश्लील कंटेंट के साथ साथ चाइल्ड क्राइम से जुड़ी जानकारी भी सर्च करना एक अपराध की category में आता है। आपको बता दें कि भारत में ऐसे टॉपिक को लेकर एक सख्त कानून बनाया गया है। इस कानून में पोक्सो एक्ट 2012 के धारा 14 के अंदर चाइल्ड पॉ* देखना, बनाना और अपने पास डाउनलोड करके रखना भी कानूनी अपराध है। इन चीजों में से अगर आप कुछ भी करते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर strict action लिया जा सकता है। आपको अपराध के सजा की जगह 5-7 साल तक की जेल भी हो सकती है। इसलिए ध्यान रहें कि गलती से भी गूगल पर चाइल्ड पॉ* या क्राइम के बारे कभी भी सर्च न करें। 

किसी पीड़िता का नाम और फोटो शेयर ना करें

दुनिया में बहुत से बातें जितनी प्राइवेट रहें उतना अच्छा होता है। ज्यादातर जब किसी के साथ कुछ गलत हुआ हो तो उसका नाम लोग प्राइवेट रखना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी पीड़िता जिसके साथ गलत हरकते हुई हो उसकी फोटो या नाम को शेयर करेंगे तो वो अपराध वाला काम माना जाता है। ऐसा करने से आप किसी की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक जजमेंट दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि कोई भी इंसान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर किसी भी ऐसी महिला की फोटो शेयर नहीं करना है। और ऐसा करने पर शेयर करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। 

Criminal activity

दूसरा यह ध्यान रहें कि गूगल पर आपको कभी भी किसी भी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी के बारे में सर्च नहीं करना होता है। खासकर की आपको रेप विक्टिम का नाम कभी भी सर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह एक गैरकानूनी काम है इसलिए आप ऐसा कुछ करने से बचें। 

बैंक कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें

आप जब भी किसी बैंक से जुड़े कस्टमर केयर वालों का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं। तो उसकी जानकारी कुछ साइबर क्राइम वालों के पास जा सकता है और फिर साइबर क्राइम वाले अपना नंबर बैंक कस्टमर केयर नंबर की जगह गूगल पर डलवा देते हैं। वो भी गूगल के SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन) के मदद से सर्च इंजन में अपना नंबर पहले स्थान पर ला देते हैं। इसलिए ध्यान रहें ऐसा कुछ सर्च ना करें।

गलत तरीके से गूगल पर सर्च करके किसी ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें

काफी ऐसे ऐप्स हैं जिसे लोग थर्ड पार्टी यानी गूगल से सर्च करके किसी unknown वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके फोन में मैलवेयर आ सकता है और मैलवेयर आपके फोन के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है। इसलिए ध्यान रहें की आप हमेशा किसी भी एप या सॉफ्टवेयर को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

हिंसा से जुड़ा कुछ सर्च ना करें

आज कल लोगों को गूगल पर भी सर्च करने से पहले सोचना चाहिए। क्योंकि कुछ भी ऐसा वैसा सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। जैसे की हिंसा से जुड़ी चीज़ों को कभी सर्च नहीं करना चाहिए। बार बार ऐसा कुछ सर्च करने से आपको सजा भी हो सकती है। क्योंकि साइबर वालों की नजर ऐसे लोगों पर बहुत रहती है। इसलिए ऐसा कुछ सर्च ना करें।

तो दोस्तो यहीं था हमारा article जिसमें हमने आपको बताया कि गूगल पर क्या नहीं search करना चाहिए जिससे आपको नुकसान हो सकता है… तो दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको आज का ये आर्टिकल समझ आया होगा… 😊 😊

यह भी जरूर पढ़े –

1 thought on “google पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए,गलती से भी सर्च ना करें ये 15 टॉपिक”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker