iPhone और Android के बीच का अंतर क्या है जानिए

आज कल मोबाइल फ़ोन तो हर किसी के पास होता है मोबाइल फ़ोन की केटेगरी में सबसे luxury और ब्रांडेड फ़ोन apple के Iphone को माना जाता है लेकिन क्यों ऐसा क्या खाश है iphone में जो एंड्राइड में नहीं मिलता है। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको आईफोन और एंड्रॉयड फोन के बीच में क्या अंतर होता हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

iPhone और Android के बीच का अंतर क्या है जानिए

आज कल लोगों के रोजाना के ज्यादा से ज्यादा काम स्मार्टफोन पर ही होते हैं । स्मार्टफोन के मदद से बड़े से बड़े और कठीन काम बहोत ही आसानी से और जल्दी हो जाते हैं । अभी स्मार्टफोन हर व्यक्ती की आवश्यकता बन गया हैं । अभी नई नई कंपनियों के स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं । आप सभी को यह पता ही होगा की स्मार्टफोन के भी दो प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं पहला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और दुसरा आईफोन ios ऑपरेटिंग सिस्टम। Samsung , Vivo , Realme , Techno , Redmi , Oppo , Xiaomi यह सभी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन की कंपनी हैं । ios ऑपरेटिंग सिस्टम का स्मार्टफोन जिसे आईफोन कहा जाता हैं यह एप्पल कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं । अभी के समय में कुछ लोग आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ लोग एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं । कुछ लोग आइफोन को पसंद करते हैं तो कुछ लोग एंड्रॉयड फोन को पसंद करते हैं । इन दोनों के बीच में बहोत अंतर होता हैं । इन दोनों के बीच में क्या अंतर होता हैं चलिए जानते है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।

iphone क्यों मेहंगा होता है जानिए इसके पीछे का राज

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

एंड्रॉयड फोन क्या होता हैं ? –

एंड्रॉयड यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता हैं और यह स्मार्टफोन,टीवी और अन्य डिजिटल डिवाइस में उपयोग होता हैं और यह स्मार्टफोन को काम करने में मदद करता हैं । आज के समय में और अभी से कुछ समय पहले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया हैं । पुरी दुनिया में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा हैं । यह एंड्रॉयड सिस्टम गुगल कंपनी द्वारा लाॅंच की गई हैं । इस एंड्रॉयड सिस्टम को लोगों द्वारा बहोत पसंद किया जाता हैं । इस ऑपरेटिंग सिस्टम में डेवलपर बहोत ही आसानी से नए मोडिफिकेशन और कस्टमाइजेशन कर सकता हैं । यह एंड्रॉयड फोन ज्यादा महंगे भी नहीं होते । मार्केट में आपको Vivo , Oppo , Realmi, Redmi, Samsung इन कंपनी के स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे और यह लोगों द्वारा पसंद भी किए जाते हैं ।

आईफोन क्या होता हैं ? –

आज के युवा पीढ़ी को आईफोन बहोत पसंद होता हैं । बहोत युवाओं का आईफोन खरीदने का सपना होता हैं । आईफोन को Apple Inc इस कंपनी द्वारा बनाया गया हैं । आईफोन का पहला माॅडेल 2007 में Steve Jobs ने लाॅंच किया था । आईफोन को स्मार्टफोन के मुकाबले अच्छा माना जाता हैं । इसे Multi- touch स्क्रीन के साथ कंप्यूटर , iPod, डिजीटल कैमरा और cellular phone को combine करके बनाया गया हैं । आईफोन में स्मार्टफोन से भी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं । आज बहोत लोग आईफोन खरीद रहे हैं । आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता हैं ।

आईफोन और एंड्रॉयड फोन के बीच का अंतर –

  • आईफोन के कैमरा की क्वालिटी बहोत ही अच्छी होती हैं । आईफोन के मुकाबले में एंड्रॉयड फोन के कैमरा की क्वालिटी कम अच्छी होती हैं । दोस्तों अगर आप किसी एप्पल के iphone के 12 mp के कैमरा से और एंड्राइड के 50mp या इससे अधिक कैमरा का पिक्चर क्वालिटी compare करोगे तो आपको iphone के 12mp के कैमरा क्वालिटी बेहतर होगी एंड्राइड के 50 या 100 mp के कैमरे से।
  • आईफोन में आप कुछ एप्स ही इंस्टाॅल कर सकते हैं क्योंकि एप्पल का अपना प्लेस्टोर और apps होते हैं । एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप बहोत एप्स डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • आईफोन की बैटरी लाइफ बहोत ही कम होती हैं । आपको दिन में एक बार तो आईफोन को जरूर चार्ज करना पड़ेगा । अभी आईफोन का नया अपडेट आने के बाद बहोत आईफोन युजर्स का ऐसा कहना हैं की आईफोन की बैटरी लाइफ और भी कम हो गई हैं । आज के समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बहोत अच्छी होती हैं और एक बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन चार्ज करने के बाद बैटरी बहोत वक्त तक चलती हैं । आजकल एंड्राइड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ के साथ फ़ोन आ रहे है।
  • आईफोन को सिर्फ एप्पल कंपनी ही बनाती हैं । एप्पल कंपनी के सिवाय और कोई दुसरी कंपनी आईफोन नहीं बनाती या यह भी कह सकते है की ios ऑपरेटिंग सिस्टम को केवल एप्पल ही यूज़ करता है । जबकि एंड्रॉयड फोन की बहोत ही कंपनी हैं जैसे की Samsung , Vivo , Realme , Techno , Redmi , Oppo , Xiaomi अदि अपने स्मार्ट फोन मे उपयोग करते है।
  • आईफोन में जिस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता हैं वह एप्पल कंपनी खुद बनाती हैं । एंड्रॉयड फोन में जिस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता हैं वह अलग अलग कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं ।
  • आईफोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गुगल के एंड्रॉयड सिस्टम पर काम किया जाता हैं ।
  • आईफोन के जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं वह पुराने फोन के लिए अनुकुल नहीं होते और एंड्रॉयड फोन के जो नए OS ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं वह सभी पुराने फोन के लिए अनुकुल होते हैं ।
  • आईफोन में आपको आईफोन हैंग होने की और ओवरहिटींग के समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और एंड्रॉयड फोन में आपको फोन हैंग होने के ओवरहिटींग की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं ।
  • आईफोन बहोत महंगे होते हैं । आईफोन खरीदने के लिए आपको बहोत पैसे खर्च करने की जरूरत होती हैं । बहोत लोग आईफोन महंगा होने के वजह से आईफोन खरीद नहीं पाते । एंड्रॉयड फोन आप कम किमत में भी खरीद सकते हैं । मध्यमवर्गीय लोग भी आसानी से एंड्रॉयड फोन खरीद सकते हैं ।
  • आईफोन में समय समय पर अपडेट आता रहता हैं । लेकिन एंड्रॉयड फोन में ऐसा नहीं होता । एंड्रॉयड फोन में अपडेट का प्रमाण आईफोन के तुलना में कम होता हैं ।
  • एंड्रॉयड फोन के मुकाबले में आईफोन बहोत ही फास्ट होते हैं क्योंकी कंपनी खुद से बनाए हुए प्रोसेसर का इस्तेमाल आईफोन में करती हैं और एंड्रॉयड फोन के प्रोसेसर अन्य कंपनियों द्वारा बनाए हुए होते हैं । इस वजह से एंड्रॉयड फोन आईफोन के तुलना में धीमे से काम करते हैं ।
  • आईफोन को रूट नहीं किया जाता । इस वजह से आप आईफोन को कस्टमाइज नहीं कर सकते । एंड्रॉयड फोन को रूट किया जा सकता हैं । इस वजह से आप एंड्रॉयड फोन को कस्टमाइज कर सकते हैं ।
  • आईफोन के एप स्टोर में आपको बहोत कम एप और गेम देखने को मिलेंगे । लेकिन एंड्रॉयड फोन के प्लेस्टोर में बहोत एप और गेम होते हैं ।
  • आपने आईफोन के एप्प स्टोर में देखा ही होगा की बहोत ही कम एप्स और गेम्स मुफ्त में उपलब्ध होते हैं । आईफोन के एप्प स्टोर में कुछ एप्स ऐसे होते हैं की जिन्हें खरीदने के लिए हमें पैसे देने की जरूरत होती हैं। इस वजह से बहोत आईफोन युजर्स निराश हो जाते हैं । आप ने कभी ना कभी यह भी देखा होगा की कुछ एप्स के लिए आईफोन के एप्प स्टोर में हमें पैसे देने की जरूरत होती हैं और वहीं एप्प एंड्रॉयड फोन के प्लेस्टोर में मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए मिल रहा हैं ।
  • आईफोन एक ही कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं । इसलिए नए नए आईफोन बहोत ही कम आते हैं । लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बहोत कंपनी हैं इसलिए आपको थोड़े थोड़े समय बाद नए नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में आते हुए दिख जाएंगे ।
  • जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीद लेते हैं और उसे पहली बार चालू करके देखते हैं तो आपको मोबाइल में बहोत सारे अनचाहें Apps देखने को मिलते हैं जो आपके कोई भी उपयोग के नहीं होते । इन Apps का फोन के Performance पर बहोत ही बुरा असर पड़ता हैं ‌। मोबाइल में बहोत सारे Third Party App डाले हुए होते हैं । इन App को मोबाइल को रूट किए बिना मोबाइल से हटाना असंभव होता हैं । लेकिन जब आप आईफोन खरीदते हैं और उसे चालू करके देखते हैं तब उसमें कुछ ही Apps होते हैं और इन Apps को आसानी से uninstall करना भी संभव होता हैं ।

iPhone के इतने महंगे होने का कारण क्या है?

  • ऐसे बहुत से कारण है जिसके वजह से एप्पल के फोन इतने महंगे मिलते हैं मार्केट में। तो चलिए जानते हैं उन्हीं कुछ कारण के बारे में।
  • देखा जाए तो आईफोन का लुक और उसका डिजाइन ही उसके महंगे होने का एक बड़ा कारण है।
  • बात की जाए एंड्रॉयड फोन की तो ज्यादा दिन तक इसका इस्तेमाल करने पर एंड्रॉयड का लुक खराब होने लगता है। वहीं अगर देखा जाए आईफोन का तो उसका लुक हमेशा एक जैसा ही रहता है।
  • देखा जाए तो आईफोन के जितने सर्विस सेंटर है वह भी काफी अच्छे हैं। साथ ही यदि आप कोई भी आईफोन खरीदने हैं तो आपको पता चलता है कि वह काफी अच्छे होते हैं।
  • आपको बता दें कि एप्पल के आईफोन बिल्कुल हैंग नहीं करते हैं।
  • एप्पल के आइफोन में आपको किसी भी तरह के बेकार से ऐप देखने को नहीं मिलते हैं। और शायद एक कारण यह भी है इसके बेस्ट होने का।
  • वहीं बात की जाए एंड्रॉयड फोन की तो उसमें आपको काफी सारे फालतू के ऐप देखने को मिल जायेंगे। जिनका कोई काम नहीं होता है लेकिन वो पहले से ही एंड्रॉयड फोन में मौजूद होते हैं।
  • यदि परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आईफोन बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दिखता है।
  • वही सिक्योरिटी की बात की जाए तो आईफोन में एंड्रॉयड के मुकाबले काफी सिक्योरिटी मिलती है।
  • सबसे ज्यादा आईफोन अपने कमरे की क्वालिटी के लिए मशहूर है क्योंकि आईफोन के कैमरा क्वालिटी की बात ही कुछ अलग है।
  • अगर देखा जाए तो आईफोन हर तरह से बहुत अच्छा फोन माना जाता है।

कौन सा फोन सबसे ज्यादा सुरक्षित है आईफोन या एंड्रॉयड

अगर बात की जाए सिक्योरिटी की तो आज के समय में आईफोन काफी सुरक्षित माने जाते हैं एंड्रॉयड के मुकाबले। इसका यह मतलब नहीं होता कि एंड्रॉयड बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं है। एंड्रॉयड फोन में भी आपको काफी सिक्योरिटी मिलती है लेकिन आईफोन के मुकाबले देखा जाए तो काफी कम सुरक्षा प्रदान की जाती है।

क्या आईफोन लेना सही होता है?

यदि आप लोगों को भी आईफोन लेना है लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा कि आईफोन लेना सही है या नहीं। तो आपको बता दे कि आज के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो की आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो की एंड्रॉयड फोन use कर रहे हैं। आप अपनी मर्जी के हिसाब से एंड्रॉयड फोन या फिर आईफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल प्राइस के कारण काफी सारे लोग आईफोन को खरीदने में असमर्थ है। क्योंकि आईफोन काफी महंगे मिलते हैं एंड्रॉयड के मुकाबले। लेकिन यदि आप लोगों को आईफोन खरीदना हो तो आपको बता दे कि उसके काफी सारे फायदे भी होते हैं।

एंड्रॉयड फोन के क्या-क्या फीचर्स हैं?

  • यदि बात की जाए एंड्रॉयड के फीचर्स की तो आपको आपके आस पास के मार्केट में आसानी से एंड्रॉयड फोन मिल जाता है। वही बात की जाए आईफोन की तो वह बहुत कम दुकानों में ही देखने को मिलता है।
  • अभी के समय में बहुत सारी कंपनियां है जो की एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करके फोन बना रही है।
  • यदि बात की जाए प्राइस की तो आपको अपने बजट के हिसाब से एंड्रॉयड फोन सस्ते से लेकर महंगे तक मिल जाते हैं।
  • काफी सारे ऐसे एंड्रॉयड फोन भी हैं जो की बेस्ट माने जाते हैं।

सबसे अच्छे एंड्रॉयड फोन कौन से हैं?

यदि देखा जाए की सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन कौन सा है। तो आज के समय में काफी सारे एंड्रॉयड फोन मार्केट में आ चुके हैं। और काफी सारे फोन काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं। यदि आप लोगों को जानना है की सबसे अच्छा एंड्रॉयड कौन है। तो आपको बता दे कि आज के समय में चल रहा है सभी फोन अपने-अपने में अच्छे ही हैं। इसलिए आप अपने पसंदीदा एंड्रॉयड फोन खरीद सकते हैं।

जैसे कि आप चाहे तो रेडमी का एंड्रॉयड फोन ले सकते हैं या फिर ओप्पो का फोन भी ले सकते हैं। और भी ऑप्शन से जैसे रियलमी, सैमसंग आदि। आज कल अच्छे फोन में पोको का एंड्रॉयड फोन भी चल रहा है। ऐसे ही नए-नए एंड्रॉयड फोन समय पर मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। तो आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से कोई भी फोन ले सकते हैं।

F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो)

किसने एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया है?

आपको बता दें कि गूगल द्वारा ही एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण हुआ है।

किस कंपनी द्वारा आईफोन का निर्माण किया गया है?

आपको बता दें कि एप्पल नामक कंपनी ने आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया है।

ऐसी कौन सी कंपनियां है जो की अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है?

अभी के समय में बहुत सारी कंपनियां है जो कि अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल कर रही है जैसे कि oppo, Vivo, redmi, Xiaomi, रियलमी, सैमसंग आदि।

कौन-कौन सी कंपनियां आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है?

आपको बता दे की आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल केवल एक ही कंपनी द्वारा किया जाता है जो है एप्पल कंपनी।

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में हमने आपको आईफोन और एंड्रॉयड फोन के बीच में क्या अंतर होता हैं इसके बारे में जानकारी दी । सरल सब्दो में अगर एंड्राइड और iphone के बीच का अंतर बताया जाय तो iphone और एंड्राइड में कीमत और ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे बड़ा अंतर है। iphone की कीमत जयदा होने कारण iphone को एक स्टेटस के सिम्बल के तरह भी देखा जाता है मतलब अगर iphone है तो उसे आमिर माना जाता है।

ऐसा कुछ लोगो का मिंडसेट होता है। तो दोस्तों अगर आप iphone लेने की सोच की सोच रहे हो तो आपको यह समझना जरुरी है की जितना पैसा आप iphone को खरीदने में लगा रहे हो लगभग वही सभी फीचर आपको एंड्राइड फ़ोन में आधे से कम कीमत में मिल जयिंगे। अगर आपको सिर्फ शोऑफ के लिए iphone खरीदना है तो आप खरीद सकते हो। बाकि सिक्योरिटी के मामले में iphone बेहतर होते हैं एंड्राइड से iphone के ऑपरेटिंग सिस्टम या software से कोई ज़्यदा छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। जबकि एंड्राइड एक ओपन सोर्स software है तो इसको कोई भी छेड़खानी कर सकता है।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker