कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?,कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस,low investment बिज़नेस ideas

आज हमारे देश में ऐसा समय चल रहा है जब अधिकतर लोग अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है। अधिकतर लोग जॉब देने वाला बनना चाहते है। जॉब प्राप्त करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है लेकिन आपके पास अधिक पैसा नही है इन्वेस्ट करने को तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए आज इस आर्टिकल के दौरान हम आपको कम पूंजी वाले बिजनेस प्लान के बारे में बताएंगे।

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस बनाने के लिए क्या करे?

आप अगर बिजनेस करना चाहते है लेकिन आपके पास अधिक पैसा नही है तो ऐसी स्थिति में आपको कम पूंजी में अच्छा बिजनेस खोलने के लिए काफी चीजों को ध्यान में रखना होगा। जिसके बारे में आपको सोचना होगा।

● आपके पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर आप कम निवेश में कोई में बिजनेस शुरू करते है और उसके बाद आप अगर कोई गलती कर देते है तो आपका बिजनेस बंद भी हो सकता है। जिसके कारण अगर आपके पास कम ही पूंजी है तो आपको सोच समझ कर ही अपना बिजनेस खोलना चाहिए।

● आपको अपने मार्केट प्लेस को ध्यान में रखकर कोई बिजनेस खोलना चाहिए। अगर आप किसी बाजार के एरिया में दुकान ले रहे है तो आपको महिलाओ से जुड़े व्यापार करने चाहिए। यह आपके लिए कम समय में अधिक फायदेमंद साबित हो सकते है।

कम पूंजी में कौन सा बिजनेस करे?

आप कम पूंजी में कई सारे बिजनेस कर सकते है, अगर आप भी उन बिजनेस प्लान के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

1. कपड़ो को कड़ाई का बिजनेस

आप अगर किसी तरह के कपड़े का व्यापार कम पूंजी में करना चाहते है तो आप कपड़ो पर कड़ाई का बिजनेस भी कर सकते है। आज के समय में काफी लोगो को कपड़ो पर कड़ाई काफी अच्छा लगता है। आप भी अगर इस एरिया में अपना बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है। आप इस बिजनेस के अंदर कड़ाई, बुनाई की सेवा अपने कस्टमर को दे सकते है। ऐसे कपड़ो की कड़ाई के बिजनेस को करने के लिए आपके पास 2 से 3 लाख रुपए का निवेश करना होगा। आप चाहे तो आप इस बिजनेस को अपने घर में मौजूद एक कमरे के अंदर भी शुरू कर सकते है।

2. आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस

अगर आपको महिलाओ के फैशन का सेंस है और उनकी ज्वैलरी की पसंद और न पसंद के बारे में गहरी जानकारी है तो आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस कर सकते है। आप भी अगर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस करते है तो आप काफी अच्छे मार्जिन में मुनाफा प्राप्त कर सकते है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही तरह से चला सकते है। आप भी अगर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस करते है तो आप महीने में आसानी से 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते है।

3. ब्रेड बनाने का बिजनेस

आज कल हम में से अधिकांश लोग सुबह चाय के साथ ब्रेड खाना काफी पसंद करते है। आज भारत में ब्रेड की खपत काफी अधिक हो गई है। आप अगर कम पूंजी के अंदर काफी अच्छा व्यापार करना चाहते है तो यह ब्रेड का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। आप इस ब्रेड बनाने के व्यापार को अपने घर या दुकान को किराए पर रख कर भी शुरू कर सकते है। इस तरह के बिजनेस को सेट अप करने के लिए आपको अधिक पूंजी की कोई खास जररूत नही होती है। आप इस ब्रेड बनाने के बिजनेस को 5 से 6 लाख रुपए का निवेश करके आसानी से शुरू कर सकते है।

4. दिए बनाने का बिजनेस

आपको अगर क्रिएटिव काम करना अच्छा लगता है तो आप मिट्टी के दिए बनाने का भी बिजनेस बड़े स्केल पर खोल सकते है। अगर आपके पास थोड़ा और पूंजी होता है तो आप दिए को साथ में डेकोरेट करने करने का भी बिजनेस शुरू कर सकते है। इस दिए के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की कोई खास जररूत नही होती है। आप बिना अधिक रुपए का निवेश कर इस दिए बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते है।

5. गाय के दूध का बिजनेस

आप अगर गांव या किसी ऐसे इलाके में रहते है जो दूर दराज इलाके माने जाते है तो ऐसी स्थिति में गाय के दूध का बिजनेस कर सकते है। आप अपने पास गायों को पाल सकते है। गायों को पालकर आप दूध बेचने का और साथ में पशु पालन और पशु को बेचने का भी बिजनेस शुरू कर सकते है। गाय के दूध का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केवल जगह की जरूरत होती है और जब आपका काम एक अच्छे स्टेज पर पहुंच जाता है तो आपको 1 से 2 हेल्पर की जरूरत होती है। आप इस गाय के दूध का बिजनेस करके भी अच्छा खासा पैसा बना सकते है। इस बिजनेस को सेट अप करने के लिए आपको 1.5 लाख से 2 लाख तक का भी निवेश करना होगा।

6. अचार और पापड़ का बिजनेस

हम सब ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा है। उसमे माधवी भाभी ने जो अचार पापड़ का बिजनेस किया हुआ है। ऐसा भी बिजनेस आप काफी आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इस आचार पापड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल raw material लाने के लिए खर्च करना होगा। जिसके बाद एक बार जब आप प्रॉफिट कमाने लगेंगे तो आप अपने अचार पापड़ के बिजनेस को घर से दुकान में शिफ्ट कर सकते है। आचार पापड़ लोगो को खाना काफी पसंद होते है। आप चाहे तो आप इसे एक ब्रांड के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है और आप चाहे तो आप इसे इंडिपेंडेंट रूप से भी शुरू कर सकते है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको इस बिजनेस के अंदर एक ब्रांड खोलना चाहिए उदाहरण के तौर पर बिहार के दरभंगा जिले में एक अचार की कंपनी ने अपना नाम Jha Ji Aachar रखा हुआ है। यह बिजनेस आज केवल बिहार राज्य में ही अपनी सेवा प्रदान नही करता है बल्कि आज देश के उन सभी राज्य में यह अपनी सेवा पहुंचा रहे है जहा पर भी बिहार राज्य के लोग रहते है। इस तरह से आप भी अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते है।

7. घर डेकोरेट करने का बिजनेस

अगर आपको घर के इंटीरियर और डिजाइन का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप लोगो के घर के डेकोरेशन करने के काम को फ्रीलांसिंग के साथ साथ एक बिजनेस के रूप में भी शुरू कर सकते है। अगर आप इन बिजनेस के कार्य में नए है तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको इस काम को फ्रीलांसिंग तौर पर शुरू करना चाहिए। अगर आपको इस बिजनेस में अनुभव है तो आप अपना खुद का भी बिजनेस शुरू का सकते है। इस तरह एक बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऊपर बताए गए सभी बिजनेस से अधिक निवेश करना होगा। लेकिन आप इस बिजनेस में काम मिलने पर अधिक मुनाफा भी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको लगता है आप लोगो को उनके घर के लिए अच्छे और प्रीमियम डिजाइन प्रदान कर सकते है तो आपको इस बिजनेस को जरूर शुरू करना चाहिए।

8. कोचिंग सेंटर का बिजनेस

आप किसी छोटे शहर या कस्बे में रहते है और आपको लगता है कि आपके घर के पास बच्चो के पढ़ने के लिए अच्छे कोचिंग सेंटर की कमी है तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर का बिजनेस का बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आपको मार्केटिंग फील्ड की जानकारी है तो आप अच्छे टीचर को हायर करके भी लार्ज स्केल पर कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं लेकिन ऐसे कोचिंग सेंटर मेट्रोपोलिटन एरिया में अधिक चल पाते है। हम आपको छोटे स्केल पर कोचिंग सेंटर खोलने के लिए बिजनेस प्लान दे रहे है। इस तरह के कोचिंग सेंटर को आप 2 से 3 लाख रुपए की निवेश के साथ शुरू कर सकते है। आप चाहे तो आप खुद की बच्चो को पढ़ा सकते है अगर आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी है। अगर ऐसा नही है तो आपको अपने कोचिंग सेंटर के लिए टीचर्स को हायर करना होगा। अगर आप एजुकेशनल फील्ड में अपना बिजनेस छोटे स्केल पर शुरू करना चाहते है तो आप कोचिंग सेंटर के बिजनेस को शुरू करने का सोच सकते है।

9.Juice point का बिजनेस

दोस्तों अगर आप लोगों को भी कम पूंजी वाला बिजनेस शुरू करना है। तो उसके लिए आप अपना जूस प्वाइंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह एक काफी अच्छा ऑप्शन है। जूस प्वाइंट का काम एक ऐसा काम है जो कि साल भर काफी अच्छा चलता है। क्योंकि हर व्यक्ति फल के ताजा जूस की मांग साल भर करता है। वैसे तो मार्केट में आपका समय में पैकेट वाला जूस भी बिकने लगा है। लेकिन तब भी लोग ज्यादातर फलों के ताजा जूस को भी प्रिफर करते हैं।

यह बिजनेस बिना रिस्क के किया जा सकता है क्योंकि इसमें ना के बराबर रिस्क होता है। क्योंकि जूस एक ऐसी चीज है जो कि लोगों को केवल फायदा ही पहुंचती है। इसलिए लोग ज्यादातर जूस पॉइंट पर आते हैं। वहीं यह बिजनेस काफी कम पूंजी से भी शुरू हो जाता है। केवल आपको अपने जूस प्वाइंट को खोलने से पहले यह ध्यान में रखना है कि आप किस जगह पर अपना जूस पॉइंट खोलने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि आपका जूस कितना बिकेगा ही है सबसे ज्यादा निर्भर इस बात पर करता है कि आखिर आपका जूस प्वाइंट है किस जगह पर।

आप अपने जूस प्वाइंट को खोलने के लिए जगह कुछ इस प्रकार की चुन सकते हैं। जैसे अस्पताल, स्कूल, जिम, कोचिंग सेंटर, पार्क आदि जैसी जगह। ऐसी जगह है जहां पर आपको काफी फायदा मिल सकता है। दूसरी चीज पर आपको यह ध्यान देनी है कि आपके द्वारा बनाए जाने वाले जूस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। हमेशा आपको ताजे फलों का ही जूस बनाना है। क्योंकि कितनी अच्छी आपकी क्वालिटी रहेगी लोगों को उतना ही आपका जूस प्वाइंट का जूस पसंद आएगा। और आपकी काफी अच्छी कमाई भी बढ़ेगी।

10. ऑनलाइन सर्विसेज बिजनेस

आज के समय में हर चीज ऑनलाइन होने के कारण लोगों को घर बैठे ही काफी चीजों की सुविधा मिलने लगी है। घर के समान से लेकर शिक्षा तक की चीज उन्हें ऑनलाइन ही मिल जाती है। और इसी ऑनलाइन के बढ़ने से ऑनलाइन सर्विस की भी मांग काफी बढ़ती जा रही है। अगर आप लोगों के पास website designer, ब्लॉगिंग आदि काम का ज्ञान हो। तो फिर आप ऑनलाइन तरीके से लोगों के यह सब काम को करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

11. डे केयर सर्विसेज बिजनेस 

दोस्तों आज के समय में औरत हो या मर्द दोनों को ही काम पर जाना पड़ता है। और इस काम पर जाने के कारण उनको अपने बच्चों की परवरिश करने में काफी दिक्कत हो को झेलना पड़ता है। क्योंकि वह अपने बच्चों को काम पर नहीं ले जा सकते हैं। और फिर ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है।

इसलिए आज के समय में काफी सारी औरतें अपने बच्चों की देखभाल के लिए दी केयर सर्विसेज से कांटेक्ट करते हैं। जिनको भी अपने काम पर जाना और उनके छोटे बच्चे हैं। वह अपने बच्चों को दी केयर सर्विस सेंटर पर छोड़ देती हैं। और जब ऑफिस से वापस आ रही होती है तब वह अपने बच्चों को ले आती हैं। और ऐसे ही उनके बच्चों के पूरे दिन अच्छे से देखभाल भी हो जाती है। अगर आप लोग कोई कम पूंजी में बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आप डे केयर सर्विस का ऑप्शन चुन सकते हैं। केवल आपके बच्चों की देखभाल करना अच्छे से आता हो तो आपका यह बिजनेस काफी अच्छा खासा चलता है। साथ ही आपको बच्चों के खाने पीने से लेकर उनके ध्यान रखने की सभी चीजों के बारे में ज्ञान होना चाहिए।‍ 

अगर बात की जाए इन्वेस्टमेंट की तो कम से कम 1 से 3 लाख रुपए तक लग सकते हैं डे केयर सर्विसेज को खोलने में‍। आप यह काम अकेले नहीं कर सकते हैं इसलिए आपको कुछ वर्कर्स की भी जरूरत पड़ेगी। और ऐसे ही आप इस बिजनेस से काफी अच्छा कमा सकते हैं।

12. फोटोग्राफी

आपका समय में ऐसे कई सारे बिजनेस ऑप्शंस खोलने जा रहे हैं जो कि कम पूंजी में ही हो जाते हैं। और उनमें से एक ऑप्शन है फोटोग्राफी का। आज के समय में फोटोग्राफी काफी अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। क्योंकि लोग अपनी प्री वेडिंग शूट, शादियां, बर्थडे पार्टी, मॉडलिंग फोटोग्राफी यह सब करने लगे हैं। और इनमें फोटो ग्राफी का काफी अच्छा चार्ज भी आप ले सकते हैं। आपको इस काम को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इसके लिए आपके पास केवल एक अच्छा पूरा कैमरा सेट होना चाहिए। और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से कांटेक्ट होना चाहिए तो फिर आप अच्छा खासा कमा सकते हैं।

13. योगा ट्रेनर

भारत में योग काफी पुराने समय से ही चलता आ रहा है। और योग एक ऐसी चीज है जो कि आपके शरीर को काफी रिलेक्स व तंदुरुस्त रखती है। और आज के समय में सबसे ज्यादा तनावपूर्ण जिंदगी होने के कारण लोग काफी योग की तरफ बढ़ रहे हैं। योग को एक आसान काम नहीं है। इसलिए लोग किसी योगा ट्रेनर को जरुर ढूंढ रहे होते हैं। ऐसे में यदि आपको योग आता हो। तो आप योगा ट्रेनर बन कर काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। योगा ट्रेनर का डिमांड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस बिजनेस की शुरुआत में पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आपके पास योग का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए। तो फिर आप उसके द्वारा कमाई कर सकते हैं।

14. ब्लॉगिंग

आज के समय पर आपको इंटरनेट पर काफी सारे काम देखने को मिल जाते हैं। आपके अंदर जो भी स्किल है वह इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे भी कर सकते हैं। तो अगर आपको किसी भी चीज के बारे में अच्छे से जानकारी हो और आप उसको दूसरे लोगों तक पहुंचाना चाहते हो। तो उसको आप ब्लॉग लिखकर भी बाकी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। ब्लॉगिंग भी काफी अच्छा बिजनेस का ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए केवल आपके पास फोन या फिर कंप्यूटर होना जरूरी है। इसके अलावा अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। आपको केवल अपने ब्लॉक के लिए एक वेबसाइट बनानी होगी। जहां पर आप अपने ही ब्लॉग लिखकर उसे पब्लिश करेंगे।

ध्यान रहे कि आपको अच्छे ब्लॉग ही लिखते हैं ताकि आपके ब्लॉक को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ती रहे। क्योंकि जितना ट्रैफिक आपके ब्लॉगिंग के वेबसाइट पर आएगी उतना ही अच्छा आप पैसा भी कमा पाएंगे। इसलिए आपको केवल अपने ब्लॉक की क्वालिटी पर ध्यान देना है। जैसे ही आपकी वेबसाइट पर ज्यादा लोग पढ़ने आएंगे आपकी ब्लॉग्स को वैसे ही आपको काफी सारे एड लगाने के ऑप्शन मिलेंगे। और आपको बता दे कि जितने एड्स की ऑप्शन आपको मिलते हैं। उतनी अच्छी कमाई आपकी होती है। आज के समय में काफी सारे लोग घर बैठ कर ब्लॉक के द्वारा काफी अच्छा कमा रहे हैं।

15. Marriage bureau बिजनेस

भारत देश में शादी एक ऐसी चीज है जो की सबसे ज्यादा पवित्र व जरूरी मानी जाती है। और आज के समय में अगर किसी को अच्छा जीवन साथी मिल जाए तो उससे अच्छा और क्या हो सकता है। और आप ऐसे ही अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं एक मैरिज ब्यूरो खोल कर। यदि आप लोग कोई कम पूंजी वाला बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं। तो आपको बता दे की एक मैरिज ब्यूरो खोलने का बिजनेस काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस काम को शुरू करने के लिए केवल आपको एक छोटे से कमरे की जरूरत पड़ेगी। जहां पर कुछ स्टाफ भी होने चाहिए। इस काम में आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

देखा जाए तो इस काम में सबसे ज्यादा आपके कांटेक्ट काम में आते हैं। क्योंकि जितना‍ आपके पास कॉन्टेक्ट्स रहेगा उतना ही अच्छा आपका बिजनेस भी चलेगा। आपके पास जितनी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होगी उतना ही आपके लिए फायदा होगा। साथ ही यह बिजनेस चलना और न चलना। आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि जितनी भी शादियां आपके द्वारा कराई गई है वह कितनी सक्सेसफुल है? इसलिए आप जब भी कोई रिश्ता जोड़ने जाए। तो उससे पहले दोनों तरफ के बैकग्राउंड को काफी अच्छे से जान ले। उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर ले। यह बिजनेस अभी काफी अच्छा चल रहा है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

16. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

आज के बढ़ते तनावपूर्ण जिंदगी के कारण लोग अपनी जिंदगी को ज्यादातर दवाई खा के जी रहे हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा हार्ड, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की परेशानी चल रही है। और इन बीमारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है दवाइयां। तो ऐसे में अगर कोई अपनी मेडिकल स्टोर खोलना है तो वह काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। आपको एक मेडिकल स्टोर को खोलने में भी काफी कम लागत लगाने की जरूरत पड़ती है। आप काम से कम 1 लाख रुपए लगा कर भी एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

केवल आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपनी दुकान आखिर खोल कहां रहे हैं। ज्यादा फायदा आपको किसी अस्पताल के सामने अपनी मेडिकल स्टोर खोलने में होगा। या फिर अपने मेडिकल स्टोर के लिए ऐसी जगह ढूंढे जहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिल सके। क्योंकि जितने ज्यादा ग्राहक आएंगे उतनी अच्छी आपकी कमाई भी होगी।

आप लोगों को यह तो पता ही होगी की जितनी दवाइयां होती हैं उन पर लिखी एमआरपी और उनकी असल कीमत दोनों में काफी अंतर होता है। जितनी किसी दवाई के पैकेट पर एमआरपी लिखी होती है उससे काफी कम उसकी असल कीमत होती है। बात की जाए रिस्की तो इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर ही होता है। केवल इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर आप चाहे तो अपनी दुकान पर किसी फार्मासिस्ट को भी रख सकते हैं। तो यह बिजनेस कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा देने वाला हो सकता है।

निष्कर्ष (final words)-

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? की एक अच्छी खासी लिस्ट आपके सामने रखी है। उम्मीद है आपको उसमे से कोई भी एक बिजनेस प्लान अच्छा लगा होगा। अगर आप हमसे ऊपर बताए गए किसी बिजनेस प्लान से जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते है या फिर हमे कोई और बिजनेस प्लान का सुझाव देना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सहपाठी और परिवार के लोगो के शेयर कर सकते हैं।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker