आईफोन महंगा क्यों होता है ? iphone की क्या खासियत है जानिए

एप्पल का आईफोन (iphone) क्यों ज़्यदा महंगा होता है और i phone की खासियत क्या है– दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको आईफोन में क्या खासियत होती हैं , आखिर आईफोन दूसरे कम्पनी के फ़ोन के मुकाबले महंगा क्यों होता हैं और आईफोन के बारे में अन्य जानकारी देने वाले हैं।‌

आज के युवा पीढ़ी को आईफोन बहोत पसंद होता हैं इसलिए बहोत युवाओं का आईफोन खरीदने का सपना होता हैं । आपको बता दे की आईफोन को Apple Inc इस कंपनी द्वारा बनाया गया हैं । Iphone का पहला माॅडेल 2007 में Steve Jobs ने लाॅंच किया था। आईफोन को अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले अच्छा माना जाता हैं क्यूंकि इसे Multi- touch स्क्रीन के साथ कंप्यूटर , iPod, डिजीटल कैमरा और cellular phone को combine करके बनाया गया हैं । आईफोन में स्मार्टफोन से भी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता हैं । apple का iphone को एक ब्रांड के तोर पर देखा जाता है लोगो की मेंटालिटी ऐसी बन गयी है की जिसके पास iphone है वह काफी आमिर है। तो चलिए जानते है कुछ दिलचस्प बाते apple के iphone के बारे में –

iphone me kya khasiyat hai ,आईफोन महंगा क्यों होता है,एप्पल मोबाइल की खासियत क्या है

आईफोन महंगा क्यों होता हैं ?

आईफोन महंगा होने के बहोत कारण हैं । आईफोन में बहोत ही अच्छे फिचर्स और डिजाइन उपलब्ध हैं यही आईफोन महंगा होने की पहली वजह हैं । आईफोन बनाने में सोने चांदी जैसे धातुओं का भी उपयोग किया जाता हैं । इस वजह से भी आईफोन की किंमत बढ़ती हैं । आईफोन का हार्डवेयर लेटेस्ट होता हैं । आईफोन में फास्ट प्रोसेसर , OLED डिस्प्ले का उपयोग किया जाता हैं और इसके फ्रेम और स्क्रीन के बीच में भी कम जगह इस तरह के बहोत अच्छे फिचर्स दिए जाते हैं । कंपनी आईफोन में खुद बनाए हुए प्रोसेसर और iOS ऑपरेटर सिस्टम का उपयोग करती हैं । इस वजह से आईफोन बहोत ही फास्ट और सुरक्षित होते हैं ।

जैसा की दोस्तों आप लोगो को पता ही होगा की apple एक अमेरिकन कम्पनी है। इसका हेड quarter कैलिफोर्निया सिलिकॉन वैली में है। तो एप्पल के आईफोन को इंडिया में इंपोर्ट किया जाता है इस कारण इस पर गवर्नमेंट के कई ड्यूटी टैक्स लगाए जाते हैं जिसकी वजह से इसकी कीमत इंडिया में और भी ज्यादा बढ़ जाती है कंपेयर टू अमेरिका। इन सभी वजहों से आईफोन की किंमत‌ बढ़ती हैं और हमें आईफोन महंगे किंमत में मिलती हैं ।

आईफोन 15 इंडिया में बनने के बाद भी आखिर क्यों महंगा है

आपको बता दे की आईफोन का लेटेस्ट मॉडल आईफोन 15 इंडिया में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी आईफोन की कीमत कम नहीं हुए है लोगो को उम्मीद थी की iphone को इंडिया में बनाने के बाद इसकी कीमत सस्ती हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ज्यादा लोगों का या भी सवाल है कि जब आईफोन 15 को इंडिया में बनाया जा रहा है तो इसकी कीमत इंडिया में काम क्यों नहीं हो रही है।

आपको बता दें कि आईफोन 15 को इंडिया में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है लेकिन इसके अलग-अलग पार्ट को दूसरे देसो से इंपोर्ट करके इंडिया में लाया जाता हैं केवल इन पार्ट को असेंबल इंडिया में किया जा रहा है। अब आईफोन के अलग-अलग पार्ट दूसरी देश से इंडिया में लाया जाता है तो उन पर गवर्नमेंट द्वारा अलग अलग टैक्स लगाए जाते हैं जिनकी वजह से उनकी कीमत बढ़ जाती है। भारत सरकार की तरफ से आईफोन 15 के इंपोर्ट पर 22% इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स , 2 % सोशल वेलफेयर चार्ज और 18 % जीएसटी लगाया जाता है। इन्ही सारे टैक्स की वजह से iphone की कीमत 40% तक बढ़ जाती है।

apple आईफोन में क्या खासियत होती हैं ? –

अभी तक आप जान चुके हैं कि आईफोन की कीमत आखिर इतनी महंगी क्यों है चलिए अब जानते हैं कि आईफोन में क्या खासियत है क्यों बड़े-बड़े लोग आईफोन का उसे करते हैं आखिरनॉर्मल फोन सेआईफोनमें क्या-क्या अलग है।

iphone क्यों है महंगा है जानिए

1. ज्यादा Catch Memory –

अभी के समय में स्मार्टफोन में Catch Memory बहोत ही महत्वपूर्ण भुमिका निभा रही हैं । RAM के वजह स्मार्टफोन में जितनी Catch Memory ज्यादा होती हैं उतने ही अच्छे से स्मार्टफोन Perform करता हैं । आप ने यहीं देखा ही होगा की कितने भी महंगे Android फोन होन के बावजूद भी वह धीमे चलते हैं और सिस्टम में बहोत गडबडींयों का सामना करना पड़ता हैं । लेकिन अगर आईफोन की बात की जाए तो आईफोन में बहोत ज्यादा Catch Memory होती हैं इस वजह से आईफोन में इस तरह के समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता । एक ARM प्रोसेसर में 1 या फिर 2 MB Catch Memory होती हैं । अगर आईफोन की बात करें तो आईफोन में 4 से 8 MB तक Catch Memory होती हैं । Catch Memory जितनी ज्यादा होती हैं उतने ही स्पीड से CPU के साथ Data Exchange होता हैं । इस वजह से Android Phone में RAM ज्यादा होकर भी वह आईफोन की तरह Perform नहीं कर पाते ।

2. कंपनी का खुद का प्रोसेसर –

आप ने यह देखा ही होगा की Android Phone के मुकाबले आईफोन की Performance बहोत अच्छी होती हैं । इसकी यहीं वजह होती हैं की Apple कंपनी अपने हार्डवेयर के लिए किसी दुसरे कंपनी का इस्तेमाल नहीं करती । Apple कंपनी अपने आईफोन के लिए जैसे अनुकुल रहेंगे वैसे Processor खुद ही तैयार करती हैं । आईफोन का Processor खुद ही तैयार करने के वजह से कंपनी का आईफोन के डिजाइन पर और Performance पर पुरा नियंत्रण होता हैं । आईफोन के प्रोसेसर का साइज बड़ा होता हैं । इस वजह से इसमें और भी हार्डवेयर उपकरणों को जोड़ा जाता हैं । इसके वजह से आईफोन का Performance और भी अच्छा होता हैं । आईफोन में एक बहोत ही अच्छे 64 bit Processor का उपयोग किया जाता हैं ।

3. फालतू के मोबाइल Apps नहीं होते –

जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीद लेते हैं और उसे पहली बार चालू करके देखते हैं तो आपको मोबाइल में बहोत सारे अनचाहें Apps देखने को मिलते हैं जो आपके कोई भी उपयोग के नहीं होते । इन Apps का फोन के Performance पर बहोत ही बुरा असर पड़ता हैं ‌। मोबाइल में बहोत सारे Third Party App डाले हुए होते हैं । इन App को मोबाइल को रूट किए बिना मोबाइल से हटाना असंभव होता हैं । लेकिन जब आप आईफोन खरीदते हैं और उसे चालू करके देखते हैं तब उसमें कुछ ही Apps होते हैं और इन Apps को आसानी से uninstall करना भी संभव होता हैं ।

4. अच्छी camera quality –

आईफोन को उसके camera quality की वजह से बहोत पसंद किया जाता हैं । आईफोन में बहोत ही अच्छी camera quality होती हैं । आईफोन से जो फोटो निकाले जाते हैं वह बहोत ही स्पष्ट होते हैं और कलर भी नेचुरल होते हैं । अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन में बहोत ही अच्छे फोटो आते हैं । इसके फ़ोन कैमरे की वजह से भी लोग iphone को जयदा पसंद करते हैं।

5. समय- समय पर Operating System अपडेट –

Apple कंपनी समय पर अपने आईफोन को OS अपडेट देती हैं । यह भी वजह हैं की आईफोन स्मार्टफोन से अच्छा होता हैं । आईफोन लाॅंच होने के साथ ही उसे iOS अपडेट दिया जाता हैं । Android मोबाइल में ऐसा नहीं होता। Android मोबाइल में सिस्टम अपडेट बहोत ही Complicated होते हैं ‌।

6. सर्वोत्तम हार्डवेयर साॅफ्टवेयर का तालमेल –

अगर Performance की बात की जाए तो आईफोन बहोत ही अच्छे से Perform करते हैं । इसकी वजह ऐसी हैं की आईफोन के हार्डवेयर को बहोत ही अच्छे तरीके से Software के लिए optimized किया जाता हैं ‌। Apple कंपनी ने hardware और software के बीच में बहोत ही अच्छा तालमेल बनाकर रखा हैं ।

7. कई एडवांस एंड safety फीचर्स

आईफोन अपने यूजर्स की सेफ्टी को भी ध्यान में रखता है। आईफोन में आपको कई एडवांस और यूनीक फीचर मिलते हैं जिनकी वजह से आईफोन यूजर काफी safe फील करता है। अन्य एंड्रॉयड फोन में समय-समय पर काफी सारे समस्या देखने को मिलती है जैसे डाटा लीक और डाटा शेयरिंग जैसे मामले सामने आते रहते हैं जबकि आईफोन के मामले में ऐसा नहीं होता है आईफोन को एक सिक्योर और सेफ्टी वाला फोन माना जाता है। इसलिए बड़े बड़े बिज़नेस मेन और लोग iphone का इस्तेमाल करते हैं।

आईफोन में अच्छा कैमरा मिलता है - iphone  के फायदे

एप्पल आईफोन के फायदे –

1. आईफोन में अच्छा कैमरा मिलता है –

आज ज्यादा से ज्यादा लोग अच्छे कैमरा के वजह से आईफोन को पसंद करते हैं । आईफोन में बहोत ही अच्छी camera quality होती हैं । आईफोन से जो फोटो निकाले जाते हैं वह बहोत ही स्पष्ट होते हैं और कलर भी नेचुरल होते हैं । अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन में बहोत ही अच्छे फोटो आते हैं ।

2. आईफोन सूरक्षित होता हैं –

जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीद लेते हैं और उसे पहली बार चालू करके देखते हैं तो आपको मोबाइल में बहोत सारे अनचाहें Apps देखने को मिलते हैं जो आपके कोई भी उपयोग के नहीं होते । लेकिन जब आप आईफोन खरीदते हैं और उसे चालू करके देखते हैं तब उसमें कुछ ही Apps होते हैं और इन Apps को आसानी से uninstall करना भी संभव होता हैं । ऐसा इस वजह से होता हैं क्योंकी कंपनी अपने आईफोन युजर्स के सुरक्षितता का बहोत ख्याल रखती हैं । अगर कोई App निर्माता या game निर्माता आईफोन के App store में अपने App अपलोड करना चाहते हैं तब उन्हें कंपनी ने बनाए हुए गाइडलाइन्स का पालन करना पड़ता हैं ‌। अगर कोई कंपनी Apple‌ कंपनी के गाइडलाइन्स का पालन नहीं करती तो उसे Apple‌ कंपनी के App store से हटाया जाता हैं ।

3. इस्तेमाल करने के लिए आसान –

आईफोन का user interface बहोत ही सरल होता हैं ‌। इससे युजर्स को आईफोन का इस्तेमाल करते वक्त किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता । आईफोन का user interface इस तरह से तैयार किया हुआ होता हैं की उसे नए युजर्स भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।

4. आईफोन का आकर्षक डिजाइन –

कंपनी जितना ध्यान आईफोन के फीचर्स पर देती हैं उतना ही ध्यान आईफोन के डिजाइन पर भी देती हैं । आईफोन आपने कभी ना कभी देखा ही होगा । आईफोन दिखने में बहोत आकर्षक दिखता हैं और दूर से भी आईफोन किसी का भी ध्यान आकर्षित कर लेता हैं । आईफोन के पिछे Apple का लोगो होता हैं । यह लोगो आईफोन की पहचान हैं । इस लोगो से आईफोन की खुबसूरती और भी बढ़ती हैं । आईफोन को बनाने के लिए बहोत धातुओं का इस्तेमाल किया हुआ होता हैं । जैसे की एल्युमिनियम , आयरन और टाइटेनियम आदि ।

आईफोन के नुकसान –

जिस तरह से आईफोन के फायदे होते हैं उसी तरह से आईफोन के नुकसान भी होते हैं । आईफोन के क्या क्या नुकसान होते हैं इसके बारे में हम अब जानकारी देने वाले हैं ।

1. बहुत ज़्यदा किमत –

आईफोन की किमत बहोत होती हैं और यहीं आईफोन का सबसे पहला नुकसान हैं । मध्यमवर्गीय लोगों के लिए आईफोन खरीदना एक सपने के जैसे ही होता हैं । हर व्यक्ती को आईफोन खरीदना संभव नहीं होता । आईफोन की किमत पचास हजार से भी उपर होती हैं । इतना महंगा आईफोन सभी लोग नहीं खरीद सकते इसलिए वह एंड्रॉयड फोन से ही काम चला लेते हैं ।

2. सीमित मेमरी –

अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आईफोन की मेमरी बढ़ा नहीं सकते । अगर आपके आईफोन की मेमरी फूल हो जाती हैं तो आपको आईफोन में जो एप्स या कंटेंट होते होते हैं वह डिलिट करने पडेगे ।

3. आईफोन में कम बैटरी लाइफ –

आईफोन के बैटरी लाइफ के बारे में आपने आज तक बहोत शिकायते सुनी होगी । कुछ आइफोन युजर्स का ऐसा भी कहना हैं की जब से आईफोन का नया अपडेट आया हैं तब से आईफोन की बैटरी लाइफ और भी कम हो गई हैं ।

4. आईफोन में महंगे एप्स –

आपने आईफोन के एप्प स्टोर में देखा ही होगा की बहोत ही कम एप्स और गेम्स मुफ्त में उपलब्ध होते हैं । आईफोन के एप्प स्टोर में कुछ एप्स ऐसे होते हैं की जिन्हें खरीदने के लिए हमें पैसे देने की जरूरत होती हैं। इस वजह से बहोत आईफोन युजर्स निराश हो जाते हैं । आप ने कभी ना कभी यह भी देखा होगा की कुछ एप्स के लिए आईफोन के एप्प स्टोर में हमें पैसे देने की जरूरत होती हैं और वहीं एप्प एंड्रॉयड फोन के प्लेस्टोर में मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए मिल रहा हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको आपको आईफोन में क्या खासियत होती हैं , आईफोन महंगा क्यों होता हैं और आईफोन के बारे में अन्य जानकारी दी हैं ‌। हमारी पोस्ट शेयर जरूर किजिए । धन्यवाद !

यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker