प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र | school me application kaise likhe

school me application kaise likhe,छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी,प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र,बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र,बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र.

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपको भी कभी ना कभी किसी कारणवश अपने स्कूल प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत जरूरत पड़ी होगी या पढ़ती होगी। तो स्कूल ना जाने के कारण या स्कूल से छुट्टी लेने के काफी साले कारण हो सकते हैं जैसे बीमार होने के कारण या कोई घरेलु कार्य ,और भी अन्य कई प्रकार के कारण हो सकते है। दोस्तों जब हम अपने स्कूल से छुट्टी लेते हैं तो हमें अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख कर सबमिट करनी होती है ताकि हमें अटेंडेंस मार्क पूरे मिले।

प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र | school me application kaise likhe

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकते हो या किस प्रकार आपको एप्लिकेशन लिखना है तो चलिए जानते है-

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे जानिए

वैसे माता पिता को यह हक़ होता है की वह अपने बच्चे के छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे और उस पर साइन करके प्रधानाचार्य को दे या माता-पिता छात्र की बीमारी के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापकों के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र लिख सकते हैं। छुट्टी के लिए आवेदन करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-

घर में शादी।
स्टेशन से बाहर जा रहे हैं।
स्वास्थ्य के मुद्दों।
छात्र का एक्सीडेंट।
परिवार में मृत्यु।

प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

  • प्रार्थना पत्र में छुट्टी का कारण संछिप्त में लिखे की किस कारण आप अवकाश ले रहे हो।
  • प्रार्थना पत्र को विनम्र तरीके से लिखें जो आपकी छुट्टी की अपील को व्यक्त करता है और जो वास्तविक लगता हो ।
  • उस कारण का स्पष्ट उल्लेख करें जिसके लिए आप प्रार्थना पत्र लिख रहे हो।
  • पत्र संक्षिप्त और बिंदु तक होना चाहिए।
  • वर्तनी की गलतियों या विराम चिह्नों की त्रुटियों के साथ क्रॉस-चेक करें।
  • प्रार्थना पत्र में बच्चे और पत्र भेजने वाले के बीच संबंध का उल्लेख होना चाहिए।

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कुछ प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र के कुछ उदाहरण –

आवश्यक कार्य हेतु प्रार्थना पत्र।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय इंटर कॉलेज dehradun(यहां पर आप अपने स्कूल का नाम डाले)

विषय – आवश्यक कार्य हेतु

सविनय निवेदन यह है कि मैं दीपक कुमार रोल नंबर _____ आपके स्कूल में कक्षा _____ का छात्र हूँ । सर मुझे घर पर कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण मैं आज स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता हूँ।

अतः आप मुझे दिनांक _____ तारीख को एक दिन का अवकाश देने की अति महान कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

नाम- ___

कक्षा – ____

रोल नंबर – ____

किसी खास अवसर में शामिल होने हेतु स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र.

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय इंटर कॉलेज dehradun(यहां पर आप अपने स्कूल का नाम डाले)

विषयः राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवकाश आवेदन पत्र

आदरणीय महोदया,

मैं कक्षा _____ का छात्र हूं। मेरा नाम ____ रोल नम्बर ___ है। सर मैंने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीता है और नई दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिताओं के अगले स्तर के लिए चुना गया हूँ । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 3 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। मुझे 3 अक्टूबर को सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे एक सप्ताह (2.10.2020 – 8.10.2020) के लिए अवकाश प्रदान करें। मैं सभी पाठों पर ध्यान देना और मेरी अनुपस्थिति के दौरान दिए जाने वाले कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

नाम- ___

कक्षा – ____

रोल नंबर – ____

छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र – स्टेशन से बाहर जाना

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय इंटर कॉलेज dehradun(यहां पर आप अपने स्कूल का नाम डाले)

विषय: स्टेशन से बाहर जाने के लिए छुट्टी का अनुरोध

आदरणीय महोदय,

मैं आदर्श, कक्षा सातवीं बी का छात्र हूं। मेरे भाई की शादी 5 अगस्त (गुरुवार) को हो रही है। मुझे अपने परिवार के साथ कल (3 अगस्त) केरल जाना होगा। मैं 9 अगस्त (सोमवार) को कोयंबटूर लौटूंगा। यदि आप कृपया मुझे एक सप्ताह (03.08.2021 – 09.08.2021) के लिए अवकाश प्रदान कर सकते हैं तो मैं बहुत आभारी रहूंगा। मैं सप्ताह के दौरान पूरे किए गए पाठों का पता लगाना और उन सभी को एक सप्ताह के समय में जमा कर दूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

नाम- ___

कक्षा – ____

रोल नंबर – ____

प्रधानाचार्य को अनुपस्थिति पत्र -किसी प्रकार एक्सीडेंट होने पर

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय इंटर कॉलेज dehradun(यहां पर आप अपने स्कूल का नाम डाले)

विषय: अनुपस्थिति का पत्र

आदरणीय महोदय,

मैं रेनिता (कक्षा आठवीं सी का छात्र) का पिता रमेश हूं। आपको सूचित किया जाता है कि आज सुबह स्कूल जाते समय मेरी बेटी का एक्सीडेंट हो गया और वह दून अस्पताल में भर्ती है। वह बुरी तरह से घायल हो गई है, और डॉक्टर संभावित फ्रैक्चर पर भी संदेह कर रहे हैं।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक कृपया स्कूल से उसकी अनुपस्थिति के लिए क्षमा करें। मैं दैनिक पाठों और कार्यों पर नज़र रखने के लिए उसके शिक्षकों और दोस्तों की मदद लूंगा। जब वह स्कूल वापस आएगी तो मैं उसे मेडिकल सर्टिफिकेट भी दूंगा।

समझने के लिए अग्रिम धन्यवाद।

(अभिभावक का नाम और साइन )

दोस्तों इस आर्टिकल से आपको एक आईडिया मिल गया होगा की आपको किस प्रकार अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है हमने कुछ उदाहरण की मदद से भी आपको समझाया है की आपको किस तरह से प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है। दोस्तों हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा अगर अभी भी आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपके सवालो के जबाब जरूर देंगे।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker