nothing phone किस देश की कंपनी है इंडियन या चायनीज ?

nothing phone kab launch hoga,nothing phone kis desh ki company hai,Nothing Phone launch date in India,nothing phone 1 ka prize .

दोस्तों, ये तो सभी जानते हैं टेक वर्ल्ड दिन पर दिन एक नए मुकाम पर पहुँचता जा रहा हैं। हर दिन नयी नयी टेक्नोलॉजी मार्केट में कदम रख रही है. दरअसल technology का क्षेत्र बीते कुछ सालों में इतना ज्यादा बढ़ गया है अब लोगों के लिए टेक्नोलाजी के बिना रहना मुश्किल हो गया हैं फिर चाहे मोबाइल फोन हो या लैपटॉप, Electronic Home Appliances हो या अन्य वस्तु हर चीज में टेक्नोलॉजी शामिल हो गयी हैं। जिसकी वजह से आज लोगों के लिए टेक्नोलाजी के बिना जीवन यापन करना मुश्किल हो चुका है या ये कहे कि लोग अब टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं।

nothing phone kab launch hoga

इन्हीं सब के बीच में मोबाइल कंपनियों का मार्केट भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और आज के समय से हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन आसानी से देखने को मिल ही जायेगा। दरअसल मोबाइल फोन के जरिए लोगों के लिए कई काम करना आसान हो गए हैं। मोबाइल फोन लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। वही लगातार तकनीकी के बढ़ते विस्तार के साथ साथ मार्केट में भी कई मोबाइल फोन धमाका मचा रहे हैं। दरअसल आज मार्केट में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन उपलब्ध हैं और जमकर एक दूसरे को टेक मार्केट में टक्कर दे रहें हैं. इसी बीच मार्केट में एक और खास मोबाइल फोन टक्कर देने मे लिए तैयार हैं।

दरअसल आज टेक वर्ल्ड में कई मोबाइल फोन हैं जो अपने features से लेकर color, weight, price, Camera Quality, processor तक एक से बढ़कर एक हैं। वही भारतीय बाजर में स्वदेशी से लेकर विदेशी तक सभी कंपनियों के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं और एक बार फिर से भारतीय बाजार में एक खास मोबाइल फोन धूम मचाने आ रहा हैं। दरअसल nothing phone 1 जल्द ही भारतीय बाजर में अपनी धूम मचाने आ रहा हैं। अब आप सोच रहे होंगे ये कैसा फोन है और इसका नाम कितना अजीब हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल के जरिए nothing phone और नथिंग फ़ोन किस देश की कंपनी है की है ये कंपनी साथ ही इसके Owner कौन है इस सबकी जानकारी से रूबरू कराते हैं।

nothing phone company details in hindi

दरअसल दोस्तों, Nothing Technology company Uk बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और Nothing Phone इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन हैं। इस कंपनी की शुरुआत (founder ) के Carl Pei है जो की one plus के भी को-फाउंडर थे और 2013 तक कंपनी के डायरेक्टर भी थे। लेकिन साल 2020 में उन्होंने One Plus Company को छोड़ दिया और अपनी खुद की मोबाइल कंपनी शुरू की जिसका नाम उन्होंने Nothing Technology रखा।

Nothing Technology कंपनी के निवेशक

अगर बात करे इस कंपनी में निवेश करने वाले लोगो की तो निवेशकों में आईपॉड आविष्कारक – टोनी फैडेल, ट्विच के co founder- केविन लिन, रेडिट के CEO –  स्टीव हफमैन और यूट्यूबर केसी नीस्टैट शामिल हैं। इस कंपनी का मिशन – लोगो और टेक्नोलॉजी के बीच के रुकावटों को हटाना है “mission to remove barriers between people and technology”

Nothing Technology के प्रोडक्ट

इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट EAR 1 जो की एक वायरलेस एयरबड है जो काफी यूनिक पारदर्शी डिजाइन और शानदार फीचर के साथ लांच किया गया इसकी काफी ज्यादा प्रशंसा की गई। इस कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट नथिंग मोबाइल फोन वन है नथिंग वन फोन को जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया। नथिंग फोन की सबसे खास बात इसका बैक साइड ट्रांसपेरेंट है।

वैसे nothing ने अपना स्मार्ट फ़ोन इंडिया में लांच कर दिया है ऐसी को लेकर लोगो के मन में कई सवाल भी है। अगर आप ये सोच रहे होंगे इस फोन कम्पनी का नाम इतना अजीब हैं लेकिन इसमें कुछ खास भी होगा या नहीं तो चलिए अब आपको फोन के बारें में बताते है। इस कंपनी का नाम भले ही Nothing है लेकिन इसके फ़ोन में मिलने वाले features एक दम शानदार हैं।

Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन नथिंग फ़ोन 1 के फीचर्स

नथिंग फोन (1) में फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है साथ ही साथ इसमे 90Hz Refresh Rate वाला OLED पैनल भी दिया जा रहा है और अगर हमें फोन के Back side की बात करें तो में पीछे की तरफ 50MP के मेन कैमरा के साथ आपको मिलेगा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस साथ ही साथ 12MP का पंच होल स्टाइल सेल्फी कैमरा आपको मिलेगा जो इस फोन को और भी खास बनाता है।

साथ ही ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होगा। वही बात करे Phone में लाइट की तो इस फोन की लाइट भी काफी अमेजिंग दिखाई दे रही है, जो नोटिफिकेशन आने पर चालू होगी और बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर का भी काम करेगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है, जिसकी मदद से आप फोन के बैक साइड पर रखकर Nothing के ear1 इयरबड्स को भी चार्ज कर पाएंगे।

Nothing Phone 1 के खास फीचर्स

Nothing phone के specification के बाद अब बात करते है इस फोन के खास features की. तो Nothing फोन को 6GB और 8GB RAM options में 128GB बेस इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके अलावा ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के Support के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करेगा और डिवाइस बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 ओएस पर बूट होगा और इसके ऊपर नथिंग OS होगा।

Nothing Phone 1 का डिजाइन और कलर

वैसे तो मार्केट में कई तरीके के स्मार्टफोन उपलब्ध है और कई डिजाइन में फोन उपलब्ध हैं लेकिन ये Phone दूसरे स्मार्टफोन से थोड़ा यूनिक होगा। दरअसल ये Nothing Phone दिखने में Back Side से ट्रांसपेरेंट है इसके अलावा इस फोन में आपको दो कलर दिए गए है White और Black .

अब आपको एक और खास जानकारी देते है इस Nothing Phone के बारें में। तो ये भारत में बिकने वाला मेड इन इंडिया फोन होगा और अगर बात करे इस फोन की कीमत की तो 28 हजार से 31 हजार रूपए तक है। साथ ही अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो Flipkart पर प्री-ऑर्डर पास खरीद सकते हैं।

nothing phone kab launch hoga,nothing phone kis desh ki company hai,Nothing Phone launch date in India,nothing phone

निष्कर्ष (Conclusions)

दोस्तों आज के इस बदलते समय में आपको हर घर हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे. क्यूंकि आज मोबाइल फोन हर किसी की आम जरूरत बन गया है. वही बाजार में भी मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी लगी हुई हैं और इसी वज़ह से कभी कभी आपने देखा भी होगा कि कई मोबाइल फोन की कीमत कुछ समय बाद कम हो जाती हैं. वही इस प्रतिस्पर्धा में Nothing Phone भी अब शामिल होने जा रहा है. जिससे जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुँचाने की कोशिश की है. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट कर ज़रूर बताए.

ज़्यदा जानकरी के लिए nothing company की वेबसाइट पर जाये – in.nothing.tech

नथिंग फोन की कीमत कितनी होगी?

अगर बात करे इस फोन की कीमत की तो features और Specification के हिसाब से 20 हजार से 30 हजार के बीच इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा हैं.

नथिंग फ़ोन कब लांच होगा भारत में

नथिंग फोन (1) के 12 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है। ब्रांड ने काफी आकर्षण हासिल किया है क्योंकि इसकी शुरुआत वन-प्लस के पूर्व सह-संस्थापक कार्ल पेई ने की थी।

नथिंग फ़ोन को किसने बनाया है

वनप्लस के पूर्व प्रमुख कार्ल पेई द्वारा स्थापित नथिंग टेक स्टार्टअप ने पहले ही पारभासी नथिंग ईयर (1) ईयरबड्स जारी कर दिए हैं और हाल ही में फोन (1) डिजाइन पर पहला आधिकारिक रूप दिखाया है।

नथिंग फ़ोन कंपनी के मालिक कौन हैं।

यूके स्थित स्मार्टफोन कंपनी, नथिंग, अपने पहले डिवाइस, नथिंग फोन (1) के लॉन्च के लिए कमर कस रही है। वनप्लस के पूर्व सह-संस्थापक कार्ल पेई द्वारा स्थापित कंपनी अपने पहले एंड्रॉइड डिवाइस के लॉन्च के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

मोबाइल फ़ोन की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये जानिए इस पोस्ट में बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker