टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया

दोस्तों बढ़ती हुई महंगाई और लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के कीमतों के कारण अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हो और जो आपके बजट में हो और उसका माइलेज मतलब रेंज भी बढ़िया हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है इंडिया में कई इलेक्ट्रिक कार आज के टाइम में मार्केट में अवेलेबल है जिनकी प्राइस लाखो से शुरू होकर करोड़ों तक जाती है। इन्हीं में से इंडिया में अवेलेबल टॉप फाइव सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं । दोस्तों इस टॉप फाइव की लिस्ट में इलेक्ट्रिक कार की कीमत के अनुसार इनको रैंकिंग दी गई है पहले नंबर पर और सबसे कम कीमत में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ?

टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया

दोस्तों इलेक्ट्रिक कार के अलावा आज के समय में CNG कार भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हो जहाँ आस पास कोई इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन की सुविधा नहीं है तो दोस्तों आपके लिए cng कार सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा जानिए इंडिया में सबसे ज़्यदा माइलेज देने वाली CNG कार के बारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उस पोस्ट को भी जरूर पढ़े –

#5 TATA nexon ev car

दोस्तों इंडिया में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की इस लिस्ट में सबसे लास्ट 5TH नंबर पर आती है टाटा की नेक्सॉन कार का EV वेरिएंट , यह एक 5 सीटर suv कार है। इस कार में 30.2kwh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जोकि 312km/charge का range देती है। इस कार में भी आपको स्लो और फास्ट चार्जर दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। slow चार्जर 8 से 9 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है वंही फास्ट चार्जर 1 से 2 घंटे में कार की बैट्री को फुल charge कर देता है। बात करें दोस्तों इसके लुक्स की यह कार देखने में काफी मॉर्डन और स्टाइलिश लगती है इसमें मिलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ इसको और भी प्रीमियम लुक देता है । सेफ्टी के मामले में यह कार 5 स्टार रेटिंग वाली कार है। दोस्तों इस कार की कीमत इंडिया में शुरू होती है 14.40 रुपए से।

#4 Tata TIGOR EV

दोस्तों इस लिस्ट में 4th नंबर पर आती है टाटा कंपनी की टैगोर कार। यह कार भी एक 5 सीटर suv कार है इस कार में 26kwh की बैटरी मिलती है जो आपको 315km/charge की रेंज देती है। यह कार 2 चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक slow charger जो 8 से 9 घंटे में battery को 80 से 100 % तक charge करता है दूसरा fast चार्जिंग ऑप्शन है जो कि 1 घंटे में बैटरी को 80 से 100% चार्ज कर लेता है। सेफ्टी के मामले में यह कार 5 में से 4 स्टार रेटिंग वाली कार है। बात करें इस कार की कीमत की तो इंडिया में इसकी कीमत शुरू होती है 12 लाख 50 हजार से।

#3 Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 29.2kwh battery मिलती है जोकि 320km/charge का रेंज देती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इस कार में भी आपको फास्ट और स्लो charger दोनों का ऑप्शन मिलता है बात करें slow charge की तो यह 10 घंटे में 80 से 100 परसेंट बैटरी को चार्ज करता है। दूसरा ऑप्शन है फास्ट डीसी चार्जर का जो कि 1 घंटे में फुल बैटरी को चार्ज कर देता है। सिट्रोन eC3 की कीमत इंडिया में शुरू होती है 11 लाख ₹50 हजार से से।

#2 Mahindra E Verito

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में आपको 288ah की लिथियम आयन बैटरी मिलती है यह कार 110 किलोमीटर पर चार्ज का रेंज देती है। कंपनी इस कार के दो अलग अलग वेरिएंट देती है बेस वेरिएंट की कीमत इंडिया में शुरू होती है ₹9 लाख 13 हज़ार रूपए से , और टॉप मॉडल की कीमत ₹9 लाख 46 हज़ार से शुरू होती है।

#1 TATA TIAGO EV

दोस्तों इंडिया में टॉप फाइव सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर आती है टाटा कंपनी की टियागो कार। टाटा कंपनी की टियागो इलेक्ट्रिक कार 5 सीटर हैचबैक कार है। यह कार दो बैटरी पैक ऑप्शन 19.2kwh or 24kwh के साथ आती है। 24kwh battery मे आपको 315km और 19.2kwh की battery मे आपको 250km/charge की range आपको मिल जाएगा, इस कार में बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको चार अलग-अलग charger के ऑप्शन मिलते हैं।

  • इसमें पहला 5A एंपियर charging socket जो 6 से 8 घंटे में बैटरी को चार्ज कर लेता है।
  • दूसरा आता है 3.3 किलो वाट ए सी चार्जर जो 5 से 6 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है।
  • तीसरा ऑप्शन रहता है 7.2 किलो वाट एसी चार्जर। जो 2 से 4 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है।
  • अगला चार्जिंग ऑप्शन इसमें देसी फास्ट चार्जिंग का मिलता है जो कि बैट्री को 10 से 80 परसेंट तक चार्ज 1 घंटे में कर लेता है।

आपको इस कार में कंपनी चार अलग-अलग electric वैरीअंट feature के according ऑफर offer करती हैं । इसमें base वेरिएंट की कीमत ₹6 लाख 70 हज़ार रू होती है। safety के मामले मे यह कार 5 में से 4 star प्राप्त करने वाली कार है ।

निष्कर्ष (final words)-

इस पोस्ट में हमने आपको भारत में टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया है। यदि आप एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इनमे से किसी एक कार को खरीद सकते हो या फिर दूसरा सबसे अच्छा ऑप्शन आज के समय में CNG कार का है आप cng कार को भी खरीद सकते हो क्यूंकि अभी इंडिया में कई जगह पर इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा नहीं है आपको अपनी कार को अपने घर पर ही स्लो चार्जर से चार्ज करना पड़गे जिसमे काफी ज़्यदा समय लगता है। आप अपनी सुविधा अनुसार कार को सलेक्ट करें

अगर दोस्तों आपको कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

1 thought on “टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker