इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है -इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है?,electric car battery life in hindi – दोस्तों पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है साथ ही कार कंपनियां ज्यादा परफॉर्मेंस और रेंज वाली कार पेश कर रही हैं क्योंकि पेट्रोल, डीजल की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक कार का खर्चा काफी कम होता है और यह बिना तेल के सरपट दौड़ती है। यही कारण है कि लोगों के मन में अक्सर इससे जुड़े कई तरह के सवाल उठते रहते हैं जैसे: इलेक्ट्रॉनिक की कार की बैटरी की लाइफ, इलेक्ट्रिक कार बैटरी चार्जर, इलेक्ट्रिक कार बैटरी प्राइस इंडिया आदि।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है

अगर आपके मन में भी यह सवाल उठा और आप भी electric car में इंटरेस्ट रखते हैं और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। हमें उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल electric car की बैटरी लाइफ कितनी होती है यह आपके लिए हेल्पफुल रहेगा, तो आइए आर्टिकल की शुरुआत यह जाने से करते हैं कि इलेक्ट्रिक कार बैटरी प्राइस इंडिया –

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

इलेक्ट्रिक कार के इस दौर में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार खरीदना सबसे ज्यादा फायदे मंद होता है जिसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी हो। नॉर्मली देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है जो की रिचार्जेबल होती है इनको आप कई बार चार्ज कर सकते हो लेकिन इनकी भी एक लाइफ होती है। इलेक्ट्रिक कार में उपयोग होने वाले लिथियम आयन बैट्री की लाइफ लगभग 8 से 10 साल या 1 लाख 50 हजार किलो मीटर तक होती है।

8 से 10 साल चलने के बाद इनका बैकअप टाइम और इनकी छमता भी कम हो जाती है। इसके कारण आपको कम रेंज और जल्दी बैटरी डिस्चार्ज जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।

electric car की बैटरी की लाइफ तब खत्म होती है जब तक आपकी कार स्टार्ट होने में टाइम ले या दो-तीन बार सेल्फ लेने पर भी स्टार्ट नहीं हो, ऐसे में आपको आपके कार की बैटरी चेंज करने की जरूरत है लेकिन अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आ रही है, तो बिंदास गाड़ी चला सकते हैं और यह सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि गाड़ी की बैटरी को 7 से 8 साल हो गए हैं और अब बैटरी चेंज कर दिया जाए, क्यों? क्योंकि जब तक बैटरी में कोई परेशानी देखने को नहीं मिलती तब तक रिप्लेस करने की भी जरूरत नहीं है।

इसे समझिए आपकी कार जितनी ज्यादा चलेगी उतनी जल्दी बैटरी चेंज करने की जरूरत पड़ती है जैसे 5 साल में अगर 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल जाती है, तो बैटरी खराब हो जाती है ऐसे में आपको कोई दिक्कत देखने को मिल रही है तो आप बैटरी बदल सकते है। दूसरा आप कार की बैटरी को किस तरह मेंटेन रखते हैं यानी कि समय-समय पर डिस्टल वॉटर ग्रेविटी चेक करते रहते हैं, इसकी जो डिस्टल वाटर है उसे टॉपअप करते हैं या नहीं इस पर निर्भर है। आशा करते है आप अब समझ गए होंगे की इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

इलेक्ट्रिक कार बैटरी प्राइस इंडिया

इलेक्ट्रिक कार बैटरी प्राइस इंडिया में हम जानेंगे पॉपुलर कंपनियों में से एक टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के बैटरी की प्राइस के बारे में क्योंकि देश में सबसे पॉपुलर टाटा की नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार है और सबसे ज्यादा डिमांड इसी कार की होती है टाटा नेक्सन ई वी electric car की बैटरी प्राइस लगभग 5 लाख से 6 लाख रूपए तक है। आइए अब electric car बैटरी चार्जर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी इकट्ठा कर लेते है जो कुछ इस प्रकार है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है -इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत

इलेक्ट्रिक कार बैटरी चार्जर

इलेक्ट्रिक कार बैटरी चार्जर की बात करें तो electric car की बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर दो तरह की मिल सकती है। पहला फास्ट चार्जर कह सकते हैं जिससे चार्ज करने में कम से कम 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है और दूसरा स्लो चार्जर इससे चार्ज करने पर कम से कम 5 से 6 घंटे का समय फुल चार्ज करने में लग सकता है। 12 वोल्ट बैटरी फास्ट चार्जर 6AH से 220AH क्षमता रखता है। इससे आप ट्रक, बाइक, कार चार्ज कर सकते हैं। यह पूरी तरह से कॉपर आधारित होते हैं इससे आप लिथियम बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं और यह एक फास्ट चार्जर होता है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी जल्दी ख़राब होने के कारण

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी किन-किन कर्म से जल्दी खराब हो सकती है चलिए जानते हैं। इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब होने के पीछे मुख्य कारण तापमान, बैटरी की चार्जिंग और ड्रेन साइकिल और समय होता है। खराब तापमान में बैटरी को रखने से उसकी लाइफ पर काफी ज्यादा असर पड़ता है खराब तापमान का मतलब यहां पर अधिक गर्मी वाले स्थान या फिर अधिक ठंडा वाले स्थान से हैं। खासकर जयदा गर्म वाले जगह पर बैटरी को रखने पर उसकी लाइफ टाइम कम हो जाता है।

बैटरी चार्जिंग और डिस्चार्ज साइकिल – जैसे-जैसे बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्ज साइकिल बढ़ती है उसके साथ-साथ उसकी लाइफ भी काम हो जाती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप अपने इलेक्ट्रिक कर को बिल्कुल भी उपयोग न करें उसको चार्ज और डिस्चार्ज ना करें इससे उसकी लाइफ नहीं बढ़ेगी इससे वह अपनी लाइफ अचीव कर देगी।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है -इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं 

कंपनी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें हर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार में अलग-अलग प्रकार की बैटरी का उपयोग करती है हर किसी की टेक्नोलॉजी अलग-अलग होती है इसलिए बैटरी की मेंटेनेंस के लिए भी उनके अलग-अलग निर्देश होते हैं पालन आपके लिए करना जरूरी है। समय-समय पर बैटरी की सर्विस और उसके लिए जरूरी केमिकल उसमें जरूर डालें। 

मीडियम टेंपरेचर बनाए रखें –

वैसे तो ज्यादातर इलेक्ट्रिक कार कंपनियां बैटरी के लिए उत्तम तापमान बनाए रखने के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है लेकिन आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कार मीडियम टेंपरेचर में ही हमेशा पार्क रहे किसी ऐसी जगह अपनी गाड़ी को पार्क ना करें जहां बहुत ज्यादा गर्मी या फिर बहुत ज्यादा ठंड हो। 

इलेक्ट्रिक कार में ज़्यदातर  लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है इस प्रकार की बैटरी को कभी भी मिनिमम लेवल तक डिस्चार्ज और मैक्सिमम लेवल तक चार्ज नहीं करना चाहिए। हमेशा आपको 10 से 15 पर्सेंट होने पर बैटरी को चार्ज करना चाहिए और 80 से 90% चार्ज होने पर आपको प्लग निकाल देना चाहिए चार्जिंग को रोक देना चाहिए इससे आपकी बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी।

बैटरी फास्ट चार्जिंग से बचे – कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बैटरी को फास्ट चार्जिंग करने से उसकी बैटरी लाइफ कम होती है इसलिए अगर आपके पास समय है तो आपको हमेशा फास्ट चार्जिंग की जगह स्लो चार्जर का उपयोग करना चाहिए। आप फास्ट चार्जिंग इमरजेंसी में उपयोग कर सकते हो।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने की लागत कितनी होती है

अगर आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ ओवर हो जाती है या फिर उसमें किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो आपको उसकी बैटरी बदलवानी पड़ती है। इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होंगे। पेट्रोल डीजल कार के मुकाबले इलेक्ट्रिक करें ज्यादा महंगी होती है इसके पीछे मुख्य कारण होता है इलेक्ट्रिक कार में उपयोग होने वाली बैटरी की कीमत अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो जाती है तो आपको अपने जेब से लाखों रुपए देने होंगे। भारत में मोस्ट पॉपुलर कार टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ev की बैटरी की कीमत 6 से 7 लाख रुपए तक है इसके साथ आपको लेबर कॉस्ट भी देना होगा।

यह भी जरूर पढ़े –

इलेक्ट्रिक कार का फ्यूचर ,क्या पेट्रोल डीजल कार बंद हो जाएगी क्या है ev फ्यूचर जानिए

इलेक्ट्रिक कार आखिर कितना किलोमीटर का अवरेज देती है जानिए खरीदने से पहले

इलेक्ट्रिक स्कूटर vs पेट्रोल स्कूटर कौन सा ख़रीदे जानिए 2023

FAQs. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

कार की बैटरी कितने समय तक चलानी चाहिए?

इसका मतलब अगर आपका प्रश्न कार की बैटरी को रिप्लेस करने के ऊपर है, तो कार की बैटरी हमें तब तक रिप्लेस नहीं करना चाहिए या कार की बैटरी हमें कितने समय तक चलानी चाहिए, तो जब तक उसने कोई परेशानी देखने को ना मिले तब तक चलानी चाहिए।

कार की खराब बैटरी को कैसे ठीक करें?

कार की खराब बैटरी को ठीक करने के लिए सबसे पहले कार के इग्निशन को बंद करें और बैटरी के टर्मिनल की जांच कर धूल, मिट्टी या जमी डर्ट साफ करें। इसके बाद वोल्टमीटर पर पॉजिटिव लाल रंग का तार बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट कर दें। इसी तरह वोल्टमीटर के नेगेटिव लीड को बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट करना होगा।

क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदली जा सकती है?

जी हां बिल्कुल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब होने पर बदली जा सकती है। सबसे बड़ा सवाल उठता है कि हम इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदते हैं और अगर उसकी बैटरी खराब हो गई। इसका पता हम कैसे लगाएं? और अगर खराब हो गई है तो इसे ठीक करने में कितना खर्चा आएगा? हम आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा होती है यह कम से कम 8 साल तक तो आसानी से चल ही जाते हैं। अगर आप अपने आपकी बैटरी रिप्लेस कराने या चेंज कराने जाते हैं तो वारंटी के आधार पर आपको इसमें डिस्काउंट भी मिल जाते है।

निष्कर्ष (conclusion):

हमने आज इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है? इससे जुड़ी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने की आती है, इलेक्ट्रिक कार बैटरी प्राइस इंडिया आदि। इस तरह के सभी टॉपिक को समझने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ के बारे में सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो हम कमेंट में पूंछ सकते है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें।

धन्यवाद!

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker