इंडिया में उपलब्ध सबसे महंगी top 5 बाइक जिनकी कीमत करोडो में है

भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी के साथ Grow कर रही है और आए दिन कोई ना कोई नहीं बाइक बाजार में लॉन्च हो रही है ऐसे में हर एक युवा आज के समय ऐसी बाइक लेना चाहता है जिसे देखने के बाद लोग कहे कि भाई क्या तुमने बाइक लिया है लेकिन हम आपको बता दे कि इस प्रकार के बाइक अगर आप देना चाहते हैं तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की सबसे महंगी बाइक आज के समय इंडिया में कौन-कौन सी है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है इसे हम लोग प्रीमियम बाइक कहते हैं अगर आप उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहे हैं आए जानते हैं-

सबसे महंगी बाइक टॉप 5

सबसे महंगी bike available in india top 5

भारत की टॉप 5 महंगी बाइक कौन सी है तो उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

1. डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा

डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा (Ducati 1299 Superleggera) भारत की सबसे महंगी बाइक में से एक है इसकी कीमत एक करोड़ 12 लाख रुपए निर्धारित की गई है हम आपको बता दें कि इस बाइक का बॉडी कार्बन फाइबर से बनाया गया है और इसके पहिए भी कार्बन फाइबर के द्वारा ही बनाए गए हैं जो इस बाइक को सुरक्षा प्रदान करते हैं और इसके अंदर 1285 सीसी का इंजन दिया गया है बाइक की गति के बारे में बात करें तो 385 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आप इसे चला सकते हैं।

2. कावासाकी निंजा एच2आर

india ki sabse mehngi bike के सूची में कावासाकी निंजा एच2आर दूसरे नंबर पर आता है इसकी कीमत भारत में 79.90 निर्धारित की गई है इसके अंदर 998cc का इंजन दिया गया है और इसकी अधिकतम गति 400 किलोमीटर प्रति घंटा है इस बाइक के फीचर्स और इसकी बॉडी दोनों ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिज़ाइन किया गया है।

3. बिग डॉग के9 चॉपर

भारत के महंगी बाइक की सूची में इस बाइक का नंबर तीसरे नंबर पर आता है हम आपको बता दें कि Big Dog K9 Chopper बाइक शोरूम कीमत 59 लाख रुपए निर्धारित की गई है इस बाइक के अंदर आपको 1807 सीसी का इंजन मिलेगा और इसकी उच्चतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है यह बाइक 10 फुट लंबी है और इसका वजन कुल मिलाकर 475kg है इस बाइक का लुक स्पोर्टी आकार का है अगर आप स्कूटी बाइक के शौकीन है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

4. डुकाटी पैनिगेल आर

डुकाटी पैनिगेल आर भारत की चौथी महंगी बाइक है इस बाइक के अंदर कंपनी के द्वारा काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं जिसके कारण इसकी कीमत भारत में 53 लाख 34 हजार रुपए निर्धारित की गई है यदि आप भी महंगे bike के शौकीन है तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। इसका वजन 162 किलोग्राम है लेकिन इसकी उच्चतम गति 320 km/h की है।

5. हार्ले डेविडसन सीव्हीओ

हार्ले डेविडसन सीव्हीओ भारत की पांचवीं सबसे महंगी बाइक है इस बाइक की कीमत भारत में 50 लाख 98 हजार रुपए कंपनी के द्वारा निर्धारित की गई है इसमें आपको 1868 सीसी के इंजन दिखाई पड़ेंगे और इसकी उच्चतम गति 370 किलोमीटर प्रति घंटा है इसका वजन 428 kg है इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम काफी कमाल है इसमें आपको Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो बाइक राइडर को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

तो दोस्तों ये थी इंडिया में उपलब्ध टॉप 5 सबसे महंगी बाइक, आपकी ड्रीम bike कोन सी है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker