सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश Top 15 जानिए

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा टाॅप 15 आबादी वाले देश के बारे में जानकारी देने वाले हैं । सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कौन सा है जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

दोस्तों आप सभी को पता ही होगा की पहले इस दुनिया में चीन यह देश सबसे ज्यादा आबादी वाला देश था । लेकिन अब भारत आबादी में चीन से आगे चला गया हैं । अब भारत की जनसंख्या चीन से 2.9 मिलियन ज्यादा हुई हैं । भारत की आबादी लगभग 1 अरब 43 करोड़ 37 लाख 83 हजार से भी ज्यादा हो गई है । दुनिया के सबसे ज्यादा टाॅप 15 आबादी वाले देश के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त होने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ।

sabse jyada jansankhya vala desh (सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश 2023

दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश (टाॅप 15)-

1) भारत (india) –

अगर दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश की बात की जाए तो भारत की लोकसंख्या अब दुनिया में सबसे ज्यादा हैं । पहले चीन की जनसंख्या दुनिया में सबसे ज्यादा थी लेकिन अब जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है । अब भारत की जनसंख्या लगभग 1 अरब 43 करोड़ 37 लाख 83 हजार से ज्यादा हैं ‌। अगर दुनिया के सभी आबादी की बात की जाए तो भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा मतलब लगभग 18.3 प्रतिशत हैं ‌।

2) चीन (chaina) –

पहले चीन दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश था । लेकिन अब भारत ने चीन को जनसंख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है । अब चीन जनसंख्या के मामले में दुनिया का दुसरे क्रमांक का देश बन गया हैं । चीन की जनसंख्या अब लगभग 1 अरब 42 करोड़ 64 लाख 17 हजार हैं । यह जनसंख्या भारत के तुलना में कम हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो चीन की जनसंख्या पुरी दुनिया में लगभग 17.5 प्रतिशत हैं ।

3) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) –

अगर दुनिया के तिसरे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश की बात की जाए तो संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) यह देश दुनिया का तिसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 32 करोड़ 90 लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोग रहते हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो संयुक्त राज्य अमेरिका की जनसंख्या पुरी दुनिया में लगभग 4.3 प्रतिशत हैं ।

4) इंडोनेशिया –

अगर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश की बात की जाए तो इंडोनेशिया यह देश दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं । इंडोनेशिया में लगभग 27 करोड़ 6 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लोग रहते हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो इंडोनेशिया की जनसंख्या पुरी दुनिया में लगभग 3.44 प्रतिशत हैं ।

5) पाकिस्तान –

पाकिस्तान यह दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला पांचवां देश हैं । पाकिस्तान की जनसंख्या लगभग 21 करोड़ 65 लाख 65 हजार से भी ज्यादा हैं । पाकिस्तान की जनसंख्या दुनिया के जनसंख्या के लगभग 2.77 प्रतिशत हैं ।

6) ब्राजील –

ब्राजील यह देश भी दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के देश के लीस्ट में आता हैं ‌। ब्राजील यह देश दुनिया में जनसंख्या के मामले में छठे स्थान पर हैं ‌। ब्राजील की जनसंख्या लगभग 21 करोड़ 10 लाख 49 हजार से भी ज्यादा हैं । ये जनसंख्या लगभग दुनिया के 2.74 प्रतिशत हैं ‌।

7) नाईजीरिया –

नाईजीरिया यह देश भी दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लीस्ट में सातवें नंबर पर हैं । नाईजीरिया देश की आबादी लगभग 20 करोड़ 9 लाख 63 हजार 500 से ज्यादा हैं । यह आबादी दुनिया के लगभग आबादी के 2.54 प्रतिशत हैं ।

8) बांग्लादेश –

बांग्लादेश यह देश दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लीस्ट में आठवें नंबर पर हैं । बांग्लादेश की जनसंख्या लगभग 16 करोड़ तीस लाख 16 हजार से भी ज्यादा हैं । बांग्लादेश की जनसंख्या दुनिया के जनसंख्या के लगभग 2.16 प्रतिशत हैं ।

9) रूस ( Russia ) –

रूस यह देश दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लीस्ट में नव्वें नंबर पर आता हैं । रूस इस देश की जनसंख्या लगभग 14 करोड़ 58 लाख 72 हजार हैं ‌। रूस की जनसंख्या दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.93 प्रतिशत हैं ।

10) जापान –

अगर दुनिया के दसवें सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश की बात की जाए तो जापान यह देश दुनिया का दसवां सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं । जापान में लगभग 12 करोड़ 68 लाख 60 हजार से भी ज्यादा लोग रहते हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो जापान की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.66 प्रतिशत हैं ।

11) मेक्सिको –

मेक्सिको यह देश दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या का ग्यारवे नंबर का देश हैं । मैक्सिको इस देश की जनसंख्या लगभग 12 करोड़ 65 लाख 77 हजार 691 हैं ‌। अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो मेक्सिको इस देश की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.61 प्रतिशत हैं ।

12) फिलिपींस –

फिलिपींस यह देश दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या का बारहवें नंबर का देश हैं । फिलिपींस इस देश की जनसंख्या लगभग 9 करोड़ 22 लाख 26 हजार 600 हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो फिलिपींस इस देश की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.18 प्रतिशत हैं ।

13) वियतनाम –

वियतनाम यह देश दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या का तेरहवें नंबर का देश हैं । वियतनाम इस देश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ 57 लाख 89 हजार 573 हैं । अगर पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो वियतनाम इस देश की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.9 प्रतिशत हैं ।

14) जर्मनी –

जर्मनी यह देश दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के लीस्ट में चौदहवें नंबर पर आता हैं । जर्मनी इस देश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ 20 लाख 2000 हैं । अगर हम पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो जर्मनी इस देश की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.4 प्रतिशत हैं ।

15) इथियोपिया –

इथियोपिया यह देश दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लीस्ट में पंधरवें नंबर पर आता हैं ‌। इथियोपिया इस देश की जनसंख्या लगभग 7 करोड़ 92 लाख 21 हजार हैं । अगर हम पुरी दुनिया के जनसंख्या की बात की जाए तो इथियोपिया इस देश की जनसंख्या पुरी दुनिया के जनसंख्या के लगभग 1.1 प्रतिशत हैं ।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) :-

2023 में दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के लीस्ट में कौनसा देश पहले नंबर पर आता हैं ?

2023 में दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के लीस्ट में भारत यह देश पहले नंबर पर आता हैं ।

2023 में दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के लीस्ट में कौनसा देश दुसरे नंबर पर आता हैं ?

2023 में दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या के लीस्ट में चीन यह देश दुसरे नंबर पर आता हैं ।

2023 में भारत की जनसंख्या कितनी हैं ?

2023 में भारत की जनसंख्या लगभग 1 अरब 43 करोड़ 37 लाख 83 हजार से ज्यादा हैं ‌।

दुनिया की जनसंख्या 791 करोड़ से भी ज्यादा हैं ।

दुनिया की जनसंख्या 791 करोड़ से भी ज्यादा हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश ,टाॅप 15 आबादी वाले देश के बारे में जानकारी दी है । अगर आपको जानकरी informative लगे तो अपना feedback नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें। हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker