MA डिग्री के बाद phd कैसे करें जानिए डिटेल्स में

इस पोस्ट में हम आपको MA डिग्री के बाद phd कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । phd एजुकेशन में सबसे हाई डिग्री मानी जाती है। इस डिग्री को पाने के लिए काफी सालो तक मेहनत करनी पड़ती है कई सारे लोगो का सपना होता है की वह इस phd डिग्री को प्राप्त करें तो चलिए आज आपको बताते है की कैसे आप phd की डिग्री ले सकते हो।

ma ke baad phd kaise kare,MA डिग्री के बाद phd कैसे करें

आपने बहुत बार कई लोगों के नाम के आगे डाॅक्टर लगा हुआ देखा होगा । आप सोचते भी होंगे की यह डाॅक्टर नहीं हैं फिर भी इसके नाम के आगे डाॅक्टर क्यों लगा हैं । तो यह डाॅक्टर डिग्री जो अस्पताल में डाॅक्टर होते हैं वह नहीं होती बल्की यह डिग्री किसी विषय में जो व्यक्ती ज्ञाता बन जाता है उसे दी जाती है । आपके भी मन में आता होगा की आपके भी नाम के आगे डाॅक्टर लगे या बहुत लोग एमए करने के बाद भी इसे करियर ऑप्शन चुज कर लेते हैं ।

आपके मन में यह सवाल होगा की यह डाॅक्टर हमारे नाम के आगे लगने के लिए हमें क्या करना होगा । दोस्तों हमारे नाम के आगे डाॅक्टर लगने के लिए हमें एक तो किसी विषय में पीएचडी करनी होती हैं या अस्पताल में जो डाॅक्टर होते हैं वह डिग्री हमें लेनी होगी ।‌ इस पोस्ट में हम आपको एमए के बाद पीएचडी कैसे करें इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं । एमए के बाद पीएचडी कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े । 

Phd डिग्री क्या हैं ? – 

डाॅक्टर ऑफ फिलाॅसाॅफी यह पीएचडी का फुलफाॅर्म हैं ।पीएचडी कोर्स का अवधी तीन साल से छह साल हो सकता हैं । अगर आप एमए के बाद पीएचडी करना चाहते हैं तो आप प्रवेश परीक्षा या आपके योग्यता के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं । पीएचडी डिग्री लेने के बाद आप जिस विषय में पीएचडी डिग्री लेते हैं उस विषय के ज्ञाता माने जाते हैं ।  

पीएचडी कैसे करें ? – 

• 12 th पास करें – 

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो दसवीं के बाद 12 th में एडमिशन लें । आपको जिस विषय में रुची हैं उस विषय में 12 th में एडमिशन लें । 12 th में ज्यादा से ज्यादा मार्क लाने की कोशिश करें । क्योंकी आपको पीएचडी कोर्स पूरा करने तक किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े । 

• phd के लिए ग्रेजुएशन में प्रवेश लें – 

आपको जिस विषय में रुची हैं उस विषय में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लें । किसी काॅलेज में 12 th के बेसिस पर ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश दिया जाता हैं तो किसी काॅलेज में एंट्रन्स एक्जाम के बेसिस पर ग्रेजुएशन में प्रवेश दिया जाता हैं । अगर आप जिस काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस काॅलेज में एंट्रन्स एक्जाम के बेसिस पर एडमिशन दे रहे हैं तो एंट्रन्स एक्जाम की तैयारी करके अच्छे मार्क से पास होकर ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लें । अगर आप एमए के बाद पीएचडी करना चाहते हैं तो बीए करें ‌। ग्रेजुएशन में भी अच्छे मार्क से पास हो जाए क्योंकी आगे आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े । 

• मास्टर डिग्री में प्रवेश लें – 

ग्रेजुएशन में पास होने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन मतलब मास्टर डिग्री के लिए प्रवेश लेना होगा । लेकिन प्रवेश लेते वक्त अगर आप जिस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री ली है उस स्ट्रीम में प्रवेश लेंगे तो आपकी पीएचडी डिग्री अच्छे से होगी । अगर आपने बीए की डिग्री ली है तो आप आगे मास्टर डिग्री में एमए के लिए प्रवेश लें सकते हैं । 

• UGC NET एक्जाम के लिए एप्लाई करें – 

अगर आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पुरी हो गई हैं तो आप UGC NET एक्जाम देने के लिए एप्लाई कर सकते हैं । यह एक्जाम देने के बाद ही आप पीएचडी के लिए प्रवेश लें सकते हैं । UGC NET एक्जाम क्लियर करने के लिए बहुत पढ़ाई करने की जरूरत होती हैं । पहले समय में यह एक्जाम नहीं थी लेकिन अब पीएचडी डिग्री के लिए प्रवेश लेने के लिए UGC NET एक्जाम को अनिवार्य किया गया है । 

Phd Entrance Exam – 

अगर आप पीएचडी के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करनी होगी । नेट एग्जाम के बाद यह और एक एग्जाम होती हैं । कुछ युनिवर्सिटी में युनिवर्सिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम ली जाती हैं तो कुछ प्राइवेट काॅलेज में उनके काॅलेज की अलग से एग्जाम भी ली जाती हैं । आपको यह एग्जाम क्लियर करनी है । इसी के बाद आप पीएचडी के लिए प्रवेश लें सकते हैं । 

पीएचडी कोर्स की फीस – 

बहुत स्टुडंट के मन में यह सवाल आता हैं की पीएचडी कोर्स की फीस कितनी होती हैं । पीएचडी कोर्स की फीस आप जिस युनिवर्सिटी में या काॅलेज में एडमिशन लेने वाले हैं उसके अनुसार अलग अलग हो सकती हैं । अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको कम खर्चा आ सकता हैं और अगर आप किसी प्राइवेट काॅलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको ज्यादा खर्चा आ सकता हैं । 

Phd करने के प्रकार – 

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके पास पीएचडी करने के तीन प्रकार उपलब्ध होते हैं जैसे की फुल टाइम पीएचडी , पार्ट टाइम पीएचडी और ऑनलाइन पीएचडी । आप इन तीनों में सें किसी भी प्रकार से पीएचडी डिग्री ले सकते हैं । 

फुल टाइम पीएचडी – 

फुल टाइम पीएचडी को हिंदी में पुर्णकालिक पीएचडी कहा जाता हैं । इस पीएचडी का काल 4 से 6 साल तक हो सकता हैं । इस प्रकार के पीएचडी कोर्स की फीस बहुत होती हैं । 

पार्ट टाइम पीएचडी –

पीएचडी कोर्स पार्ट टाइम भी कर सकते हैं । कुछ स्टुडंट जाॅब करके , बिजनेस करके या अन्य कोई कार्य करके पढ़ाई करते हैं । उनके लिए पार्ट टाइम पीएचडी का विकल्प बहुत अच्छा होता हैं । पार्ट टाइम पीएचडी को पुरा करने के लिए 7 से 8 साल तक का समय लग सकता हैं । क्योंकी जिस तरह से फुल टाइम पीएचडी कोर्स करने वाले छात्र कम टाइम में पीएचडी डिग्री प्राप्त कर लेते हैं वैसे पार्ट टाइम पीएचडी के छात्र नहीं कर पाते क्योंकी उनमें भी फुल टाइम पीएचडी के छात्रों जैसा ज्ञान आना जरूरी होता हैं ‌।

ऑनलाइन पीएचडी – 

ऑनलाइन पीएचडी कोर्स अभी बहुत लोकप्रिय हैं । आज बहुत लोग अपना पीएचडी कोर्स ऑनलाइन कर रहे हैं ‌। कुछ लोग जाॅब , बिजनेस या अन्य कारण से ऑफलाइन पीएचडी नहीं कर पाते उनके लिए ऑनलाइन पीएचडी का विकल्प बहुत ही अच्छा है ‌ 

पीएचडी करने के फायदे – 

  • पीएचडी यह उच्च स्तर का कोर्स माना जाता हैं ।‌ पीएचडी करने के बाद आप किसी काॅलेज में लेक्चरर का काम भी कर सकते हैं । 
  • पीएचडी करने के बाद आप उस विषय पर रिसर्च और एनलायसिस भी कर सकते हैं ।
  • जो व्यक्ती पीएचडी करता हैं उसके नाम के आगे डाॅक्टर लग जाता हैं । 
  • आपके नाम के आगे डाॅक्टर लगने के बाद इस पद के लिए जो भी नौकरीयां हैं उनके लिए आप एप्लाई कर सकते हैं । 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल):-

क्या पीएचडी करने के बाद हमारे नाम के आगे डाॅ लग जाता है ? 

हां । पीएचडी करने के बाद हमारे नाम के आगे डाॅ लग जाता है ।

क्या ऑनलाइन पीएचडी भी कर सकते हैं ? 

हां । ऑनलाइन पीएचडी भी कर सकते हैं  ।

इस पोस्ट में हमने आपको MA डिग्री के बाद phd कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker