Top 10 horror movies in Hindi, बॉलीवुड हॉरर मूवी लिस्ट

Query- Top 10 बॉलीवुड horror movies in hindi,बॉलीवुड हॉरर मूवी लिस्ट,भारत की सबसे डरावनी मूवी,Top 10 Hollywood horror movies dubbed in Hindi list.

आजकल फिल्म निर्माता के द्वारा Horror मूवी ज्यादा संख्या में भी मांग की जा रही है क्योंकि डरावनी फिल्में दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रही है और हाल के भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी | जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भूलभुलैया का पहला Parts भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था | ऐसे तो एक से एक Horror फिल्में बनाई गई लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको टॉप टेन बॉलीवुड होरन मूवी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे आई जानते हैं-:

Top 10 Hollywood horror movies dubbed in Hindi list

Top 10 Bollywood Horror Movies

टॉप 10 बॉलीवुड के हॉरर मूवी निम्नलिखित प्रकार की है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

10. 1920 एक लव स्टोरी

1920 बॉलीवुड के Horror movie के सूची में आने वाली फिल्मों में से एक है इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट है फिल्म की कहानी एक ऐसी शादीशुदा जोड़े की है जो शहर से दूर एक हवेली में रहने के लिए आता है और उस हवेली में एक बुरी आत्मा उसे परेशान करने लगती है जो उनसे पुना जन्म का बदला लेना चाहती है इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है अगर आप इस फिल्म को देखते हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और सबसे अहम बात कि इस फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट है |

9. रागिनी एमएमएस (2011) हॉरर मूवी

Ragini.mms बॉलीवुड के Horror movie के सूची में दूसरे नंबर पर आती है इस फिल्म के सीन काफी डरावने अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें अकेले में देख लेता है तो उसके डर के मारे उसके हाथ पांव कांपने लगेंगे | इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसमें एक बुरी आत्मा समा जाती है और उसके बाद वह लोगों को मौत के घाट उतार की है | इसलिए इस फिल्म को Top-10 bollywood Horror Movies in Hindi की लिस्ट में रखना काफी आवश्यक है |

8.भूत (2003)

भूत एक मल्टी स्टार हॉरर मूवी है इस फिल्म में अजय देवगन, उर्मिला मारतोड़कर, नाना पाटेकर, रेखा, फरदीन खान, तनुजा, सीमा विस्वास आदि। कलाकारों ने काम किया है इस फिल्म के निर्माता राम गोपाल वर्मा है इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है इसमें एक फ्लैट में स्वाति यानी उर्मिला मारतोड़कर) और विशाल यानी अजय देवगन गाने के लिए आते हैं लेकिन उनके साथ उस फ्लैट में अजीबोगरीब घटनाएं घटित होने लगती हैं इस फिल्म को अगर आप अकेले में देखेंगे तो आपको डर का एहसास होगा इसलिए हमने Top 10 Bollywood Horror movie लिस्ट मे सम्मिलित किया है |

7.राज ( Raaz)

2005 में राज्य फिल्म रिलीज हुई थी फिल्म ने इस वर्ष सबसे अधिक कमाई की थी इसलिए हमने Bollywood horror movie लिस्ट में इस family को शामिल किया है | फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु जैसे कलाकारों ने काम किया है फिल्म की कहानी आदित्य और संजना दो शादीशुदा जोड़ों की है | जो शादी के बाद छुट्टी मनाने के लिए ऊँटी जाते है। जिस घर में रहने के लिए छपते हैं वहां पर एक बुरी आत्मा का शहर आता है जो संजना को रात को परेशान करती है इसके बाद संजना मालूम चल जाता है कि जो आत्मा उसे परेशान कर रही है उसके साथ उसके पति के नाजायज संबंध और पति के हाथों उस लड़की की मृत्यु हो जाती है इस फिल्म को अगर आप ध्यान से देखिए फिल्म पूरी तरह से सस्पेंस और रोमांस से भरा हुआ है इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे अगर कोई इसे अकेले में देखता है तो उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे विशेष तौर पर रात के समय जब घर में कोई ना हो | Top-10 Horror Movies in Hindi की लिस्ट में 7 स्थान पर रखा गया |

6.1920 इविल रिटर्न्स (2012)

1920 इविल रिटर्न्स 1920 लव स्टोरी फिल्म का सीक्वेंस है इस फिल्म में अफताब शिवदासानी टिया बाजपेयी, विद्या मालदेवे, शरद केलकर, विक्की आहूजा आदि। कलाकार काम करते हुए दिखाई पड़ेंगे | इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है इस फिल्म में जयदेव यानी आफताब शिवदासानी को स्मृति( जो फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं उन्हें बेहोशी की हालत में मिलती है विषय घर लेकर आते हैं लेकिन उसके अंदर एक आत्मा का निवास होता है यहीं से फिल्म की कहानी शुरू होती है यकीन मानिए इस फिल्म की कहानी रोमांच और डरावनी scane से भरे हैं | आप इस फिल्म को पहली बार देख रहे हैं तो फिल्म का क्लाइमेक्स क्या है किसका इंतजार आपको रहेगा इसके लिए आपको END तक फिल्म देखना होगा |

5. परी (2018)

Pari एक best horror movie है फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म में शैतानों की प्रेम कहानी को काफी अच्छी तरह से फिल्माया गया है फिल्म में मुख्य तौर पर अनुष्का शर्मा परमब्रता चटर्जी को देखा जा सकता है इस फिल्म के कई ऐसे भी scane है जो काफी ही भयंकर है | ऐसे में इस पिक्चर अकेले में देखते हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और साथ में आपके रूम पर और हाथ पांव फूल सकते हैं | Movie का cinematography best है यही वजह है कि Pari मूवी best horror movies in hindi के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल है इसलिए हमने इस फिल्म को (Top-10 Horror Movies in Hindi) की लिस्ट में 5 नंबर पर रखा है

4.स्त्री मूवी 2011

स्त्री मूवी (Stree movie( कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है। इसके अंतर्गत चंदेरी गांव के लोग स्त्री नाम के एक चुड़ैल से काफी डरते थे क्योंकि उनका मानना था कि रात को अगर वह किसी भी पुरुष का नाम पुकारेगी उसे उठाकर लेकर चल जाएगी यही वजह है कि गांव के लोग अपने घर के द्वार पर लिख कर रखते थे ओ स्त्री! कल आना”। इस फिल्म में डरावनी scane अलावा कॉमेडी का भी देखने को मिलेगी फिल्म में प्रमुख तौर पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने काम किया है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी | इसलिए फिल्म को हमने बेस्ट हाॅरर फिल्म कह सकते हैं Top-10 Horror Movies in Hindi की लिस्ट में 4 नंबर पर आता है |

3.हॉरर स्टोरी –

हॉरर स्टोरी एक मल्टीस्टारर हॉरर फिल्म है इस फिल्म की कहानी 7 दोस्त से संबंधित है जो अपने एक दोस्त के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन करते हैं और उसी पार्टी में अजीबोगरीब घटना घटित होने लगती है अगर आप इस क्रीम को अकेले में देखे हैं तो आपको डर जरूर लगेगा क्योंकि इसमें विशेष का डरावनी दृश्य का प्रयोग किया गया है | इसलिए हमने इस फिल्म को Top-10 Horror Movies in Hindi की लिस्ट में 3 नंबर पर आता है |

2 .वीराना –

विराना फिल्म के बारे में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो जानता नहीं होगा इसे Ramsey brother के द्वारा निर्माण किया गया है जो विशेष तौर पर हॉरर मूवी बनाने के लिए जाने जाते हैं जब वीराना फिल्म रिलीज हुई थी तो ऐसा कहा जाता है थिएटर वालों ने इस बात की घोषणा की थी कि जो भी व्यक्ति इस फिल्म को अकेले थिएटर में देखेगा उसे हम लोग नगद पुरस्कार देंगे कई लोगों ने ऐसा करने का प्रयास किया लेकिन डर के मारे वह होल छोड़कर भाग गए इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है इसमें महेंद्र प्रताप और उसका छोटा भाई निकिता को मार देता है क्योंकि गांव वालों का कहना था कि निकिता अपने हुस्न की जाल में फंसा कर उन्हें मौत के घाट उतार देती है इसके बाद में निकिता ठाकुर के खानदान से बदल लेती है | ऐसा कहा जाता है कि अगर आपका ह्रदय कमजोर है तो आप ही फिल्म को ना देखें फिल्म में मुख्य कलाकार- जसमीन धुन्ना, हेमन्त बिरजे, सुमित अग्रवाल आदि। लोगों ने काम किया है |

1.फिल्म “हॉन्टेड

2011 में विक्रम भट्ट के द्वारा हांटेड फिल्म बनाई गई थी इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी थी जिसके कारण कई दर्शक इस फिल्म को अकेले में देखने से डरते थे | इस फिल्म की खासियत है कि इसे 3D टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाया गया था फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती को मुख्य अभिनेता के तौर पर काम करने का मौका मिला था | इस फिल्म के दृश्य को काफी बेहतर तरीके से फिल्माया गया था जिससे दर्शक अधिक संख्या में इस फिल्म के प्रति आकर्षित हो सके| इसलिए हमने इस फिल्म को Top 10 bollywood horror सूची में पहले नंबर पर रखा है।

बॉलीवुड की हॉरर मूवी दे रही है हॉलीवुड को टक्कर

जैसा कि आप लोगों को पता है कि हॉलीवुड की जितनी भी डरावनी फिल्म है। उसने अपनी काफी अच्छी खासी पहचान बनाई हुई है। वही बात की जाए बॉलीवुड फिल्मों की तो आजकल पहले के मुताबिक काफी अच्छा काम कर रही है। पहले के मुकाबले बॉलीवुड फिल्मों ने अब डरावनी और थ्रिलर मूवी में काफी इंप्रूवमेंट दिखाया है। और कुछ ऐसी फिल्में है जैसे कि शापित, भूत, रात, फिल्म टाइटल 13b आदि लोगों को काफी पसंद आई है। इंप्रूवमेंट के हिसाब से लोगों के दिल में ऐसी फिल्मों ने काफी जगह बना ली है। और आज कल आगे भी बढ़ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि डरावनी मूवी बनाने की दिशा में और भी ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है।

बॉलीवुड की डरावनी मूवी का बजट क्या है

बॉलीवुड की किसी भी हॉरर मूवी को बनाने के लिए बॉलीवुड स्टूडियो और प्रोड्यूसर द्वारा अलग-अलग बजट पर काम किया जाता है। किसी भी फिल्म का बजट उसके टॉपिक, उसके कलाकार, स्टाफ, किस स्टूडियो में फिल्म बनेगी उसके सेट और कॉस्ट्यूम डिजाइन आदि पर निर्भर करता है। ज्यादातर डरावनी मूवी का बजट काफी हाई ही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अलग-अलग तरह के इफेक्ट, ऑडियो और विजुअल इफैक्ट्स जैसे तकनीकी अंश डालने की जरूरत होती है। जिसमें काफी खर्चा होता है। ज्यादातर बॉलीवुड की डरावनी फिल्मों का बजट तकरीबन 50 लाख रुपए से शुरू होता है। और कोई बड़ी फिल्म होगी तो उसका बजट करोड़ों रुपए तक भी पहुंच सकता है।

कैसे होता है डरावनी फिल्मों में डर का उत्पन्न

अब हम बात करेंगे कि कैसे किसी भी डरावनी फिल्मों को देखकर मन में डर उत्पन्न होने लगता है तो चलिए जानते हैं अच्छे से इस बारे में। आप जब भी कोई हॉरर फिल्म देखते होंगे। तो उसमें आपको डर का अनुभव जरूर होता होगा। कोई भी डर अपने फिल्म इंसान की इमोशंस को प्रभावित करती है साथ ही काफी सेंसिटिव भी कर देती है। इसके साथ ही इन हॉरर मूवीस में जो अलग-अलग इफेक्ट, धारना विज्ञान और वॉइस इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। उससे एक इंसान का भ्रम और भय दोनों ही काफी बढ़ता है। जितनी भी हॉरर फिल्में होती है वह किसी भी इंसान की रूह तक पहुंच कर उसके अंदर छिपे डर को जगा देती है। भूतिया सिनेमा लोगों को डर का अनुभव करती है साथ ही उनके थॉट्स को भी चुनौती देती है।

F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )-

दुनिया की सबसे हॉरर मूवी कौन सी मानी जाती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हॉलीवुड की फिल्म द एक्सोरसिस्ट जो की 1973 में रिलीज हुई थी। वह दुनिया की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म मानी जाती है।

भारत की सबसे डरावनी मूवी कौन सी है?

अगर बात की जाए डरावनी की तो काफी सारी मूवीस है जिसे डरावनी मानी जाती है। जैसे 1920, Raaz, एक थी डायन, भूल भुलैया आदि।

क्या बॉलीवुड अब हॉलीवुड के जैसा हॉरर मूवी बना रहा है?

आपको बता दे कि अब बॉलीवुड भी कोशिश कर रहा है हॉलीवुड की तरह कोई अच्छी हॉरर मूवी बनाने की। और ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में बॉलीवुड टक्कर दे सकता है हॉलीवुड की हॉरर मूवीज को।

निष्कर्ष (conclusion) :-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी की टॉप तो सबसे हॉरर बॉलीवुड मूवी के बारे , उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker