नौकरी छूट जाने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए best टिप्स

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपकी suppose नौकरी छूट जाती है तो आपको जॉब छोड़ने के बाद क्या करना चाहिए हम अपना सुझाव इस आर्टिकल के माध्यम से आप को देना चाहते हैं हो सकता है यह article आपके लिए मददगार हो? हो सकता है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको एक नया रास्ता मिले एक नया रास्ता देखे। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

नौकरी छूट जाने पर क्या करना चाहिए

दोस्तों आज के टाइम में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है लोगों के पास डिग्री है क्वालिफिकेशन है लेकिन जॉब नहीं है। हजारों लाखों लोग डिग्रियां लेकर घर में बैठे हुए हैं लाखों रुपए इन्वेस्ट करके कोर्स करने के बाद भी लोगों के पास जॉब नहीं है। और अगर किसी को जॉब मिलती भी है तो उसको उसके क्वालिफिकेशन के बराबर पैसा सैलरी नहीं मिलती है। 80% लोगों को मनपसंद जॉब या मनपसंद जॉब के अनुसार सैलरी नहीं मिलती है लोग केवल मजबूरी की वजह से जॉब कंटिन्यू करते हैं।

लेकिन आज के समय में एक और अच्छा चीज हो रहा है कि जो नौजवान युवा है उनकी सोच बदल रही है लोग नए-नए स्टार्टअप बिजनेस को ट्राई कर रहे हैं और जॉब वाली mentality को छोड़कर self एंप्लॉयमेंट की ओर बढ़ रहे हैं । और आज समय में अच्छी बात यह भी है कि जॉब के अलावा कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो अपना कैरियर बना सकते हो तो दोस्तों अगर आप जॉब कर रहे हो या फिर आपकी जॉब छूट जाती है तो आपको क्या करना चाहिए हम आगे आपको बताने वाले हैं कौन-कौन से तरीके हैं जो कि आप job छोड़ने के बाद ट्राई कर सकते हो?

नौकरी छूट जाने पर क्या करें ,बेस्ट ऑप्शन

दोस्तों अक्सर जब किसी की जॉब छूट जाती है तो वह टेंशन डिप्रेशन में आ जाता है क्योंकि आज के टाइम में अगर आपके पास पैसा नहीं है आपके पास jobs नहीं है तो आप ज्यादा दिन तक सरवाइव नहीं कर सकते हो।

अगर आपकी जॉब छूट जाती है तो सबसे पहले आपको बिल्कुल भी इस बात का टेंशन नहीं लेना है कि अब आपको क्या करना है तो अगर आप टेंशन लोगे तो आप डिप्रेशन में आओगे तो आप सही डिसीजन नहीं ले पाओगे और आपके माइंड में नेगेटिव नेगेटिव थॉट आने लगेंगे जिससे हो सकता है आप कोई गलत कदम उठा सकते हो इसलिए आपको बिल्कुल कूलडाउन रहना है और आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है? भगवान अगर एक रास्ता बंद करता है तो 100 रास्ते खोलता भी है।

दोस्तों अगर आपकी नौकरी छूट जाती है और आप के सर पर फैमिली का प्रेशर है तो आपको एक नई जॉब सर्च करनी चाहिए। जॉब ढूंढने के लिए आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद ले सकते हो ऑनलाइन काफी सारी वेबसाइट आपको मिल जाएगी जहां आप अपना रिज्यूम दे कर सबमिट कर सकते हो और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अपना जॉब प्रोफाइल बनाना है और आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना है। काफी सारी जॉब वैकेंसी आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर मिल जाती है आपको उन सभी को अप्लाई करना है आपको 1 महीने के अंदर जरूर कोई ना कोई जॉब जरूर मिल जाएगी।

नौकरी छूट जाने पर कुछ समय रेस्ट लें

अगर आपके सर पर किसी प्रकार का कोई प्रेशर नहीं है तो आप कुछ समय अपने घर जा सकते हो अपने फैमिली के साथ समय बिता सकते हो साथ में आप जॉब भी अप्लाई कर सकते हो अगर आप जॉब करना चाहते हो तो आप अलग ऑनलाइन पर जॉब अप्लाई करें।

अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हो अपना कुछ धंधा करना चाहते हो बिजनेस करना चाहते हो तो आप उसको ट्राई कर सकते हो। क्योंकि जॉब करने वालों की केवल जरूरत है पूरी होती है आप अपने शौक कभी पूरी नहीं कर सकते हो सपने पूरे करने के लिए आपको कुछ बड़ी जॉब या फिर बड़ा बिजनेस या अपना धंधा बिजनेस करना पड़ेगा तभी आप अपने शौक और एक अच्छी लाइफ स्टाइल जिंदगी जी सकते हो ।

खुद को संभलने का वक्त दें

जब इंसान की नौकरी चली जाती है तो उसके पास दुख और खाली बैठने के अलावा कुछ नहीं होता। ऐसे में उसकी जरूरत है कि वह अपने आप को संभाले और खुद पर काम करके अपने आप को और अच्छा करने की कोशिश करें। जो भी गलतियां उसकी पुरानी नौकरी में हुई है उस पर काम करके अपने नई नौकरी में वह गलतियां न दोहराने की कोशिश करें। जॉब लॉस को थोड़े वक्त की मुश्किल समझें नौकरी छूट जाने का मतलब यह नहीं की है परेशानी आप जिंदगी भर ले कर अपने साथ चले। ऐसी परेशानी लोगों की जिंदगी में उतार-चढ़ाव के रूप में आती रहती है। चाहे इंसान अमीर हो या फिर गरीब ऐसी स्थिति सबको देखने को मिल जाती है।

इसलिए कोशिश करें कि आप अपने जॉब लॉस की परेशानी केवल कुछ समय की मुश्किलें ही समझे। ना कि उसे जिंदगी भर अपने साथ ले कर चले और आगे बढ़ाने की कोशिश ना करें। ऐसे समय में जरूरी है कि आप अपने आप पर भरोसा करें। और अपने एक्सपीरियंस से अपने आप को और भी सुधारने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी ही परेशानी काफी हल हो जाएगी।

अपनी भावनाओं को क्रिएटिव तरीके से जताएं

आपको बता दें कि दुख और भावनाओं दोनों एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कहना भी एक कल ही माना जाता है। यदि आप किसी समय दुखी है तो आपको यह काफी काम आ सकता है। मान लीजिए आप दुखी हैं और अपनी भावनाओं को बता नहीं पा रहे हैं तो एक आसान काम आप कर सकते हैं। या तो आप ब्लॉग लिखा या फिर डायरी लिखने जैसे काम शुरू कर दें।

आप जो भी अपने मन में महसूस कर रहे हो आपको वैसा ही अपने ब्लॉग या फिर डायरी में लिखना होता है। अपने सारे अनुभव को एक कागज में उतरना होता है और शायद आगे चल कर आपकी यही लिखी भावनाएं किताब बन जाए। और इन्हीं सारे अनुभव से बाकी लोग जो आपकी तरह परेशान है उन्हें परेशानी से लड़ने के लिए मदद मिल सकती है। इसलिए जब भी आप बेरोजगार हो और परेशान हो तो उसे समय को बर्बाद ना करें। बल्कि उन चीजों के बारे में लिखना शुरू करें और अपना और फायदा करें।

ऑनलाइन बिज़नेस को ट्राई करें

आज के टाइम में जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसा हो तभी आप अपना बिजनेस या अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो । आज के टाइम में आप ऑनलाइन काफी सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप कुछ स्किल सीख कर कुछ ही समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो एक अमीर इंसान बन सकते हो। हमारे हिसाब से आज के टाइम में अमीर बनने का सबसे शॉर्टकट तरीका ऑनलाइन इंटरनेट है ऑनलाइन इंटरनेट पर आप यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और भी कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से पैसे कमा सकते हो और अपना ऑनलाइन बिजनेस खड़ा कर सकते हो।

यूट्यूब को ट्राई करें ,अपना चैनल बनाये

यूट्यूब तो आप सभी लोग यूज करते होंगे यूट्यूब पर कई सारे क्रिएटर हैं जिन्होंने जीरो से शुरुआत की जिनके पास कुछ भी नहीं था आज वह एक सेलिब्रिटी है और करोड़ों में पैसा कमाते हैं। ठीक उसी प्रकार ब्लॉगिंग है, ब्लॉगिंग में कई सारी वेबसाइट के ऑनर है उनके पास कुछ भी नहीं था। उनके पास केवल लिखने की कला थी उनके पास नॉलेज था आज उनकी वेबसाइट उन्हें लाखों रुपए महीने के कमा कर देती है और उन्होंने अपना कई ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा कर दिया है।

कई सारे स्टार्टअप मोबाइल aaps है जिन्होंने लोगों की प्रॉब्लम को समझकर सॉल्व किया और आज we ऐप काफी पॉपुलर है और उस मोबाइल apps बनाने वाले को वह app हर महीने लाखों करोड़ों रुपए कमा कर देता है । कई सारे example आप देख सकते हो जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम , फेसबुक, इंस्टाग्राम। कई सारी आपको सोशल मीडिया apps आपको मिल जाएंगे जो कि आज के टाइम में काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

अपनी स्किल और टैलेंट से पैसे कमाए

अगर आपके पास भी कोई स्किल है , टैलेंट है, आपके पास भी कोई आइडिया है तो आज के टाइम में आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कुछ बड़ा उखाड़ सकते हो बस आपको जरूरत है उस आईडिया उस टैलेंट और उस स्किल को दुनिया के सामने लाने की।

हमारा यही सुझाव है दोस्तों कि आप जॉब के साथ इन चीजों को भी ट्राई करें ऑनलाइन कई तरीके हैं पैसे कमाने के उनको भी सीखे हैं उनको भी ट्राई करें आपको काफी कम समय में यह तरीके अमीर बना सकते हैं। इसके अलावा आप share मार्केट, इन्वेस्टिंग और फाइनेंस से रिलेटेड नॉलेज भी लें। अगर आप पैसे इन्वेस्टिंग करने के तरीके के बारे में सीख जाते हो तो आप जॉब के साथ उन पैसों को इन्वेस्ट करके उन पैसों से ही पैसा बनाकर अच्छा खासा बैंक अकाउंट जमा कर सकते हो और अमीर बन सकते हो अपने शौक अपने सपने को पूरा कर सकते हो।

नौकरी छूट जाने के बाद क्या चीज ना करें

हमने आपके ऊपर यह तो बता दिया कि आपको नौकरी छूटने के बाद क्या-क्या करना चाहिए। अब बारी आती है यह जानने की की आपको अपनी नौकरी छूट जाने के बाद क्या चीज बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं।

नेगेटिव ना सोचे , पॉजिटिव सोचे

जब किसी व्यक्ति की नौकरी छोड़नी है तो वह सोचता है कि शायद उसमें ही कोई कमी है या फिर बहुत से नकारात्मक विचार उसके मन में आने लगते हैं और हो सकता है कि जब आपकी कंपनी आपको हटाए तो आपको बाहर निकलने का करण ना बताएं। आपको बता दें कि बहुत सी कंपनी अपने किसी कर्मचारी को हटाने या फिर एम्प्लॉय को कम करने के पीछे कई कारण के बारे में सोच के ही कदम उठाती है। किसी को भी हटाने का निर्णय काफी सोच समझ कर लिया जाता है। इसलिए ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने मन में नेगेटिव थॉट्स को ज्यादा हावी होने ना दे। क्योंकि नकारात्मक चीज आप जितना सोचेंगे उतना ही अपने आप को परेशान करेंगे। इसलिए आपको किसी भी तरह अपने मन में कोई गलत ख्याल नहीं आने देना है। बल्कि इसकी जगह आपको अपने लिए कोई नई नौकरी ढूंढनी चाहिए और उसके इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए। ना की पहली नौकरी छूटने के लिए अपने आप को कोसने के कारण आने वाली नौकरी के इंटरव्यू को खराब करना चाहिए। खुद को थोड़ा समय दें और फिर अपने आप को नई चीजों के लिए तैयार करें। और ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को और मजबूत करने की कोशिश करें।

परेशान ना हो चिंता और टेंशन ना ले

आज कल की बढ़ती महंगाई के कारण यदि किसी इंसान की नौकरी चली जाए। तो यह काफी भयभीत होने वाली बात हो जाती है। इसलिए ऐसे वक्त में हमेशा इंसान को अपने मन को शांत रखना होगा और नौकरी छूटने के कारण नुकसान होने वाली चीजे को भूलकर आने वाली अच्छी चीजों को सोचना होगा। ऐसे समय में हमेशा इंसान को अपने मन में एक क्लेरिटी रखनी होगी कि वह आगे अब क्या करने वाला है। आप जितना जल्दी अपने मन को परेशानी से निकलेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। और जो भी अभी आपका नुकसान हो रहा है उसको फायदे में बदलने में भी मदद करेगा।

इसलिए कभी भी अपनी नौकरी छूट जाने वाली परेशानी को अपने मन में हावी होने ना दे। अपने आप को थोड़ा सा वक्त दें, सोचें और फिर जाने की अब दोबारा अपने पैरों पर खड़ा कैसे होना है। कुछ ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करें जो कि आपको लगता है की आपको इनसे मदद मिल सकती है। आपको दूसरी नौकरियों के लिए भी अप्लाई करते रहना चाहिए। और यह जो खाली समय आपको मिलता है उसमें अपने आप को और भी बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए।

कर्ज या किसी प्रकार का लोन के चक्करो में ना फसे

जब भी किसी व्यक्ति की नौकरी छूट जाती है तो उसके जीवन में सबसे पहले परेशानी यही आती है कि उसके आने वाले खर्च कैसे पूरे होंगे, उसकी ईएमआई कैसे भरी जाएगी, कैसे वह अपना घर चलाएगा आदि। और इन्हीं परेशानियों के कारण नौकरी छूटने पर लोग और भी ज्यादा कर्ज ले लेते हैं। पहले लिए हुए कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज लेना सबसे भारी काम बन जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने ईएमआई को भरने के लिए दूसरा कर्ज़ न ले। बल्कि और भी कई तरीके ढूंढे और कर्ज के जंजाल से बाहर निकलने का प्रयास करें। यदि कोई कर्ज है जिसे आप को चुकाना है तो उसके लिए आप अपने बाकी खर्च कम कर सकते हैं। या फिर जिससे अपने कर्ज लिए हैं उससे कुछ समय के लिए राहत की मांग कर सकते हैं। क्योंकि लोगों से बात करने पर ही किसी चीज का हल निकलता है। ना कि एक परेशानी के लिए दूसरी परेशानी उठाने से। तो कोशिश करें कि ऐसी स्थिति में आप कर्ज न उठाएं।

लोगों से दूरी न बनाएं

ऐसा देखा गया है कि लोगों को जितनी परेशानी होती है उतना वह लोगों से दूरी बनाने लगते हैं। तो आपको बता दे कि यदि आप अपनी नौकरी छूटने के बाद बाकी लोगों से दूरी बनाते हैं। तो इससे आपकी कोई परेशानी कुछ कम नहीं होगी। लोगों से दूर रहने की जगह कोशिश करें कि उनसे बात करें अपनी परेशानी शेयर करें। ज्यादातर कोशिश करें कि घर से बाहर निकले और नई चीजों को ढूंढे। क्योंकि केवल घर पर बैठे रहने से आपको किसी परेशानी का हल नहीं मिलेगा। जितना बाहर आप निकलेंगे उतना आपको आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती रहेगी। साथ ही इसकी मदद से आपकी अभी की परेशानी भी दिमाग से हटेगी।

अपनी सेविंग को खर्च न करें,

मान लीजिए आपकी नौकरी छूट गई हो और आपको अपने खर्चे की परेशानी हो रही हो। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में अपने रिटायरमेंट के लिए की गई सेविंग को खर्च करने का आइडिया आता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए मान लीजिए आप कुछ समय बाद अपने रिटायरमेंट की सेविंग में दोबारा इन्वेस्ट करें लेकिन हो सकता है कि आपको पहले जैसा रिटर्न इस पर ना मिले इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल ना करें और आपको बता दे कि आप अपने रिटायरमेंट की सेविंग से अगर अपने पैसे पहले समय से ही निकाल लेते हैं तो फिर आपको दोबारा से सेविंग करना शुरू करना होगा इसलिए आप कोशिश करें कि अपने इमरजेंसी फंड के पैसों से ही खर्च करें।

अच्छी और ज़्यदा सेलरी वाली जॉब का इंतजार न करें

जब आपके पास किसी भी प्रकार का रोजगार न हो तो फिर केवल एक अच्छे ऑफर आने का इंतजार ना करते रहे। आपके सामने आपको जो भी ऑफर मिल रहा हो आपको वह नौकरी कर लेनी चाहिए। भले ही वह काम आपके मन मुताबिक ना हो लेकिन फिर भी आपको यह करना चाहिए। क्योंकि कुछ न करने से बेहतर होता है कि आप कुछ करें। आप ऐसे में कुछ पार्ट टाइम जॉब या फिर फ्रीलांसिंग का काम भी कर सकते हैं। जब तक की आपको एक अच्छी नौकरी न मिल जाए क्योंकि यह छोटे-मोटे काम आपकी वित्तीय रूप से मदद कर सकता है।

दोस्तों यह तो हमारे कुछ अपने विचार कुछ अपने सुझाव जो कि हो सकते हैं आपके लिए प्रेरणादायक और हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपके कोई सवाल है कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें हम आपके सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker