अपनी दुकान और ऑफलाइन बिज़नेस को online कैसे करें -खोले अपनी online shop

दोस्तों आज का दौर ऑनलाइन और इंटरनेट का ,इस ज़माने में धीरे -धीरे सभी चीजे जैसे बिज़नेस ,कारोबार ,कम्मुनिकेशन सिस्टम ,बैंकिंग रिलेटेड सर्विस अदि ऑफलाइन से ऑनलाइन हो रही है क्योंकि ऑनलाइन के कई फायदे है। अपने बिज़नेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन करने का मतलब केवल ऑनलाइन बिक्री करना ही होता है बल्कि इसमें ब्रांड अवेरनेस ,कम्युनिकेशन और टाइम सेविंग जैसी चीजे भी जुड़ जाती है। तो दोस्तों अगर आपके माइंड में कोई आईडिया है अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने का या आप अपने दुकान को ऑनलाइन करना चाहते हो लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करे तो इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी,बिज़नेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन कैसे करना है या अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करना है तो जानने के लिए दोस्तों आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

apni dukan ko online kaise kare
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

अपनी ऑफलाइन बिज़नेस या दुकान को ऑनलाइन करें

Offline business को online business करने के लिए या अपनी दुकान को ऑनलाइन करने के लिए आप तीन तरीको का उपयोग कर सकते हो ,

  1. अपनी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर
  2. किसी E-commerce site के माद्यम से
  3. सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके

अपनी वेबसाइट बनाकर अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन करें –

दोस्तों अगर किसी के पास अपने बिज़नेस पर इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा पैसा है तो किसी ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन करने के लिए या अपनी दुकान को ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहला तरीका होता है अपनी वेबसाइट बनाकर। इसमें आपको अपनी बिज़नेस या दुकान की एक वेबसाइट बनवानी पड़ती है जिसके माद्यम से लोग ऑनलाइन आपके साथ जुड़ सके ,आपसे ऑनलाइन आर्डर कर सके इस प्रकार की वेबसाइट को ईकॉमर्स वेबसाइट कहते है।

तो आपको अपनी एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनवाने के लिए 3 से 10 हजार रूपए तक लग सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस के नाम से एक डोमेन रजिस्टर करवाना पड़ता है उसके बाद आपको एक होस्टिंग की जरुरत होती है। डोमेन और होस्टिंग को सेटअप करने के लिए आप किसी वेबडेवेलपर को hire कर सकते हो या अगर आपको इसके बारे में नॉलेज है तो आप खुद ही सेटअप कर सकते हो इसके बाद आपकी वेबसाइट तैयार हो जायेगी।

काफी कम कीमत में वेबसाइट बनवाने और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेन के लिए हमसे संपर्क करें – Email : Gtech.media.business@gmail.com

अब आप अपनी वेबसाइट पर अपने सभी प्रोडक्ट और सर्विस को लिस्ट करवाकर उन्हें ऑनलाइन कर सकते हो ,अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस से रिलेटेड ब्लोग्स पोस्ट डाल सकते हो ,अन्य सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हो जिससे ज़्यदा से ज़्यदा लोग आपसे ऑनलाइन जुड़े।

किसी E-commerce site के माद्यम से अपने बिज़नेस या दुकान को ऑनलाइन करें।

दोस्तों अगर आपके पास अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने के लिए कोई बजट नहीं है तो आप फ्री में अपने बिज़नेस और दुकान को ऑनलाइन कर सकते हो।  काफी सारी ईकॉमर्स वेबसाइट है जहाँ पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करा सकते हो और उनके माध्यम से अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते हो। कुछ ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे फिल्पकार्ट और अमेजॉन ये कपनियां अपने कोई भी प्रोडक्ट को नहीं बनाते है बल्कि अलग -अलग प्रकार के मनुफक्चर ,सप्प्लायर के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के माद्यम से ऑनलाइन बेचते है। तो अगर आपके पास भी कोई दमदार प्रोडक्ट है जो की आपको लगता है की ऑनलाइन बिक सकता है तो आप अपने प्रोडक्ट को इन इ कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने बिज़नेस या दुकान को ऑनलाइन करें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,लिंकडिन अदि की मदद से आप अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते हो इसके लिए आपको इन प्लेटफार्म पर एक्टिव रहना पड़ेगा और अपने बिज़नेस से रिलेटेड कंटेंट पोस्ट करना होगा। जैसे बात करे फेसबुक की तो फेसबुक पर अपने बिज़नेस का एक पेज बना सकते हो और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट और सेल कर सकते हो। फ़ेसबुक मार्किट प्लेस का एक ऑप्शन देता हैं जहाँ आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कर सकते हो।

ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन करें स्टेप ब्य स्टेप प्रोसेस

Business को ऑनलाइन करके जिससे आप ज़्यदा पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन बिज़नेस को आप जितने कम समय में अच्छे से जान जायेगे उतने कम समय में आप बहुत फायदा कमा लेने । ये वो शुरुआत के तरीके है जिससे आप अपना बिज़नेस अच्छे तरीके से शुरू कर सके।

स्टेप 1 बिज़नेस प्लानिंग –

एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस खड़ा करने के लिए business जरुरी होती है। तो पहला स्टेप आपका बिज़नेस प्लानिंग रहेगा। इसमें आप क्या बेचना चाहते है, आप किस तरह के ग्राहकों पर फोकस करेगे ,कितना पैसा आपके बिज़नेस  है ,इस पर रिसर्च करे।

स्टेप 2 अपना ऑनलाइन बिज़नेस प्लेटफार्म बनाना

आपको अपने ऑनलाइन बिज़नेस के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाना होगा जहाँ से  प्रोडक्ट और सर्विस खरीद सके इसके लिए आप अपनी वेबसाइट ,या सोशल मीडिया और ईकॉमर्स साइट की  मदद से कर सकते हो।

वेबसाइट बनाने के लिए अच्छे डोमेन और होस्टिंग को रजिस्टर करे, ताकि आप online अच्छे से बिज़नेस कर सके। क्युकी यह ऑनलाइन बिज़नेस में बहुत जरूरी होता है । अपने बिज़नेस का एक अच्छा वेब पेज बनाए , यह वेब पेज ही आपके ग्राहकों को ऑनलाइन बिज़नेस में फायदा दिलाएगा ।

स्टेप 3 बिज़नेस मार्केटिंग

मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करें। टारगेट करे ऑडिएंस को seo के साथ,SEO(search engine optimization ) के द्वारा आप अपने पेज की google में रैंकिंग बहुत अच्छे से बड़ा सकते है। बिना अच्छी रैंक के आप अपने वेबसाइट को ग्राहकों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। आप ऑनलाइन विज्ञापन का भी उपयोग कर सकते हो ,जैसे गूगल एड्स ,फेसबुक एड्स अदि।

स्टेप 4 सोशल मीडिया का उपयोग करें

सोशल मीडिया सबसे जरूरी होता है। फेसबुक instagram आज के टाइम में बिज़नेस बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है। बिना सोशल मीडिया अकाउंट के आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस को बड़ा नहीं पाएंगे।

Offline business vs online business | ऑनलाइन बिज़नेस के फायदे और नुकसान

दोस्तों हर चीज के दो पहलु होते है वैसे ही ऑनलाइन बिज़नेस के कुछ फायदे और नुकसान है तो चलिए जानते हैं।

1. ऑनलाइन बिज़नेस के लिए किसी जगह स्थान की जरुरत नहीं होती हैं।

Offline business में आपको कोई दुकान, मॉल, इत्यादि को किराए पर लेना पड़ता है जो शायद आपको महंगा पड़ सकता है। यदि कम पैसा भी लगेगा तब भी आपको एक लिमिट तक ग्राहक मिलेगे। Online business में आपको ऑनलाइन इंटरनेट की जरुरत होती है। जो आपको मंहगी भी जायदा नहीं पड़ेगी। और आप बहुत सारी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है। जिससे आपको ऑनलाइन बिजनेस में ग्रोथ अच्छा हो सकता है।

2. कर्मचारी की आवशयकता

Offline business में आपको एक कर्मचारी रखना पड़ेगा, जिसको आपको सैलरी देना होगा चाहे आपको फायदा हो या नुकसान। कर्मचारी जितना अच्छा होता है कभी-कभी उतने ही खराब मिलते है। Online business में आपको एक freelancer रखना होगा जिसको आप काम के हिसाब से पैसा देने पड़ेंगे। आप एक दिन के हिसाब से या एक काम के हिसाब से उसकी salary तय कर सकते है।

3 ग्राहकों तक पहुँचना

Offline business में ग्राहकों की पहुंच सीमित होती हैं, जितने ग्राहक दुकान पर आयेगे उतना ही समान बिकेगा। जरूरी नहीं हमेशा ग्राहक समान भी ले कर जाए, कभी कभी ग्राहक नुकसान भी कर के चले जाते है। Online business में पहुंच असीमित होती हैं। जितनी अच्छी google पर rank होगी उतना यूजर आप पर विश्वास करेगा। आप एक अच्छा रिव्यू भी रख सकते है अपने सामान के बारे में ताकि ज़्यदा से ज़्यदा समान की बिक्री हो सके।

4 समान को समय पर पहुंचना

Offline business में आपको यह सबसे ज़्यदा फायदा करेगा क्योंकि ग्राहक सीधे दुकान पर आएगा । समान पसंद करेगा और भूकतान करके चले जाएगा आपको यहाँ पर ज़्यदा खर्चा नहीं होगा । Online business में आपको ग्राहकों को समान देने उनके घर जाना पड़ेगा और हमेशा जरूरी नहीं कि ग्राहक आपके ही सिटी का हो वह किसी दूसरी सिटी के भी हो सकते है।

5. स्केलेबल ,दुनिया भर में बिज़नेस को पंहुचना

दोस्तों ऑफलाइन बिज़नेस को आप एक सिमित जगह तक ही कर सकते हो मतलब आपके आस  -पास के लोग ही आपके ग्राहक होते है। ऑनलाइन बिज़नेस को आप दुनिया भर में पंहुचा सकते हो ,देश दुनिया के किसी भी कोने में अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पंहुचा सकते हो।

6. आसानी से ट्रैक करना

दोस्तों ऑफलाइन बिज़नेस को आप ट्रैक,मेजर और रिकॉर्ड नहीं कर सकते हो ,आपके पास आपके ग्राहक का कोई भी रिकॉर्ड नहीं रहता है। ऑनलाइन बिज़नेस में आपको कई सारे टूल मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले सभी विज़िटर की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो।

किस प्रकार के बिज़नेस को आप ऑफलाइन से ऑनलाइन कर सकते हो।

दोस्तों कुछ बिज़नेस टाइप के एक्साम्पल जिनको आप ऑनलाइन कर सकते हो –

Handmade चीजों को जैसे अचार , पापड़ , चिप्स , आयुर्वेदिक प्रोडक्ट अदि आप कम लागत में अच्छे रेट पर बेच सकते है। आप इस टाईप के समान का वीडियो बना कर भी ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। ई कॉमर्स वेबसाइट्स बना कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है इसके अच्छे उदाहरण है फ्लिपकार्ट ,अमेज़न ,e bay इत्यादि यह एक बहुत अच्छा तरीका है । यह पर आपको समान ना खरीदना है ना ही बेचना है। बस यह एक प्रकार का कैमिशन बेस  बिजनेस है। Webinar होस्ट करे। यदि आपको वेब डोमेन की अच्छी जानकारी है तो आप webinar बना सकते है यह एक प्रकार की सीरीज भी हो सकती है।

ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप जिस विषय को पसंद करते हैं उस पर ब्लॉग शुरू करना है और आप इस ब्लॉग को बहुत सारी सोशल मीडिया में शेयर करके अच्छे रिव्यू और व्यूज पा सकते है। यूट्यूब पर क्रिएटिव वीडियो डालकर भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। क्रिएटिव वीडियो पोस्ट करने के बाद अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाएं और इसके बाद अपना फैन्‍स बेस बना ले और जायदा से जायदा सोशल मीडिया में शेयर करके अच्छे सब्सक्राइब पा सकते है।

अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने में क्या -क्या प्रॉब्लम आपको शुरुआत में हो सकती

  • वेबसाइट बनाते ही आपका बिजनेस चकाचक नहीं चलने लगेगा. वेबसाइट बनने और लोगों तक पहुंच बनाने में कुछ वक्त लगता है जो 6 महीने और सालो का समय भी हो सकता है. इसे देखते हुए आप पूरी तैयारी रखें और खर्चे का हिसाब भी लगा लें.
  • ज़्यदा कनेक्शन ना होने पर भी आपको कभी टाइम लग सकता है आपके बिज़नेस के ग्रोथ में।
  • कभी कभी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। बिज़नेस में लॉस और प्रॉफिट होता रहता है।
  • एक सयम के साथ ही आपको ऑनलाइन बिजनेस करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत प्रकार के नुकसान मिल जाते है। ऑनलाइन धोखा धरी भी हो सकती है जैसे आपके ही नाम की कोई दूसरा इंसान साइट बना कर समान बेचे,पर बह समान बेचता नहीं है बस पैसा ले लेता है ।

निष्कर्ष (फाइनल वर्ड)

Online business आज के समय में एक बहुत अच्छा और ज़्यदा फायदा देने वाला बिज़नेस है। आप चाहे तो ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों प्रकार का बिज़नेस कर सकते है लेकिन समय के साथ साथ चीजे बदल रही आपको भी अपने बिज़नेस को धीरे -धीरे ऑनलाइन की तरफ़ शिफ्ट करना चाहिए।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करे ,apni dukan ko online kaise kare online store kaise khole,offline business ko online kaise kare, तो उम्मीद है आपको यह पोस्ट इन्फोर्मटिवे और वलुएबल लगा होगा अगर आपके अभी कोई सवाल है या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

इस पोस्ट के रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है और कैसे करें 

ट्रेडिशनल vs डिजिटल मार्केटिंग में अंतर क्या और कौन सा आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 

3 thoughts on “अपनी दुकान और ऑफलाइन बिज़नेस को online कैसे करें -खोले अपनी online shop”

  1. Anas furniture house Abohar road Fazilka hamare yahan per sabhi prakar ka partical ka saman uplabdh hai office table computer table lecture stand press table almira dressing table aur bhi bahut vyakt saman hai

  2. इसके लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसे आप फ्री में या फिर WordPress पर पैसे देकर भी बना सकते हो , उसके बाद eso करके थोड़ी बहुत मार्केटिंग करके आप अपनी परचूनी की दुकान को ऑनलाइन कर सकते हो

  3. सर परचूनी की दुकान को कैसे ऑनलाइन कनेक्ट कर सकते है ताकि लोग घर बैठे सामान आर्डर कर सके। कुछ बताये

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker