आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए- जानिए पूरी प्रक्रिया

आज की इस पोस्ट में हम आपको आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए मतलब लड़कियां आर्मी कैसे जाॅइन कर सकती हैं। एक लड़की को आर्मी जाॅइन करने के लिए कौन सी पढ़ाई करने की जरूरत होती हैं। कौन -कौन सी प्रॅक्टिस करने की जरूरत होती हैं। लड़कियों के लिए आर्मी ज्वाइन करने के लिए नियम और पात्रता क्या होती हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ।

आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए

आज के समय में लड़कियों किसी भी फील्ड में लड़को से पीछे नहीं है हर फील्ड में लड़कियों जॉब कर रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। आर्मी में जाना जहाँ हर लड़के का सपना होता है वंही आज के टाइम में लड़कियां भी आर्मी में जाने का सपना देखती है वे भी देश की सेवा करना चाहती है अपने वतन की रक्षा करना चाहती है लेकिन कैसे कोई लड़की आर्मी ज्वाइन कर सकती है इसके बारे में उनको ज़्यदा जानकारी नहीं होती है। तो आज हम आपको सबकुछ इस आर्टिकल में बताने वाले है –

लड़कियां आर्मी में कैसे जाॅइन कर सकती हैं ? –

इंडियन आर्मी में लड़कियों के भर्ती के लिए वेकैंसी निकलती रहती हैं । आपको बता दे की आर्मी में सन 1992 से ही लड़कियों के भर्ती के लिए अवसर दिए गए हैं । आर्मी में भर्ती होकर लड़कियां भी देश की सेवा कर सकती हैं । लड़कियों को भी आर्मी में नौकरी लगने के बाद सैलरी , भत्ते और अन्य सभी सुविधाएं मिलती हैं ।

अगर आप लड़की हैं और इंडियन आर्मी जाॅइन करना चाहती हैं तो आपको 10 वीं या फिर 12 वीं या ग्रेजुएशन पुरा होना चाहिए । 10 वीं के लिए भी इंडियन आर्मी में भर्ती निकलती हैं । 10 वीं पात्रता के लिए इंडियन आर्मी में महिला सैन्य पुलिस इन पदों पर भी भर्ती होती हैं । 12 वीं और ग्रेजुएशन पुरा करने के बाद भी लड़कियां इंडियन आर्मी में जा सकती हैं । आर्मी में भर्ती होने के लिए आपकी 12 वीं या ग्रेजुएशन कौन से स्ट्रीम से पुरा हुआ हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । साइंस , काॅमर्स , आर्ट्स या किसी अन्य स्ट्रिम से अगर आपने 12 वीं या ग्रेजुएशन किया हुआ हैं तो भी आप इंडियन आर्मी में भर्ती हो सकते हैं ।

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती की सुचना आती हैं । joinindianarmy.nic.in यह इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट हैं । इस वेबसाईट पर जाकर आप भर्ती संबंधित सुचना चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । इसके बाद आपको लिखित परीक्षा , फिजिकल टेस्ट , डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन इन चरणों में भी पास होना जरूरी होता है । इन सभी के बारे में हम आपको आगे विस्तार में जानकारी मिलेगी । हर साल, महिलाओं के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में शामिल होने के लिए कई भर्ती आती रहती है इनमे शामिल हो कर आप आर्मी ज्वाइन कर सकते हो। लड़कियों को आर्मी में शामिल होने के लिए कई तरीके हैं चलिए जानते है विस्तार से –

Entry Schemes for Women – Intermediate (10+2)

National Defence Academy (NDA) – अगर आप 10th or 12th pass है तो आपके लिए एनडीए सबसे पहला ऑप्शन है NDA करने के बाद आप इंडियन आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो। NDA ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 16 ½  साल से साढे 19 ½  साल के बीच में होनी चाहिए। NDA का कोर्स 4 साल का होता है जिसमे आपको 3 साल NDA और 1 साल IMA में ट्रेनिंग करनी होती है।

Eligibility Criteria
Age16 ½ to 19½ yrs as on first day of the month in which course is due to commence
Qualification12th Class of 10+2 System of Education of Equivalent for Army and with Physics and Maths for AF/Navy
Marital StatusUn Married
How to ApplyApply Online on UPSC Website as per dates given in the Notification in the months of Jun and Dec.
Likely SSB DateSep to Oct for Jan Course and Jan to Apr for Jul Course
Date Commencement of TrainingJan and Jul
Training AcademyNDA , Khadakwasla, Pune
Duration of Training3 Yrs at NDA and 1 Yr at IMA

ग्रेजुएट UPSC (non technical)-

आर्मी ज्वाइन करने के लिए SSC(short service commission ) एक बेस्ट ऑप्शन है उनके लिए जो non technical बैकग्राउंड से आते है इसमें कंडीडेट को UPSC परीक्षा को पास करना होता है जो की साल में दो बार होती है। अगर आप इस परीक्षा को पास कर देते हो तो आपको Service Selection Board (SSB) द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके लिए कुछ क्राइटेरिया है जैसे –

  • जो लड़की है वह सिंगल होनी चाहिए मतलब unmarried होनी चाहिए
  • लड़की की उम्र 19 से 25 साल होनी चाहिए
  • आपके पास बेचुलर या मास्टर की डिग्री होनी जरुरी है किसी भी फील्ड से ,किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से
  • SSB के इंटरव्यू के बाद आपको आर्मी के लिए सेलेक्ट किया जाता है।
Eligibility Criteria
Age19 to 25 years
QualificationGraduation from Recognized University.
Marital StatusUn Married
How to ApplyApply Online on UPSC Website as per dates given in the Notfication in the months of Jul and Nov.
Likely SSB DateJun / July and Nov / Dec
Date Commencement of TrainingOct and Apr
Training AcademyOTA Chennai
Duration of Training49 Weeks

ग्रेजुएट UPSC (technical)-

जिन लड़कियों के पास ग्रेजुएट engineering की डिग्री है वे डायरेक्ट SSC टेक्निकल में जा सकती है इसमें उनको किसी एग्जाम देने की जरुरत नहीं होती है। इसमें केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और महिला उम्मीदवारों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Age19 to 25 years
QualificationGraduate with 50% Aggregate marks, 2/3 Years service in NCC Senior Div Army with minimum ‘B’ Grade in ‘C’ Certificate Exam.
Marital StatusUn Married
How to ApplyApply online as Notified in the Notification through NCC Dte.
Likely SSB DateDec / Jan and Jun / July
Date Commencement of TrainingApr and Oct
Training AcademyOTA, Chennai
Duration of Training49 Weeks

SSCW Graduate JAG(Joint Advocate General)

Joint Advocate General आर्मी का एक पार्ट होता है जो सेना को क़ानूनी सहायता प्रदान करता है जैसे कोर्ट मार्सल और आर्मी से रेलटेड अन्य कानून ,इस प्रकिर्या में शामिल होने के लिए आपके पास कोई एक कानून की डिग्री (LLB) होनी चाहिए (एलएलबी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक) और महिला उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भारतीय या राज्य बार काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

एसएसबी इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल जांच के लिए सैन्य अस्पताल में आमंत्रित किया जाता है। जब वे फिट प्रमाणित हो जाते हैं, तो उन्हें 49 सप्ताह के ट्रेनिंग (11 महीने) के लिए चेन्नई में ऑफिसर्स इंस्ट्रक्शन अकादमी में भेजा जाता है ।

Eligibility Criteria
Age21 to 27 years
QualificationLAW Graduate with 55% Aggregate Marks and eligibility for registration of Bar Council of India/State. In addition, CLAT PG Score of Preceding year is mandatory for all candidates (including LLM qualified and LLM appearing candidates).
Marital StatusUn Married
How to ApplyApply online on Official website of DG Rtg www.joinindianarmy.nic.in as Notified in the Notification.
Likely SSB DateDec / Jan and Jun / Jul
Date Commencement of TrainingApr and Oct
Training AcademyOTA, Chennai
Duration of Training49 Weeks

Graduate NCC (National Cadet Corps)-

NCC के माद्यम से भी आप आर्मी ज्वाइन कर सकते हो ,NCC youth डेवलपमेंट प्रोग्राम है इसमें 2 साल तक युवाओ को आर्मी के लिए तैयार किया जाता है उनको ट्रेनिंग दी जाती है लड़कियां भी NCC को ज्वाइन करके आर्मी को ज्वाइन कर सकती है इसके लिए क्राइटेरिया –

  • एनसीसी सीनियर डिवीजन सेना में दो साल की सेवा के लिए ‘सी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड होना चाहिए ।
  • 19 से 25 वर्ष के बीच आपकी उम्र होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए
image source :- google image

लड़कियों के लिए आर्मी में सिलेक्शन प्रोसेस कैसी होती है

नॉर्मली इंडियन आर्मी में अग्नि वीर जनरल ड्यूटी रिक्रूटमेंटके लिए प्रक्रियालगभगरेगुलर प्रक्रिया के समान ही होती है जो पुरुषों के लिए होती है वहीं महिलाओं के लिए भी होती है –

  1. फिजिकल फिटनेस टेस्ट
  2. फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
  3. मेडिकल टेस्ट
  4. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आर्मी में जाने के लिए लड़कियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र –

  • अगर आप इंडियन आर्मी में आवेदन करना चाहते हैं तो मिनिमम एजुकेशन qualification 10 वीं पास होना जरूरी है ।
  • आप 10 वीं में कम से कम 45% से पास होना जरूरी हैं।
  • अगर आप इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 17 साल 6 महिने होना जरूरी हैं । आपकी अधिकतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • जो महिला विधवा , तलाकशुदा हैं उनको 30 साल तक की छुट दी हुई हैं । लेकिन यह छुट उन ही महिलाओं के लिए हैं जिनकी कोई संतान नहीं हैं।

लड़कियों के लिए आर्मी में ज्वाइन करने के लिए फिजिकल Requirement –

लंबाई और वजन – जब भी कोई व्यक्ति आर्मी जॉइन करता है चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला उसके लिए फिजिकल फिट होना बहुत जरूरी है। इसलिए आर्मी में फिजिकल फिटनेस को सबसे पहले देखा जाता है। महिलाओं के लिए आर्मी में हाइट 162cm और आपका  वजन कम से कम 42kg होना चाहि तभीआपको आर्मी में फिजिकल टेस्ट के लिए तैयार माना जायेगा। हाइट में अलग-अलग राज्य और सैन्य बल के अनुसार कुछ प्रतिशत छूट दी जाती है जैसे सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर मेघालय, त्रिपुरा, असम, गोरखा और गढ़वाली कुमाऊनी रेजीमेंट में 4cm height पर छूट होती है।

लड़कियों के लिए आर्मी में फिजिकल फिटनेस टेस्ट –

अगर आप इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहती हैं तो आपकी फिजिकल फिटनेस टेस्ट ली जाती हैं । इनमें आपको पास होना जरूरी होता हैं । यह टेस्ट कुछ इस प्रकार से होती हैं –

  • दौड़ – 1.6 किमी
  • लाॅंग जंप – 9 फीट
  • पुल अप्स
आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए

फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के लिए आपको पहले से ही दौड़ने की , लाॅंग जंप और पुल अप्स की प्रॅक्टिस करना जरूरी हैं।

  • आर्मी में लड़कियों के लिए मेडिकल टेस्ट – जो लड़कियां फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास हो जाती हैं उनकी आगे मेडिकल टेस्ट ली जाती हैं । इस मेडिकल टेस्ट में लड़कियों की शारीरिक जांच की जाती हैं । इस मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद महिलाओं की आगे लिखित परीक्षा ली जाती हैं ।
  • आर्मी के लिए लिखित परीक्षा – जो लड़कियां मेडिकल टेस्ट में पास हो जाती हैं उनकी आगे लिखित परीक्षा ली जाती हैं । इस परिक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती हैं । उम्मीदवारों को एक एडमिट कार्ड मिलता हैं । उस एडमिट कार्ड पर परीक्षा का टाईमटेबल , तिथी , समय इसके बारे में जानकारी होती हैं । इस परिक्षा का रिजल्ट joinindianarmy.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता हैं ।
  • मेरीट लिस्ट – लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती हैं । जिन महिला उम्मीदवारों का नाम मेरीट लिस्ट में आ जाता हैं उन्हें आगे डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता हैं ।

इसे भी पढ़े – इंडियन आर्मी में महिलाओ का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है जानिए पूरी जानकारी

डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन – लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद महिला उम्मीदवारों को डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता हैं । डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन के लिए जाते वक्त उम्मीदवार को ओरिजनल डाॅक्युमेंट और फोटोकाॅपी साथ में लेकर जाना जरूरी होता हैं । आपको डाॅक्युमेंट व्हेरीफिकेशन के लिए जाते वक्त कौनसे डाॅक्युमेंट और फोटोकाॅपी साथ में लेकर जाने की जरूरत होती हैं इसके बारे में हम आपको अब जानकारी देते हैं ।

  • आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • बैंक खाता पासबुक
  • एनसीसी सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आर्मी में महिलाओं की सैलरी कितनी होती है 

बात करें अगर सैलरी की तो अगर आप अग्नि वीर इंडियन आर्मी जनरल ड्यूटी में सिलेक्ट होते हो तो आपको पहले साल 30 हजार रुपए/महीने, उसके बाद दूसरे साल आपको 33000 हर महीने और तीसरे साल आपको 36500 हर महीने और लास्ट चौथे साल आपको 40000/महीने वेतन दिया जाएगा। इसके साथ बता दें आपको और नहीं बहुत सारे अलाउंस और सुविधा सरकार की तरफ से आपको मिलेगी।

वहीं अगर बात करें इंडियन आर्मी जनरल ड्यूटी शोल्डर की तो उन्हें शुरुआत में एवरेज 25 से 30000/महीने वेतन दिया जाता है। इसके साथ उन्हें ट्रैवल एलाउंस, प्रमोशन, लीव, पेंशन और परिवार के लिए मेडिकल सुविधाये आदि और भी बहुत सारी सुविधाएं सरकार तरफ से दी जाती है।

इस पोस्ट में हमने आपको आर्मी में लड़कियों को जाने के लिए क्या करना चाहिए और लड़कियां आर्मी कैसे जाॅइन कर सकती हैं , आर्मी जाॅइन करने के लिए कौनसी पढ़ाई करने की जरूरत होती हैं , कौनसी प्रॅक्टिस करने की जरूरत होती हैं , नियम और पात्रता क्या होती हैं इसके बारे में जानकारी दी है । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड पोस्ट –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker