क्या youtube कभी बंद होगा ? फ्यूचर ऑफ़ यूट्यूब

ऑनलाइन इंटरनेट पर आपको तरह तरह के लोग मिल जाएंगे आज के समय में हर घर में और हर मोबाइल फोन में आपको इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है। लोगों के मन में जो भी डाउट या कोई सवाल होता है तो लोग सबसे पहले उसे गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं। लेकिन दोस्तों हर सवाल का जवाब आपको गूगल पर नहीं मिल पाता है काफी सारे ऐसे सवाल हैं जो गूगल पर जिनका आंसर नहीं मिल पाता है उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश हम करते हैं। तो दोस्तों आज का सवाल है क्या आज यूट्यूब कभी बंद होगा? आज के इस आर्टिकल में आपको इसी सवाल का जवाब मिलने वाला है तो दोस्तों जानने के लिए भी इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

क्या यूट्यूब कभी बंद होगा? (kya youtube kabhi band hoga)

इस सवाल का जवाब काफी आसान शब्दों में देने की कोशिश हम करेंगे। अगर बात करें कि यूट्यूब कभी बंद होगा तो इसका जवाब है बिल्कुल हां यूट्यूब कभी ना कभी जरूर बंद होगा। कोई भी चीज इस दुनिया में हमेशा के लिए नहीं रहती है लेकिन दोस्तों यहां पर यह जानना जरूरी है कि यूट्यूब कब बंद हो सकता है किन कारण से यूट्यूब बंद हो सकता है।

यूट्यूब क्यों बंद हो सकता है।

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो कोई भी चीज हमेशा इस दुनिया में नहीं रह सकती है यह प्रकृति का नियम है। अगर हम बात करें यूट्यूब की तो यूट्यूब भी हमेशा नहीं रहेगा। अगर यूट्यूब से बेहतर कोई वीडियो और ऑडियो sharing प्लेटफॉर्म अगर सोशल मीडिया पर आता है तो यूट्यूब उसके बाद डाउन हो जाएगा। अगर यूट्यूब से अच्छा कोई ऐप जो कि यूट्यूब से बेहतर हो अच्छी-खासी वीडियो क्वालिटी देता हो यूट्यूब से ज्यादा अच्छा अच्छा content उस platform पर मौजूद हो तो उसके बाद यूट्यूब बंद हो सकता है।

अगर कोई नई टेक्नोलॉजी आती है जो कि यूट्यूब को रिप्लेस कर सकती है तो यूट्यूब बंद हो सकता है। दोस्तों हो सकता है आनेवाले फ्यूचर में कोई ऐसी टेक्नॉलॉजी या कोई ऐसे मोबाइल ऐप चाहिए जो यूट्यूब को रिप्लेस कर दे यूट्यूब से बैटर कंटेंट दे तो हो सकता है कि यूट्यूब उसके बाद ना चले। हो सकता है आनेवाले फ्यूचर में 10 साल 20 साल या 50 साल बाद कोई दूसरा ऐप हो जो यूट्यूब को रिप्लेस कर दे।

दोस्तों यह टेक्नोलॉजी का जमाना है और टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है आने वाले फ्यूचर में कुछ भी हो सकता है इसलिए किसी भी चीज पर भरोसा करके ना रहे हैं कि यह चीज हमेशा रहेगी।

रिलेटेड लेख इन्हे भी पढ़े –

4 thoughts on “क्या youtube कभी बंद होगा ? फ्यूचर ऑफ़ यूट्यूब”

  1. India ko bhi apna Indian YouTube channel bnana chahiye or uspar per view ke liye bhi ek payment honi chahiye ki per view par apko itna milega. To YouTube ko karodo bhartiya chalana band kar denge. Or Aisa hona bhi chahiye kiuki YouTube America ka hai na ki India ka.

  2. sir ji aap ke ye line ne mujhe bahut kuchh yad dilya diya hai
    “मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker