youtube पर vlog वीडियो कैसे बनाये? youtube vlogging कैसे शुरू करे ?

यूट्यूब की वजह से आज के समय मे लाखो लोगों की रोजी रोटी चल रही और कई लोग फर्श से अर्श तक पहुंच चुके है मतलब पॉपुलर सेलिब्रिटी बन चुके है इसी कारण से आज के समय मे लोग यूट्यूब creator बनना चाहते है इसलिए लोग अलग अलग टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बना रहे है तो दोस्तों अगर आप सोच रहे हो यूट्यूब पर आने की तो आप simple सा अपना एक youtube vlogging चैनल शुरू कर सकते है।

youtube vlogging kaise shuru kare

तो दोस्तों यूट्यूब पर vlogging कैसे शुरू करें, vlog content ideas के बारे जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

यूट्यूब पर vlogging तब जयदा फेमस हुआ जब सौरव जोशी vlogs फेमस हुआ पहले लोगो का यही मिंडसेट था की यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट या एजुकेशन से रिलेटेड विद्ये यूट्यूब पर चल सकती है लेकिन सौरव जोशी ने डेली लाइफ स्टाइल व्लॉग बनाकार अपना चैनल ग्रो किया और ये साबित किया की कंटेंट लोगो को पसंद आना चाहिए और आपको consistency के साथ काम करना होगा otherwise कुछ मटर नहीं करता है। आज के समय में वे इंडिया के टॉप vlogger है और लाखो रूपए कमा रहे है यूट्यूब से – उनसे इंस्पायर होकर अब कई और भी यूट्यूब अब फेमस हो चुके हैं कई लोग अभी भी अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते है। तो दोस्तों चलिए जानते है -vlogging के बारे में

youtube vlogging क्या है

दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर content create करना मतलब वीडियो बनाना vlogging कहते है वह content किसी भी प्रकार हो सकता है जेसे lifestyle vlog, personal life vlog, traval vlog और अन्य टॉपिक जिसमें आप लोगों को कुछ information देते है या entertainment करते हो।

इंडिया के कुछ पॉपुलर youtube vlogging channel जेसे sourav joshi vlogs, flying beast, himanchal wala, dhurv rati vlog आदि। दोस्तो Souray joshi vlog को तो आप लोग ज़रूर जानते होंगे जो अभी इंडिया के टॉप vloggar है। उनके चैनल पर अभी 14 million से ज्यादा subscriber हो चुके, वे हर रोज एक वीडियो बनाते है उनके हर वीडियो पर लगभग 5 मिलियन से ज्यादा views रहते है बात करें उनकी यूट्यूब कमाई की को महीने के 10 लाख से ज्यादा वे यूट्यूब से कमा लेते हैं।

Vlog बनाने के लिए क्या टॉपिक लें?

दोस्तों अगर आप भी Youtube पर Vlog बनाकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है। तो आपको बता दें कि कोई भी व्लॉग बनाने से पहले आपको व्लॉग के टॉपिक के बारे में अच्छे से सोच समझकर उसको choose करना चाहिए। आपको हमेशा कुछ ऐसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए जिसे आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सके। साथ ही ऐसा टॉपिक होना चाहिए जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो बना पाए। 

आप अपने interest के हिसाब से कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं। साथ ही आपको यह ध्यान देना है कि आपको देखने वाले viewers को वो चीज पसंद आयेगी या नहीं। और कोशिश करें की आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज वाले वीडियो डालें। 

Vlog बनाने के लिए जरूरी चीजें 

आपको अगर ब्लॉगिंग करनी है तो क्या क्या चीज़ें जरूरी है वो पता होना जरूरी है। तो आपको हम अब यहीं चीजें बताने वाले है जो कि जरूरी है ब्लॉग करने के लिए। 

  • सबसे पहला और जरूरी आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला फोन या फिर कैमरा होना चाहिए। ध्यान रहें कि जितना ज्यादा अच्छा कैमरा क्वालिटी होगी उतना ही ज्यादा व्यूज आपके वीडियो पर आएगा। 
  • दूसरी चीज आपको यह ध्यान देना है कि कोई भी अच्छा टॉपिक आपके पास होना चाहिए। टॉपिक आप अपने मन के हिसाब से चुन सकते हैं।  
  • वीडियो बनाने के बाद आपको उसे एडिट भी करना होता है। इसलिए आपके फोन या लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग एप होना चाहिए। 

अगर आपके पास यह सभी चीजें होगी तो आप अच्छे से ब्लॉग बनाकर उससे अच्छा खासा कमा सकते हैं। 

यूट्यूब पर व्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आप भी व्लॉग बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास Youtube Channel होना चाहिए। YouTube के ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करनी होगी। उसके बाद आपको अपने अच्छे खासे शब्सक्राइबर बनाने होंगे। आपके पास जब आपके Youtube Channel पर 1000 शब्सक्राइबर और 4 हजार घण्टे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है तो आप अपने व्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

कुछ यूट्यूब ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके

  • Google Adsense से पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
  • Sponsorship लेकर पैसे कमाए
  • URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए
  • Product Selling करके पैसे कमाए
  • Refer And Earn के द्वारा पैसे कमाए
  • Services Selling करके पैसे कमाए 

यूट्यूब vlogging कैसे शुरू करें स्टेप बाइ स्टेप

यूट्यूब पर vlogging करके कैसे आप भी एक youtubar बन सकते हो और यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हो स्टेप बाइ स्टेप अब आगे हम आपको Vlog video Kaise banaye बताने वाले है । अभी जानते है की vlogging शुरू कैसे करें।

क्रिएट यूट्यूब vlogs चैनल

दोस्तो सबसे पहले शुरुआत करनी जरूरी होती उसके बाद जेसे जेसे हम सीखते रहते है उसी प्रकार आगे भी बढ़ते रहते हैं इसलिए अगर अपने कोई चैनल बनाया है तो अच्छी बात है और अगर अभी तक अपने अपना चैनल नहीं बनाया है तो आज ही सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाओ, चैनल का नाम कुछ भी रखो इससे कोई दिक्कत नहीं होती है शुरुआत में, बाद में आप चैनल का नाम चेंज कर सकते हो। यूट्यूब पर चैनल बनाना काफी आसान है, इसके लिए आप कोई भी यूट्यूब वीडियो देख सकते हो और अपना चैनल बना सकते हो।

research and analysis

दोस्तो स्टेप 1 में आपका यूट्यूब चैनल बन चुका है अब आपको कुछ रिसर्च और कुछ चीजे समझनी है। जेसे यूट्यूब पर अन्य जो vloggar है वे कैसी वीडियो बनाते है, कौन सी वीडियो को लोग देखना पसंद करते है, आप किस प्रकार की वीडियो को लंबे समय तक बना सकते हो क्योंकि दोस्तों यूट्यूब पर सक्सेस होने में कुछ समय लगता है तो consistency बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करनी होगी।

अगर अपने पहले से ही टॉपिक सोचा है तो आपके लिए यह अच्छी बात है लेकिन आपको शुरुआत जरूर करनी होगी क्योंकि जब तक आप शुरुआत नहीं करोगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ पाओगे ।

अगर आपके पास कुछ topic नहीं है तो आप लाइफ स्टाइल रिलेटेड vlogging शुरू कर सकते हो जिसमें आप अपने जीवन के बारे मे लोगों को बता सकते हो, जिसे कि सौरभ जोशी बनाता है। आप कुछ अपने साथ characters ला सकते हो , हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है तो आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हो। जहां आप रहते हो उस उस जगह से रिलेटेड vlog बना सकते हो । हर दिन हर किसी के साथ कुछ नया जरूर होती बस वही आपको लोगों के साथ वीडियो बनाकर शेयर करना है ।

वीडियो एडिटिंग सीखे

दोस्तो एक यूट्यूब बनने के लिए आपको वीडियो एडिटिंग आना जरूरी है इसलिए आपको वीडियो एडिटिंग सीखना जरूरी है। वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए एक यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है काफी फ्री वीडियो एडिटिंग कोर्स आपको यूट्यूब पर मिल जायेंगे।

वीडियो एडिटिंग ऐप्प

वीडियो को एडिटिंग करने के लिए आपके पास कोई software और app होना जरूरी है जिसमें आप अपनी वीडियो को एडिटिंग करोगे,  आज कल काफी सारे फ्री मोबाइल apps आपको play स्टोर पर मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में ही वीडियो को एडिटिंग कर सकते हो।

अपने यूट्यूब vlogging चैनल पर वीडियो अपलोड करें

अब तक आपके पास चैनल है अपने रिसर्च की आपको idea मिल चुका है कि किस प्रकार की वीडियो आपको बनाना चाहिए,  इसके आपको अपने चैनल पर वीडियो डालना शुरू करना है कोशिश करे हर दिन एक नयी वीडियो डालने की, शुरुआत में हो सकता है आपकी वीडियो को कम ही लोग देखे लेकिन आपको continue वीडियो डालते रहे।

youtube vlogging channel के लिए कुछ ideas

फर्स्ट vlogging वीडियो

दोस्तो अपने चैनल की शुरुआत आप अपने पहले vlog title से कर सकते हो जिसमें आप अपने बारे मे लोगों बता सकते हो जेसे अपना सेल्फ introduction,  अपने ने क्या किया है ,क्यों आप यूट्यूब पर आए और चैनल शुरू करने की सोची, आपके चैनल का मकसद क्या है, किस प्रकार की वीडियो आपके चैनल पर लोगों को देखते को मिलेगी आदि।

आप कुछ अपने पर्सनल लाइफ के बारे मे भी लोगों के साथ शेयर कर सकते हो जेसे अपने क्या archive किया है, क्या स्ट्रगल किया है कैसे आप अपने चैनल की मदद से लोगों को help कर सकते हो।

पर्सनल vlogging वीडियो

आप अपनी पर्सनल lifestyle को लोगों के साथ शेयर कर सकते हो जेसे आप कितने बजे सोते हो, दिन भर क्या करते हो, कब उठते हो, क्या काम करते हो  आदि चीजे वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हो आजकल लोगों के ये पर्सनल लाइफस्टाइल vlog देखने में काफी मजा आता है।

ट्रैवल vlogging

अगर आप कंही जा रहे जेसे घूमने या मार्केट तो आप vlog बना सकते हो, घूमने जा रहे हो तो उस जगह की वीडियो बना सजते उस से रिलेटेड information शेयर कर सकते हो, जेसे ट्रैवल बजट, कहाँ रुकना है, क्या क्या घूमने लायक है आदि । मार्केट को दिखा सकते कुछ खा रहे हो तो उसके बारे मे vlog बना सकते हो । शॉपिंग कर रहे हों तो vlog बना सकते हो लोगों को बता सकते हो शॉपिंग करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

QNA (question and answer) vlog

हफ्ते में आप एक QNA वीडियो जरूर बनाये जिसमें आप लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हो, जो लोग कमेंट्स मे पूछते है।

कमेंट्स रिएक्शन वीडियो

दोस्तों वीडियो में काफी सारे कमेंट्स आते है कुछ अच्छे होते है तो कुछ फनी टाइप के भी तो आप कमेंट्स मे अपना रिएक्शन दे सकते हो और वीडियो बना सकते हो।

unboxing video vlog

जब आप कुछ खरीदते ही तो आप उसकी unboxing वीडियो बना सकते हो सकता किसी लोगों को उसकी जरूरत हो तो उसका affiliate लिंक से आप पैसे कमा सकते हो।

life inspiring video vlog

दोस्तो हर किसी की लाइफ मे कुछ ना कुछ motivational movement जरूर होता है तो आप लोगों के साथ शेयर कर सकते है और लोगों को inspired कर सकते हो।

लाइफ लर्निंग लेसन

अपने लाइफ के अनुभवो को, जो अपने सीखा, जो अपने लाइफ मे गलतियां की, उन experience को वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर सकते हो।

राजनीति और सामाजिक जागरूकता

हर दिन समाज और राजनीति मे कुछ ना कुछ नया होता रहता है तो आप उन मुद्दो पर अपने बिचार दे सकते हो, लोगों को जागरूक कर सकते हो।

यूट्यूब पर व्लॉग को अच्छा व्लॉग कैसे बनाये?

आपका व्लॉग जितना अच्छा होगा उतने ही व्यूज उस पर आयेंगे। और जितने views उतनी अच्छी कमाई होगी। अपने  यूट्यूब पर अपलोड किए व्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको अपने चैनल को कस्टोमाइज करना होगा और सुन्दर बनाना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हो। नीचे हम आपको व्लॉग को अच्छा बनाने का तरीका बता रहें है इसलिए उसे ध्यान से पढ़े।

  • अपने Youtube Channel के लिए एक Logo जरूर बनाए। और उसे अपलोड करने टाइम ध्यान रहें कि उसका साइज 2560px X 1440px होना चाहिए। 
  • दूसरी बात ये ध्यान रखें की अपने Youtube Channel में अपने About सेक्शन में कुछ अच्छा जरूर Add करे। जिसमें आप अपने बारे में और चैनल के बारे में जानकारी दें।
  • अपने Youtube Channel का एक अच्छा Art बनाएं और उसे सही से सेट करें। 
  • एक जरूरी बात ध्यान रहें कि अपनी वीडियो को शुरू करने से पहले कोई इंट्रो जरूर दें। और जब भी कोई व्लॉग बनाए तो वहीं इंट्रो हमेशा दें।
  • आप जितनी भी Vlog Video बनाए उसका एक प्लेलिस्ट जरूर बनाये। ताकि आपके User आसानी से आपका कोई भी Vlog Video ढूंढ सके और उसे देख सके। 
  • आखिरी और जरूरी बात कोशिश करें की आप अपनी vlog video को ऐसा बनाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से कनेक्ट कर पाएं।

निष्कर्ष (FINAL WORDS)

दोस्तो यूट्यूब पर vlogging के लिए आपको हज़ारों नए नए ideas मिल जायेंगे, बस आपको हमेशा अपना केमरा चालू रखना होगा, आपको अपने आप नए टॉपिक मिल जायेंगे। एक बात हमेसा याद रखिये अगर कुछ बड़ा करना है तो मेहनत भी बड़ी करनी पड़ती है कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है।

इस लेख से रिलेटेड अन्य लेख यह भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker