LED Tv पर youtube कैसे चलाये जानिए बेस्ट तरीका

टीवी पर यूट्यूब कैसे चलाये ,TV पर Youtube kaise chalaye ,led tv me youtube kaise chalaye,tv mein youtube kaise chalaye,smart tv mein youtube kaise chalayen.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी टीवी पर यूट्यूब चला सकते हो अगर आपका भी यह सवाल है की टीवी पर यूट्यूब कैसे चलाये तो इस आर्टिकल को लास्ट जरूर पढ़े। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस दौर में जमाना काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और ज़माने के साथ -साथ टेक्नोलॉजी भी ,पहले नार्मल मोबाइल फ़ोन थे अब स्मार्ट मोबाइल फ़ोन का जमाना है उसी प्रकार पहले नार्मल टेलीविजन थे अब स्मार्ट टीवी का जमाना है।

स्मार्ट टीवी नार्मल टीवी से काफी अलग है इनमे आपको बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते है जैसे की आप ऑनलाइन यूट्यूब चला सकते हो,इंटरनेट चला सकते हो ,अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन को टीवी से जोड़ सकते हो अदि। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है और साथ में जांएंगे की आप अपनी TV par youtube kaise chalaye या led me youtube kaise chalaye .तो जानने के लिए आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पड़े और बड़ी टीवी स्क्रीन पर यूट्यूब वीडियो देखने का मज़ा लीजिये।

tv par youtube kese chalaye

TV पर youtube कैसे चलाये (led tv me youtube kaise chalaye):-

अपने स्मार्ट टीवी के साथ अपने स्मार्टफोन को जोड़ कर  वीडियो देखने, तस्वीरें देखने, गेम खेलने,और ऑनलाइन टीवी शो देखने में मज़ा ही अलग होता है।फोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमे सबसे अच्छा तरीका वायरलेस (wifi की मदद से ) तरीके से कनेक्ट करना है हालाँकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह का टीवी है और कोन सा मोबाइल फ़ोन है , अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट टीवी है तो यह काम आपके लिए काफी आसान हो जायेगा,आप बिना किसी इलेक्ट्रिक wire के अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और बड़ी टीवी स्क्रीन का मज़ा ले सकते हो ,तो चलिए जानते हैं –

1 – स्क्रीनकास्ट की मदद से आप TV पर youtube चला सकते हो :-

अपने स्मार्टफोन को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने के लिए आप स्क्रीनकास्ट का उपयोग कर सकते हैं। स्क्रीनकास्ट की मदद से आप अपने मोबाइल को अपने टीवी में कास्टिंग कर सकते हो। इसके लिए आपके पास स्मार्ट टीवी और स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है तभी आप screen casting कर सकते हो।

screen casting के लिए आप अपने फ़ोन में जाकर screen cast सर्च करें। यहाँ से आप अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो। अगर आपके पास sumsung का मोबाइल फ़ोन है तो इसमें आपको smart view का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो और टीवी पर यूट्यूब वीडियो का आनंद ले सकते हो।

2-क्रोम कास्ट की मदद से tv पर youtube चलाये :-

दोस्तों अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है और chromecast feature को सपोर्ट करता है तो आप आसानी से इस अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो ,आप क्रोम डोंगल की मदद से  मोबाइल फोन से टीवी पर ऐप्स स्ट्रीमिंग भी कर सकते हो।

  • क्रोम कास्ट की मदद से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए आपके अपना स्मार्ट फ़ोन और टीवी दोनों wifi से कनेक्ट होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको कास्ट के आइकॉन पर क्लिक करना मोबाइल ऐप्प में जिसको आप स्ट्रीमिंग करना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको डिवाइस को सेल्क्ट करना है ,अब आपका फ़ोन टीवी से कनेक्ट हो जायेगा।

3 -स्क्रीन मिररिंग की मदद से TV par youtube चलाये :-

कुछ apps or tv screen casting को support नहीं करते है ऐसे में screen mirroring सबसे अच्छा तरीका है। अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का स्क्रीन मिररिंग के लिए, सेटिंग मेनू को नीचे स्वाइप करें, और आपको कास्ट बटन मिलेगा।
· बस कास्ट आइकन पर क्लिक करें, और आप आसानी से टीवी के साथ अपनी स्क्रीन साझा कर सकते हैं। यदि यह आपके स्मार्टफोन मॉडल पर काम नहीं करता है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर screen mirroring सर्च करे कोई एक एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

4 -अपने Apple स्मार्टफोन को टीवी से कैसे कनेक्ट करें:-

अगर आपके पास apple का स्मार्ट फ़ोन है तो आप apple airplay  मदद से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो। Apple AirPlay एक iPhone को टीवी से कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है। यह सुविधा आपको Apple TV के माध्यम से सामग्री को आसानी से स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है।AirPlay का उपयोग करके सीधे अपने टीवी पर संगीत, वीडियो, फ़ोटो और गेम स्ट्रीम कर सकते हो।

सुनिश्चित करें कि आपका स्मार्टफोन और टीवी एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हैं और स्क्रीन मिररिंग विकल्प पर क्लिक करें।

5 -एडॉप्टर या केबल की मदद से मोबाइल फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करें:-

यदि आपके पास क्रोमकास्ट -डोंगल डिवाइस नहीं है,या आपकी टीवी क्रोमकास्ट को सपोर्ट नहीं करता है तो आप HDMI पोर्ट में USB केबल या एडाप्टर की मदद से अपने टीवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन को अपने टीवी से जोड़ने के लिए यह सबसे विश्वसनीय तरीकों में से एक है। अधिकांश टीवी एक एचडीएमआई पोर्ट के साथ आते हैं जिसका उपयोग एक ही स्रोत से ऑडियो और वीडियो फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है। चूंकि आपके फोन में एचडीएमआई पोर्ट नहीं है, इसलिए आपको एक एडेप्टर की आवश्यकता होगी जो आपके फोन को आपके टीवी से जोड़ सके।

एक बार कनेक्ट होने के बाद, आप अपने फोन के डिस्प्ले को अपने टीवी पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं – उसके बाद आप तस्वीरें देख सकते हो , वीडियो देख रहे हों, ऑनलाइन इंटरनेट चला सकते हो ,youtube वीडियो को अपने टीवी पर देख सकते हो , ऐप्स का उपयोग करके  गेम खेल सकते हो , इसके लिए आपको बस एक केबल की आवश्यकता होती है,कोई वाई-फाई के माध्यम से कनेक्ट होने की आवश्यकता नहीं है।

YouTube का इस्तेमाल अपने टीवी पर टीवी कोड की मदद से कैसे करें?

आपको बता दें कि टीवी कोड को आपके टीवी activation का कोड भी कहा जाता है। TV कोड 12 अंक का होता है। इस कोड की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को अपने टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं। केवल आपको उसके लिए उस कोड को अपने फोन में दर्ज करना होता है। आपको बता दें कि आपको केवल एक बार ही इस कोड को अपने टीवी में कनेक्ट करने की आवश्यकता पड़ती है। उसके बाद आप कुछ ही सेकंड्स में आसानी से यूट्यूब को अपने टीवी पर चला सकते हैं। अगर आपको यह नहीं पता कि आपको कोड कहां पर डालना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने टीवी को यूट्यूब से कनेक्ट करें।

Tv कोड को जेनरेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको यूट्यूब पर दिए गए सेटिंग्स icon पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको “Link with TV code” नाम का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • Link with TV code वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको वहां पर 12 डिजिट का एक कोड मिलेगा। जिसे आपको अपने मोबाइल में रजिस्टर करना है।
  • इसी प्रक्रिया से आपको टीवी कोड मिलता है। आपको केवल उसे कोड को अपने फोन के यूट्यूब में इंटर करना होता है। उसके बाद आप अपने यूट्यूब अकाउंट को अपने टीवी पर चला सकते हैं।
  • अपने मोबाइल के youtube को TV से जोड़े
  • अपने मोबाइल के यूट्यूब को अपने टीवी से जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब ओपन करना होगा।
  • जैसे ही आप युटुब ओपन करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर राइट साइड के कॉर्नर पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी। आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको menu option में सेटिंग नाम का आइकन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको watch on Tv ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है।
  • अब Watch on Tv पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन दिखाई देगी। जहां पर आपको अपने टीवी कोड को इंटर करना है।
  • टीवी कोड को टाइप करके उसमें इंटर करना है। नीचे आपको एक लिंक बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके अपने यूट्यूब को मोबाइल से जोड़ना है।
  • इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने टीवी के बड़े स्क्रीन पर फोन के युटुब की वीडियो को देखकर मजा उठा सकते हैं।

नार्मल टीवी को मोबाइल से कैसे जोड़े ( Normal TV ko mobile se kaise conncet kare ):-

दोस्तों नार्मल टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपकी टीवी में कुछ फीचर होना जरुरी है। आपके टीवी में USB पोर्ट होना जरुरी है या आपको अपने टीवी सेटिंग में जाकर input source पर क्लिक करे और चेक करे आपके टीवी में ,TV ,AV ,HDMI ,PC और media  फीचर होना जरुरी है तभी आप अपने नार्मल टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो।

अगर आपकी टीवी में USB पोर्ट है तो आप HDMI केबल की मदद से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो। या मोबाइल apps की मदद से अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो।

Non smart TV में Youtube कैसे चलाये

दोस्तों अगर आपके non smart टीवी में HDMI पोर्ट है तो आप hdmi केबल की मदद से नॉन स्मार्ट टीवी में भी यूट्यूब चला सकते हो या फिर anycast एक डिवाइस होता है जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगा इसकी मदद से भी आप अपने नॉन स्मार्ट टीवी में यूट्यूब चला सकते हो।

CONCLUSION –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ बेस्ट तरीके बताये है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो और मोबाइल को अपनी टीवी की स्क्रीन पर कास्टिंग कर सकते हो, इन सभी तरीको से आप अपने टीवी में ऑनलाइन टीवी शो देख सकते हो ,यूट्यूब चला सकते हो और ऑनलाइन गेमिंग का भी मज़ा उठा सकते हो। तो उम्मीद है आपको Tv par youtube kaise chalaye का तरीका मालूम हो गया होगा। अगर आपके और भी कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर टाइप करे।

FAQ –

एलईडी टीवी में यूट्यूब चला सकते हैं

yes ,बिलकुल चला सकते इसके लिए कई तरीके जो हमने इस आर्टिकल में बताये ,आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको समझ आ जायेगा की कैसे आप tv पर यूट्यूब चला सकते हो।

यह भी पढ़े – जानिए क्या S-LED टीवी टेक्नोलॉजी

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker