इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना किलो मीटर का एवरेज देती है

electric scooter kitna kilometre chalti hai,कितना एवरेज देती है इलेक्ट्रिक स्कूटर ,एक बार चार्ज करने के बाद कितने किलो मीटर चल सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए।

इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना किलो मीटर का एवरेज देती है|electric scooter kitna kilometre chalti hai.

दोस्तों अगर आप एक इलेक्ट्रिकल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो आपके दिमाग में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इलेक्ट्रिकल स्कूटर कितना माइलेज देता मतलब एक बार इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने पर वह कितने किलोमीटर चलता है या फिर अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हो कि आपको पेट्रोल स्कूटर लेना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिकल स्कूटर लेना चाहिए तो आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इलेक्ट्रिकल स्कूटर आपको कितना माइलेज थे सकता है और कौन-कौन से स्कूटर हैं जो अभी मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं ।तो दोस्तों ने जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और लास्ट तक जरूर पढ़ें।

दोस्तो बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम और प्रदूषण के कारण सभी लोगों को पता है कि आनेवाला फ्यूचर इलेक्ट्रिकल व्हीकल का होने वाला है। इसलिए सरकार से लेकर आम जनता तक सभी लोग इस से कार्य में अपना अपना सहयोग दे रहे हैं आज के टाइम में अब लोग पेट्रोल डीजल व्हीकल की जगह इलेक्ट्रिकल व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं।

लेकिन दोस्तों इलेक्ट्रिकल विकल के साथ लोगों की सबसे बड़ी समस्या अभी भी भारत में चार्जिंग स्टेशन को लेकर है क्योंकि भारत में अभी इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हैं दोस्तों अभी भारत में कुछ ही शहर है जहां आपको इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिल जाएगी लेकिन ज्यादातर 90% शहर में अभी भी आपको चार्जिंग स्टेशन सुविधा नहीं मिलेगी। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिकल विकल की संख्या मार्केट में बढ़ेगी वैसे-वैसे इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन की डिमांड भी बढ़ने लगेगी।

दोस्तों टू व्हीलर सेगमेंट में ev मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और लगभग सभी टू व्हीलर में मैनुफैक्टरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिकल वीइकल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है और भी कई सारी नई नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को मार्केट में लॉन्च कर रही है ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना किलो मीटर का एवरेज देती है एक बार चार्ज करने पर

तो दोस्तों अगर बात करें कि यह इलेक्ट्रिकल व्हीकल स्कूटर कितने किलोमीटर का milage दे देते हैं तो दोस्तों यह सब कुछ निर्भर करता है स्कूटर में यूज होने वाली बैटरी और कितने वोल्ट की बैटरी यूज़ की गई है। अलग-अलग स्कूटर में आपको अलग-अलग एवरेज देखने को मिल जाएगा।

दोस्तों अब हम आपको इंडिया के टॉप थ्री इलेक्ट्रिकल स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं और साथ में जानेगी वह कितना किलोमीटर का एवरेज देते हैं तो चलिए जानते हैं टॉप थ्री इलेक्ट्रिकल स्कूटर इन इंडिया जो आपको काफी अच्छा है average km पर चार्जिंग में दे सकते हैं।

Ola s1 and s1 pro स्कूटर (121 to 181 km/h)

दोस्तों ola ने 2021 में अपने तो इलेक्ट्रिकल स्कूटर Ola s1 और s1 pro को लांच किया था। इन दोनों इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बात करें तो ओला s1 इसकी कीमत आपको ₹1 लाख रुपए और यहां आपको 121 किलोमीटर पर चार्जिंग का एवरेज दे सकता है ।ola s1 में अपको 90 km की हाई स्पीड मिलेगी। वही बात करें ओला S1 प्रो टू व्हीलर स्कूटर की तो यहां आपको ₹1 लाख 30 हजार तक की कीमत में मिल जाएगा और इसके एवरेज की बात करें तो यहां आपको 181 किलोमीटर पर चार्जिंग के हिसाब से एवरेज दे सकता है और हाई स्पीड आपको 115 km/h की मिल जायेगी।

Odysse Hawk Plus स्कूटर

दोस्तों या इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर स्कूटर आपको एक लाख से ₹110000 की रेंज में आपको मिल जाएगा। बात करें इसकी एवरेज की तो इसमें आपको 171 किलोमीटर पर चार्ज के हिसाब से एवरेज मिल जाएगा।

इसी में दूसरा वेरिएंट odyee hawk light या आपको ₹90 हजार की कीमत में मिल जाएगा और बात करें इसकी एवरेज की तो यहां आपको 82km/चार्जिंग का average दे सकता है। इन दोनों स्कूटर में आपको लीड एसिड और लिथियम आयन बैटरी दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा in दोनों स्कूटर की top speed 45km/h है। full charge होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

Bajaj Chetak Electric स्कूटर (Mileage 90 km)

दोस्तों बजाज चेतक स्कूटर को कौन नहीं जानता है इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस बजाज चेतक स्कूटर ही है। एक बार फिर से बजाज कंपनी ने बजाज चेतक को इलेक्ट्रिकल स्कूटर के रूप में मार्केट में लॉन्च किया है। बजाज चेतक स्कूटर की कीमत आपको 1 लाख 30 हज़ार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक की मिल जाएगा और बात करें इसके माइलेज की तो यहां आपको 90 किलोमीटर पर चार्जिंग के हिसाब से एवरेज दे सकता है। इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की बात करें तो 5 घंटे में यहां स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है और हाई स्पीड आपको इसमें 70 किलोमीटर पर घंटे की मिल जाएगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर रनिंग कॉस्ट

ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने की प्रति किमी लागत केवल 0.25 रुपये प्रति किमी है। शहरों और छोटे कस्बों और गांवों के व्यावसायिक स्थानों में 4 – 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की लागत काफी सस्ती है तो ऐसे जगह आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट और भी सस्ती पड़ जाएगी।
वंही पेट्रोल स्कूटर को चलाने की प्रति किमी लागत 2.5 रुपये प्रति किमी (40 किमी प्रति लीटर, 100 रुपये प्रति लीटर) है।

इसलिए यदि आप 4 साल में 40,000 किमी (प्रति वर्ष 10,000 किमी) की सवारी करते हैं, तो जब आप इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करते हैं तो आपकी कुल ईंधन बचत 90,000 रुपये है
दोस्तों आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर है। कल, यह 120 रुपये से अधिक हो सकता है। कई दशकों में बिजली की दरें काफी स्थिर रही हैं, इसलिए आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर के संचालन की लागत हमेशा कम होगी।

निष्कर्ष

दोस्तों इलेक्ट्रिक व्हीकल का फ्यूचर है अब इसलिए हमें भी इसके साथ चलना चाहिए लास्ट में हम आपको यही सुझाव देंगे की अगर आप रोजाना 20 -25 किलो मीटर की दुरी तय करते हो तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर होगा लेकिन अगर आपका लम्बी दुरी तय करनी पड़ती है तो आपको अभी पेट्रोल स्कूटर के साथ चलना चाहिए।

कार और बाइक से रिलेटेड ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए –cargarge ब्लॉग को जरूर विजिट करें।

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker