Chain system and Network Marketing क्या है जानिए अंतर

दोस्तों अक्सर मार्केटिंग में चैन सिस्टम और नेटवर्क सिस्टम का काफी उपयोग होता है। तो आपके मन में अक्सर ये सवाल आता होगा कि Chain System और Network Marketing दोनो अलग-अलग है या एक है अगर आप भी अभी तक चैन सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग में अंतर पता नहीं लगा पाए है तो यह लेख आपके लिए ही है इसमें हम आपको Chain system और Network Marketing में अंतर बताने वाले हैं।

Different between Chain system and  Network Marketing in Hindi
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

Chain marketing system v/s Network Marketing in Hindi

चेन सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग दोनो ही selling के अलग-अलग तरीक़े होते है चेन सिस्टम में प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ की बिक्री कम्पनी के डिस्ट्रिब्युटर के माध्यम से सीधे कस्टमर तक पहूँचाई जाती है । नेटवर्क मार्केटिंग में डिस्ट्रिब्युटर कन्सूमर को प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज़ की बिक्री के लिए अपने नेटवर्क को जोड़ते है ।

Chain System इन हिंदी

Chain system का मतलब होता है कि जब हम एक के नीचे एक बंदे यानी इंसान को जोड़ेते जाते है और इसी तरह चैन बनाकर लोगों को जोड़ते है और उनके जुड़ने से sponsored या upline को पैसे मिलते है इसी को chain system या chain मार्केटिंग कहते है और इसी तरह चेन बनाने वाले को यानी आपको पैसे मिलने लग जाते है इसी को चैन सिस्टम कहते है इसमें आप जितने ज़्यादा बंदे जोड़ेंगे उतना आप पैसे कमायेंगे और जुड़ने वाले बंदे भी इसी तरीक़े से बंदे जोड़कर पैसे कमाते है ।

चेन सिस्टम के फ़ायदे क्या होते है?

  • Passive Income – आपको बता दे कि जो भी व्यक्ति चैन सिस्टम के अंदर काम करते हैं तो उनके लिए एक पैसे इनकम जनरेट होती है। आपको पता है कि यह चैन सिस्टम से बना हुआ है। तो इसमें केवल एक बार ही काम करने की जरूरत पड़ती है।
  • किसी डिग्री की जरूरत नहीं – अगर आपको भी चैन सिस्टम में ज्वाइन होना है। तो उसके लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आपके पास एक स्केल होनी चाहिए वह कम्युनिकेशन स्किल।
  • कोई कैटेगरी नहीं है ज्वाइन के लिए- चैन सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसमें उम्र, जेंडर और क्वालिफिकेशन मायने नहीं रखता है। इस सिस्टम में हर कोई जुड़ सकता है चाहे उसका जेंडर, क्वालिफिकेशन या age कुछ भी हो। यह सब इस सिस्टम के अंदर मैटर नहीं करता है। Chain system में हम अपनी इनकम तो बढ़ते ही है। साथ ही साथ अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं। और जैसे ही यह सब बढ़ता है एक व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ने लगता है।
  • समय की Freedom- यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको किसी ऑफिस या फिर कंपनी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने समय के अनुसार और जगह के अनुसार कभी भी किसी वक्त भी इसका काम कर सकते हैं।

चेन सिस्टम के नुक़सान क्या हैं?

  • काफी संघर्ष वाला काम- ऐसा देखा गया है कि इस काम में लोग ज्यादा टाइम तक टिक नहीं पाते हैं। क्योंकि इस काम को समझने और उसके चैलेंज को समझने में थोड़ा समय लगता है। इस काम को करने और इसमें सक्सेस पाने के लिए आपको काफी धैर्य यानी पेशेंस रखने की आवश्यकता है।
  • भर्ती पर निर्भर है काम- आपको बता दें कि चेन सिस्टम ज्यादातर लोगों के रिक्रूटमेंट पर ध्यान देता है। और कितनी प्रोडक्ट की सेलिंग है उस पर काफी कम ध्यान दिया जाता है इसी कारण से जितने भी कस्टमर है उनका सेटिस्फेक्शन साथ ही प्रोडक्ट की क्वालिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है।
  • Misleading Claims- कुछ ऐसी फ्रॉड कंपनियां मौजूद है जो कि किसी गलत तरीके से लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट और मोटिवेट करती है। इन्हीं फ्रॉड कंपनियों के कारण बाकी अच्छी कंपनियों पर गलत असर पड़ता है इससे लोगों का ट्रस्ट काफी कम होने लगता है। आपको बता दे कि यह फ्रॉड कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट या फिर बिज़नेस अपॉर्चुनिटी के बारे में लोगों से गलत लीडिंग क्लेम करते हैं।
  • पावर और कंट्रोल की कमी – आपको बता दे कि आपके पास चेन सिस्टम के अंदर कोई भी इंडिविजुअल कंपनी का डिसीजन या फिर उसके पॉलिसी के ऊपर कंट्रोल नहीं होता है। यानी कि आप अपना बिजनेस अपने तरीके से नहीं चला सकते हैं। आपको उनके रूल्स और रेगुलेशंस के हिसाब से ही कंपनी चलानी होगी।
  • गलत रेपुटेशन – Chain system में काफी ऐसी कंपनियां मौजूद है जो की इलीगल तरीके से काम करती है। और इसी कारण से लोगों का भरोसा इस बिजनेस पर काफी कम होता जा रहा है। और लोग चेन सिस्टम के बारे में भी गलत सोच रख रहे हैं।

Network Marketing सिस्टम

नेटवर्क मार्केटिंग भी चैन सिस्टम जैसा ही होता है लेकिन इसमें बिज़नेसमैन को प्रोडक्ट या सर्विस को सीधे कस्टमर तक पहुँचने के लिए एक रिश्ता बनना पड़ता है इस मार्केटिंग ढाँचे में बिज़नेसमैन अपने रिलेटेड कस्टमर को भी उन प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज़ के बारे में बताने के लिए बिज़नेसमैन रिलेटेड को जोड़ते है, इसलिए इस मार्केट ढाँचे में बिज़नेसमैन के नेटवर्क को बढ़ाना और रिलेटेड कस्टमर को प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ के बारे में बताना बहूत महत्वपूर्ण होता है। इस मार्केटिंग ढाँचा कुछ कम्पनीयों द्वारा अपनाया जाता है जो अपने प्रॉडक्ट्स या सेवाओं को सीधे कस्टमर तक पहूँचाने के लिए इस प्रकार के मार्केटिंग का उपयोग करती हैं ।

नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?

  • स्वतंत्रता – नेटवर्क मार्केटिंग काम करने के लिए आपको किसी ऑफिस या कंपनी में नियुक्त होने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने समय और स्थान के अनुसार काम कर सकते हैं।
  • आय की सीमा नहीं होती है – नेटवर्क मार्केटिंग काम करने से आपकी आय की सीमा नहीं होती है। आप अपने काम के अनुसार आय कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • समृद्धि का मौका – नेटवर्क मार्केटिंग से आप अपने आय को बढ़ाने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को भी समृद्ध कर सकते हैं। आप अपनी टीम का नेतृत्व करके व्यवसाय के अधिकारी बन सकते हैं।
  • समय की बचत – नेटवर्क मार्केटिंग काम करने से आपको समय की बचत होती है। आप खुद का बॉस होते हैं, इसलिए आपको काम करने के समय और अपनी अनुसूची को अनुकूल बनाने का अधिकार होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान क्या- क्या है?

  • नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान के बारे में बता कर हम आपको किसी भी तरह से डिमोटिवेट नहीं करना चाहते हैं। लेकिन आप लोगों के लिए इसके नुकसान के बारे में जानना भी जरूरी है। ताकि जब भी आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हो उस समय आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा और आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सही दिशा में जाना होगा।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो भी नेटवर्क मार्केटिंग करता है जरूरी नहीं कि वह सफल ही हो जाए। ऐसा देखा गया है कि इस काम में बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं। अगर बात की जाए ratio की तो तकरीबन एक परसेंट से भी कम लोगों को ही यहां पर सफलता देखने को मिलती है।
  • ऐसा बताया गया है कि ज्यादातर लोग जो भी नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं वह लोग एक साल के अंदर अंदर ही यह काम छोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस काम में शुरुआत में काफी मेहनत और उसे हिसाब से पैसे काफी कम मिलते हैं। शुरुआत में ही जब इंसान को ज्यादा मेहनत करनी पड़े और उसके हिसाब से पैसे उसे कम मिले। तो वह फिर काफी डिमोटिवेट हो जाता है और काम छोड़ने पर मजबूर हो जाता है।
  • जो भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप लेवल पर होता है उसको काफी अच्छे पैसे मिलते हैं। लेकिन उस लेवल तक पहुंचने में एक इंसान को काफी मेहनत और संघर्ष करनी पड़ती है।
  • इस काम में किसी व्यक्ति की इनकम निश्चित नहीं होती है। जितने भी पैसे एक मार्केटर कमाता है। वह उसके प्रोडक्ट और जितनी भी सर्विस उसने सेल की है उस पर निर्भर करता है। इसी कारण से कोई भी फिक्स्ड इनकम हमें नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं मिलती है। अगर किसी को भी अच्छी इनकम चाहिए तो उससे काफी मेहनत शुरुआत से ही चालू करनी पड़ेगी।
  • एक सबसे बड़ा नुकसान इस काम का यह है कि इस काम को समाज में काफी कम सम्मान मिलता है। ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर मार्केटर्स को अपने रिश्तेदार को कस्टमर के रूप में देखने को मिल जाता है और इस काम के चक्कर में उनके रिश्ते पर भी काफी प्रभाव पड़ता है।
  • आपको बता दे की ऐसी काफी सारी कंपनियां है जो कि अपना ही एक फ्रॉड प्लान बना कर लोगों को इसमें फंसा कर अपना फायदा निकलवाती है। लोगों द्वारा यह पैसे लेकर भाग जाती है। इसलिए आप जिस भी कंपनी में मार्केटिंग के लिए जोड़ना चाहते हो पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर ले।

क्या नेटवर्किंग मार्केटिंग एक पिरामिड स्कीम है?

नेटवर्क मार्केटिंग एक बिज़नेस मॉडल है जिसमें एक व्यक्ति उत्पादों या सेवाओं को बेचते हुए अपनी टीम को बढ़ाता है। इस मॉडल में, व्यक्ति अपनी टीम में नए सदस्य शामिल करते हैं जो भी उत्पाद बेचते हैं, उन्हें कमीशन मिलता है। जबकि पिरामिड स्कीम एक अवैध बिज़नेस मॉडल है जिसमें व्यक्ति एक सामूहिक निवेश के माध्यम से अधिक से अधिक धन कमाने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। इस मॉडल में, उन्हें अन्य लोगों को नियोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और यदि वे भी अपनी टीम को नियोजित करते हैं तो उन्हें कमीशन मिलता है।

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो दुनिया भर में बढ़ता हुआ है। इसके भविष्य के बारे में बात करते हुए, यह कहा जा सकता है कि नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। वर्तमान में, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के साथ जुड़ी तकनीकों का उपयोग करके मार्कटिंग कर रही हैं। इसके अलावा, नए और उन्नत तकनीकों जैसे एआई, ब्लॉकचेन, बिग डेटा, वर्चुअल रियलिटी और एआर के साथ नेटवर्क मार्केटिंग को अधिक उन्नत बनाने की कोशिश की जा रही है।
भविष्य में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को अपनी सेवाओं को लेकर अधिक सख्त नियमों और विनियमों का पालन करना होगा, जो उन्हें संभवतः ज्यादा पेशेवरी और सम्मानजनक बनाए रखने में मदद करेंगे।

क्या नेटवर्क मार्केटिंग करना अच्छा है

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कहना बहुत मुश्किल होता है कि यह अच्छी है या नहीं, क्योंकि इसमें कुछ कंपनियों ने लोगों को धोखा देकर पैसे लूटे हैं, जबकि दूसरी अच्छी कंपनियां लोगों को उनकी आय का एक सम्मानजनक स्रोत प्रदान करती हैं।
यद्यपि, नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से कई लोग सफलता प्राप्त करते हैं और अच्छी आय कमाते हैं, लेकिन इसमें सफल होने के लिए समय, मेहनत और निवेश की आवश्यकता होती है। इसलिए, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सभी नियमों, और कंपनियों को अच्छी तरह समझना चाहिए और जांच करना चाहिए कि कंपनी ने अपने पैमाने पर काम करने के लिए कैसे नियोजित है।

क्या भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बैन है?

नहीं, भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बैन नहीं है। हालांकि, कुछ राज्यों में नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुड़े कुछ नियम और विधि हो सकती हैं। इसके अलावा, भारत में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स के तहत नियमित किए जाने के लिए पंजीकृत होना आवश्यक होता है।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए?

आपको बता दे कि आपको नेटवर्किंग मार्केट इसलिए करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य काफी अच्छा होने वाला है। साथ ही आप इस काम से किसी भी पैसिव इनकम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत भारत में कब हुई थी?

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत भारत में सन् 1995 से सन् 1996 के बीच में हुई थी।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत भारत में सन् 1995 से सन् 1996 के बीच में हुई थी।

आपको बता दें की भारत में सबसे टॉप पर Network Marketing कंपनी Vestige है।

लोग क्यों नेटवर्क मार्केटिंग को गलत समझते हैं?

ऐसा देखा गया है कि मेहनत के हिसाब से नेटवर्क मार्केटिंग में कमाई नहीं होती है। और इसी कारण से लोग इससे जुड़ना नहीं चाहते हैं।

क्या chain system से नेटवर्क मार्केटिंग काम करता है?

जी नहीं, नेटवर्क मार्केटिंग कोई चेन सिस्टम से वर्क नहीं करते है।

क्या नेटवर्क मार्केटिंग एक चेन सिस्टम है

हाँ, नेटवर्क मार्केटिंग एक चेन सिस्टम होता है। यह प्रोडक्ट और सर्विसेज़ के डिस्ट्रिब्युटर के एक बेचने और ख़रीदने के सिस्टम को आवश्यकता से जोड़ता है। इसके अलावा, इसमें सदस्यों को अपने नेटवर्क के माध्यम से प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ का प्रचार और बेचने का मोका मिलता है नेटवर्क मार्केटिंग के इस चेन सिस्टम में, सदस्यों को उनके बिक्री के अनुसार कमीशन या बोनस की भी आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष- दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज के इस लेख में आपको chain system और Network Marketing में अंतर और साथ ही network marketing के बारे में काफ़ी कुछ जानने को मिला होगा।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker