6 best youtube channel to learn graphic design हिंदी में

 Best youtube channel to learn graphic design for beginners in hindi,बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन सीख सकते हो। – graphic design आजकल के डिजिटल वर्ल्ड में काफी तेजी बढ़ता हुआ फील्ड है इसमें काफी ज्यादा अवसर है ऑनलाइन पैसे कमाने के तो अगर आप भी graphic design सीखना चाहते हो और अपना ऑनलाइन वर्क करना चाहते हो तो आप आसानी से graphic design सीख सकते हो यूट्यूब की मदद से तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है best youtube channel to learn graphic design for beginners in hindi में ,तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े। 

youtube channel to learn graphic design

graphic design क्या है 

दोस्तो graphic design का मतलब हो है graph यानी की चित्र की मदद से लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाना , सरल शब्दों मे कहे तो graphic design का मतलब है images, patterns,design और colors को उपयोग करके किसी information को क्रिएटिव तरीके से presents करना graphic design कहलाता है। मनुष्य का दिमाग लिखी हुई information की तुलना मे देखी गयी इमेज या information को ज्यादा याद रखता है इसलिए यह भी कहा जाता है की एक इमेज हजार शब्दों के बराबर होती है। ग्राफिक डिजाइन “दृश्य और पाठ्य सामग्री के साथ विचारों और अनुभवों की योजना बनाने और पेश करने की कला और अभ्यास” के रूप में परिभाषित किया गया है। 

graphic design का उपयोग कहाँ किया जाता है। 

दोस्तो आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन की दुनिया मे हर जगह, हर प्लेटफॉर्म पर graphic design का उपयोग किया जाता है। ऑफलाइन की बात करे तो किसी ब्रांड का लोगों, विज्ञापन के पोस्टर, टेम्पलेट, billboard, किसी प्रोडक्ट का कवर, दुकान का बोर्ड आदि आपके चारों तरफ graphic design आपको जरूर मिल जाएगा वही ऑनलाइन की बात करें तो यूट्यूब वीडियो का thumbnail, wallpaper, ऑनलाइन विज्ञापन,वेबसाइट का डिजाइन आदि सभी चीजे graphic design मे आती है। तो अब इस बात से आपको अंदाजा हो चुका होगा की graphic design का आज के समय मे और फ्यूचर मे कितना स्कोप होने वाला है। 

graphic design का मुख्य उपयोग मार्केटिंग मे किया जाता है graphic design को visual communication  भी कहा जाता हैं।  बढ़ती ऑनलाइन आबादी के कारण भी यह फील्ड काफी तेजी से growth कर रहा है graphic designer की मार्केट मे काफी ज्यादा demand होती है। चलिए अब जानते है कि आप कैसे graphic design सीख सकते हो और पैसे कमा सकते हो। 

क्या स्किल्स चाहिए ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए? 

आपको अभी हम कुछ ऐसे स्किल बताएंगे जो की एक ट्रैफिक डिजाइनर के अंदर होने चाहिए। नीचे दिए गए स्किल्स को ध्यान से पढ़ें।

  • एक ग्राफिक डिजाइनर के अंदर सबसे जरूरी है उसकी क्रिएटिविटी होना।
  • ग्राफिक डिजाइनर को typography का भी आर्ट आना चाहिए।
  • उसे कलर स्कीम्स के बारे में अच्छे से समझ होनी चाहिए।
  • Adobe creative के apps के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए।
  • Design elements में क्रिएटिविटी और उसकी समझ होनी चाहिए।
  • उसे ब्रांडिंग के बारे में पता होना चाहिए।
  • उसे यह पता होना चाहिए कि कैसे उसे प्रेजेंटेशन सपोर्ट डिलीवर करना है।
  • अगर किसी व्यक्ति में यह सब खूबी हो तो वह आसानी से एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बन सकता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने के फायदे 

आप लोग को यह तो पता चल गया कि ग्राफिक डिजाइनिंग क्या होता है और कैसे किया जाता है अब हम आपको बताने वाले हैं कि ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने के क्या-क्या फायदे होते हैं तो जैसा कि आप लोग को पता है कि आजकल के समय में हर चीज डिजिटल होती जा रही है। तो ऐसे में आप अगर ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लेते हैं तो इसके आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे।

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी के लिए छोटे से बैनर से ले कर एक बड़े विज्ञापन तक को तैयार कर सकते हैं। और उससे करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि आजकल हर कंपनियां अपने छोटे बैनर हो या फिर कोई बड़ा विज्ञापन है या फिर उनके किसी प्रोडक्ट का डिजाइन तैयार करना उन्हें केवल ग्राफिक डिजाइनिंग की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आप इस कोर्स को सीख कर अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा करियर का ऑप्शन बन सकता है और आपको काफी अच्छी खासी सैलरी भी दिला सकता है। अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग सीख कर नौकरी नहीं करनी हो तो आप फ्रीलांसर बनकर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं या फिर किसी सोशल मीडिया जैसे युटुब फेसबुक आदि पर अपना चैनल खोलकर या अकाउंट बनाकर दूसरे लोगों को ग्राफिक डिजाइनिंग करना सीख कर अपना बड़ा नाम बना सकते हैं तो अगर आपको इस ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना फ्यूचर बनाना है तो जल्दी इस सीखे और अपना कैरियर सेट करें।  

6 best youtube channel to learn graphic design हिंदी में

ऑनलाइन ग्राफ़िक डिज़ाइन कैसे सीखे best youtube channel  

दोस्तो graphic design सीखने के लिए आपके पास दो options होते है पहला options की आप 12 th के बाद graphic design का कोर्स कर सकते जिसमें आप diploma और degree का कोर्स कर सकते हो और दूसरा option आप ऑनलाइन सीख कर अपना कैरियर बना सकते हो । आजकल आपको यूट्यूब पर कई ऑनलाइन कोर्स मिल जायेंगे जहाँ से आप फ्री में graphic design सीख सकते हो और अपना ऑनलाइन कैरियर बना सकते हो ,आगे हम आपको उन यूट्यूब चैनल के बारे मे बताने वाले है जहाँ से आप graphic design सीख सकते हो। 

1. Wecube tech 

दोस्तो wecube tech एक हिन्दी यूट्यूब चैनल है जहाँ आपको technology और ऑनलाइन रिलेटेड कोर्स मिल जायेंगे। इस चैनल पर आपको graphic design का 10 घटों का एक कोर्स मिल जाएगा जहाँ से आप graphic design सीख सकते हो इस graphic design कोर्स में आपको लगभग बेसिक से advance तक सभी जानकारी मिल जायेगी काफी अच्छे से इस कोर्स में ग्राफिक डिजाइन के बारे मे बताया गया है। इस यूट्यूब चैनल पर अभी 1 मिलियन प्लस subscriber है इनका content काफी अच्छा रहता है। इस कोर्स करने के बाद आपको किसी अन्य कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। wecube tech graphic designing course

2. logo graphix

इस यूट्यूब चैनल पर आपको बेसिक से लेकर एडवांस graphic design से related काफी सारी वीडियो मिल जायेगी जहाँ से आप ग्राफिक डिजाइन सीख सकते हो। इनका सिखाने का तरीका भी काफी अच्छा है आप आसानी से सीख सकते हो। इस चैनल पर आपको graphic design के सभी टूल्स के बारे मे वीडियो मिल जायेगी। 

3. Bhaidi youtube channel 

bhaidi youtube channel पर भी आपको 1 घंटे एक graphic design का कोर्स मिल जायेगा इसने भी काफी अच्छे से graphic design के बारे मर बताया गया है। कोर्स का लिंक क्लिक here free graphic designing course

दोस्तो ये कुछ चैनल थे जहाँ से आप free में graphic design सीख सकते हो ये सभी channel आपको हिन्दी भाषा में ग्राफिक डिजाइन सिखायेंगे, यूट्यूब पर आपको और भी काफी सारी वीडियो ग्राफिक डिजाइन के ऊपर मिल जायेगी और इंग्लिश में भी काफी सारे यूट्यूब चैनल आपको मिल जाएगें तो अगर आपको इंग्लिश समझ आती है तो आप इंग्लिश चैनल से भी graphic design सीख सकते हो। 

4. The Futur Academy 

इस चैनल को Chris do नामक इंसान द्वारा चलाया जाता है। इस चैनल पर 365K सब्सक्राइबर्स हैं। अगर आप लोग टाइपोग्राफी, ज्योमैट्रिक शेप्स या फिर क्रिएटिव डिजाइन सीखने में इंटरेस्टेड है तो इस चैनल को जरूर देखें। इस चैनल पर आपको अच्छे से ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाई जाएगी।

5. Gareth David Studio 

इस चैनल को Gareth David द्वारा चलाया जाता है। इनके चैनल पर 580K सब्सक्राइबर्स हैं।Gareth David studio की मदद से आप लोग ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं साथ ही अपने इमेजिनेशन को अपने फोटोशॉप डिजाइंस और इफेक्ट्स में आसानी से सॉफ्टवेयर की मदद से ला सकते हैं।

Gareth एक बहुत बड़े logo और ब्रांड डिजाइनिंग डिजाइनर हैं इनका चैनल बहुत से बिगनर्स को काफी मदद करता है ग्राफिक डिजाइनिंग के कांसेप्ट को समझने में। 

6. Flux Academy 

फ्लक्स एकेडमी चैनल को Ran Segall नाम के क्रिएटर द्वारा चलाया जाता है। इस चैनल पर 430K subscribers हैं। Flux academy YouTube के बेस्ट चैनल में से एक है जिस पर आपको web design के आर्ट और बिजनेस के बारे में सिखाया जाता है। फ्लक्स अकादमी की मदद से आप एक बहुत अच्छे और सक्सेसफुल करियर वेब डिजाइनिंग में बना सकते हैं। इस चैनल पर आपको इन डिमांड स्किल्स सिखाई जाती है जिसकी आपको जरूरत है फ्रीलांसर बन के काम करने के लिए।

इस चैनल को स्पेशली उन लोगों की मदद के लिए बनाया गया है। जो की वेब डिजाइनिंग में अपनी क्रिएटिविटी और पैशन दिखाना चाहते हैं। इस चैनल में आपको बेसिक स्किल्स से लेकर एक्सपर्ट और एडवांस स्किल तक सिखाया जाता है।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तो इस लेख में हमने आपके साथ शेयर किए best youtube channel to learn graphic design for beginners in hindi, तो उम्मीद है आपको यह आर्टिकल हेल्प फुल लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिक्रिया नीचे कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे। 

यह भी पढ़े –

2 thoughts on “6 best youtube channel to learn graphic design हिंदी में”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker