RO Water पानी का प्लांट लगाने की पूरी जानकारी

आज के समय में हमारे घर में पाइप लाइन के द्वारा जो पानी आता है वो बेहद की खराब क्वालिटी का होता है। जिसके कारण आज काफी शहरो में लोग RO का वाटर कनेक्शन लगवाते है या फ़िर RO का पानी का कैंपर मंगवाते है। अगर आप भी अपने वाटर कनेक्शन के द्वारा अच्छा पानी पीते है तो आपको भी RO का कनेक्शन या RO के पानी का कैंपर चाहिए होगा। इसी जरूरत को देखते हुए हम कह सकते है कि RO Water Plant Business Plan काफी अच्छा साबित हो सकता हैं। आज आपको इस RO Water Plant के बारे में हम विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

RO Water Plant Business Plan in Hindi
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

RO Water Plant Business में मार्केट ऑपर्च्युनिटी

आज के समय में RO Water की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। अगर आप भी साफ और प्यूरिफाइड पानी पीना चाहते है तो आपको RO Water Plant से पानी लाना ही होगा। इस RO Water Plant Business में इस समय काफी ऑपर्च्युनिटी देखी जा सकती है। इस समय अगर आप इस बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपको आपके सक्सेस होने के चांसेस काफी अधिक है। कोई भी मिडल क्लास व्यक्ति इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू कर सकते है।

RO Water Plant Business शुरू करने के लिए जरूरी चीजे

अगर आपको अपना खुद का RO Water Plant Business शुरू करना है तो आपके पास कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी है, जानने के लिए नीचे देखे।

  • पैसे का इन्वेस्टमेंट
  • वाटर प्लांट लगाने के लिए जमीन
  • एक अच्छा बिजनेस प्लान
  • ऑफिस
  • मशीन का होना
  • बिजली और पानी का कनेक्शन
  • स्टाफ
  • वाहन

RO Water Plant Business लगाने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए होगा?

आप अपना खुद का RO Water Plant लगाना चाहते है तो आपको काफी कुछ इन्वेस्ट करने की जरूरत है। आपको एक RO Water Plant लगाने में कितना इन्वेस्ट करना होगा जानने के लिए नीचे दिए गए खर्च को जोड़ना होगा,

● जमीन – यह खर्च आपके राज्य और शहरो के अनुरूप अलग अलग होगा। अगर आप किसी छोटे भी शहर में खुद की जमीन लेते है तो आपको 5 से 10 लाख रुपए खर्च करना होगा। वही किसी बड़े राज्य में यह खर्च खुद की जमीन लेने पर काफी अधिक भी हो सकता है।

● बिल्डिंग – आप चाहे तो आप अपने द्वारा खरीदे गए जमीन पर खुद की बिल्डिंग भी बना सकते है। अगर आप किसी बड़े राज्य में रेंट पर भी बिल्डिंग ले सकते है। जिसके कारण हम कह सकते है कि यह खर्च हर राज्य के लिए अलग अलग ही है।

● मशीन आपको अगर RO Water Plant लगाना है तो आपको दो आपके पास दो मशीन का होना जरूरी है। एक RO और दूसरा फिल्टर। इन दोनो मशीन को सेट अप करने में 1 से 1.5 लाख रुपए तक का खर्च हो जाता है।

RO Water Plant Business के लिए जमीन कैसे ले?

आपकों अगर RO Water Plant Business चलाना है तो आपको दो तरह की जमीन चाहिए होती है। एक होती है प्लांट के लिए वही दूसरी होती है, गोडाउन के लिए। आपको प्लांट के लिए कम से कम 1000 sq. फीट से 1200 sq. फीट तक की जमीन चाहिए होगी। वही आपको अगर गोडाउन चाहिए तो आपके पास 500 sq. फीट से 700 sq. फीट तक की जमीन का होना जरूरी है।

RO Water Plant Business के लिए मशीन

आपको अगर RO Water Plant Business चलाना है तो आपके पास 3 तरह की मशीन का होना जरूरी है, एक होता है RO water filter, Water Pump और Cooling Machine. आपके मशीन की कीमत आपके मशीन के क्वांटिटी पर निर्भर करती है। आपकी मशीन की कीमत आपके मशीन के प्रकार और आप किस क्वालिटी का मशीन ले रहे है उस पर भी निर्भर करती है। आपको अगर एक अच्छी क्वालिटी का RO Water Plant Business के लिए मशीन लगाना है तो आपको कम से कम 5 लाख रुपए खर्च करना होगा।

RO Water Plant Business लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज/लाइसेंस

अगर आप RO Water Plant Business सेट अप करना है तो आपको अपने बिजनेस से संबंधित लाइसेंस लेना होगा। वही अगर पर्सनल डॉक्यूमेंट्स की बात करे तो आपको अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट की पासबुक, फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।

वही बिजनेस डॉक्यूमेंट्स की बात करे तो आपके पास msme इंडस्ट्री का आधार कार्ड, बिजनेस रजिस्ट्रेशन, बिजनेस पैन कार्ड, जीएसटी नंबर और आईएसआई रजिस्ट्रेशन का नंबर होना जरूरी है।

RO Water Plant Business शुरू करने का प्रोसेस

आपको अगर RO Water Plant Business शुरू करना है तो आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा,

● बिजनेस प्लान

आप अगर कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको सबसे पहले एक बिजनेस प्लान बनाना होता है कि आप अपना बिजनेस किस तरह से चलाना चाहते है। जब आप बिजनेस प्लान को पूरी तरह से फाइनल कर लेते है तो उसके बाद हो आगे कुछ करने के बारे में सोचना चाहिए।

● एरिया को निर्धारित करे

अगर आपको RO Water Plant लगाना है तो आपको सबसे पहले एरिया को निर्धारित करना होगा। आपको अपने RO Water Plant Business को शुरू करने के लिए ऐसे एरिया को चुनना होगा जहां पर पहले से कोई और RO Water Plant नही लगा हो। आपको अपने एलिजिबल कस्टमर और पॉपुलेशन की डेंसिटी को देखते हुए RO Water Plant के लिए जमीन निर्धारित करनी होगी।

● फाइनेंशियल अरेंजमेंट

एरिया को निर्धारित करने के बाद आपको अपने RO Water Plant के सेट अप करने के लिए फाइनेंशियल अरेंजमेंट करना होगा। यह फाइनेंशियल अरेंजमेंट आप अपने सेविंग्स को इन्वेस्ट करके या फिर लोन लेकर अरेंज का सकते है। जब तक फाइनेंशियल अरेंजमेंट पूरा नहीं कर लेते है जब तक आपको आगे नहीं बढना चाहिए।

● लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

इन सब प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको RO Water Plant से जुड़े लाइसेंस लेने होंगे। लाइसेंस लेने के बाद आपको अपना बिजनेस रजिस्टर कराना होगा। इन सब प्रोसेस को पूरा करने में थोड़ा समय लग जाता है। आपको इन प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही मशीन सेट अप करने के लिए मशीन को लीज या खरीदना चाहिए।

● मशीन सेट अप

जब आप RO Water Plant से जुड़े सभी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए मशीन खरीदना होगा। यह मशीन आप अपने सुविधा के अनुसार लीज पर या खुद ही खरीद सकते है। यह आपके बिजनेस सेट अप करने का सबसे बड़ा स्टेप माना जाता है।

● बिजली और पानी कनेक्शन

आपने जिस भी जमीन पर यह RO Water Plant लगाया है आपको उस जमीन पर पानी और बिजली का कनेक्शन भी लगाना होगा। यह पानी और बिजली का कनेक्शन लगाना आपके लिए काफी अहम है। अन्यथा आप अपना वर्क पूरा ही नही कर पायेंगे।

● वर्कफोर्स हायर करना

सबसे अंतिम प्रोसेस यह होगा कि आपको RO Water Plant लगाने के बाद वहा पर काम करने के लिए लोगो को हायर करना होगा। आपको कितने भी छोटे सेट अप के लिए 5 लोगो को तो कम से कम हायर करना ही होगा।

आप इन सब प्रोसेस को पूरा करके RO Water Plant Business कर सकते है।

RO प्लांट के लाइसेंस कहां से ले

यदि आप लोग RO वाटर प्लांट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपको जरूरत है की सबसे पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करवा ले। और मिनरल वाटर प्लांट के लिए एक लाइसेंस ले। जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के अधिकारी आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करते हैं और उसके बाद आपको आप प्लांट लगाने के लिए परमिशन मिलती है। 

इस प्रक्रिया के बाद अब आपको जरूरत पड़ेगी जिला खाद विभाग में आवेदन करने की। अब pharmaceutical प्रशासन विभाग वाले फिजिकल टेस्ट करते हैं उसके बाद ही आपको वाटर प्लांट के लिए एक लाइसेंस मिलता है। लाइसेंस मिलने से पहले आपके पानी की मशीनों की जांच होती है। साथ ही आपके पानी की क्वालिटी की भी जांच की जाती है। साथ ही आपको नगर निगम से एनओसी भी लेनी होगी। एक अनुमति पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड से भी लेना होगा जो की जरूरी है। यदि आप अपने काम में लेबर्स को रखते हैं तो इसके लिए आपको लेबर विभाग में भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

RO वाटर पानी फिल्टर मशीन का दाम

अगर आप एक अच्छी वाटर फिल्टर मशीन खरीदने हैं तो आपको उसकी कीमत ₹50000 से लेकर 100000 तक के बीच में पड़ेगी। इन मशीनस में आप काफी अच्छे और लंबे समय तक पानी को प्यूरिफाई कर सकते हैं।यदि आपको पानी सप्लाई का बिजनेस शुरू करना है तो आप इन मशीनों की मदद से शुरू कर सकते हैं। आपको पानी जमा करने के लिए 1 container या फिर jar की जरूरत पड़ेगी। जिसकी मदद से आप लोगों के घर तक पानी पहुंच सके।

पानी के jar का दाम

वैसे तो एक jar की कीमत 200 से 300 रुपया तक की होती है। लेकिन आप अगर ज्यादा क्वांटिटी में कोई भी सामान खरीदते हैं तो उसका दाम आपको कम देना होता है। इसलिए आप जार को ज्यादा क्वांटिटी में एक साथ खरीदें ताकि आपको कम दाम में ही jar मिले। कोशिश करें कि जार बनाने वाली फैक्ट्री से ही डायरेक्ट मिले ताकि आपको वहां ₹200 से भी कम में jar की कीमत पड़े। आपको jar वाटर सप्लाई करने के लिए काम आएगा साथ ही उसे पानी को बदलने के लिए भी jar की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए आप शुरुआत में 200 jar से भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

Pani के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें

अब आपको हम पानी के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करनी है वह बताएंगे। तो आप पानी की मार्केटिंग दो तरीकों से कर सकते हैं एक है ऑफलाइन वहीं दूसरी है ऑनलाइन। तो चलिए जानते इन दो तरीकों के बारे में।ऑफलाइन तरीकाआप ऑफलाइन तरीके से अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। उसके लिए आपको केवल एक बैनर बनवाना होगा और जगह-जगह लोगों को बांटना होगा। ताकि आपके वाटर सप्लाई के काम के बारे में लोग जान सके।ऑनलाइन तरीकाआप ऑनलाइन तरीके से भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने कुछ सोशल अकाउंट पर अपनी इस बिजनेस के बारे में शेयर करना होगा। ताकि यह चीज ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और वह आप से पानी खरीदे। देखा जाए तो ऑनलाइन तरीका ज्यादा अच्छा होता है। क्योंकि इस तरीके से ज्यादा लोगों तक आपके किसी भी बिजनेस के बारे में पता चल पाता है।

RO वाटर बिजनेस में लाभ

यदि आप RO वॉटर सप्लाई का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा। क्योंकि अपनी एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत सभी को है इसलिए यह एक फायदेमंद बिजनेस प्लान idea है। देखा जाए तो इस काम में आपकी जितनी लागत लगी हो। उसे अलग करके रोजाना के आप 2000 हजार से ले कर ₹3000 तक कमा सकते हो। बाकी आपकी कमाई आपके ग्राहक और आपकी मशीन के प्रोडक्शन पर निर्भर करता है। यानी कि आप अपने मशीन से कितना प्रोडक्शन करवा के उसे ग्राहक तक पहुंचा रहे हैं। देखा जाए तो आप हर महीने कम से कम 40 से 50000 रूपए के बीच तक कमा सकते हैं।

RO Water Plant Business के लिए लोन

अगर आपके पास खुद की सेविंग नही है इस RO Water Plant Business को सेट अप करने के लिए तो आपको बिजनेस प्लांट लगाने के लिए लोन की जरूरत होगी। यह RO Water Plant Business एक MSME बिजनेस माना जाता है। इन तरह के बिजनेस के लिए लोन आपको काफी आसानी से किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से प्राप्त हो जाते है। आप अपना लोन खुद से फाइनेंस किसी प्राइवेट फर्म से फाइनेंस कराना चाहते है तो यह आपको महंगा पड़ेगा। लेकिन अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स नही है तो आपके पास यह एक मात्र रास्ता बचता है। आप प्राइवेट फॉर्म से अधिक इंटरेस्ट रेट पर भी पैसा उठा कर RO Water Plant Business शुरू कर सकते है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

1 thought on “RO Water पानी का प्लांट लगाने की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker