बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नही ? क्या है सरकार के नियम जानिए

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या इल्लीगल है और क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी और भी कई इंपॉर्टेंट जानकारी हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं तो दोस्तों जाने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।


बिटकॉइन के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं पिछले कुछ सालों में bitcoin काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है लोगों ने bitcoin में इन्वेस्टमेंट किया है और काफी अच्छा रिटर्न भी कमाया है। विदेशों में यह करेंसी काफी समय से चल रही है लेकिन इंडिया में पिछले कुछ सालों में ही बिटकॉइन काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है। बिटकॉइन के पॉपुलर होने के बाद इंडिया में भी लोगों ने इसमें काफी ज्यादा इन्वेस्ट किया जिसके बाद इंडियन गवर्नमेंट ने इसके लेन देन करने के लिए कुछ नियम और कानून बनाएं। जिसके बाद लोगों को लगता है कि गवर्नमेंट ने bitcoin को इंडिया में बैन कर दिया है इसलिए ज्यादातर लोग कंफ्यूज है कि बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या इल्लीगल है तो चलिए दोस्तों जानते हैं।

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं | 
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है।
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या इल्लीगल ?

क्रिप्टोकरंसी को लेकर अलग अलग देशों में अलग अलग नियम है। कुछ देशो में यह virtual currency की तरह उपयोग की जाती है। मतलब bitcoin का उपयोग नॉर्मल पैसे की तरह किया जाता है। वही कुछ देशी में क्रिस्टो करंसी लेने पर जेल भी हो सकती है।

बात करें कि भारत में क्रिप्टोकरंसी या bitcoin लीगल है या इल्लीगल है तो दोस्तों 2021 में सरकार ने इसकी ओर रुख किया था मतलब की क्रिप्टोकरंसी को लेकर बड़े-बड़े जो इन्वेस्टर है उनके साथ चर्चा की थी इसके बाद काफी चर्चाएं चली की bitcoin या क्रिप्टोकरंसी को भारत सरकार Ben करने वाली है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हुआ सरकार ने इस को बैन करने की बजाय इस पर 30% टैक्स लगा दिया मतलब अगर आप क्रिप्टो करेंसी में लेनदेन करते हो या फिर उस पर इन्वेस्ट करते हो किसी ऐप के थ्रू या किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन आपको क्रिप्टोकरंसी में करते हो तो आपको उस पर 30 परसेंट tax गवर्नमेंट को देना होगा।

अभी तक भारत सरकार की तरफ से क्रिप्टोकरंसी को लेकर यही नियम है। सरकार 30% टैक्स ले रही है मतलब आप क्रिप्टोकरंसी को उपयोग कर सकते हो।
दोस्तों अगर हम सरल शब्दों में कहें कि क्रिप्टो करेंसी भारत में लीगल है या इल्लीगल है तो दोस्तों इसका जवाब है कि भारत में क्रिप्टोकरंसी अभी 100% तक लीगल है मतलब आप क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर सकते हो और इसमें ट्रांजैक्शन कर सकते हो लेकिन इस पर आपको 30% टैक्स गवर्नमेंट को देना होगा। अभी तक क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन आदि भारत में लीगल है तो आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हो लेकिन आने वाले टाइम में हो सकता है गवर्नमेंट इसको Ben और कोई वर्चुअल करेंसी जो कि अपने ही देश की हो इस टाइप की कोई करेंसी को इंट्रोड्यूस कर सकती है अभी हाल ही में गवर्नमेंट ने Erupay को लांच किया था यह एक डिजिटल करेंसी है मतलब यह भी एक bitcoin की तरह ही एक वर्चुअल करेंसी है।

डिजिटल करेंसी नहीं एसेट पर लगा है टैक्स

जैसा कि आप लोगों को पता है कि आजकल के डिजिटल करेंसी पर सरकार द्वारा टैक्स लगाया गया है। तो आपको यह बता दे की सरकार ने जो टैक्स लगाया है। वह डिजिटल करेंसी पर नहीं बल्कि डिजिटल एसेट पर लगाया है। मतलब की क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन पर लगा है जो अभी तक भारत में लीगल नहीं है। तो अब आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि जब भारत सरकार ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को मानता ही नहीं दी है। तो फिर वह डिजिटल ऐसेट पर टैक्स क्यों लग रहे हैं।

आपको बता दे की डिजिटल एसेट से होने वाली कमाई पर तकरीबन 30% का टैक्स लगने वाला है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति किसी डिजिटल एसेट में इन्वेस्ट करके कम से कम ₹100 कमाता है तो उसको 30 रुपया का टैक्स सरकार को देना पड़ता है।

ट्रांजैक्शन पर TDS भी लेगी सरकार

आपको बता दे कि अब क्रिप्टो करेंसी के हर एक ट्रांजैक्शन पर आप लोगों को अलग से एक परसेंट टीडीएस यानी कि टैक्स डिडक्शन एट सोर्स सरकार को देना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि यदि आपने कोई क्रिप्टोकरंसी खरीदी और उसमें निवेश किया यानी कि वह आपका एसेट हुआ। और अब आप अपने एसेट को किसी और को ट्रांसफर करते हैं तो आप के एसेट की टोटल कीमत पर 1% के हिसाब से टीडीएस चुकाना पड़ेगा। देखा जाए तो टीडीएस किसी सोर्स पर लगाया जाता है। जैसे आपके द्वारा कमाई हर महीने की सैलरी पर आपके जो टैक्स सरकार लेती है वह टीडीएस होता है। तो बात की जाए सरकार की तो वो डिजिटल करेंसी को एक इनकम सोर्स मान रही है। और इसकी कमाई पर 30% का टैक्स के लिए ले रही है।

best इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमे आपको हाई return मिले जानिए (investment plan with high return)

क्रिस्टो करंसी क्या होती है

यह एक तरह की वर्चुअल या डिजिटल करंसी है। इनमे सबसे फेमस करंसी बिटकॉइन है। bitcoin की तरह ही बहुत प्रकार की करंसी मौजूद है। cryptocurrency को आप छु नहीं सकते है पर खरीद सकते है। इस करंसी को आप वर्चुअल वॉलेट में रख सकते है। बिटकॉइन की सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटती बढ़ती रहती है। यह स्थिर नहीं रहती है ।
बिटकॉइन का निर्माण सतोशी नागमोटो ने की है यह 2009 में निर्माण हुआ है। यह किसी देश की मुद्रा नहीं है इसका निर्माण जापान में किया गया है पर इस पर जापान का कोई अधिकार नहीं है। आज की दुनिया में सबसे मंहगा क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन है। ऐसे हर इंसान नहीं खरीद सकता है ।

लीगल है बिटकॉइन कुछ देशों में

बिटकॉइन का कुछ देशों ने बहुत अच्छे से स्वागत किया गया है। 111 ऐसे देश है जहां bitcoin को मंजूरी मिली है । जहा bitcoin का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में bitcoin का उपयोग बहुत अच्छे तरीके से होता है । यह क्रिस्टो फ्रडली रवैया अपनाया गया है। जर्मनी न्यूजीलैंड, इडली, चिली, ऐसे देश है जहां क्रिस्टो करंसी का उपयोग आसानी से कर सकते है।

इल्लीगल है बिटकॉइन कुछ देशों में

कुछ देश है जहां बिटकॉइन का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इनका उपयोग गैरकानूनी है। इनका उपयोग करने या खरीदने पर जेल भी हो सकती है। इन देशों के नाम है नेपाल , घाना , कतार, मुख रूप शामिल है इन देशो में आप यह बिटकॉइन का उपयोग नहीं हो सकते है। कुछ देश ऐसे भी है जहा ना तो बिटकॉइन लीगल है ना एलीगल है कोई स्पष्ट नियम नहीं बना है। ऐसे देशों में भारत के अलावा और भी बहुत से देश सामिल है।

भारत में बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी को लीगली कैसे खरीदें?

बिटकॉइन को कई सारे ऐप हैं जिसके द्वारा आप खरीद सकते है । कुछ प्रमुख बिटकॉइन खरीदने के लिए ऐप ये के नाम ये है ZEPBAY , UNICON, BINANCE,WAZIRX . इन ऐप्स के द्वारा आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है। इन्हें बेच कर आप इंडियन करंसी ले सकते है।

दोस्तों चलिए आप जानते हैं कि कैसे आप बिटकॉइन का उपयोग लीगल तरीके से भारत में कर सकते हो कैसे आप बिटकॉइन को खरीद सकते हो
step 1 – दोस्तों क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंजर प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कुछ trusted company है के नाम ऊपर बताये गए है।
step 2 – रजिस्टर करने के बाद दोस्तों आपको अपना केवाईसी कराना होगा इसके लिए आपको कोई लीगल डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड का यूज कर सकते हो।
step 3 – रजिस्टर और केवाईसी पूरी होने के बाद दोस्तों आपको अपनी बैंक डिटेल और यूपीआई डीटेल्स को फिल करना होगा।
step 4 – यूपीआई और बैंक डिटेल्स ऐड करने के बाद दोस्तों अब आप अपने वॉलेट में पैसे डाल कर बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हो किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हो और बेच सकते हो।

कितने रुपए से आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हो

दोस्तों अगर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो दोस्तों आपको कम से कम ₹100 से आप इन्वेस्ट कर सकते हो आपको बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे जहां आप कम से कम इन्वेस्ट करके बिटकॉइन से पैसे कमा सकते हो और ट्रेडिंग कर सकते हो।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है ?

दोस्तों क्रिप्टो करेंसी ही फ्यूचर की करेंसी होने वाली जैसे टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है लोगो डिजिटल पेमेंट की और बढ़ रहे है ,डिजिटल पेमेंट का ज़्यदा उपयोग कर रहे है इससे लगता है की आने वाले समय में फिजिकल रूपए करेंसी के बदले या डिजिटल करेंसी या कह सकते हैं की क्रिप्टो करेंसी ही चलेगी।

अगले 5 वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?

जैसा कि आप लोगों ने देखा ही होगा की cryptocurrency के उपयोग के फायदे और नुकसान दोनों ही है। साथ ही इसमें ज्यादातर जोखिम भी है। इसलिए अलग-अलग कंपनियां इस बाजार में डीलिंग और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड परेशानियों को कम करने के लिए एक साथ काम कर रही है। ऐसा देखा गया है कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष श्री जेरोम पावेल ने सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन द्वारा रेगुलेटेड क्रिप्टोकरंसी में काफी इंटरेस्ट दिखाया है। इसका मतलब क्या है कि आगे चलकर भविष्य में डिजिटल पैसे को काफी बढ़ावा मिलने वाला है। लेकिन इसको कुछ रूल्स और रेगुलेशंस साथ आगे बढ़ना चाहिए। जैसे की कुछ कानून जो की क्रिप्टोकरंसी से रिलेटेड लाइसेंस किए गए हैं। जो की टैक्स डाजिंग को कम करता है और साथ ही विनियमन को बढ़ाने में मदद करता है। आगे चल कर ट्रेड पूरी तरह से डिजिटल और साथ ही डिसेंट्रलाइज्ड हो जाएगी।

F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )

Bitcoin क्या भारत देश में लीगल है?

आपको बता दे कि भारत में अभी तक बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टोकरंसी को कानूनी तौर पर मानता नहीं दी गई है। लेकिन इसे अभी तक अवैध यानी इलीगल भी घोषित नहीं किया गया है।

क्या भारत देश द्वारा cryptocurrency पर कोई टैक्स लगाया गया है?

जी हां, भारत देश द्वारा क्रिप्टो करंसी पर कुछ प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है। लोगों द्वारा क्रिप्टो करेंसी की कमाई पर सरकार कुछ प्रतिशत टैक्स लेने वाला है। जिसके कारण अब भारत देश को यह क्रिप्टोकरंसी और बिटकॉइन लीगल लग रहा है। और उसकी तरफ वह आकर्षित भी हो रहे हैं।

बिटकॉइन लीगल कौन से देश में है?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की बिटकॉइन केवल दो ही देश में लीगल है वह भी कानूनी तौर पर। पहला देश है अल सल्वाडोर वहीं दूसरे देश का नाम है अफ्रीकी गणराज्य।

1 बिटकॉइन की कीमत शुरूआत में कितनी थी?

देखा जाए तो बिटकॉइन की शुरुआत सन 2009 में हुई थी उसे समय बिटकॉइन की कीमत 0.060 रुपया थी।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि भारत में बिटकॉइन लीगल है या इल्लीगल है तो दोस्तों अगर आपका कोई सवाल है तो दोस्तों आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें हम आपके सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker