6 दमदार गाड़ियां जो indian army में यूज़ की जाती है जानिए इनकी खासियत

जैसे एक कार आम लोगों के लिए जितनी जरूरी होती है । बिल्कुल वैसे ही एक कार भारतीय सेना के लिए भी ट्रेवल और सामान को इधर से उधर ले जाने के लिए जरूरी होती है । क्योंकि आम लोगों के लिए तो एक सीधी-सादी सड़क होती है । लेकिन देश की सुरक्षा कर रही भारतीय सेना को कई बार उबड़ खाबड़ , बिना सड़क और कीचड़ भरे रास्तो से गुजारना पड़ता है तो इन कारों की इंपोर्टेंस भारतीय सेना के लिए ज्यादा बढ़ जाती है ।

साथ ही ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि चाहे कश्मीर की कप कपाती ठंड हो या फिर थार रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी । हमारे देश की आन, बान ,शान भारतीय सेना हर मुश्किल परिस्थिति में रहते हुए हर समय देश की सुरक्षा करते रहते हैं और इन्हीं मुश्किल परिस्थितियों में उनका साथ निभाती है , ये कारे। तो आज की आने वाली वीडियो/आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं , भारतीय सेना के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली खास , दमदार और एक साथी की तरह साथ निभाने वाली 6 कारो के बारे में ।

vehicle using in army

No. 6 Toyota Fortuner 4×4

टोयोटा की Fortuner दिखने में ही नहीं , बल्कि काम में भी असरदार गाड़ी है । इसलिए भारतीय सेना इस एसयूवी का इस्तेमाल लद्दाख जैसे इलाके में देश क सुरक्षा के लिए करती है । साथ ही पैंगोंग लेक में चीन से लगी सीमा के पास इसका इस्तेमाल पेट्रोलिंग में होता है । ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ आती है । इसका 4X4 का फीचर इस दमदार कार को और भी पावरफुल बना देता है | यह एसयूवी सेना के लिए भारी हथियार ले जाने में भी सक्षम है । इसमें 2755cc का इंजन है जो 200 bhp की मैक्स पॉवर और 420Nm का पीक टॉर्क तक जेनरेट करता है और हर मुश्किल सड़क पर दौड़ने के लिए इसमें 4X4 व्हील ड्राइव मिलता है।

No. 5 Mahindra Marksman

महिंद्रा की ये गाड़ी असल में एक युद्धक गाड़ी है । दिखने में ये गाड़ी बख्तरबंद जैसी दिखाई देती है, साथ ही ये बुलेट प्रूफ भी है । सेना के लिए इस तरह की गाड़ियां बनाने के लिए महिंद्रा की एक अलग यूनिट काम करती है । इस गाड़ी की सबसे बड़ी खास बात ये है कि , ये गाड़ी लैंड माइन से हुए विस्फोट को झेलने की क्षमता है । वहीं इसमें मशीन फिट करने के माउंट और नाइट विजन जैसे कई अनोखे फीचर्स हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दू की , 26/11 के आतंकी हमलों के बाद महिंद्रा ने इस गाड़ी का निर्माण शुरू किया था। अभी इसे फोर्स वन, कोलकाता पुलिस, सीआईएसएफ और भारतीय सेना में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बुलेट प्रूफ गाड़ी में 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 360 डिग्री विसिबिलिटी के साथ कई फायरिंग पॉइंट और मशीन गन पॉइंट भी दिया गया है और इसमें 2.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड CRDe डीजल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी की पावर और 228 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

No.4 Mitsubishi Pajero

भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर के इलाकों में गश्त करने के लिए मित्शुबिशी मोटर्स की Pajero SUV को अपने बेड़े में शामिल किया है। सिक्किम के इलाकों में सेना के आला अधिकारी इससे अक्सर गश्त लगाते या दौरा करते देखे जा सकते हैं । 4-व्हील ड्राइव मोड के साथ आने वाली इस कार में 2,835cc का इंजन है जो 118 bhp की मैक्स पॉवर और 292 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है । हालांकि सेना के लिए इस कार की बहुत कम यूनिट ही अब तक ऑर्डर हुई हैं ।

No. 3 मारुति सुजुकी जिप्सी

मारुति सुजुकी जिप्सी का इस्तेमाल भारतीय सेना में पिछले कई दशकों से हो रहा है । ये कार राजस्थान में थार मरुस्थल के बीच पाकिस्तान से लगी सीमा हो या कश्मीर की घाटी में ऊंचे-नीचे पहाड़ों का संकरा रास्ता हो , या फिर नॉर्थ ईस्ट में सटे बॉर्डर से लेकर कश्मीर में चुनौती भरे इलाकों में भारतीय सेना का अच्छा साथ निभाती है । इसमें 1.3 लीटर का सिंगल सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 80 BHP का मैक्सिमम पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सेना के लिए कितनी खास है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे 1985 में लॉन्च किया था औऱ तब से अब तक इसमें कोई भी मॉडिफिकेशन्स नहीं किए गए हैं। इस कार की 4X4 व्हील ड्राइव इसे सेना की सबसे पसंदीदा कार बनाती है ।

No. 2 Tata Merlin

टाटा कंपनी इन गाड़ियों को खासतौर पर सेना के लिए बना रही है। मारुति जिप्सी के बाद टाटा मर्लिन ने भारतीय सेना में जगह बनाई है। मर्लिन की छत पर 7.6 एमएम की मीडियम मशीनगन और 40 एमएम का ऑटोमैटिक ग्रेनेट लॉन्चर लगा है। यह आसानी से फौजी दस्तों को लाने ले जाने के साथ सप्लाई में भी मदद करती है। मर्लिन दोनों तरफ और पीछे से STANAG 4569 लेवल-1 सुरक्षा देती है । टाटा मर्लिन में 3.3-लीटर का लिक्विड कूल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जो 3,200 आरपीएम पर 185 बीएचपी और 2,400 आरपीएम पर 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

No. 1 Mahindra Scorpio

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो शानदार लुक के साथ एक बहुत पॉवरफुल कार है और ये ही सबसे बड़ी वजह है कि आम लोगों के साथ-साथ भारतीय सेना भी इस कार का इस्तेमाल करती है । आम जनता के लिए अवेलेबल इस कार में कुछ खास मोडिफिकेशन करके सेना के लिए बनाया गया है । जिससे भारतीय सेना इस गाड़ी का इस्तेमाल लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए करती है । इतना ही नहीं चीन से लगी सीमा पर ITBP के जवानों के दस्ते में भी इस गाड़ी की अपनी भूमिका है । सैनिकों के साथ साथ सेना के अधिकारियों के लिए भी इस गाड़ी को इस्तेमाल में लाया जाता है ।

इसमें 2179cc का mHawk इंजन है. ये 140bhp की पॉवर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है । साथ ही रास्ता कितना ही मुश्किल बड़ा हो , फिर भी हर मुश्किल सड़क पर दौड़ने के लिए इसमें 4X4 व्हील ड्राइव मिलता है।

तो कौन सी कार आपको सबसे ज्यादा यूनिक लगी ? कमेंट सेक्शन में बताए । साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने इंडियन आर्मी लवर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker