मुकेश अम्बानी इतने आमिर कैसे बने जानिए अमीर इंसान कैसे बने

मुकेश अंबानी को शायद ही कोई होगा जो जानता नहीं होगा है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी और दुनिया के सबसे टॉप आमिर लोगों में आते है। मुकेश अंबानी की हर मिनट की कमाई लगभग 1.5 करोड़ रुपये है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो की उनकी कुल संपत्ति कितनी होगी ।

हर कोई अम्बानी जेसा आमिर बनना चाहता है इसलिए हर कोई उनकी सफलता का राज जानना चाहता है हर कोई जानना चाहता है की मुकेश अंबानी आमिर कैसे बने उन्होंने क्या अलग किया की वे इतने आमिर आदमी बने तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ मुकेश अंबानी की केस स्टडी शेयर करने वाले की उन्होंने ऐसा क्या किया कि वे इतने आमिर आदमी बने तो दोस्तो अगर आप भी अपनी लाइफ में आमिर बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

Mukesh Ambani amir kaise bane | अम्बानी जैसा अमीर इंसान कैसे बने

इस आर्टिकल से आपको काफी नयी चीजे सीखने को मिलेगी जो आपको जिंदगी में एक आमिर और कामयाब इंसान बनाएगी।

Mukesh Ambani amir kaise bane

मुकेश अम्बानी का शुरुआती जीवन

  • मुकेश धीरूभाई अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को ब्रिटिश क्राउन कॉलोनी अदन (वर्तमान यमन) में एक गुजराती हिंदू परिवार में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के घर में हुआ था। उनका एक छोटा भाई अनिल अंबानी और दो बहनें नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ति दत्ताराज हैं।
  • अदन में तेजी से अस्थिर राजनीतिक माहौल के कारण उनका परिवार सन 1958 में बॉम्बे ( मुंबई) में स्थानांतरित हो गया था जहां वे एक चॉल में रहते थे (एक सांप्रदायिक इमारत जिसमें आमतौर पर कम किराए के दो कमरे होते हैं। )
  • मुंबई आने के बाद मुकेश अम्बानी ने रसायन से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की ओर उसके बाद उन्होने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की, उसके बाद 1981 में वे अपने पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गये जहां उन्होंने संचार, बुनियादी ढांचे, पेट्रोकेमिकल्स, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, पॉलिएस्टर फाइबर और गैस, तेल उत्पादन सहित कई क्षेत्रों में काम करते हुए, कंपनी को आगे बढ़ाया ।
  • 2002 में धीरूभाई की मृत्यु के बाद, मुकेश अंबानी और उनके भाई, अनिल ने रिलायंस कंपनियों का संयुक्त नेतृत्व ग्रहण किया। हालांकि नियंत्रण को लेकर दोनों भाइयों के झगड़ों ने उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी को एक गैर-प्रतिस्पर्धा समझौते (2006-10) के माध्यम से रिलायंस की संपत्ति को विभाजित करने के लिए प्रेरित किया जिसके तहत मुकेश ने रिलायंस की छत्रछाया में आरआईएल (रिलायंसइं डस्ट्रीज लिमिटेड) के रूप में गैस, तेल और पेट्रोकेमिकल इकाइयों का नियंत्रण ग्रहण किया।
  • उसके बाद उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज को आसमान की ऊँचाईयों तक पहुंचाया ,2016 में रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद भारत में ऑनलाइन इन्टरनेट के क्षेत्र मे काफी तेजी से क्रांति आयी, क्योंकि इन्टरनेट काफी सस्ता हो चुका था ।
  • 2016 तक मुकेश अंबानी 36 वें स्थान पर थे और पिछले दस वर्षों से लगातार सूची में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने नाम किया है। अक्टूबर 2020 तक, मुकेश अंबानी को  दुनिया के छठे सबसे धनी व्यक्ति के रूप में स्थान दिया गया था। उन्होंने जुलाई 2018 में 44.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा को पीछे छोड़ दिया।

दोस्तो दुनिया के जितने भी आमिर लोग है चाहे मुकेश अंबानी हो या बिल गेट्स या एलोन मास्क हो ये लोग कुछ अलग नहीं होते हैं ब्लकि ये आम लोगों की ही तरह होते लेकिन इनके पास कुछ क्वालिटी, आदतें होती है जो इनको आमिर बनाती है तो चलिये जानते है की मुकेश अंबानी आमिर कैसे बने या कोई आमिर कैसे बनता है।

आमिर लोगों की आदतें जो आपको भी आमिर बना सकती हैं, आमिर कैसे बने

दोस्तो इस दुनिया मे हर किसी के पास बराबर समय और दिमाग होता है लेकिन क्वालिटी, आदतें सब की अलग अलग होती है इसलिए कुछ लोग जिंदगी में धनवान आमिर होते तो कुछ गरीब होते हैं।

APJ अब्दुल कलाम ने भी कहा था कि आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते है लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हो और आपकी आदतें आपका भविष्य बदल सकती है। चलिए जानते कौन -कौन सी आदते है जो आमिर और सफल लोगो में पायी जाती हैं।

जीवन में मकसद (aim) होना

दोस्तो जीवन में मकसद होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना मकसद के जीवन मे आप कुछ नहीं कर सकते हो । मकसद का मतलब की आप लाइफ में क्या करना चाहते हो ,आपको अपना लाइफ vision clear पता होना चाहिए।  जो आमिर लोग होते है उनको अपना vision, aim क्या करना है सब clear होता है। बिना मकसद के जिन्दगी उस पानी के जहाज की तरह होती है जिसे पता ही नहीं होता है की उसे जाना कहाँ है वह जिंदगी भर समुद्र में तैरती ही रहती है।

अगर जिंदगी में आमिर बनाना है तो सबसे पहले आपको ये सोचना है कि कैसे आप आमिर बन सकते है अपना मकसद बनाना होगा जेसे किसी को बिजनेस करना है तो किसी को कोई हाई सेलरी वाली जॉब करनी है । जब आपको पता होता है की आपको करना क्या है तब आप रास्ते से भटकते नहीं हो, धीरे-धीरे करके मंजिल तक पहुंच ही जाते हो।

कभी हार ना मानने वाला ऐटिटूड

दोस्तो अक्सर लोग लाइफ में किसी चीज़ में हारने के बाद दुबारा उसको try नहीं करते है यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती, जो आमिर लोग होते है वे कभी हार नहीं मानते है ब्लकि फैल होने के बाद वे उस गलती को improve करते है और दुबारा कोशिश करते है। Elon mask को तो सभी लोग जानते होगे वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आते है वे उनके कभी हार ना मानने वाले attitude के लिए जाने जाते है उन्होंने जब अपना पहला सेटेलाइट का टेस्ट किया था तो उनके दो रॉकेट फैल हुई इससे उनका काफी ज्यादा लॉस हो चुका था फिर भी उन्होंने अपना सबकुछ लगा कर तीसरी बार सफ़लता पूर्वक रॉकेट को अंतरिक्ष से धरती पर land करवाया। आज उनकी कंपनी SpaceX दुनिया की टॉप सेटेलाइट कंपनी में से एक है।

हमेशा सीखने की जिज्ञासा

हर दिन लाइफ में कुछ ना कुछ नया होता है। अगर नहीं हो रहा है तो हमे कुछ नया करना चाहिए तभी जीने का मजा आता है जो आमिर लोग होते है उनके अंदर हमेशा कुछ नया सीखने की चाह होती है इससे उनका ज्ञान बढ़ता है जो उनको आमिर बनने में मदद करता है। इसलिए हमेशा सीखते रहो कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि ये मेरे काम की नहीं है इसे सीखने से क्या फायदा होगा ,हर दिन लाइफ का एक नया चैप्टर खुलता है जहाँ आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा ज्ञान ले।

समय की कीमत जानना

आमिर और सफल लोगों को समय की कीमत पता होती है वे जानते की समय का कहाँ सही उपयोग करना चाहिए, वे कभी भी फालतू चीजों में अपना समय बर्बाद नहीं करते है। आमिर और सफल लोगों का एक रूटीन होता है जिसे वे follow करते है उनके पास उनके पूरे दिन का प्लान होता है। समय पर सोना, सुबह जल्दी उठना, समय पर खाना खाना और समय पर काम के लिये तैयार होना सफल लोगों की आदतें होते है।  उनके पास किसी भी बात के लिए बहाने नहीं होते है क्योंकि वे समय की कीमत जानते है।

बड़े सपने देखना और उनके लिए काम करना

दोस्तो सपने तो हर कोई देखना और सभी लोग बड़े ही सपने देखते है लेकिन हर कोई अपने सपनों के लिए काम नहीं करता और इसलिए ही वे लाइफ में कुछ नहीं कर पाते है। आमिर और सफल लोगों की सोच बड़ी होती हैं उनके सपने बड़े होते, उन सपनों के लिए उनके एक्शन भी बड़े होती उनके पास ना हार ना मानने वाला attitude होता है जो उन्हें आमिर और एक सफल इंसान बनाता है।

इसलिए बड़ा सोचो, बड़े सपने देखो और उनको पूरा करने के लिए बड़े एक्शन भी लो, तभी आप जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकते हैं।

सब कुछ संभव है (everything is possible)

नहीं हो सकता, नहीं कर सकता जेसे शब्द आमिर लोगों के माइंड में कभी भी नहीं आते क्योंकि उनको पता इस दुनिया मे इंसान चाहे तो सब कुछ संभव है । आमिर और सफल लोगों की सोच वहाँ से शुरू होती है जहाँ आम लोग सोचना बंद कर देते हैं, जो चीजे लोगों को असंभव लगती है वह चीज़े सफल लोगों को आसान लगती है।

पैसे इनवेस्ट करना

आमिर लोग एक अच्छे invester भी होते उन्हें पता होता है कि पैसा ही पैसा बनाता है इसलिए वे पैसे को इनवेस्ट करते अलग अलग बिजनेस में, shares मार्किट में, अपनी स्किल्स पर, अपने स्वस्थ पर। उनके पास अलग अलग इंकम सोर्स होता है जहाँ से पैसे कमाते है सामन्यत लोग एक ही इंकम सोर्स पर निर्भर रहते है।

अगर आपके पास भी पैसे कमाने का एक ही सोर्स है तो आपको अन्य सोर्स से भी इंकम करना चाहिए तभी आप जिंदगी में आमिर बन सकते हो।

बिजनेस करना

ज्यादातर आमिर और सफल लोगों के पास अपना बिजनेस होता है क्योंकि jobs करके कम ही लोगों होते हैं जो एक रिच लाइफ स्टाइल जी पाते है, job करके आप एक नॉर्मल लाइफ जी सकते हो, अगर सपने पूरे करना है तो आपको अपना बिजनेस करना चाहिए jobs में जितना काम आप दूसरों के लिए करते हो उतना आप खुद के बिजनेस के लिए करोगे तो आप जॉब से कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

अगर आप अपना बिजनेस करना चाहते तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े

50+ बिजनेस आईडिया जिन्हे कोई भी शुरू कर सकता है जानिए

किताबे पढ़ने की आदत

ऐसी जानकारी पढ़ना जो आपके व्यवसाय या करियर के बारे में आपके ज्ञान को बढ़ाएगी, 90 प्रतिशत अमीर और सफल लोग प्रतिदिन 30 मिनट या उससे अधिक समय तक किताबे पढ़ते हैं।

किताबों में लिखा हुआ ज्ञान काफी सालो के रिसर्च के बाद लिखा जाता जिसमें जीवन के काफी सारे तथ्य छुपे होते हैं इसलिए किताबों को हमेशा पढ़ना चाहिए।  काफी सारी ग्रंथ और पुस्तक है जिनमे हर वो बार लिखे है जो आप जीवन मे करना चाहते हो। आमिर कैसे बनना है इसके ऊपर भी आपको काफी सारी किताबे मिल जाएगी जिनमे आपको पूरा ब्लू प्रिंट मिल जाएगा।

कम बोलो और सुनो ज्यादा।

5:1 अनुपात फार्मूला, आपको पांच मिनट दूसरों की बात सुननी चाहिए और 1 मिनट बोलना चाहिए।  अमीर लोग अच्छे बातचीत करने वाले होते हैं क्योंकि वे अच्छे श्रोता होते हैं। वे समझते हैं कि दूसरे लोगों को क्या कहना है, यह सुनकर ही आप खुद को सीख और शिक्षित कर सकते हैं। जितना अधिक आप अपने रिश्तों के बारे में जानेंगे, उतना ही आप उनकी मदद कर पाएंगे ।

निष्कर्ष (Final words)

दोस्तो जिंदगी में हर चीज़ संभव जिस दिन आप अपने दिमाग में ये बात बिठा दोगे उस आपको सफल और आमिर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।  जिंदगी में सफल और आमिर बनना कोई बड़ी बात नहीं है जो आज दुनिया कर सबसे अमीर लोग है उनके पास आपके जेसा ही एक शरीर और दिमाग है, उनके पास भी उतना ही समय है जितना आपके पास है तो आप क्यों नहीं आमिर बन सकते।

दोस्तो अगर इस आर्टिकल में आपको कुछ भी informative लगा हो या आपके कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)-

मुकेश अंबानी पहले क्या करते थे

मुकेश ने अपनी पढ़ाई ख़तम करने के बाद अपने पिता धीरू भाई अम्बानी के साथ अपना फेमली बिज़नेस को संभाला। उनकी मेहनत से आज कल रिलायंस इंडस्ट्री काफी बड़े मुकाम पर है।

मुकेश अंबानी का धर्म कौन सा है

मुकेश अम्बानी परिवार हिन्दू धर्म के हैं।

मुकेश अंबानी का पूरा नाम क्या है

मुकेश अंबानी का पूरा नाम “मुकेश धीरूभाई अम्बानी है “

मुकेश अंबानी कहां का रहने वाला है

मुकेश अम्बानी गुजरात के के छोटे गांव चोरवाड़ के रहने वाले है अभी उनका पुस्तैनी मकान भी वहां मौजूद है।

इस लेख से रिलेटेड अन्य पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker