इंडिया की सबसे flop cars ,Unsuccessful cars in India

दोस्तों क्या आपको पता है कि , सोसायटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी कि SIAM के डेटा के अकॉर्डिंग भारत में साल 2022 में 37 लाख 92 हजार कारे बिकी और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आंकड़ा साल 2021 के मुकाबले लगभग 7 लाख ज्यादा है । साथ ही माना जा रहा है कि पिछले कई सालों से दुनिया भर की कार कंपनियों के लिए इंडिया एक बड़े कार मार्केट के तौर पर उभर रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां आए दिन अपनी कारों के नए नए मॉडल्स लॉन्च कर करती रहती है । इन्हीं में से कुछ कंपनियां कार लॉन्च करती है , मार्केट में आग लगाने के लिए । लेकिन बाद में पता चलता है कि ये कारे तो सुतली बम भी नहीं है । तो आज आप रूबरू होने जा रहे है , इंडियन मार्केट की सबसे फ्लॉप कारो मे ।

इंडियन मार्केट की सबसे फ्लॉप कारो मे,Unsuccessful cars in India

टॉप 7 Unsuccessful cars in India, flop cars

दोस्तों  आज के समय में हर महीने ऑटो कंपनियां अपनी नयी कारें लॉन्च करती रहती है लेकिन अगर बात करें कुछ दशक पहले की तो उस समय साल में दो चार कारें ही लांच होती थी तो उनमे से भी ज़्यदातर कार मार्किट में चल जाती थी क्योंकि लोगो के पास कम ही ऑप्शन होते थे। बहुत कम ही कारें फ्लॉप होती थी। तो चलिए दोस्तों नजर डालते है इंडिया में फ्लॉप कारों की लिस्ट पर –

1. Chevrolet Enjoy

साल 2013 में बड़ी धूमधाम से इंडियन मार्केट में एंट्री मारने वाली इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों में लांच किया था । इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया था जो 100 PS की पावर पर 131 nm का टॉर्क जनरेट करता है । साथ ही इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया था , जो 75 PS की पॉवर पर 172 nm का टॉर्क जनरेट करता है । इतने पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के बाद भी ये कार इंडियन मार्केट में फ्लोफ रही और इसके फ्लोफ होने की सबसे बड़ी वजह थी । इसकी डिमांड कम होना और इस फाइनली 2017 में लोगों के साथ-साथ कंपनी ने भी इस कार को टाटा बाय बाय कर दिया ।

 2. Nissan Evalia car

एक दौर था जब मार्केट में टाटा इनोवा अकेली एमपीवी थी । जो बाजार पर कब्जा जमाए थी । इसी को टक्कर देने के लिए निसान ने साल 2012 में अपनी एमपीवी Evalia को लॉन्च किया था । जो दिखने में बिल्कुल वैन जैसी थी और इसमें1461 सीसी का डीजल इंजन था । साथ ही इसका माइलेज था 19.3 किमी/लीटर । निसान को इस कार से काफी उम्मीदें थीं , लेकिन इसका बॉक्सी डिजाइन लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया । जो इसके फ्लोफ होने की सबसे बड़ी वजह रही और 2025 में इसके कम डिमांड के कारण कंपनी को इसे बंद करना पड़ा।

3. Mahindra Nuvosport

काफी समय पहले की बात है । जब महिंद्रा ने एक कॉम्पेक्ट एसयूवी के तौर पर नुवो स्पोर्ट को लॉन्च किया था । जिसे 1.5 लीटर डीजल इंजन , शानदार फीचर्स और comfortability के साथ मार्केट में लांच किया गया था । साथ ही कार की पावर भी ठीक-ठाक थी और स्पेस भी अच्छा खासा था । पर कहते हैं ना कि एक गलती और सब कुछ खत्म इस कार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ । Well , लोगों को इस कार का डिजाइन पसंद नहीं आया और ये कार फ्लोफ हो गयी ।

4. Tata Bolt फ्लॉप car

 Tata Motors के लिए इंडियन मार्केट में सबसे बड़ी गेमचेंजर कार थी , टियागो । इसके एक समय बाद कंपनी ने मार्केट में लॉन्च की टाटा बोल्ट और कंपनी को इस कार से भी टियागो जैसी सक्सेस की उम्मीद थी । इसमें दो इंजन ऑप्शन एक 1.2-लीटर 90 पीएस पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.3-लीटर 75 पीएस डीजल इंजन मिलते थे । लेकिन इस कार के लांच होने के बाद लोग इसका कंपेयर करने लगे टियागो से । जिससे ये लोगो की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप हो गई ।

5. Chevrolet SR-V

अमेरिकी कार कंपनी शैवरले ने वैसे तो कई कारें भारतीय बाजार में उतारीं और उन्हें काफी सक्सेज में मिली लेकिन कुछ कारे ऐसी भी थीं । जो लोगों को पसंद ही नहीं आई । इन्हीं में से एक कार थी शैवरले की एसआरवी । Chevrolet SRV Optra सेडान का एक हैचबैक वेरिएंट था । हालांकि उस समय मार्केट में हैचबैक कारों के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी, जिसके कारण ये अधिक चली नहीं और इस कार की भी कीमत ज्यादा होने के चलते लोगों ने इस कार को खरीदना पसंद नहीं किया । जिसके चलते ये कार इंडियन मार्केट में अमेरिकी कंपनी की सबसे बड़ी सबसे बड़ी फ्लॉप रही ।

6. सुजुकी किजाशी

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कई सालों से राज करते आ रही है और बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है कि मारूति की कार लोगों को पसंद न आये । अगर आपको याद हो तो एक समय मारुति सुजुकी ने लग्जरी सेडान कार सीगमेंट में एंट्री मारने के लिए किजाशी को मार्केट मे लॉच किया था । लेकिन कंपनी की किज़ाशी एक कार ऐसी कार थी जो बाजार में बुरे तरीके से फ्लोफ रही और इसकी सबसे बड़ी मुख्य वजह थी इस कार की ज्यादा कीमत और कम माइलेज । कारण इसकी अधिक कीमत और कम माइलेज माना जाता है । साथ ही ये एक लग्जरी सेगमेंट की पेट्रोल इंजन वाली सेडान कार थी, लेकिन उस समय डीजल कारों की मांग अधिक थी ।

7. Renault कैप्चर

इंडियन मार्केट में डस्टर को सक्सेस मिलने के बाद Renault कैप्चर को फ्रांस की एक कार बनाने वाली कंपनी ने इंडियन मार्केट में एक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लांच किया था । जो 1.6 लीटर 106 पीएस पेट्रोल और 1.5-लीटर 110 पीएस डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लोगों के लिए अवेलेबल थी । लेकिन ये कार फ्लोर रही है और इसका सबसे बड़ा रीजन रहा कि, ये लोगों का दिल नहीं जीत पाई । क्योंकि उस समय इंडियन कार मार्केट में छाई हुई थी Hyundai Creta । जो काफी सक्सेज हुई को और लोग Renault कैप्चर को भूल गए ।

Well , आपको क्या लगता है , इन कारों में से कौन सी कार आज तक इंडियन मार्केट में बुरी तरीके से फ्लॉप रही और आपकी फेवरेट कार कौन सी है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ।

रेफेरेंस -: https://www.financialexpress.com/auto/car-news/passenger-vehicle-sales-cross-37-92-lakh-units-in-2022/2949495/

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker