online business क्या होता है- ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें जानिए

ऑनलाइन बिजनेस एक ऐसी दुनिया है जहाँ आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट या सेवाएँ आपको इन्टरनेट पर मौजूद मिलेगी। य़ह एक ऐसी जगह है जहां आप कोई भी सामान चाहे वह खाने का हो या, कोई कपड़ा हो या फिर कोई और समान,आप यहां कुछ  भी सामान कभी भी बिना किसी मशक्कत या परेशानी के आसानी से ढूंढ सकते हो और ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हो ।

online business kya hota hai ,ऑनलाइन बिज़नेस क्या है

अगर आप भी ऑनलाइन किसी भी तरीके के सामान का आदान-प्रदान करते है तो आप भी ऑनलाइन बिजनेस में शामिल है।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है उदाहरण सहित –

ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से किये जाने वाले बिजनेस जो ऑनलाइन बिजनेस कहते हैं। ऑनलाइन बिजनेस में किसी प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस का आदान प्रदान किया जाता है। दोस्तो ऑनलाइन बिजनेस को ई कॉमर्स बिजनेस भी कहते हैं ऑनलाइन बिजनेस करना और ई-कामर्स दोनों एक ही बात है।

सरल शब्दों में कहें तो ऑनलाइन ई-कॉमर्स एक ऐसा बिजनेस है जहां व्यावसायिक लेनदेन डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा किया जाता है, जो ज़्यादातर मामलों में इन्टरनेट के माध्यम से ही किया है।

जो सारी बिजनेस की गतिविधियाँ इन्टरनेट के माध्यम से होती है उन्हें ऑनलाइन बिजनेस की क्षेणी में ही गिना जाता है। जो भी कोई ऑनलाइन अपनी सेवाएं प्राप्त करा रहा है,और अपने ग्राहक से ऑनलाइन ही लेन-देन कर रहा है उसे ऑनलाइन बिजनेस में ही गिनेगें ,जैसे कि एक बिजनेसमेन अपना सामान ऑनलाइन इन्टरनेट पर बेच रहा होता है। ऑनलाइन बिज़नेस का सबसे बेस्ट example है – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, सोशल मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग अदि।

अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें

दोस्तों ऑनलाइन बिज़नेस में केवल ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विस बेचना ही नहीं होता है। ऑनलाइन बिज़नेस मतलब अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे हो तो वह भी ऑनलाइन बिज़नेस ही कहलायेगा क्योंकि बिज़नेस मतलब पैसे कमाना , इसमें आपका ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीके वही जैसे यूट्यूब ,ब्लॉगिंग ,फ्रीलॅन्सिंग ,एफिलिएट मार्केटिंग ,सोशल मीडिया मार्केटिंग अदि सभी ये ऑनलाइन बिज़नेस में ही आते है आखिर ये सब करके भी तो आप पैसे ही तो कमा रहे हो। लोग आजकल ऑनलाइन लाखो करोडो रूपए ऑनलाइन घर बैठ कर कमा रहे है।

अगर आपके पास पहले से कोई ऑफलाइन बिज़नेस है तो अगर आप अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो निवेश की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। निवेश कितना चाहिए वो आपके बिजनेस के मॉडल पर पूरी तरीके से निर्भर करता है, हालांकि आपके बिजनेस का ऑनलाइन चलना या ना चलना आपके निवेश पर निर्भर नहीं करता है। अगर आपके पास एक सीमित निवेश है तो आप इन सब चीजों का पालन कर अपना ऑनलाइन बिजनेस असानी से खोल सकते हैं।

अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन लाने के लिए आपको सबसे पहले जरुरत होगी एक वेबसाइट की ,जिसके माध्यम से ही आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते हो।

ईएमआई से एलएलपी का रजिस्ट्रेशन : य़ह आपके बिजनेस के खुलने का पहला कदम है। इससे आपके बिजनेस के नाम पर एक बैंक का अकाउंट खुल जाएगा, जिससे आप आगे टैक्स का रजिस्ट्रेशन और अपने ग्राहक का बीजक कर सकते हैं। आप आसानी से अपने बिजनेस का एलएलपी मात्र आठ हजार रुपये में करा सकते हैं।

अपना सामान ई-कॉमर्स पर बेचे: एक बारी आपका बिजनेस रजिस्टर हो जाए तब आप आसानी से किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट,स्नैपडील, आदि पर अपना सामान बेचना शुरू कर सकते हैं। इन वेबसाइटस पर आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के और अपने ग्राहकों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यहाँ से आप काफी ज्यादा मुनाफा आसानी से घर बैठे- बैठे कमा सकते हैं।

एक अच्छी बिजनेस योजना बनाए: अगर आपके पास अपने बिजनेस के लिए एक बेहतरीन योजना है पर निवेश नहीं है तब भी आप अपना बिजनेस ऑनलाइन खोल कर चला सकते हैं क्यूंकि आजकल काफी सारे निवेशक आपको अपने बिजनेस में निवेश करने के लिए बड़ी ही आसानी से मिल सकते है। आपका य़ह समझना बहुत जरूरी है की आपकी बिजनेस योजना अव्वल होनी चाहिए ताकि जब आप निवेशकों को अपनी योजना बताए तब वे आपके बिजनेस में निवेश करने से पहले ज्यादा ना सोचे।

सरकारी योजनाएं: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बहुत सी योजनाए है जो नए उद्यमीयों को आगे बढ़ने में मदद और प्रेरित करती है। य़ह योजनाए नए उद्यमियों के लिए एक पहले कदम की तरह साबित होती है, जो उनकी इस ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया में एक काफी जरूरी है।

आजकल आगे बढ़ने के लिए और बिजनेस की दुनिया में घुसने के कईं तरीके है जिनसे आप आसानी से इस दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं। ऑनलाइन बिजनेस के एक से एक विकल्प मौजूद है, जिनमें आप बढ़ सकते हैं। आपको बस एक सही ग्राहक को सही समान की तरफ आकर्षित करना है, जिसकी उसको आवश्यकता है। ऑनलाइन बिजनेस करने से काफी बचत भी होती है, काम करने का लचीलापन भी बढ़ता है और काग़ज भी बेकार नहीं होता। अगर आपने निश्चय कर लिया है की आपको अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस खोलना है तो कुछ विकल्प है जिनका आप बिजनेस बड़ी आसानी से कर सकते हैं :-

टी-शर्ट ऑनलाइन स्टोर: आप अपना खुद का एक टी-शर्ट का ऑनलाइन स्टोर ऑनलाइन खोल सकते हैं। जिसमें आप हर तरीके की प्रिंटेड टी-शर्टस प्रदान कर सकते हैं। अपनी टी-शर्ट में अनेकों नए रचनात्मक प्रिंटस इस्तेमाल कर सकते है, और अपने ग्राहको की पसंद के प्रिंट्स भी आप बना सकते है, जिससे आपके ग्राहक आपसे टी-शर्ट लेने में और दिलचस्पी दिखाएंगे।

अपने हाथ का बना समान बेचे: आप अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए अपने हाथो से बना समान भी बेच सकते है। आप इस में कोई भी खाने की चीज़,कोई सजावट का समान जिसे आपने खुद अपनी रचनात्मकता से बनाया हो, आदि भी बेच सकते है। आजकल ग्राहक हाथो से बना समान लेना ज्यादा पसंद करते है।

1) ऑनलाइन survey बिजनेस

आज के समय में हर student को कुछ न कुछ बिजनेस करके पैसे कमाने का मन होता ही हैं वो भी ज्यादा वो ऑनलाइन तरीकों से कमाना चाहते हैं। और देखा जाए तो ऑनलाइन कमाना आसान भी है क्यूंकि आज कल सभी छात्रों के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी की सेवा मौजूद होती ही है और इसी इंटरनेट होने का फायदा उठाकर स्टूडेंट अच्छा खासा कमा लेते हैं। 

इन्हीं ऑनलाइन कामों में एक काम है ऑनलाइन सर्वे का जिसे आज कल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है स्टूडेंट्स के बीच। इस सर्वे के काम में आपको एक कंपनी ऑनलाइन mode से सर्वे देती है। और इन्हीं ऑनलाइन तरीके से  आपको उन सर्वे को भरना भी होता है। ऐसा करने से जिस भी कंपनियों ने आपको सर्वे भरने के लिए दिए है वो कंपनी अपने अपने क्लाइंट के लिए एक मार्केट रिसर्च के रूप में डाटा कलेक्ट करके भेजने में मदद करती है। बहुत सारी ऐसी पसंदीदा वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे भरने के लिए मौजूद हैं जैसे कि प्लानेट बेस, सर्वे गीक, ओनियन पैनल आदि।

अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि इन सर्वे में आखिर पुछा क्या जाता है। तो आपको जानकारी दें कि इन सर्वे में आपसे पूछे जाने वाले सवाल केवल आपकी रोज़ाना ज़िंदगी से जुड़े चीज़ों के बारे में होती है।  सवाल जैसे आप कौन से सामान को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वहीं से जुड़े होते है। उन सवालों से कंपनियों को यह पता लगता है कि आप लोगों के बीच कौन सा सामान ज्यादा पसंद किया जा रहा है। और साथ ही ये भी पता लगता है कि कौन सा सामान किस कारण की वजह से इतना कम बिक रहा है। और इन सर्वे की मदद से ही यह कंपनियां इस डाटा को अपने क्लाइंट के साथ शेयर करती है और इसके वह अपनी फीस भी लेते हैं। 

2) कंटेंट राइटिंग

बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जिन्हें लिखना बहुत अच्छा लगता है। उनके क्रिएटिव माइंड और नॉलेज की मदद से वो काफी अच्छा लिख लेते है लेकिन अगर उसी काम से उन्हें पैसा कमाने का भी मौका मिले तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। तो आपको बता दें कि इन्हीं बात को ध्यान में रखते हुए आपके पास ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजूद है जिसमें आप उनके लिए ब्लॉग लिख के उनके लिए कंटेंट आर्टिकल के रूप में लिखकर उन्हें दे सकते हैं।

 उन कंटेंट के बदले में आप उससे अपनी अच्छी खासी फीस या पेमेंटचार्ज कर सकते हैं। शुरुआत में आपको कम फीस मिलेगी, लेकिन एक बार जब आपको experience हो जाएगा और साथ ही आपके कंटेंट लिखने में improvement बढ़ जाने के बाद आप ज्यादा पैसा भी चार्ज कर सकते हैं।

आपको जानकारी दें कि ऐसी कई तरह यूट्यूब क्रिएटर भी अपनी वीडियो के कंटेंट को बनाने के लिए स्टूडेंट्स को हायर करते हैं। जिसमें वह उनसे अपनी वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवाते हैं। आपको केवल यूट्यूब स्क्रिप्ट के लिए थोड़ी ज्यादा रिसर्च की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको उस हिसाब से मिलने वाला पैसा भी ज्यादा होता है। जिससे आप आसानी से अपना हर महीने का खर्चा निकाल पाएंगे। 

3) खुद की एक वेबसाइट बनाकर बेचना

एक नई और यूनिक तरीका जिसमें आपको अपनी नॉलेज और क्रिटिविटी से पैसा कमा सकते हैं। अब आसानी से इंटरनेट की मदद से खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं। और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 

आपको बता दें कि गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि रोज़ाना एक लाख से भी ज्यादा वेबसाइट और ब्लॉग इंटरनेट पर शुरू किए जाते हैं। तो इससे आपको यह तो पता चल गया होगा की मार्केट में कितना कंपटीशन है। अब आप खुद सोचिए और समझिए की आपको कितनी ज्यादा मेहनत करनी होगी अपनी अपनी खुद की एक वेबसाइट को बनाने में और साथ ही उसे सफल बनाने में।

आपको वेबसाइट शुरू करने के लिए केवल अपना खुद का एक डोमेन और होस्टिंग लेना होगा। जहां पर आप आसानी से खुद का कंटेंट डालकर, अपने कस्टमर बेस तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

4) वीडियो एडिटिंग

वीडियो देखना और वीडियो बनाना आज के समय में ज्यादतर लोगों को पसंद आता है। ऊपर से जब से इंटरनेट की पहुंच अब छोटे से छोटे और बड़े से बड़े इंसानों तक पहुंची है तब से वीडियो का प्रचलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसी कारण से अधिक लोग ब्लॉग और वेबसाइट पर जाने के जगह वीडियो प्लेटफार्म के जरिए से अपनी जानकारियां ढूंढते रहते हैं। 

गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि पहले व्यक्ति किसी भी समाचार या खबर से जुड़ी सर्च ब्लॉग और वेबसाइट पर ज्यादा जाकर पढ़ा करते थे। लेकिन देखा जाए अब के समय में तो गूगल के ही एक प्लेटफार्म यूट्यूब पर वीडियो देखने वाले viewers की संख्या ब्लॉग पढ़ने वालों के मुकाबले में काफी ज्यादा मात्रा तक बढ़ चुकी है।

इस काम के लिए आपको केवल वीडियो एडिटिंग की थोड़ी बहुत स्किल आनी चाहिए फिर आप एक फ्रीलांसर के तरह काम करके वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। और इसका अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं। इंटरनेट और youtube दोनों के बढ़ते इस्तेमाल का आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं। केवल पॉकेट मनी नहीं बल्कि एक अच्छा और ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।  ऑनलाइन बिजनेस करने से आपको समय की बचत और जगह की आजादी दोनों ही हासिल हो जाते हैं, जिससे आप अपने बिजनेस को और आसानी से अलग मुकाम और ऊचाईयों पर पहुँचा सकते है।

5) Digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में काफी तेजी से ग्रो हो रही है ऐसे में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखते हो तो आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस बना सकते हो , डिजिटल मार्केटिंग से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर seo , एफिलिएट मार्केटिंग , ads service , कंटेंट राइटिंग अदि चीजे आती है।

6) यूट्यूब as business

यूट्यूब भी एक ऑनलाइन बिज़नेस है क्यूंकि यूट्यूब पर आपको कंटेंट बनाने के पैसे मिलते है तो आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो उपलोड करके पैसे कमा सकते हो साथ में यूट्यूब से कई सारे तरीके है पैसे कमाने के , उनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो। इसको आप एक ऑनलाइन बिज़नेस की तरह भी कर सकते हो।

7) एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक ऑनलाइन बिज़नेस है इसमें आपको किसी ब्रांड्स या कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की प्रमोट करना पड़ता है अपनी ऑडियंस के साथ , आपके प्रमोशन से उस प्रोडक्ट और सर्विस की जितनी भी sell होती है उसका आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।

ऑनलाइन बिजनेस के फायदे और नुकसान

  • दोस्तो समय के साथ ऑनलाइन इन्टरनेट की दुनिया में लोग निर्भर होने लग गये हैं इसी कारण अब ऑनलाइन बिजनेस के तेजी से बड़ने के कारण अब चीजे काफी बदलती देखी जा सकती है, अब नयी दुकाने खुलना जैसे बंद सा ही हो गया है क्यूंकि ग्राहक ऑनलाइन ही अपनी सारी जरूरतों का समान खरीद लेता है और उसे बाहर कहीं जाने की भी जरूरत नहीं लगती। जिसका गहरा असर ऑफलाइन बिजनेस पर पड़ता दिखाई दिया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में ग्राहको की ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ़ दिलचस्पी बहुत ज्यादा तेजी से बड़ती देखी जा रही है, और अब लोग बाहर किसी समान को लेने जाने को लेकर काफी हिचकिचाते नजर आते है।
  • हज़ारो- लाखों दुकाने इस सबसे मुकाबला ना कर पाने के कारण बंद होने की कगार पर हैं या बंद ही हो चुकी है। त्यौहारों के आगमन में भी आजकल बाजारों में वह पुरानी रौनक अब कम ही देखने को मिलती है क्यूंकि त्यौहारों के दौरान ऑनलाइन आपको कई दुकानों पर कई अच्छे डिस्काउंट और ऑफर मिल जाते है जिस कारण ग्राहक ऑनलाइन ही सामान लेना चुनता है और बाजारों की तरफ रुख नहीं करता।
  • आज इन्टरनेट इन सब ऑनलाइन बिजनेसों से भरा पड़ा है। ऐमेज़ॉन डॉट काॅम ऑनलाइन बिजनेस का एक जाना-माना नाम है, जो इस व्यापार का दिक्कज कहलाया जाता है। वह दुनिया का सबसे बड़ा फुटकर विक्रेता है। डिजिटल स्ट्रीमईंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग और आर्टिफिशल इंटेलीजैंस पर भी ऐमेज़ॉन का पूरा-पूरा ध्यान और योगदान है। ऑनलाइन बिजनेस में आपको काफी लाभ भी होता है क्यूंकि यहां आप दिन के चौबीस घंटे और सातों दिन कभी भी, कहीं भी कुछ भी बेच और खरीद सकते है। आप अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए वह कर्मी भी रख सकते हैं जो अपनी जगह पर रह कर ही आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
  • एक सबसे बड़ा फायदा अपना बिजनेस वेबसाइट के जरिए करने का य़ह भी है कि इन्टरनेट कभी सोता नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को रात को सोने में तकलीफ हो रही है तो वह व्यक्ति आसानी से अपना समय रात के चाहे दो बजे हो या चार, वह अपना समय ऑनलाइन किसी चीज़ की खरीदारी करते हुए निकाल सकता है। इन्टरनेट स्पेस और समय दोनों को पहुंचता है। कोई भी इंसान आपका समान ऑनलाइन खरीद सकता है चाहे वह आपसे दो सौ मीटर की दूरी पर हो या बीस हजार मीटर की।
  • ऑनलाइन जगत की दुनिया आपके लिए कयी और मौकों के दरवाजे खोल सकता या देता है, जिससे आप अपनी कंपनी या बिजनेस को और को और बढ़ावा दे सकते है। इक्कीस वी सदी की भोर में, ऑनलाइन मार्केटिंग का मतलब सिर्फ ईमेल भेजना ही होता था, लेकिन अब इसमें ना सिर्फ आपकी वेबसाइट आती है ब्लकि आपका फेसबुक, ट्विटर, ईनस्टाग्राम, आदि सारे ऑनलाइन अकाउंटस भी गिने जाते हैं। इन सबसे आप ज्यादा लोगों तक पहुंच कर अपने बिजनेस को   एक कदम और आगे बड़ा सकते हैं और करोडों लोगों तक अपने बिजनेस को पहुँचा सकते है।
  • आप अपने अकाउंट पे अपने बिजनेस की मजाकिया, रचनात्मक, शांत या आपके बिजनेस की जो भी व्यक्तित्व है उसे दर्शा कर आप और लोगों से जुड़ सकते हैं और आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। य़ह सब आप अपने बिजनेस के फेसबुक, ट्विटर या ईनस्टाग्राम अकाउंट पर कर और दर्शा सकते हैं। कोविड के दौरान भी कयी ऐसे उद्यमी थे जिन्होंने ऑनलाइन ही अपने बिजनेस को चालू रख उससे मुनाफा कमाया, और कोविड के उस भयानक समय के दौरान भी अपने बिजनेस को और ऊँचाइयों पर पहुंचाया। जूम और बाकी अन्य फोन के एप्स के दौरान लोग एक दूसरे से बिना मिले भी ऑनलाइन जुड़े रहे  और अपने बिजनेस को अलग मुकाम पर पहुंचाया।
  • ऑनलाइन बिजनेस एक और बड़ा अच्छा फायदा य़ह है कि इसमे कोई भी व्यक्ती आसानी से काम कर सकता है चाहे उसे कोई शारीरिक विकलांगता ही क्यूँ ना हो क्यूंकि ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको हर बारी कहीं जाने की जरूरत नहीं होती, य़ह बिजनेस आसानी से ऑनलाइन चलाए जा सकते है। ऑनलाइन आपको किसी चीज को याद रखने की जरूरत भी नहीं है क्यूंकि ऑनलाइन की हुई हर चीज़ का रिकॉर्ड होता है जिससे आपका काम और असानी से हो जाता है।

यह भी पढ़े –

6 thoughts on “online business क्या होता है- ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें जानिए”

  1. sir me online business karna chahta hun plz help me ,mujhe website bananaa nhi aata hai

  2. mujhe online paisa kamana hai kuch tarike baatye jo real ho –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker