मुकेश अंबानी 1 दिन, 1 घंटे और 1 मिनट में कितना कमाते हैं ? जानकर रह जाओगे हैरान

मुकेश अंबानी को नहीं जानता है मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं। आज के तारीख में दुनिया और भारत में उनके बिजनेस का एक जाल फैला हुआ है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर मुकेश अंबानी ने अपने पैसे निवेश ना किये हो। तो दोस्तों इंडिया के सबसे आमिर आदमी मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना कमाते हैं। ऐसी के बारे में आपको बताने वाले है। जब बात आती है दुनिया या किसी देश के सबसे आमिर लोगो की तो ऐसे में ये लोग प्रत्येक दिन कितना पैसा कमाता है। अगर आप भी जाना चाहते हैं कि मुकेश अंबानी इतने आमिर कैसे बने , मुकेश अम्बानी कितना कमाते हैं और कैसे और 1 दिन में उनकी कमाई कितनी है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं :-

 मुकेश अंबानी इतने आमिर कैसे बने , मुकेश अम्बानी कितना कमाते हैं और कैसे और 1 दिन में उनकी कमाई कितनी है

Mukesh Ambani 1 minute में कितने कमाते हैं।

मुकेश अंबानी 1 मिनट में कितना कमाते हैं तो हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की 1 मिनट में कुल कमाई 2.35 लाख रूपए निर्धारित की गई है। ऐसे में आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि जो व्यक्ति 1 मिनट में 200000 से अधिक पैसे कमाता है वह 1 दिन में कितने पैसे कमाता होगा।

मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना कमाते हैं।

मुकेश अंबानी 1 दिन में ₹ 300 करोड़ रुपए कमाते हैं इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि मुकेश अंबानी साल में कितने पैसे कमाते होंगे।

मुकेश अंबानी प्रत्येक घंटे कितना पैसा कमाते हैं।

मुकेश अंबानी प्रति घंटे 12 करोड़ कमाते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि मुकेश अंबानी की महीने की इनकम और भी ज्यादा होगी |

मुकेश अंबानी पैसे कैसे कमाते हैं।

मुकेश अंबानी पैसे कैसे कमाते हैं तो हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास पैसे कमाने के कई बिजनेस हैं आप लोगों को मालूम होगा कि रिलायंस ग्रुप के अंतर्गत कई प्रकार की कंपनियां संचालित की जाती है जिनके माध्यम से मुकेश अंबानी आज के समय एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर पहुंच गए हैं इसलिए आइए हम जानते हैं कि मुकेश अंबानी के पैसे कमाने के तरीके क्या है और वह कौन कौन से बिजनेस है कितना पैसा कमाते हैं आइए जानते हैं।

1. रिलाइंस रीटेल (Reliance Retail)

रिलायंस रिटेल मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनियों में से एक है इस कंपनी के नाम पर आज की तारीख में कई प्रकार के ब्रांड संचालित होते हैं। जिनमें Retail इंडिया में Reliance Fresh, Future Group, Hamleys, Ajio, Urban Ladder & Net Meds जैसी कंपनियां सम्मिलित है। आज की तारीख में कंपनी का टोटल टर्नओवर रिलायंस रिटेल की कंपनी रेवेन्यू वित्तवर्ष 2021 में 5.39 लाख करोड़ रुपए रहा। 2020 में 6.58 लाख करोड़ रुपए था। 5 साल कंपनी ने काफी अच्छा ग्रोथ हासिल किया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि रिलायंस ग्रुप के अंतर्गत संचालित रिलायंस रिटेल तेजी के साथ प्रॉफिट की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी और भी ज्यादा पैसे निवेश करेगी। अब आपको समझ में आ गया होगा कि मुकेश अंबानी पैसे किस तरीके से कमाते हैं।

2. रिलायंस लाइफ साइंसेज

रिलायंस ग्रुप के द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में भी बिजनेस का विस्तार करने के लिए रिलायंस लाइफ साइकिल कंपनी की स्थापना की गई है जिसका मकसद है मेडिकल फील्ड में रिसर्च और डेवलपमेंट करना है। इस कंपनी के बारे में हम बात करें तो आज के समय कंपनी का टोटल टर्नओवर l financial year 21 मार्च 2023 में 500 करोड़ रहा था। हालांकि कंपनी के तरफ से बयान दिया गया है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस बिजनेस को और भी तेजी के साथ विस्तारित करेगी। ताकि कंपनी का टर्नओवर 1000 करोड़ का हो जाए।

3. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड

मुकेश अंबानी को अमीर बनाने में रिलायंस जिओ कंपनी का सबसे बड़ा हाथ है जैसा कि आप जानते हैं कि जब रिलायंस जिओ का सिम लांच हुआ था तो उस समय बाजार में तहलका मच गया था क्योंकि इसकी कीमत और उसके प्लान काफी सस्ते थे। यही वजह है कि आज के समय में अधिकांश मोबाइल उपभोक्ता रिलायंस जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस जिओ सिम से मुकेश अंबानी ने अच्छा खासा पैसा रिलायंस जिओ के द्वारा कमाया है। रिलायंस जिओ कंपनी के पास खुद के 30 लाख 31000 कस्टमर है आज की तारीख में इस कंपनी का टोटल टर्नओवर कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही में 4,638 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. 2023 की चौथी तिमाही में जियो इनकम साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये रहा।

4. रिलायंस पेट्रोलियम

रिलायंस पैट्रोलियम ऑयल और एनर्जी डिस्ट्रिक्ट का आप लोगों ने नाम सुना होगा रिलायंस पेट्रोलियम के क्षेत्र में भी एक जानी-मानी कंपनी है और इस कंपनी का आज की तारीख में टोटल टर्नओवर 2021 में कंपनी का का टर्नओवर 1768 करोड़ रुपए रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2019, 2020 और 2021 में SPL का टर्नओवर 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की काफी किल्लत हो गई थी इसके बावजूद कंपनी अच्छा बिजनेस किया क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि भारत अभी के समय अधिकांश तेल रूप से ही आयात करता है इसलिए कंपनी तेजी के साथ प्रॉफिट कमा रही है।

5. नेटवर्क 18

Network18 , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा शुरू की गई नेटवर्क 18 पत्रकारिता संबंधित कंपनी है इस कंपनी को राघव बहल और रितु कपूर के द्वारा शुरू किया गया था जिसे बाद में रिलायंस ग्रुप ने खरीद लिया इसके अंतर्गत कई प्रकार के मीडिया कंपनी रिलायंस के माध्यम से संचालित होते हैं जैसे नेटवर्क 18 , Colours Entertainment जैसे मीडिया चैनलों क CNB, MTV, CNN और निकलोडियन इत्यादि आज के समय कंपनी का टोटल Net worth ₹9,144 करोड़ (US$1.34 अरब) (2022) के मुताबिक है इसलिए हम कह सकते हैं कि network18 मुकेश अंबानी की अधिक प्रॉफिट देने वाली कंपनियों में से एक है।

6.फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड

Sport जगत में भी रिलायंस ग्रुप ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है इसके द्वारा फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी बनाई गई है जो प्रमुख तौर पर फुटबॉल लिख संचालित करने के लिए भारत में काम करती है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। कंपनी के टोटल वैल्यूएशन की बात करें तो आज के समय इसका Net worth 1000 करोड़ से लेकर 500 करोड़ के बीच है।

7.लायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को पहले चेंबूर पाताल गंगा पाइपलाइन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसे रिलायंस ग्रुप लिमिटेड की एक सहायक कंपनी के तौर पर जाना जाता है जो प्रमुख तौर पर तेल गैस और इन्फ्राट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है इसकी टोटल मार्केट वैल्यू की बात करें तो ₹1,450 करोड़ है।

8. होटल मैंडारिन ओरिएंटल

होटल इंडस्ट्री में भी रिलायंस ने अपने बिजनेस को विस्तारित किया है इसके लिए 2022 में अमेरिका के New York के क्षेत्र में स्थित लग्जरी Hotel मैंडारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental) को 728 करोड़ (9.81 करोड़ डॉलर) में खरीद लिया है। आज के समय इसका टोटल वैल्युएशन 800 करोड़ के लगभग है रिलायंस ग्रुप के द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि इस होटल के तैयार शाखा दुनिया के कई देशों में खोले जाएंगे ताकि बिजनेस को विस्तारित किया जा सके।

9. कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टोक पार्क

अंबानी ने 2020 में कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टोक पार्क को 592 करोड़ रुपए में खरीदा था। कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट पार्क बकिंघमशायर में स्थित है। इसके अंदर रहने के लिए 49 बैडरूम बनाए गए हैं इसके अलावा फिटनेस क्लब जिम स्पा और स्विमिंग पूल जैसी कई बेहतरीन सुविधा इसके अंदर उपलब्ध है।

10. जस्ट डायल (just dial)

रिलायंस ग्रुप के द्वारा जस्टि्डायल कंपनी की पूरी हिस्सेदारी को खरीद लिया गया है 2020 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने 3,497 करोड़ Rs. में Just Dial कंपनी को खरीदने घोषणा किया था |

11. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी

रिलायंस ग्रुप के द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बिजनेस विस्तारित करने के लिए कंपनी नेस्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (SWELL) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद लिया है। कंपनी के अंदर रिलायंस के कुल मिलाकर 10.37% हिस्सेदारी है। अधिग्रहण के बाद, RNEL के पास SWREL की कुल इस कंपनी के पैड ऑफ इक्विटी शेयर 40% हो गए थे। अब आप लोगों को समझ में आ गया हुआ के मुकेश अंबानी प्रत्येक दिन कितना और पैसे कैसे कमाते हैं।

निष्कर्ष (conclusion) :-

अब आपको समझ में आ गया होगा कि मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना कमाते हैं और उनके कमाने के क्या क्या तरीके हैं. हमने आपको आर्टिकल में उनके सभी बिजनेस मॉडल के बारे में बताया और साथ में उनकी कमाई कितनी है इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker