Google जिमिनी (Bard AI) क्या है,google gemini AI tool

गूगल कंपनी के द्वारा Google bard AI टूल लॉन्च किया गया था जो की अब google gemini AI है यह बिल्कुल chat gpt के जैसा है। इसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको केवल यहां पर उसके बारे में टाइप करना है जिसके बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएंगे। आप इसके माध्यम से आर्टिकल भी लिख सकते हैं। इस Tools को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद chat GPT को कड़ी टक्कर देने जैसा की आप लोगों को मालूम है कि चैट जीपीटी जिस प्रकार पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में गूगल इसका विकल्प नहीं लेकर आता है तो गूगल के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी जिसके कारण एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस Tools को लॉन्च किया है।

Google bard AI क्या है, Google bard AI कैसे use करें, Google bard AI से paise कैसे कमाये

गूगल जैमिनी एआई क्या है? –

आपको बता दें गूगल बार्ड एआई इसका नाम अब गूगल जैमिनी कर दिया गया है। गूगल कंपनी द्वारा लांच किया गया एक आर्टिफिशियल ऑनलाइन चैट बोर्ड सर्विस है जिसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी बातचीत के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं गूगल ब्रॉड एआई LaMDA टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑपरेट किया जाएगा । Google Bard AI डॉयलॉग एप्लीकेशन भाषा मॉडल (LaMDA) के द्वारा संचालित नेक्स्ट जनरेशन की भाषा + कन्वर्सेशनल एबिलिटी के टेक्निक पर आधारित है।

गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने “एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल AI सर्विस कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सबसे पहले इसे केवल कुछ उपभोक्ता के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद जब इसकी टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी तब आम जनता इसका इस्तेमाल कर पाएगी लेकिन हम आपको बता दें कि भारत में इसे 23 मई 2023 को लांच कर दिया गया है यानी अब आप इसका इस्तेमाल ऑफिशल तौर पर कर पाएंगे।

गूगल एआई जैमिनी चैट bot कैसे काम करेगा?

हम आपको बता दें कि जब शुरुआत में इसे बीटा वर्जन में लांच किया गया था जिसके कारण कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे लेकिन हाल के दिनों में भारत में इसे ऑफिशियल लांच कर दिया गया है। ऐसे में आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके काम करने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसा chat GPT का है। आपको केवल यहां पर जाकर उस विषय के बारे में लिखना है जिसके बारे में आपको लिखना होगा जिसके बाद पूरा रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

गूगल gemini से पैसे कैसे कमाए –

Google AI Bard के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं या बात बिल्कुल सच है लेकिन हम आपको बता दें कि पैसे आप सीधे तरीके से नहीं कमा पाएंगे बल्कि ऑनलाइन जितने भी तरीके हैं उन के माध्यम से आप यहां से पैसे कमा सकते हैं उन सभी तरीकों का भी प्रणाम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं –

YouTube video Google जैमिनी AI बनाकर पैसे कमाए

आप लोगों को मालूम है कि कई लोग यूट्यूब के माध्यम से महीने में लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसके लिए गूगल एआई बोर्ड टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि इस टूल का इस्तेमाल से आप ऐसे कैसे कमाएंगे तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर आपको सबसे पहले अपना खुद का कोई चैनल बनाना होगा और फिर आप उस टॉपिक से संबंधित जो भी आवश्यक जानकारी है उसका पूरा स्क्रिप्ट इसके माध्यम से आप लिखवा सकते हैं।

फिर उसको वीडियो में तब्दील कर आप अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दें जिसके आपको एक वीडियो बनाने में काफी कम समय लगेगा इसके अलावा अगर आपको वीडियो बनाने में भी दिक्कत आ रही है तो कई प्रकार के एआई वीडियो क्रिएटर प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप वीडियो भी बना सकते हैं इसके अलावा आप अपने वीडियो के लिए Tag भी लिखवा सकते हैं ताकि आपका वीडियो यूट्यूब में Rank करें।

वेबसाइट के लिए ब्लॉग बनाकर पैसे कमायें

आप गूगल जैमिनी AI से blogging करके भी पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी और उसके लिए आर्टिकल टूल्स के माध्यम से लिख आएंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा कि आप आर्टिकल कॉपी कर सीधे वेबसाइट पर ना डालें बल्कि उसमें आप कुछ बदलाव कर अपने वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं क्योंकि गूगल का सिस्टम काफी एडवांस हो चुका है और अगर आप ऐसा करते हैं तो गूगल को मालूम चल जाएगा कि आर्टिकल एआई है। इस प्रकार का आर्टिकल गूगल में कभी रैंक नहीं करेगा और ना ही आपकी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा इसलिए आप आर्टिकल को Human Tone में बदलेंगे ताकि गूगल को लगेगी यह आर्टिकल एक मानव के द्वारा लिखा गया है।

गूगल जैमिनी चैटबॉट से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमायें

आप अच्छे एक कंटेंट राइटर है तो आप गूगल एआई के माध्यम से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है जहां पर आप किसी भी विषय के बारे में लिखेंगे तो से संबंधित पूरा आर्टिकल आपके सामने आ जाएगा फिर आप उसे कॉपी कर ले और उसमें कुछ अपनी तरफ से बदलाव कर आप क्लाइंट को भेज सकते हैं और उससे अच्छा पैसा ले सकते हैं।

अब आपके मन मे स्वाल आएगा की क्लाइंट कहां से मिलेगा तो आप इंस्टाग्राम फेसबुक, link din और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है | वहां से आप क्लाइंट पकड़ेंगे और उनका काम कर उन्हें दे देंगे। इसके अलावा कई प्रकार freelancing साइट है। जहां पर लोगों को कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है इसके माध्यम से आप काफी कम समय में अधिक का कंटेंट राइटिंग कर सकते है।

गूगल जैमिनी चैटबॉट से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमायें

Freelancing सर्विस के बारे में आप लोगों को जरूर मालूम होगा यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने Skill से पैसे कमा सकता है चाहे उसके अंदर कोई भी स्किल हो ऐसे में freelancing वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लीजिए और फिर वहां पर आप क्लाइंट से काम का ऑर्डर लेकर उन्हें सही वक्त पर डिलीवर कर दीजिए।

जिसके बाद आपको वहां से पैसे मिल जाएंगे सबसे महत्वपूर्ण बातें कि यहां पर आप जो भी काम करने का आर्डर लेंगे उसे काफी कम समय में किया जा सकता है’ क्योंकि इसके लिए आप गूगल एआई बोर्ड का इस्तेमाल करेंगे। एक बात का ध्यान रखेगा कि जो भी काम आप इससे टूल्स के माध्यम से कर रहे हैं उस में कुछ बदलाव जरूर करें ताकि क्लाइंट को आपका काम सटीक और प्रमाणिक लगे।

गूगल जैमिनी चैटबॉट से होमवर्क करके पैसे कमायें

कई ऐसे छात्र हैं जिनके पास अपना खुद का होमवर्क करने का समय नहीं है ऐसे में वो अपना होमवर्क ऐसे लोगों से करवाते हैं जो होमवर्क करने का काम करते हैं। यही वजह है कि आप होमवर्क करने वाले वेबसाइट से होमवर्क का काम ले सकते हैं और फिर आप उसे काफी कम समय में गूगल एआई से काफी कम समय में कर आप डिलीवर कर देंगे और बदले में पैसे कमा लेंगे। आपको आज इंटरनेट में ऐसी कई साइड मिल जाएंगे जहां पर आप को होमवर्क संबंधित प्रोजेक्ट दिए जाते हैं। जिससे आपको निश्चित अवधि के अंदर पूरा करना होता है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको पैसे भी वहां पर पैसे सीधे बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं कई लोग ऑनलाइन होमवर्क संबंधित संबंधित काम कर लाखों रुपए कमा रहे हैं |

कोडिंग करके गूगल जैमिनी चैटबॉट से पैसे कमाये

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जिन लोगों के पास कोडिंग संबंधित ज्ञान है वह महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं अगर आप भी एक कोडिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसके लिए गूगल एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको चंद मिनटों के अंदर कोडिंग लिखकर देगा | फिर आप codeing अपने क्लाइंट को भेज कार उनसे पैसे ले लेंगे

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि कोडिंग के द्वारा वेबसाइट और एप्लीकेशन जैसी चीजें बनाई जाती हैं इसके माध्यम से जो भी कोडिंग आप बनाएंगे उसका इस्तेमाल कैसे करना है उसके बारे में भी जानकारी आपको गूगल एआई टूल्स देगा।

ईमेल मार्केटिंग के माध्यम

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार और प्रसार करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का भी इस्तेमाल करती है इसमें कंपनी कस्टमर के पास अपने प्रोडक्ट के बारे में ईमेल संबंधित जानकारी भेजती है ताकि कस्टमर उसके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सके। ऐसे में अगर आप भी ईमेल मार्केटिंग का काम करते हैं तो आप इसके लिए गूगल एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से काफी आकर्षक आप ईमेल लिख सकते हैं फिर आप उसे कस्टमर को भेज सकते हैं इसके अलावा जिन लोगों को ईमेल मार्केटिंग की जरूरत है उन्हें सर्विस देकर आप उनसे पैसे ले सकते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर बनकर गूगल जैमिनी चैटबॉट से पैसे कमायें

अगर आप एक सोशल मीडिया मैनेजर है तो ऐसे में आपको डिजिटल कंटेंट को प्रमोट करने के लिए हर चीज की जानकारी होनी चाहिए। जैसे कैप्शन का सही तरह से इस्तेमाल, कीवर्ड रिसर्च, सही टैग्स का इस्तेमाल एवं SEO के बारे में भी काफी सारी जानकारी रखनी होती है जिससे आप अपने काम को अच्छे से कर सकें। इस काम में गूगल एआई बार्ड काफी अच्छे से आपकी सहायता कर सकता है एवं असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है एवं आप इसकी सहायता से काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।

वेबसाइट टूल्स बनाकर

आप लोगों ने ऐसी कई व्यवसाई देखी होंगी जो एक प्रकार से टूल्स का काम करती हैं अगर आप भी वेबसाइट टूल्स बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोडिंग संबंधी जानकारी नहीं है तो आप इस प्रकार की वेबसाइट गूगल एआई के माध्यम से बना सकते हैं आपको केवल गूगल एआई समझाना है और आप किस टाइप की वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसका विवरण देना है। जिसके बाद गूगल एआई उस वेबसाइट की कोडिंग संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेगा और फिर आप उस कोडिंग को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल कर देंगे जिसके बाद आपकी Tool संबंधित वेबसाइट तैयार हो जाएगा।

e-mail book पैसे कमा सकते हैं

गूगल जैमिनी चैटबॉट की सहायता से आप ई-बुक भी बना उसे बेचकर मोटा पैसा कमा सकते हैं जैसा कि आपने जानते हैं कि आज के समय लोगों को E – book पढ़ना पसंद है ऐसे में आप गूगल एआई के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको जिस भी टॉपिक पर अपनी खुद की E-;book बनानी है उसका पूरा विवरण यहां पर देंगे इसके माध्यम से आप काफी कम समय में अधिक संख्या में ई बुक ले सकते हैं जैसे ही आप की E book बनकर तैयार हो जाएगी तो आप ही से किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे आप लोगों ने अमेजॉन कैंडल का नाम जरूर सुना होगा जहां पर आप अपनी कोई भी किताब बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष (conclusion) :-

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट गूगल जैमिनी चैटबॉट के बारे जानकारी दी है आपको अवश्य पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें अवश्य कमेंट करें हम आपके कमेंट का जवाब देने की हर संभव कोशिश करेंगे। ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें और पैसे कमाते रहें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker