मोबाइल फ़ोन सॉफ्टवेयर update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है

आज के समय में मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन और स्मार्टफोन उपलब्ध है। इस इंटरनेट टेक्नोलॉजी के जमाने में हम मोबाइल फोन के बिना शायद ही कोई कल्पना कर सकते हैं। पहले का समय था जब मोबाइल फोन का इस्तेमाल दूर बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए किया जाता था लेकिन जो समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आए और आज के समय में मोबाइल फोन से हम सब कुछ काम कर सकते हैं जो किसी कंप्यूटर से कर सकते हैं । या हम कह सकते हैं मोबाइल फोन मिनी कंप्यूटर जैसा है जिसपर हम अपने सारे कार्य कर सकते हैं जो हम किसी कंप्यूटर पर कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है मोबाइल फ़ोन अपडेट के बारे में –

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

फ़ोन में अपडेट क्यों आता है और फ़ोन अपडेट करने के क्या फायदे और नुकसान होते हैं।

इस स्मार्टफोन के जमाने में हमें स्मार्टफोन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको आपको बताने वाले है की मोबाइल फोन को अपडेट करने के कौन कौन से फायदे होते हैं और कौन-कौन से नुकसान होते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपके पास भी कभी न कभी जरूर नोटिफिकेशन आया होगा या आता होगा फोन अपडेट करने के लिए , तो दोस्तों जब यह नोटिफिकेशन आता है तो मन में एक सवाल जरूर आता है कि फोन को अपडेट करने से हमें क्या-क्या फायदा और क्या-क्या नुकसान होते हैं ,क्या फ़ोन अपडेट करने से मोबाइल का डाटा लॉस हो जायेगा या फिर सारे apps डिलीट हो जयिंगे इन सभी सवालो के जबाब आपको इस लेख में मिलने वाला है तो इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा जरूर पढ़े इसमें आपको सभी जानकारी मिलने वाली है।

phone update karne ke fayde - nuksan in hindi,phone update करने के फायदे-नुकसान

Phone Update क्या होता है?

आजकल सबके पास स्मार्टफोन होता है जिसमें आपको समय-समय पर फोन अपडेट या जिसे सिस्टम अपडेट भी कहा जा सकता है। वह अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है। लेकिन आप लोगों को यह पता है कि फोन अपडेट होता क्या है?

तो आपको बता दें कि यह एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपने मोबाइल को अपडेट कर सकते हैं और उसे पहले से भी बेहतर बना सकते हैं। जैसे ही आप अपने फोन को अपडेट करते हैं आपके फोन में काफी नए फीचर्स, फोन तेजी से चलने लगता है। साथ ही पहले से मौजूद कुछ कमियां भी खत्म हो जाती हैं और फोन की सिक्योरिटी भी काफी बढ़ जाती है। इसलिए अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन आए तो आप अपने फोन या सिस्टम को जरूर अपडेट करें। अपडेट करते ही आपके फोन में नए सॉफ्टवेयर का वर्जन इंस्टॉल हो जाता है। 

सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या होता है
image source – pexels.com

Types of software update

आपको बता दें कि दो तरीके के सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिलते हैं। और आपको हम इन्हीं दो सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में बताने वाले हैं।बात की जाए पहले सॉफ्टवेयर अपडेट की तो वह होता है “वर्जन अपडेट”। वहीं दूसरे अपडेट का नाम होता है “सिक्योरिटी या इंक्रीमेंट अपडेट”। यह दोनों तरीके के अपडेट ही आपके फोन के लिए काफी जरूरी होते हैं। देखा जाए तो वर्जन अपडेट का साइज थोड़ा बड़ा होता है। क्योंकि इस अपडेट को करने के बाद आपको अपने फोन में काफी नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही स्मार्टफोन के इंटरफेस में भी काफी चेंज हो जाते हैं। वही देखा जाए सिक्योरिटी अपडेट में तो इसका साइज काफी छोटा होता है। क्योंकि इस अपडेट को करने के बाद आपके फोन के errors या bugs फिक्स होते हैं और आपके फोन की सुरक्षा बढ़ाते हैं।

Error या Bugs Fixes हो जाते है

आपका फोन का जब सॉफ्टवेयर पुराना हो जाता है तो फिर आपके फोन में चल रहे एप्लीकेशन में काफी प्रॉब्लम होने लगती है। जैसे आपका ब्लूटूथ काम नहीं करता या वाई-फाई काम नहीं करना, हॉटस्पॉट ना चलना आदि जैसी और भी चीज हो सकती है। आप जैसे ही अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हैं तो आपकी यह सभी परेशानी फोन की खत्म हो जाती है। डेवलपर द्वारा कुछ टेस्टिंग किए जाते हैं जिनको करने के बाद अगर कुछ कमियां रह जाती हैं। तो उसे वह अपडेट के रूप में फोन के सॉफ्टवेयर को ठीक करता है। और ऐसा करने से आपका फोन के कुछ Errors या bugs अगर मौजूद होते हैं तो वह सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही फिक्स हो जाते हैं।

मोबाइल बैटरी बैकअप बढ़ जाता है

जैसे ही आप अपने फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हैं। तो आपकी फोन में मौजूद काफी प्रॉब्लम्स ठीक हो जाती हैं। मान लीजिए आपके किसी एप्लीकेशन को रन करने में कोई परेशानी होती है। तो उसे आपकी बैटरी का बैकअप भी काम हो जाता है। और जैसे ही आप अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हैं और आपका एप्लीकेशन ठीक से चलने लगता है। वैसे ही आपके मोबाइल की बैटरी बैकअप भी सही हो जाती है।

सॉफ्टवेयर अपडेट न करने पर हैकिंग भी हो सकती है

जैसा कि आप लोगों को हमने बताया कि आप जैसे ही अपने फोन को अपडेट करते हैं। आपके फोन की सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है। तो उसे साफ-साफ यह पता लगता है कि अगर आप अपने फोन को अपडेट नहीं करेंगे तो आपकी सिक्योरिटी में थोड़ी परेशानी आ सकती है। इसका मतलब यह है कि आपका फोन हैक भी हो सकता है। इसलिए जब भी आपके पास सॉफ्टवेयर अपडेट करने का नोटिफिकेशन आए आप तुरंत अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करें।

यदि आपका फोन एंड्रॉयड है तो आपको यह तो पता होगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला फोन एंड्रॉयड ही है। इसलिए सबसे ज्यादा हैकिंग एंड्रॉयड में ही होती है। आपके फोन पर कंपनी बार-बार अपडेट का नोटिस भेजते हैं ताकि आपके फोन को सुरक्षित रख सके। कंपनी समय-समय पर टेस्टिंग करती रहती है ताकि यूजर्स को एक बेहतर सिक्योरिटी प्रोवाइड कर पाए। इसलिए आप भी अपने फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट समय समय पर करते रहे। 

फोन अपडेट करने के फायदे | phone ko update karne ke fayde

दोस्तो लगभग हर किसी स्मार्ट फोन और एंड्राइड सिस्टम में update का नोटिफिकेशन कभी ना कभी ज़रूर आता है। अपने भी कई बार अपने फ़ोन में फ़ोन अपडेट नोटिफिकेशन जरूर देखा होगा और यह नोटिफिकेशन तब तक आता रहता है जब तक आप अपने फ़ोन को अपडेट नहीं कर देते हो तो अखिर मोबाइल फोन कंपनी ये अपडेट करने को क्यों करती है चलिए जानते है।

फ़ोन में नये फीचर

दोस्तों जब कोई नया अपडेट आता है तो उसमे कुछ न कुछ नए फीचर जरूर मिलते है। जैसे मोबाइल नया इंटरफ़ेस ,आइकॉन चेंज ,मोबाइल कैमरा अपडेट ,सेटिंग अपडेट अदि। मोबाइल फ़ोन कंपनियां अपने यूजर को हमेशा कुछ न कुछ नया देने की कोशिस करती रहती है। जब आप फ़ोन अपडेट करते हो तो आपको मोबाइल सिस्टम का नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जो की पहले से बेहतर होता है ,कुछ नए नए फीचर मिलते है और साथ में कुछ नए apps भी मिलते जो की आपके फायदे के हो सकते हो।

सिक्योरिटी अपडेट

सिक्योरिटी से रिलेटेड खामियां जैसे हैंग होना , कोई मोबाइल फ़ोन से रिलेटेड बग अदि। दोस्तों चाहे कोई भी सिस्टम हो उसमे कुछ ना कुछ खामियां जरूर रहती है जो हो सकता यही मोबाइल कंपनी को कुछ समय के बाद पता चले यो ऐसे में कंपनी उस खामियों को सुधार करके नए अपडेट अपने यूजर को भेजती है। सिक्योरिटी से रिलेटेड नए फीचर भी आपको मिलते हैं।

मोबाइल की स्पीड और परफॉरमेंस बढ़ जाती है।

दोस्तों अपने यूजर को एक अच्छा अनुभव देने के लिए मोबाइल कम्पनिया अपने मोबाइल सिस्टम में सुधार करती रहती है जिनको वे अपडेट के माद्यम से सभी फ़ोन में अपडेट करती है। इसलिए आपको फ़ोन अपडेट करने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन की स्पीड में थोड़ा बहुत फर्क जरूर देखने को मिलेगा।

फ़ोन अपडेट करने के नुकसान

  • दोस्तों अपडेट करने से फ़ोन का इंटरफ़ेस अपडेट हो सकता है तो आपको नए इंटरफ़ेस को यूज़ करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हो सकता यही मोबाइल के कुछ फंशन चेंज हो जाये यह समस्या हो सकती है।
  • दूसरा जब आप फोन को अपडेट करते हो तो उसके बाद काफी सारे मोबाइल एप्स आपके फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं जिनको आप यूज नहीं करते हो तो यह आपके लिए एक अच्छा अनुभव नहीं हो सकता है लेकिन आप इन एप्स को हटा सकते हो लेकिन कुछ apps ऐसे होते हैं जिन्हें आप नहीं हटा सकते हो।
  • कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जो पुरानी फीचर होते हैं वहां अपडेट होने के कारण नए फीचर में आ जाते हैं तो हो सकता है आपको पुराने वाले फीचर पसंद हो और नया वाला फीचर आपको पसंद ना आए।
  • फ़ोन अपडेट करने से हो सकता है की आपका डाटा भी loose हो ,यह 1% चांस होता है वैसे ज़्यदातर फ़ोन में डाटा लॉस नहीं होता है।

क्या आपको अपने फ़ोन का सिस्टम अपडेट करना जरूरी है?

यदि आपके पास एक पुराना एंड्रॉइड फोन है या आपके फ़ोन में फ़ोन अपडेट का नोटिफिकेशन आया है , तो आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना चाहिए। दोस्तों एंड्रॉइड डिवाइस में कई खामियां हो सकती है इसलिए अपने फोन को अपडेट रखना अनिवार्य है। हालांकि सिस्टम अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करना उचित नहीं है, लेकिन उन्हें नियमित रूप से इंस्टॉल करना एक अच्छा विचार है। फ़ोन अपडेट को चैक करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग> अबाउट फोन> एंड्रॉइड वर्जन पर जाकर अपने फोन का वर्जन नंबर चेक कर सकते हैं।

मोबाइल फ़ोन के सिस्टम को अपडेट नहीं करंगे को क्या होगा

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन के सिस्टम को अपडेट नहीं करेंगे तो इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी से रिलेटेड समस्या हो सकती हैं फोन अपडेट ना करने से आपकी फोन की स्पीड स्लो हो सकती है और आपका फोन हैंग हो सकता है। अगर आप इनटरनेट सेवा का यूज़ नहीं करते हो तो आप बिना अपडेट के भी अपने फ़ोन को चला सकते हैं आपको कोई समस्या नहीं होगी।

फ़ोन अपडेट कैसे करें

  • दोस्तों फ़ोन को अपडेट करना काफी आसान है। जब भी आपके फ़ोन का नया अपडेट आता है तो आपको नोटिफिकेशन के माद्यम से सूचना मिल जाती है। नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपडेट सेटिंग पर पहुँच जाते हो वहां पर आपको update now पर क्लिक करना उसके बाद आपका फ़ोन अपडेट हो जायेगा।
  • अगर आपको फ़ोन अपडेट का कोई नोटिफिकेशन नही मिलता है तो आप खुद सेटिंग में जाकर पता कर सकते हो इसके लिए आप बताये गए स्टेप को फॉलो करे सबसे पहले अपने फ़ोन की setting में जाये सेटिंग में जाने के बाद search बार में टाइप करे update ,अपडेट सर्च करने के बाद system अपडेट पर क्लिक करे
  • इसके बाद अगर आपके फ़ोन का अपडेट आया होगा तो आपको वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा ,इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर दे। इसके बाद install करें।
  • इसके बाद आपका फ़ोन अपडेट हो जायेगा। ,वहां पर आप आपको डिटेल्स मिल जाएगी की क्या क्या नए फीचर्स अपडेट हुए है।
phone update करने के फायदे-नुकसान

फ़ोन को अपडेट करने से पहले इन जरुरी बातो का ध्यान जरूर रखे

दोस्तों फोन को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातें है उनको ध्यान में रखना चाहिए नहीं तो हो सकता है आपको अपडेट करते समय कुछ प्रॉब्लम को फेस करना पड़े –

  • बैटरी फुल चार्ज होनी चाहिए – फ़ोन को अपडेट करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके फ़ोन की बैटरी लगभग 80 % से जयदा चार्ज होनी चाहिए अगर इससे कम चार्ज है तो पहले फुल चार्ज कर ले उसके बाद ही फ़ोन को अपडेट करें। फ़ोन को अपडेट करने में बैटरी की जरुरत इसलिए पड़ती है की अपने फ़ोन में पूरा नया सिस्टम अपडेट होता है जिसमे कुछ टाइम लगता है। फ़ोन अपडेट करते समय आपका फ़ोन बंद नहीं होना चाहिए इसलिए फ़ोन को हमेशा फुल चार्ज करने के बाद ही अपडेट करें।
  • डाटा और wifi कनेक्शन – जब भी आप फ़ोन को अपडेट करते हो तो सिस्टम को डाउनलोड करने के लिए काफी जयदा डाटा लग सकता है यह डाटा 100 mb से लेकर 1 gb तक भी हो सकता है यह निर्भर करता है आपके फ़ोन अपडेट पर , तो फ़ोन अपडेट करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके पास अपडेट करने के लिए पूरा data होना चाहिए और अगर आपके डाटा की स्पीड स्लो है तो यह काफी समय भी लगा सकता है अपडेट होने में
  • डाटा बैकअप कर ले – अगर आपके फ़ोन में कुछ जरुरी डाटा है आपका जैसे फोटोज ,वीडियो और कोई फाइल तो उसको किसी पिन ड्राइव में या PC लैपटॉप में बैकअप ले ले इससे अगर फ़ोन अपडेट करते समय आपका डाटा लॉस हो भी जाता है तो आपके पास बैकअप रहेगा।
  • फ़ोन अपडेट करने में समय लग सकता है इसलिए सयम बनाये रहे और कोई भी एक्टिविटी ना करे मतलब अपडेट करते समय फ़ोन पर ना छेड़े अपडेट होने दे।

FAQ (ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवाल)

फोन बार बार अपडेट क्यों मांगता है?

फ़ोन अपडेट की मदद से कम्पनियां फ़ोन के सिस्टम खामियां होती है उनको सुधार करके अपडेट करती है और कुछ नए फीचर भी ऐड करती यही।

फोन अपडेट मांगे तो क्या करना चाहिए?

जब भी आपके पास फ़ोन अपडेट का नोटिफिकेशन आये तब आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए आपको फ़ोन को अपडेट करना चाहिए ,इसके लिए आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और अपडेट करना है।

क्या किसी App की जरूरत होती है Phone Update करने के लिए?


जी नहीं, आपको अगर अपना फोन अपडेट करना हो तो आपको किसी भी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी ऐप के ही मोबाइल को अपडेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तों जब भी आपके फ़ोन में अपडेट का नोटिफिकेशन आये तो फ़ोन को अपडेट जरूर करे इससे आपको ही फायदे होंगे। इसलिए हमेशा अपने फ़ोन और सभी मोबाइल एप्पस को भी अपडेट रखे।

अगर आपके कोई सवाल सुझाव है तो कँनेट बॉक्स में जरूर लिखे।

डिलीट फोटो को वापस कैसे बैकअप करें जानिए ट्रिक्स –

1 thought on “मोबाइल फ़ोन सॉफ्टवेयर update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है”

  1. आपके इस ब्लॉग का कंटेंट बहुत ही अच्छा लगा मुझे अगर किसी को और भी ज्यादा नॉलेज चाइये तोह वो इस वेबसाइट को विजिट कर सकता है जिसमें यह बताया गया है की आप आपने कांटेक्ट को कैसे रिस्टोर कर सकते हो।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker