Laptop में youtube कैसे चलाये लैपटॉप में यूट्यूब कैसे चलाये जानिए

दोस्तों यूट्यूब सबसे बड़ा वीडियो कंटेंट सर्च इंजन है जहाँ आपको सभी प्रकार की वीडियो आसानी से मिल जाएगी। यूट्यूब फरबरी 2005 में स्टीव चान ,चाड हर्ले और जावेद करीम द्वारा लॉन्च किया गया था उसके बाद अक्टूबर 2006 में  यूट्यूब को गूगल ने खरीद लिया था। आज के समय में यूट्यूब काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है हर कोई यूट्यूब को यूज़ करता सभी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब ऐप्प पहले से इनस्टॉल किया हुआ आता है।

Laptop में youtube कैसे चलाये लैपटॉप में यूट्यूब कैसे चलाये जानिए
laptop me youtube kaise chalaye

दोस्तों मोबाइल फ़ोन में आपको आसानी से यूट्यूब ऐप्प मिल जाता है लेकिन लैपटॉप और कप्यूटर सिस्टम में यूट्यूब कैसे चलाना है ये सभी लोगो को पता नहीं होता है। तो दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जिनको अपने लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम में यूट्यूब को चलाना चाहते है तो वे अपने लैपटॉप में यूट्यूब को कैसे चलाये (laptop me youtube kaise chalaye) ,इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है।

Laptop me youtube kaise chalaye ,how to add youtube in laptop 

लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम में यूट्यूब को चलाना ,यूट्यूब वीडियो को देखना काफी आसान है। इसके लिए दोस्तों आपके लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्रोज़र या कोई अन्य ब्रोज़र होना जरुरी है इसके बाद आपको अपने ब्रोज़र में youtube type करना है और सर्च करना है।  आप डायरेक्ट यहाँ से क्लिक करके भी यूट्यूब वेबसाइट पर जा सकते हो यहाँ क्लिक करें –

laptop me youtube kaise chalaye

इसके बाद आपके सामने यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगी ,बस आपको उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने यूट्यूब का होम पेज ओपन हो जायेगा यहाँ से आप यूट्यूब वीडियो को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम आसानी से एन्जॉय कर सकते हो।

laptop me youtube kaise chalaye

दोस्तों यूट्यूब वेबसाइट पर भी आपको लगभग सभी फीचर मिलते है जो आपको मोबाइल फ़ोन में मिलता है। यहाँ से आप अपने यूट्यूब चैनल को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हो।अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हो ,चैनल सेटिंग कर सकते हो और कस्टमाइज़ कर सकते हो।

अपने लैपटॉप /PC में यूट्यूब डाउनलोड करें

दोस्तों अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में यूट्यूब चलाने का एक दूसरा ऑप्शन है आप ऐसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आप यहाँ लिंक पर क्लिक करें –यूट्यूब डाउनलोड ,इसके बाद आप यहाँ से यूट्यूब को इनस्टॉल करके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब चला सकते हो।

दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker