ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी- free में करे online Beauty Parlour course

आपके सवाल – ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी, online kaise Beauty Parlour course kaise karein,beauty parlour ka course kaise kare,beauty parlour ka course kaise karte hain.

आप आपको लोगो को सजने संवारने का काफी शौक है तो आज के समय में इस शौक से संबंधित काफी सारे ऑनलाइन कोर्स है जो आप करके अच्छा खासा बना सकते है। आप अगर ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोई ऑनलाइन कोर्स फ्री में करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Beauty Parlour का कोर्स कैसे करे? उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी

ब्यूटीशियन क्या होते हैं?

आपको जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक ब्यूटीशियन उसे कहते है जो की कोई महिला या पुरुष हो सकते हैं। और वो आप लोगों के हिसाब से आपके चेहरे को अच्छा और सुंदर बनाते है। अगर आसान भाषा में बताए तो यह वह व्यक्ति होते है जो की आपको अट्रैक्टिव और सुंदर get up या लुक देते है। आपको एक ब्यूटीशियन किसी ब्यूटी पार्लर में ही देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसे एप्स मौजूद हैं जिसकी मदद से ब्यूटीशियन आपको आपके घर में आ कर सर्विस प्रोवाइड करते है यानी होम सर्विस भी देते हैं। इसकी help से आप लोग अपने घर बैठे ही उन्हें अपने घर पर बुला कर अपना मेकअप आसानी से करवा सकते हैं।देखा जाए तो आज के समय में हर कोई व्यक्ति अच्छा और सुंदर ही दिखना चाहता है। इसलिए वह लोग किसी न किसी ब्यूटीशियन के पास जाते ही हैं। और अपने चेहरे को मेकअप की मदद से खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मेकअप केवल आपको दो या तीन दिनों तक ही सुंदर बना सकता है। यह आपको किसी तरह की परमानेंट सुंदरता नहीं दे सकता है।

जब से लोगों के पास स्मार्टफोन आया है और उसमें फिल्म इंडस्ट्री टीवी इंडस्ट्रीज जैसी चीज सबसे ज्यादा दिखाई है। तब से खूबसूरती बढ़ाने की चीज और भी ज्यादा बढ़ रही है। आप लोगों को लगता होगा कि टीवी इंडस्ट्री के लोग इतने खूबसूरत क्यों लगाते हैं? तो आपको बता दे कि यह लोग ब्यूटीशियन की मदद से ही अपना मेकअप करवाने के बाद इतनी खूबसूरत दिखते हैं।

आपको बता दें कि एक ब्यूटीशियन बनना काफी आसान काम है। केवल उसके लिए आपको कुछ ऐसे कोर्स करने होते हैं जो की ब्यूटीशियन के लिए होते हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्यूटीशियन का काम केवल चेहरे का मेकअप करना नहीं होता। इसके साथ-साथ और भी बहुत सारे काम होते हैं जो की ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन द्वारा किए जाते हैं।

क्या ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री होता है?

जी हां, भारत सरकार स्किल इंडिया के योजना के द्वारा जो भी महिला ब्यूटी पार्लर का सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहती है उन्हे मुफ्त में सेरिफिकेट कोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है। आप भी अगर इन ब्यूटी पार्लर के सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए खुद को एलिजिबल मानते है तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री करने की पात्रता क्या है?

आप अगर ब्यूटी पार्लर का ऑनलाइन फ्री सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते है तो आपके पास दसवी कक्षा की डिग्री होना जरूरी है। आपको इन डिग्री कोर्स को करने के लिए भी दसवी में 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना होगा। अगर आप दसवी पास है तो ही आप ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

फ्री में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कहा से करे?

अगर आपको केवल काम सीखना है तो उसके लिए आपके पास सबसे बड़ा हथियार यूट्यूब ही है। आप यूट्यूब के माध्यम से आसानी से कई सारे ऑनलाइ कोर्स कर सकते है। आपको यूट्यूब पर ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज लोगो से सीखने का मौका प्राप्त होता है। यूट्यूब के माध्यम से आप काम तो सीख सकते है लेकिन आपको डिग्री प्राप्त नही हो सकती है। अगर आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के साथ साथ डिग्री भी प्राप्त करनी है तो आपको किसी न किसी ट्रेनिंग केंद्र से कम से कम सर्टिफिकेट कोर्स तो करना ही होगा।

ब्यूटी पार्लर का कोर्स कहा से करे ?

अगर आप कुछ पैसा खर्च कर सकते है तो आपके पास काफी सारा विकल्प बढ़ जाता है जो आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि वो कौन कौन से केंद्र है तो आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स वीएलसीसी, लक्मे, शॉ अकादमी और स्किल शेयर जैसी जगह से ऑनलाइन काफी कम दाम में कर सकते है।

ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके आपको भर्ती कहा प्राप्त होगी ?

आप अगर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेते है तो आज के समय में समय में आपको शुगर, मामाअर्थ, नायका, लॉरियल और अन्य कई सारे कंपनी से जॉब ऑफर की जा सकती है। अगर यह नहीं भी हुआ तो आप अपना खुद एक अच्छा ब्यूटी पार्लर खोल कर अपना अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकती है।

आप ब्यूटी पार्लर ऑनलाइन कोर्स कौन कौन से कर सकते है?

आप चाहे तो आप ऑनलाइन काफी सारे ब्यूटी पार्लर से जुड़े हुए कोर्स कर सकते है। लेकिन हम आपको ऑनलाइन मौजूद बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स की लिस्ट देंगे। जो आप करने के बारे में सोच सकते है,

  • लक्मे अकादमी ऑनलाइन ब्यूटीशियन का कोर्स
  • स्किल शेयर द्वारा आयोजित फेस मेकअप पर अल्टीमेट मास्टरक्लास का कोर्स
  • उदेमी द्वारा मौलिक सौंदर्य और Danessa Myricks द्वारा कंटूरिंग तकनीक से जुड़ा कोर्स
  • शॉ अकादमी द्वारा सौंदर्य चिकित्सा में डिप्लोमा की डिग्री

क्या क्या काम होता है ब्यूटी पार्लर में?

आप लोग जरूर कभी ना कभी ब्यूटी पार्लर गए होंगे और अपने वहां देखा होगा कि वहां कितने सारे काम किए जाते हैं। साथ ही एक मेकअप करने का चार्ज किसी महिला या फिर पुरुष द्वारा कितना ज्यादा लिया जाता है। ब्यूटीशियन के लिए काफी सारे अलग-अलग काम होते हैं जैसे फेस मसाज, मैनीक्योर आईब्रो बनवाना, पेडीक्योर, हेयरकट आदि। ऐसे बहुत से कम है जो की एक ब्यूटीशियन द्वारा किया जाता है। साथ ही अब तो धीरे-धीरे लोग अपना नेल आर्ट भी करवाने लगे हैं। यानी कि एक नेल को कटवाने के लिए भी लोग अब ब्यूटीपार्लर में ही कटवाना जाते हैं। चलिए जानते हैं हम कुछ कामों के बारे में जो की एक ब्यूटीशियन द्वारा करवाया जाता है।

ब्यूटी पार्लर सर्विस

  • फेस मसाज
  • पेडीक्योर
  • हेयरकट
  • वैक्सिंग
  • थ्रेडिंग
  • फेशियलफेस पैक
  • हेड मसाज
  • बॉडी मसाज
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलर
  • कटिंगरोलर सिटिंग
  • आइब्रो
  • नेल
  • मेहंदी
  • मेनिक्योर
  • कॉस्मेटोलॉजी

ब्यूटिशियन बनने के लिए क्या क्या एबिलिटी चाहिए?

आपको बता दें की एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपको पढ़ा लिखा होना जरूरी है ताकि आप दूसरों से अच्छे से बात कर पाए। वहीं उनकी बातें भी आसानी से जल्दी समझ पाए। अब जाते है कुछ एबिलिटी के बारे में। कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीर या फिर 12वीं पास करके आसानी से कोई भी ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकता है। जिसको भी ब्यूटीशियन का कोर्स करना हो उसे मेकअप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है। अगर बात की जाए age लिमिट की तो ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए कोई भी age लिमिट नहीं होती है। आपको कोई कोर्स करने से पहले किसी भी ब्यूटी पार्लर में जाकर कुछ-कुछ जानकारियां ले लेनी चाहिए।

एक ब्यूटीशियन के अंदर केवल मेकअप करने की कला नहीं होनी चाहिए। बल्कि उसके साथ-साथ खुद का सेल्फ कॉन्फिडेंस और दूसरों से कैसे बात की जाती है। उसका भी तरीका अच्छे से आना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप अपने घर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

क्या होता है ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस?

जैसे किसी बाकी पढ़ाई के कोर्स करने के लिए सिलेबस होता है। उसी प्रकार से एक ब्यूटीशियन के कोर्स के सीखने के लिए भी सिलेबस दिया जाता है। देखा जाए तो ब्यूटीशियन के कोर्स में काफी अलग अलग चीजें होती है। आप उनमें से किसी भी एरिया में कोर्स करके एक ब्यूटीशियन बन सकते हैं। आपको अब हम एक लिस्ट देंगे जिसमें आपको बताएंगे की एक ब्यूटी पार्लर में क्या क्या काम किया जाता है। और इन्हीं कामों के हिसाब से आपका सिलेबस भी बनता है। और इन्हीं सिलेबस के हिसाब से एक ब्यूटीशियन बन सकते हैं। चलिए जानते हैं अब सिलेबस के बारे में।

  • स्किन केयर
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलरिंग
  • हेयर केयर
  • बेसिक मेकअप
  • एडवांस मेकअप
  • पेडीक्योर/ मेनिक्योर
  • कॉस्मेटोलॉजी
  • फेशियल
  • ब्लीचिंग
  • स्किन एनाटॉमी
  • मेहंदी डिजाइन

ऊपर दिए हुए सभी काम एक ब्यूटी पार्लर में किए जाते है। अगर आप इन कामों में एक दो कामों को भी अच्छे से अगर सिख लेते हैं। तो फिर आप आराम से अच्छा खासा कमा सकते हैं। आप जब भी कोई ब्यूटीशियन का कोर्स करते है तो आपको यह बात जरूर समझाया जाता है कि आपके पास जो भी ग्राहक बनकर आता है। उसे आपको अच्छे से अपने अच्छे काम से संतुष्ट करना है। आपका किया हुआ मेकअप या कोई भी काम उन्हें पसंद आना चाहिए। और आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि आप जो भी प्रॉडक्ट अपने किसी भी क्लाइंट पर इस्तेमाल करते है। वो अच्छा होना चाहिए उसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होना चाहिए। यही सब चीजें आपको किसी भी कोर्स के दौरान सिखाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप कुछ भी गलत करते हैं तो आप पर करवाई भी हो सकती है।

ब्यूटीशियन कितने तरह के होते हैं ?

बहुत तरह के ब्यूटीशियन मौजूद होते हैं। अगर आप चाहे तो आप एक स्टाइलिश भी बन सकती हैं। आप चाहे तो बहुत सारे काम भी सिख सकते हैं और अच्छे ब्यूटीशियन बन सकते हैं। या फिर किसी एक काम को ही बहुत अच्छे से सीख के उसी काम में स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। नीचे हमने कुछ अलग अलग प्रकार के पिटीशन के बारे में बताया हैं।

  • हेयर स्टाइलिस्ट
  • वेडिंग स्टाइलिस्ट
  • ब्यूटीशियन
  • कॉस्मेटोलॉजिस्ट
  • सेलिब्रिटी स्टाइलिस्टनेल
  • टेक्निशियननेल आर्टिस्ट
  • मेहदी आर्टिस्ट

आप चाहे तो आप इन सब ऑनलाइन ब्यूटी पार्लर कोर्स को करने के बारे में सोच सकते है। यह ऑनलाइन कोर्स आपको ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से तैयार कर देगा। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे बह जरूर पढ़े –

8 thoughts on “ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी- free में करे online Beauty Parlour course”

  1. शिवानी जी आप किसी नजदीकी institute से संपर्क करे ,या फिर ऑनलाइन भी देख सकते हो

  2. parlur ka work ap online or offline dono tarike se shikh sakte ho . behtar rahega ap offline kisi buauty parlour se contact karo wahan apko practical knowledge milega . sath me ap online video or article bhi padhte rahe .

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker