mahindra maxx passenger टैक्सी डिटेल्स (king of mountain)

दोस्तों जैसे the किंग ऑफ रोड एंबेसडर कार और द क्वीन ऑफ रोड पद्मिनी को कहा जाता है आज हम आपको बताने वाले है the king of mountain roads के बारे में । आज दोस्तों इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं द किंग ऑफ माउंटेन ,Mahindra maxx के बारे, जी हां दोस्तों इस गाड़ी के बारे मे आपको इन्टरनेट पर ना के बराबर जानकारी मिलेगी, लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि यह गाड़ी का आज भी पहाड़ों की सड़कों पर राज करती है , दोस्तों अगर आप कभी माउंटेन एरिया जेसे उत्तराखंड ,हिमांचल,सिक्किम में जाओगे तो वहां आपको महिंद्रा कि यहां मैक्स गाड़ी जरूर देखने को मिलेगी ,पहाड़ी इलाकों में इस गाड़ी को टैक्सी में रूप में इस्तेमाल की जाती है तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस आर्टिकल में जानते है की क्या है इस गाड़ी की विशेषता और क्यों इसे the king of mountain road कहा जाता है।

mahindra maxx taxi details

दोस्तों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा मैक्स गाड़ी को 2001 में लांच किया था यह एक 10 सीटर एसयूवी थी इस गाड़ी को off road rough or tough सड़कों के लिए बनाया गया था दोस्तों बात करें इस गाड़ी के इंजन की तो इसमें 2.5 liter का 4 cylinder diesel turbocharged engine मिलता है जो कि 63 hp की power or 120 nm का torque देता है ।

दोस्तो गाड़ी में rear and front में leaf spring suspension company देती थी जो इस गाड़ी को रफ एंड टफ सड़कों के लिए एक मजबूत गाड़ी बनाता है । इस गाड़ी में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए थे जो इस गाड़ी का लेटेस्ट वर्जन था उसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी कंपनी ने दिया था। दोस्तों बात करें इस गाड़ी के गियर बॉक्स की तो इसमें 5 स्पीड manual गियर बॉक्स मिलता है । इस गाड़ी में पहाड़ी सड़कों पर 12 से 15 kmpl का mileage मिल जाता है। दोस्तों इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 5 लाख रूपए थी।

महिंद्रा मैक्स की खासियत

  • दोस्तों इस गाड़ी की खासियत इसका good परफॉरमेंस और low मैंटेनैंस कॉस्ट है। यह गाड़ी पहाड़ो के कच्चे उबड़ खाबड़ सड़को पर भी आराम से निकल जाती है। इस गाड़ी में 10 लोग आराम से सवारी कर सकते हैं साथ में पीछे की सीट और इसकी छत पर काफी सामान लोड करके भी ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी का प्रोडक्शन 2001 से 2010 किया उसके बाद किसी कारण वश इसका प्रोडक्शन discontinue कर दिया गया ,दोस्तों महिंद्रा maxx से एक साल पहले ही महिंदा ने बोलेरो लांच किया था जिसका प्रोडक्शन आज भी जारी है।
  • इस गाड़ी में कंपनी 4 मॉडल देती थी बेस, TX, LX और फेस्टारा, यह गाड़ी बहुत सारी खूबियों से भरी हुई है। बैठने की बड़ी क्षमता और कार्गो स्पेस प्रदान करने के लिए इसमें 2430 मिमी का लंबा व्हीलबेस है। इस गाड़ी में 200 mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस है जो इसे ऑफ-रोड ड्राइव पर अच्छी स्थिरता देता है। इन्हीं कारणों से Mahindra Maxx देश के अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोकप्रिय है।
  • mahindra Maxx की अनुमानित mileage शहर में 15 किमी/लीटर और हाईवे पर 18 किमी/लीटर है। 60 लीटर की फ्यूल टैंक कपीसिटी इसमें मिलती है जो अधिक मील की दूरी तय करने में मदद करती है ।
  • इस गाड़ी में उच्च ईंधन दक्षता है और यह अपनी श्रेणी में किसी भी अन्य वाहन से अधिक प्रदान करता है। यह गाड़ी 3 साल की वारंटी के साथ आता है ताकि शुरुआती रखरखाव जेब पर भारी न पड़े।
  • इस गाड़ी में यूनिवर्सल जॉइंट के साथ री-सर्कुलेटिंग बॉल टाइप स्टीयरिंग सिस्टम मिलता है इसको चलाना बहुत आसान होता है। एमयूवी का टर्निंग रेडियस केवल 5.4 मीटर है इसका यह फायदा है ड्राइवर को छोटे और सटीक मोड़ लेने में मदद करता है।
  • इस गाड़ी की मजबूत बॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ कार में boxi type फ्रेम मिलता है। इस गाड़ी को प्रीमियम लुक के लिए बॉडी मेटैलिक पेंट के साथ आती है। एल्युमिनियम साइड स्टेप्स यात्रियों को आसान वाहन प्रवेश और निकास प्राप्त करने में मदद करते हैं। वाहन के किनारों पर सुरुचिपूर्ण डीकैल स्पोर्टी स्पर्श देते हैं। यह गाड़ी मस्कुलर दिखने वाले 16 इंच के स्टील व्हील्स और रेडियल टायर्स पर चलती है।

तो दोस्तों यह थी आज की हमरी खासपेशकस महिंद्रा मास्क्स के बारे में ,अगर आप कभी इस गाड़ी में बैठे हो तो अपना फीड बैक कमेंट बॉक्स में जरूर दे।

यूट्यूब पर वीडियो देखे और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें –

रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker