Agneepath योजना क्या है जानिए क्या है योगिता, कितनी सेलरी है #Agneepath yojana

दोस्तों, ये तो हम सभी जानते हैं कि शुरुआत में देश में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर जमकर बवाल मचा था | जिसका शोर देश में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं शुरुआत में तो देश के युवाओं में सरकार की इस नयी योजना को लेकर काफी ज़्यदा आक्रोश देखने को मिला था। उसकी वज़ह से माहौल काफी गरमाया हुआ है वही विपक्षी दल भी इस मामले पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं लेकिन अब सब कुछ सही चल रहा है लोगो को समझ आ गया की सरकार क्यों इस योजना को लाना चाहती थी। क्या आप जानते हैं आखिर क्या है ‘army agneepath yojana’ और अग्निपथ योजना आर्मी हाइट लिमिट,अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा ,अग्निपथ योजना में दौड़ कितनी है,अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें |  तो आइये इस मामले को विस्तार से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

 army agneepath yojana kya hai (अग्निपथ योजना)

इस आर्टिकल में हम आपको army agneepath yojana के बारे में विस्तार से बताने वाले है की army agneepath yojana क्या है और क्या इसके फायदे हैं और क्या इसके नुकसान है। क्या सरकार को army agneepath yojana से कुछ फायदा है या नहीं ,किन लोगो को army agneepath yojana से फायदा होने वाला है सब कुछ जानिए इस आर्टिकल में –

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

army agneepath yojana क्या है (अग्निपथ योजना)

दरअसल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की जिसके अनुसार चार साल के लिए सशस्त्र बलों (तीनो सेना ,जल ,थल और वायु )में युवाओं की भर्ती होगी बता दें कि इस साल करीब 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल करने की योजना है इतना ही नहीं army agneepath yojana में अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और उन्हें 30-40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके साथ ही जवानों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएँगी ,साथ ही साथ अग्निवीरों को तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर भी दिया जायेगा। बता दें की अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा इसके अलावा अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो जाते है, तो उन्हें 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा और जो अग्निवीर चार साल बाद बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे वही योजना के अनुसार भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे कार्य करने का मौका मिलेगा जबकि बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।

अग्निपथ योजना को लेकर सरकार का पक्ष 

अग्निपथ योजना को लेकर एक तरफ देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वही केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया है उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं  उन्होंने कहा कि इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी इसके साथ ही ये भी कहा कि इसे नौजवानों को मिलिट्री सर्विस का मौका देने के लिए लाया गया है जिससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

army agneepath yojana’ को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला 

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ। इस योजना को लेकर कई राज्यों के युवाओं में इतना आक्रोश है कि अब वो हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो चुके है। ऐसे में विपक्ष भी सरकार पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहा है।  जहां एक तरफ सरकार इस योजना को सकारात्मक पहल बता रही है वही दूसरी तरफ इस योजना को लेकर कई सवाल उठ रहे है। जिसमें चार साल का समय पूरा होने के बाद अग्निवीर क्या करेंगे? दूसरा अगर ऐसा होता है तो सेना के पास अनुभवी सैनिको की कमी होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी कुछ पूर्व जनरल और विपक्षियों का कहना है कि इससे सेना का ढांचा कमजोर होगा जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। जाहिर है कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हिंसात्मक रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारी जगह जगह पर रेलगाड़ियों को आग के हवाले कर दे रहे है जिसकी वजह से आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही हालातों को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार को अपने निशाने पर ले रहा है और योजना को वापस लेनी की मांग कर रहे है।

इन राज्यों ने दी ‘अग्निपथ योजना’ के जवानों को खास सौगात

अग्निपथ योजना को लेकर देश में एक तरफ हिंसक प्रदर्शन चल रहा है इसी बीच उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, असम सहित मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने जवानों के लिए सौगात दी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा के चार साल बाद यूपी सरकार पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता देगी। जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है। भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं इसके साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जो जवान अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। वही सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मणिपुर सीएम एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की कि चार साल तक बलों की सेवा करने के बाद राज्य पुलिस की नौकरियों में ‘अग्निवीर’ को विशेष वरीयता दी जाएगी।

army agneepath yojana के प्रदर्शन के बाद संशोधन 

देशभर में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना में कुछ संशोधन किया है दरअसल पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ है इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित रिक्रूटमेंट-साईकिल यानी भर्ती-चक्र के लिए इस साल छूट दी जाएगी इस छूट के तहत 2022 की अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है आपको बता दे की पहले भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक थी लेकिन दो साल भर्ती ना हो पाने के कारण सरकार ने इस साल भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है हालाँकि सरकार ने राहत सिर्फ 2022 के लिए दी है 2023 से आयु सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल ही अनिवार्य होगी।

कैसे करें अग्निपथ योजना के लिए आवेदन 

दोस्तों अब आपको यह तो पता चल गया है की अग्निपथ योजना क्या है। अब जानने की बारी आती है कि कैसे उसमें आप लोग आवेदन यानी अप्लाई कर सकते हैं। तो आपको बता दें कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप्स –

आपको इंडियन आर्मी की तरफ से एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/  वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको अग्निपथ स्कीम 2023 के लिंक सर्च कर क्लिक करें  जहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको उसमें मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। यह सब स्टेप्स करने के बाद आपको नीचे एक सबमिट बटन का ऑप्शन दिखाएगा जिसे आपने क्लिक करना है और इसी तरह से आपका आवेदन पूरा होता है।

आप अगर किसी भी चीज के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको यह तो पता होगा की सिलेक्शन के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बनाए जाते हैं। इस तरह अग्निपथ योजना के लिए भी उसकी योग्यता बनाई गई है। जिसके हिसाब से selection किया जाता है।

सबसे जरूरी कि आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 17.5 हो नहीं चाहिए और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। किसी भी कैंडिडेट को फिजिकली फिट होना चाहिए किसी भी तरह की शारीरिक बीमारी या परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर आप एकदम फिट होंगे तभी आपका सिलेक्शन भारतीय सेना में हो पाएगा।

कैंडिडेट को 10वीं पास होना जरूरी है वहीं कुछ अलग पोस्ट के लिए आपको दसवीं के साथ-साथ 12वीं भी पास होना आवश्यक है भारतीय सेवा के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं देखी जाएगी। किसी भी तरह का अपराधिक कम ना किया हो और ना ही किसी भी तरह का कैसे कैंडिडेट पर दर्ज हो।

सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान उम्मीदवारों को पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है। अगर उसमें कुछ भी गलत पाया जाता है या किसी भी तरह का अपराध जो की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा हो। तो वह अग्नि वीर बनने के लिए सिलेक्ट नहीं होगा और उसे तुरंत ही भर्ती से बाहर निकाल दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना में लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

नीचे हमने अग्निपथ योजना के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी है। 

  • 10th क्लास की मार्कशीट
  • 12th क्लास की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • कितनी होगी अग्निवीर की सैलरी 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अग्निपथ योजना के अनुसार भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर हर महीने ₹30000 दिए जाएंगे। जिसमें से ₹9000 काटकर उसे सेवानिधि फंड में जमा किया जाएगा। यानी की अग्नि वीर को इन हैंड हर महीने ₹21000 मिला करेंगे। जब युवाओं की 4 साल की नौकरी खत्म होगी तो उन्हें यह पैसा वापस कर दिया जाएगा।  उम्मीदवारों की सैलरी पूरे 4 साल में हर साल 3 से ₹4000 तक बढ़ाई जाएगी साथ ही नौकरी खत्म होने के बाद कुल 11.7 लाख रुपए तक की धनराशि भी मिलेगी। सैलरी के पैसों के साथ-साथ सबसे बड़ी बात यह होगी कि आप अपने देश की सेवा कर पाएंगे। 

अग्निपथ योजना का Selection Process

अब आपको हम यह बताने वाले हैं कि कैसे अग्निपथ योजना में छात्रों को सिलेक्ट किया जाता है। नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले जैसे पुराने समय में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते थे उसी तरह अब भी ऑनलाइन आवेदन ही किए जाएंगे।
  • अग्निपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों के पास एक एडमिट कार्ड आएगा।
  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद अब उम्मीदवारों का शारीरिक टेस्ट होगा। उसके साथ और भी कई परीक्षाएं कराई जाती हैं।
  • अब जब उम्मीदवार अपने एग्जाम्स क्लियर कर देंगे। तो उनको उनके डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • अभ्यर्थी के सभी डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन होने के बाद अब उनको उनके फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जहां पर फिजिकल के साथ मेंटल फिटनेस भी चेक की जाती है।
  • दोनों ही टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार अग्निवार के लिए सेलेक्ट हो कर भारतीय सेना में भर्ती के लिए लिया जाता है।

अग्निवीर की यूनिफॉर्म 

अग्निपथ योजना में अभ्यर्थी के सिलेक्शन होने के बाद वह तीनों सेनाओं जल सेना, थल सेना और वायु सेना किसी में भी जाते हैं। तो उन्हें एक पहचान देने के लिए एक अलग से यूनिफॉर्म दी जाती है। जिस पर हर एक सेवा का अलग-अलग विशेष चिह्न दिया जाता है। ऐसा करने से अग्नि वीरों को काफी प्रोत्साहन मिलता है।

अग्निवीरों के कार्य 

जैसा कि आपको पता है कि किसी भी व्यक्ति के अग्नि वीर बनने पर उसे देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार उम्मीदवार कल 4 साल तक अग्नि वीर बनकर देश की सेवा कर सकता है। सभी सिलेक्टेड बच्चों में से केवल 25 परसेंट लोगों को सेना में लंबे समय तक के लिए भारत देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। वहीं 65% लोगों को 4 साल के बाद ही रिक्वायरमेंट मिलेगी और इसके साथ ही कुल 11.7 लाख रुपए की एक मुस्त धनराशि सेवा करने के तौर पर प्रदान की जाएगी।

आपको बता दें कि जो 25 परसेंट उम्मीदवार लंबे समय तक के लिए सेवा करने के लिए चुने जाएंगे। वह वही होंगे जो अपने सही और अच्छे मन से अपने काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी भारत मां की सेवा करने में बिता देंगे।

Army agnipath yojana के फायदे और नुकसान

  • दोस्तों अगर हम फायदों की बात करें तो army agneepath yojana सभी युवा जो फौज में जाना चाहते हैं उनके लिए राष्ट्र की मदद करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का एक विशेष अवसर है वे लोग इस army agneepath yojana की मदद से फौज में जाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
  • हमारे देश की सेना को जवान और एक्टिव लोग मिलेंगे जैसा की सरकार ने कहा है की इसमें उम्र 18 से 23 तक है तो अगर कोई लड़का 23 साल की उम्र में भी अग्निपथ योजना में शामिल होता है तो वह 27 साल तक सेना में अपनी सर्विस देना मतलब हमारे सेना के पास ज्यादातर जवान 18 से 27 साल तक के जवान युवा होंगे। 
  • अग्निवीरों को एक आकर्षक मासिक पैकेज मिलेगा जो विशेष रूप से उनके लिए तैयार किया गया है यह 20 से 40 हजार रुपये तक होगा ।
  • अग्निवीरों को चार साल  सर्विस पूरी होने के अंत में “सेवा निधि” पैकेज प्राप्त होगा  जो की 11 लाख रुपये तक होगा जो की टैक्स फ्री पैसा होगा मतलब आपको उस पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। 
  • अग्निपथ योजना से रिटायर जवानों के लिए सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के कई अवसर होंगे। जेसे टीचिंग, प्राइवेट कंपनी, पुलिस विभाग, वन विभाग आदि जगह जॉब के अवसर होंगे। इसलिए अग्निपथ योजना से रिटायर जवानों को जॉब के बारे मे सोचने की जरूरत नहीं होगी। 
  • अगर कोई जवान सर्विस के दोरान अपंग या कोई दिक्कत हो जाती है तो उसे 44 लाख रुपये और आगे का पूरा वेतन दिया जाएगा। 
  • हर साल army agneepath yojana में 40 हजार से एक लाख तक सेना की भर्तियां होगी जिससे बेरोजगारी थोड़ी कम हो सकती है। 
  • army agneepath yojana से रिटायर होने के बाद सेवा निधि के test 11 लाख रुपये मिलेंगे जो वह जवान अपने बिजनेस में लगा सकता है या कोई नया अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। 
  • army agneepath yojana से रिटायर होने वाले जवान discipline और experience वाले होंगे जिन्हें कंही भी आसानी से jobs मिल सकती है। 
  • अगर कोई लड़का 18 साल की उम्र में इस योजना में शामिल होता तो वह 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा उसके बाद भी वह अपनी पढ़ाई कर सकता है। 
  • इस योजना में शामिल होने वाले जवानों को 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जो की उनको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनायेगी। 
  • army agneepath yojana से रिटायर होने के बाद सेना द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिससे आप बैंक से लोन और नयी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।

अग्निपथ योजना से युवाओं को नुकसान

  • रिटायर्ड होने के बाद सबसे बड़ा संकट रोजगार का होगा। सायद अच्छा रोजगार मिल सकता है और नहीं भी मिल सकता है। 
  • 75% युवाओं की इतनी मेहनत करने के बाद सिर्फ चार साल तक ही सेना में सर्विस करने का मोका मिलेगा। 

army agneepath yojana से सरकार को फायदे और नुकसान

  • इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होने वाला है क्योंकि सबसे पहले सरकार का पेंशन का पैसा बचेगा।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया की वर्ष 2022-2023 के लिए रक्षा बजट 525166 करोड़ था जबकि 119696 करोड़ पेंशन खातों में गए थे। राजस्व व्यय के लिए 233000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जिसमें वेतन और रखरखाव पर खर्च शामिल है।
  • सरकार को कम उम्र से जवान मिलेंगे जो फुर्तीले और पुरे जोश से देश की सेवा करिंगे ।
  • सरकार इस योजना से नुकसान भी हो सकता है क्योंकि अगर किसी अग्निवीर को रिटायर होने के बाद जॉब नहीं मिलती है तो वह कुछ गलत हरकते कर सकता है या किसी गलत कामो में पढ़ सकता है इसलिए यह भी एक सोचने की बात है।

अग्निपथ योजना आर्मी हाइट लिमिट

अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए आपकी हाइट 152.5 cm होनी चाहिए। छाती 5 cm फुलाने के बाद होनी चाहिए। एजुकेशन qualification की बात करे तो आप 10 और 12 th में 50% अंको से पास होने चाहिए।

अग्निपथ योजना में दौड़ कितनी है

अग्निपथ योजना में प्रतिभागी को 1.6 km की दौड़ को 5.30 समय में पूरा करना हैं।

निष्कर्ष (final words)

जाहिर है सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में काफी गुस्से का माहौल है और इसी वजह से अब ये विरोध हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गया है ये थी अग्निपथ योजना को लेकर खास जानकारी आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेन्ट कर ज़रूर बताएं।

ज़्यदा जानकारी के लिए आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं – रक्षा मंत्रालय भारत सरकार

यह भी पढ़े – 50 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप भी शुरू कर सकते हो

अग्निपथ योजना में शामिल होने की योग्‍यता कितनी है ?

अग्निपथ योजना में शामिल होने की योग्‍यता 17.5 उम्र और हाई स्कूल पास होना चाहिए।

अग्निपथ योजना में हाइट कितनी रहेगी ?

इस की भर्ती और बाकि सभी पैरामीटर पहले जितने की रहिंगे।

अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निपथ योजना भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को तीन सेवाओं में कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की गई एक नई योजना है।

क्या अग्निपथ महिला के लिए है?

हाँ जा सकती है। महिलाये भी अग्निपथ योजना में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker