इन दो कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग – weekly Car news update in india कार न्यूज़ हिंदी

 दोस्तों इस हफ्ते इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी बड़ा धमाल मचा है । इस हफ्ते कई नई गाडियां लांच हुई है । वही upcoming maruti swift new zen car की लॉन्च से पहले ही सभी details leak हो चुकी है। car news के इस episode में हम आपको इस हफ्ते auto market की सभी जरूरी खबर आगे देने वाले हैं –

महिंद्रा xuv 3xo

29 अप्रैल को महिंद्रा की xuv 3xo हुए लांच

तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं इस हफ्ते लॉन्च हुई car के बारे में इनमें सबसे बड़ा lunch महिंद्रा नयी suv car XUV 3xo का हुआ । इस कार का लोगों को काफी इंतजार था । यह कार mahindra xuv 300 का facelift version हैं । ब्रांड न्यू डिजाइन और कई नए फीचर के साथ महिंद्रा ने इस कार को लॉन्च किया है। इस कार की बुकिंग 15 मई 24 से स्टार्ट हो जाएगी। इस कार की कीमत शुरू होती है 7 लाख 49 हज़ार रुपये से। इसके अलावा महिंद्रा xuv700 का ब्लेज एडिशन भी महिंद्रा ने लांच कर दिया है इसकी स्टार्टिंग प्राइस 24 लाख 24000 रखी गई है ।

फोर्स गुरखा 5 door,  भी फाइनली उतर गयी है मार्किट में

इसके बाद अगली जो कार इस हफ्ते इंडिया में लांच हुई है वह है फोर्स गुरखा 5 door,  केविन के साथ कई मेजर अपडेट इस बार आपको इस car में देखने को मिलेंगे । force gurkha 3 door कीमत 16.75 से शुरू है वही 5 door gurkha की starting कीमत 18 लाख रुपये रखी गयी है। अब लोगों के इंतजार है तो महिंद्रा की फाइव डोर थार का, उम्मीद है आने वाले तीन से चार महीना के अंदर महेंद्र की thar भी मार्केट में आ जाएगी । दोस्तों यहां पर महिंद्रा थार फाइव डोर में बताया जा रहा है की नयी थार सेफ्टी एडीडास सिस्टम मिल सकता है।

इन दो कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग - weekly Car news update in india कार न्यूज़ हिंदी

टोयोटा rumion car G at variant कंपनी किया लॉन्च

चलिए आगे बढ़ते हैं अगला जो न्यूज़ अपडेट है वह है टोयोटा rumion car के बारे इसका rumion G at variant कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इसके एक्जिस्टिंग मॉडल से कई नए अपडेट कंपनी ने इस नए वेरिएंट में किए हैं इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 13 लाख रुपए रखी है।

मारुती स्विफ्ट नई कार 9 मई को होगी लांच

अब बात करते हैं न्यू 4th zen मारुति स्विफ्ट की जो कि 9 मई को लॉन्च होने वाली है। लेकिन इस कार के लॉन्च से पहले ही इसकी सभी डिटेल्स लीक हो चुकी है जी हां दोस्तों इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ मिलेगा . 24kmpl तक का milege इस कार में मिलने वाला है। दोस्तो जैसे कि आप लोगों को पता है कि maruti की cars को सेफ्टी के लिए काफी trol किया जाता है तो इस बार इस नई 4th zen मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने safety के लिए 6 ईयर bag देने वाली हैं। वही इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी 6 लाख रुपए तक रखने वाली है। 

इन दो कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग - weekly Car news update in india कार न्यूज़ हिंदी

इसके बाद स्कोडा की सलाइवा और कौशिक दोनों car का हाल ही में safety crush टेस्ट किया गया था तो ग्लोबल NCap ने in दोनों cars को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है। बीएमडब्ल्यू की तरफ से भी बीएमडब्ल्यू M4 कंपटीशन का facelift mx ड्राइव car लॉन्च किया गया है इस car की कीमत 1 करोड़ 53 लाख रखी गई है।

चलिए अब आगे बढ़ते हैं अगली खबर की तरफ बजाज ने नयी पल्सर NS 400z bike लॉन्च कर दी है । 1.85 लाख इसकी एक्स शोरूम कीमत रखी गई । कुछ नए फीचर्स कंपनी ने इस बाइक में ऐड किए हैं बाकी लुक्स और डिजाइन आपको ns 200 के जैसा ही देखने को मिलेगा।

तो दोस्तों यह थे मेजर अपडेट ऑटो इंडिया रिलेटेड अगर आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker