Photo backup कैसे ले 10+बेस्ट तरीके |गूगल ड्राइव में फोटो को बैकअप कैसे करें

आज का समय में मोबाइल फ़ोन हर किसी के पास होता है या यूँ कहे की मोबाइल फ़ोन हमारी लाइफ की बेसिक जरुरत बन चूका है, हो भी क्यों नहीं आखिर मोबाइल की मदद से आज हम घर बैठे दुनिया देख सकते है ,लोगो से बाते कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते है। मोबाइल फ़ोन में सबसे खास होता है मोबाइल का कैमरा ,कैमरे से हम बहुत सारी फोटोज और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपनी बेसकीमिति यादो तो अपने मोबाइल की गैलरी में सेव रख सकते है। इसी मोबाइल फ़ोन गैलरी में हमारी बहुत सारी जरुरी फोटोज भी सेव रहती है अगर गलती से भी गैलरी से कोई इम्पोर्टेन्ट photo delete हो जाती है तो आप समझ सकते हो फिर कैसा लगता है।

Photo backup कैसे ले 10+बेस्ट तरीके |गूगल ड्राइव में फोटो को बैकअप कैसे करें

इसलिए हर कोई वयक्ति चाहता है की उसकी जो यादगार फोटो है उनको वह किसी ऐसी जगह सेव करें जहाँ से वह कभी डिलीट भी ना हो ,तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपनी यादगार फोटोज को हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है ,तो दोस्तों जानने के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

यह पोस्ट भी पढ़े -डिलीट हुए डाटा फाइल ,फोटो और वीडियो को रिकवर कैसे करें जाने बेस्ट तरीका। 

Photo backup kaise kare in hindi |फोटो बैकअप कैसे करें। 

दोस्तों फोटो बैकअप करने सबसे बेस्ट तरीके में आपको बताने वाला ,जिसकी मदद से आप फोटो,डॉक्यूमेंट और वीडियो को बैकअप कर सकते हो और जब मन करें तब आप उनको देख सकते हो।  अगर आपका मोबाइल फ़ोन ख़राब हो जाता है या खो जाता है तब भी आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से अपनी सभी बैकअप फोटो और वीडियो को देख कर सकते हो, तो चलिए जानते है कौन -कौन से तरीके है।

गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज की मदद से फोटो बैकअप करें।

दोस्तों गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज यह दोनों गूगल के प्रोडक्ट है और दोनों एप्लीकेशन एक दूसरे से लिंक है। दोस्तों इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो को बैकअप कर सकते है ,दोस्तों यहाँ पर आप 15 gb तक का डाटा (फोटो और वीडियो) को फ्री में बैकअप रख सकते है इससे जयदा डाटा को बैकअप करने लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा।

यहाँ पर आपका बैकअप डाटा हमेशा के लिए सेव रहता है अगर आपका फ़ोन खो जाता है यह ख़राब हो जाता है तब भी आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से अपने बैकअप डाटा को देख कर सकते हो क्योकि यहाँ सभी बैकअप किया गया डाटा गूगल के सर्वर पर सेव रहता है जो आपकी जीमेल अकाउंट से जुड़ा रहता है।

गूगल ड्राइव पर फोटो बैकअप कैसे करें?

दोस्तों गूगल ड्राइव सभी एंडरॉयड मोबाइल फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल रहता है अगर आपके मोबाइल फ़ोन में नहीं है तो आप अपने ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव को इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर दें।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने गूगल ड्राइव का होम पेज खुल जायेगा जहाँ लास्ट में आपको प्लस का आइकॉन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है आप आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलिंगे यहाँ पर आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिन फोटो वीडियो को आप बैकअप करना चाहते है उनको सेलक्ट करके अपलोड कर दे आपका डाटा बैकअप हो जायेगा।

Photo backup kaise kare in hindi

आप इसकी सेटिंग में जाकर ऑटो बैकअप को भी चालू कर सकते हो जिसमे आपकी सभी फोटो और वीडियो आटोमेटिक बैकअप हो जाएगी। यह प्रोसेस आप गूगल फोटोज की मदद से भी कर सकते हो।

One drive की मदद से फोटो बैकअप करें।

दोस्तों onedrive मिक्रोसॉफ्ट की एक एप्लीकेशन है जो की गूगल ड्राइव की ही तरह है इसमें भी आप अपने डाटा को बैकअप कर सकते हो। onedrive में आपको 5gb स्टोरेज फ्री मिलता है मतलब आप 5gb तक डाटा फ्री में बैकअप रख सकते हो इससे ज़्यदा डाटा को बैकअप करने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है।

onedrive का इंटरफ़ेस भी काफी आसान है जैसे गूगल ड्राइव का है। onedrive को इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में ऐप्प स्टोर से onedrive एप्लीकेशन डाउनलोड कर दे।  इसके बाद आपको ऐप्प ओपन करके एक अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको अपना डाटा onedrive पर अपलोड करना होगा।

Dropbox ऐप्प की मदद से फोटो बैकअप करें।

दोस्तों ड्रॉपबॉक्स भी गूगल ड्राइव ,onedrive  के जैसी ही एप्लीकेशन है जहाँ आप अपना डाटा बैकअप स्टोर कर सकते हो। इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी आसान है आपको यह ऐप्प अपने ऐप्प स्टोर से डाउनलोड करना है और अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आप अपना डाटा ड्रॉपबॉक्स में सेव और बैकअप कर सकते हो।

Step 1 . सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में Dropbox के एप्लीकेशन ओपन करना होगा( यदि नहीं है तो आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें और खोले )

स्टेप 2.  अब आपको अपने गूगल अकाउंट से यहां पर लॉगिन करना होगा जिसका इस्तेमाल अपने तब किया था जब आपने इस एप्स पर अपना अकाउंट क्रिएट किया था  अब Dropbox का  इंटरफेस ओपन होगा

स्टेप 3.  यहां पर फोटो का बैकअप लेने के लिए ऊपर की तरफ आपको प्लस(+) आइकॉन के बटन पर क्लिक करना है  इसके बाद आपको यहां पर अपलोड के विकल्प पर क्लिक कर कर Upload photos or videos ऑप्शन को चुने।

Step 4. अब आपसे कुछ यहां पर परमिशन मांगा जाएगा जिसे आपको allow कर देना है अब आपके मोबाइल गैलरी में जितने भी फोटो है वह आपके सामने आ जाएगी अब जिस भी फोटो का बैकअप ड्रॉप बॉक्स मिलना चाहते हैं उसे Select करेंगे।

Step 5.अब सेलेक्ट किये गए फोटो, वीडियो का बैकअप बन जायेगा  जिसे आप जब चाहे रिकवर कर सकते हैं यदि आपका फोन चोरी हो गया या अपने किसी फोटो को डिलीट कर दिया है ।

 Note: Dropbox के माध्यम से 2GB लिमिट तक तक आप फोटो का बैकअप ले सकते हैं उससे अधिक जीबी का फोटो बैकअप लेना चाहते हैं तो आपके यहां पर पैसे देने होंगे 

Icloud की मदद से फोटो बैकअप करें।

दोस्तों अगर आप iphone यूजर हो तो आपके लिए एप्पल का icloud बेस्ट ऑप्शन है अपने डाटा को बैकअप करने के लिए ,icloud पर आपको 5gb तक का डाटा स्टोरेज फ्री मिलता है इससे जयदा स्टोरेज के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेने होते है। दोस्तों इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान है।

दोस्तों ये सभी तरीके क्लाउड सर्वर बेस है मतलब आप ऑनलाइन लॉगिन id की मदद से कभी भी किसी भी डिवाइस में अपने डाटा को चेक कर सकते हैं और रिकवर भी कर सकते हैं।

मल्टीपल लोकल डाटा स्टोर की मदद से फोटो और वीडियो को बैकअप करें।

मल्टीपल लोकल स्टोरेज मतलब जैसे sb card मेमोरी कार्ड ,पेन ड्राइव और अपने कंप्यूटर स्टोरेज में आप अपने जरुरी डाटा को सेव करके रख सकते हैं। इसमें अगर कभी आपका मोबाइल फ़ोन खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो आप दुबारा इन डिवाइस की मदद से अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं।

Photo Backup Lene wale App

फोटो बैकअप लेने वाले एप्स कौन-कौन से हैं जिसके माध्यम से आप फोटो का बैकअप ले सकते हैं तो उसकी पूरी सूची का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

Google Photos

Google Photos एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप फोटो वीडियो को अपने मोबाइल में स्टोरी या बैकअप ले सकते हैं इस गूगल कंपनी के द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था इसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको 15gb तक का फ्री स्टोरेज करने का फीचर्स दिया रहता है यदि आप 100 जीबी स्टोरेज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹130 प्रत्येक महीने भुगतान करने होंगे।

Google Photos ऐप की विशेषताएं

इस एप्लिकेशन में निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

  • फ्री स्टोरेज: इसमें आपको 15gb तक का निशुल्क स्टोरेज प्रदान किया जाता हैं।
  • तस्वीरें तुरंत साझा करें: इसके द्वारा आप अपना फोटो इमेल आईडी फोन नंबर जैसे माध्यम से तुरंत किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं
  • फोटो एडिटिंग : यह फ़िल्टर, रंग समायोजन और बहुत कुछ जैसी उन्नत संपादन सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • प्ले स्टोर से डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.photos

अमेज़न तस्वीरें (amazon photos)

यदि आप किसी फोटो का बैकअप ले जाते हैं तो इसके लिए आप अमेजॉन तस्वीर एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं इसके द्वारा किसी भी फोटो का बैकअप आप काफी आसान तरीके से ले सकते हैं इस एप्स को अमेजॉन कंपनी के द्वारा लांच किया गया है । इस एप्लीकेशन में यूजर्स को 5gb तक का फ्री स्टोरेज मिलता है और अगर आप 100 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके प्रति वर्ष ₹800 का यहां पर भुगतान करना हैं।

  • ऑटो-बैकअप: इस एप्स में आपको ऑटो बैकअप का फीचर्स मिलेगा जो आपके मोबाइल में सिर्फ फोटो और वीडियो बैकअप ऑटोमेटिक तरीके से पूरा कर देगा
  • तस्वीरें तुरंत साझा करें: एक क्लिक के माध्यम से आप अपनी तस्वीर व्हाट्सएप, ई-मेल, फेसबुक और अन्य ऐप्स के माध्यम से तस्वीरें और वीडियो साझा करता है।
  • सरल इंटरफ़ेस: इस app में आपको काफी आसान इंटरफ़ेस मिलता है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है ।
  • खोज: इस एप्स पर आप अपनी अपनी फोटो और वीडियो कीवर्ड, स्थान और चीज़ के आधार पर खोज सकते हैं ।
  • प्ले स्टोर से डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amazon.clouddrive.photos&hl=en_IN&gl

मेगा फोटो बैकअप app

MEGA एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से अपने फोटो का बैकअप ले सकते हैं यह iCloud, वन ड्राइव, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स आदि जैसे क्लाउड स्टोरेज का एक विकल्प है इसे 19 जनवरी 2013 को kim डॉटकॉम द्वारा लॉन्च किया गया है MEGA ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस एप्स की खासियत है कि यह यूजर डेटा को एन्क्रिप्टेड फॉर्म में स्टोर करता है ताकि Data सुरक्षित रहे। इस एप्लीकेशन में आप 50 जीबी तक का डाटा फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको 400 जीबी स्टोरेज इस्तेमाल करना है तो 440 रुपए प्रत्येक महीने आपको देने पड़े।

प्ले स्टोर से डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=mega.privacy.android.app&hl=en

Super Backup And Restore

Super Backup And Restore एप्स के द्वारा आप किसी भी फोटो का बैकअप काफी कम समय में ले सकते हैं इसके द्वारा आप वीडियो डॉक्यूमेंट जैसी चीजों का backup भी आप ले पाएंगे हालांकि आपके यहां पर केवल 1GB तक फोटो का बैकअप ले पाएंगे उससे अधिक अगर आपको लेना है तो आपके यहां पर पैसे का भुगतान करना होगा इस ऐप की खासियत है कि यहां पर अगर आपने किसी फोटो का बैकअप लिया है तो आप उसके डाटा को दूसरे डिवाइस में भी ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही आप चाहे तो इस एप पर अपना पर्सनल लॉक भी लगा सकते है। और अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-

Titanium Backup app

Titanium Backup app फोटो बैकअप एप से इसके माध्यम से आप किसी भी फोटो का बैकअप ले सकते हैं इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है आज के समय सभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इस एप्स को इस्तेमाल किया जा रहा है इस एप्स को अब तक तक प्ले स्टोर से 10 मिलीयन यूजर्स डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 है।

( बैकअप मतलब स्टोर करना जैसे गूगल ड्राइव ,onedrive जो भी तरीके है उनके बारे में बताये )

दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट तरीके जिनकी मदद से आप अपने डाटा फाइल ,वीडियो ,फोटो बैकअप कर सकते हो। तो उम्मीद है आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा अगर आपका कोई सुझाव और सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपका जबाब देने की जरूर कोशिस करिंगे।

यह भी पढ़ें –

1 thought on “Photo backup कैसे ले 10+बेस्ट तरीके |गूगल ड्राइव में फोटो को बैकअप कैसे करें”

  1. “Photo Backup कैसे ले 10+ बेस्ट तरीके – यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि आपके फोटो और मीम्स जैसे महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखना आवश्यक होता है। गूगल ड्राइव का उपयोग करके अपने फोटो को बैकअप करने के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद! इसके अलावा, आपको और भी तरीके जानने को मिलेंगे जिनसे आप अपने प्रिसिय फोटो को सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकते हैं। अब हम सबके लिए इस महत्वपूर्ण जानकारी का उपयोग करेंगे।”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker