बेस्ट डरावनी फिल्मे -top 10 horror movies in hindi on youtube

भारतीय सिनेमा जगत में एक ऐसा दौर था जहां पर डरावनी फिल्में काफी अधिक संख्या में बनाई जा रही थी और वह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही थी आज भी बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर फिल्में बनाई जा रही है इसे देखने के बाद रातों को आपको नींद नहीं आएगी आप भी अगर इंटरनेट पर 10 हॉरर मूवी हिंदी जो यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं उसकी बारे में जानकारी सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आज के समय यूट्यूब पर उपलब्ध है और सबसे महत्वपूर्ण बातें की इन फिल्मों को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं अगर आप भी उन फिल्मों के बारे में यूट्यूब पर सर्च करते हैं और आप उसे देखना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Top 10 Horror Movies in Hindi on Youtube संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-

Top 10 Horror Movies on youtube in Hindi

Top 10 Horror Movies in Hindi on Youtube

टॉप 10 हिंदी हॉरर मूवी जो यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं उसकी पूरी सूची का विवरण हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक देंगे आईए जानते हैं-

1. राज (raaj ) हॉरर मूवी

2003 में मुकेश भट्ट के द्वारा राज फिल्म बनाई गई थी फिल्म के दृश्य काफी डरावने थे और इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने के बाद रातों को आपको नींद भी नहीं आएगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म के अंदर डीनो मोरिया और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाया था हम आपको बताने की फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा युवक की थी जिसका अफेयर शादी के पहले एक लड़की के साथ था और गलती से उसके हाथों से उसकी मृत्यु हो जाती है और फिर वह उसके लाश मिट्टी में दफन कर देता है शादी होने के बाद जब वह अपने पत्नी के साथ हनीमून करने के लिए इस घर में आता है जिस घर में उसके हाथ से लड़की की मौत हुई थी तो फिर उसके पत्नी को कई प्रकार की आवाज़ सुनाई पड़ती हैं फिल्म की पूरी कहानी इसी के आसपास आपको दिखाई पड़ेगी फिल्म की कहानी देखने के बाद आपको रात को नींद नहीं आएगी टॉप 10 हिंदी हॉरर मूवी की सूची में इसका नाम पहले नंबर पर हैं। फिल्म को बनाने में 5 करोड़ पर खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 36 करोड़ कमाया था।

2. राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़

राज फिल्म का दूसरा पार्ट राज द मिस्ट्री कंटीन्यूअस है । इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है और फिल्म में इमरान हाशमी कंगना रनौत जैकी श्रॉफ और अध्ययन सुमन ने काम किया है फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार पर निर्भर है जो एक लड़की का चित्र बनाता है और वास्तविक और लड़की उसे मिल जाती है और फिर दोनों के बीच में प्यार शुरू होता है लेकिन लड़की के साथ कई प्रकार के साथ कई अजीबो गरीब घटनाएं घटित होती हैं और उसके शरीर में आत्मा का प्रवेश हो जाता है उसके बाद फिल्म की कहानी क्रमानुसार अनुसार आगे बढ़ती जाती है फिल्म का बजट 180 मिलियन था और बॉक्स ऑफिस पर कमाई 380 मिलियन थी।

3. स्त्री हॉरर फिल्म

स्त्री एक कॉमेडी और हॉरर मूवी है इस फिल्म की कहानी एक ऐसी स्त्री आत्मा की है जो रात में पुरुषों को घर से उठाकर ले जाती है और उनके साथ कई प्रकार के अजीबोगरीब गतिविधियां करती हैं इस प्रकार की घटनाएं गांव में क्यों घटित हो रही है इसको जानने के लिए राजकुमार राय अपने दोस्त के साथ पंकज त्रिपाठी यानी रुद्र के पास जाते हैं श्रद्धा कपूर ने फिल्म के अंदर अनाम महिला का किरदार निभाया है जबकि, राजकुमार राव ने विक्की (नायक) की भूमिका निभाई, पंकज त्रिपाठी ने रुद्र की भूमिका निभाई, और अपारशक्ति खुराना ने बिट्टू भूमिका में देखने को आपको मिल जाएंगे फिल्म का बजट 20 करोड़ का था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड रुपए की कमाई की थी

4. 1920 horror hindi movie

1920 लव स्टोरी एक मशहूर हिंदी हॉरर मूवी है इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है फिल्म में पुनर्जन्म के प्रेम कहानी को दर्शाया गया है फिल्म में फिल्म की कहानी अर्जुन और लिसा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने हाल के दिनों में शादी किया था शादी होने के बाद अर्जुन को कंस्ट्रक्शन का काम मिलता है इसके लिए उसे पालमपुर जाना पड़ता है जहां पर उसे जाने के लिए एक महल दिया जाता है इस महल में ही एक बुरी आत्मा का निवास होता है जो लिसा के शरीर में प्रवेश कर जाता है फिर अर्जुन अपनी पत्नी को उस भूत से बचने के लिए कई प्रकार का उपाय और संघर्ष करता है और आखिर में अपनी पत्नी को उसे बुरी आत्मा से बचा लेता है फिल्म के अंदर आपको रजनीश दुग्गल अदा शर्मा जम्मू का भूमिका निभाई थी फिल्म को मुकेश भट्ट ने निर्देशित किया था जिसका बजट 7 करोड़ और बॉक्स ऑफिस कमाई 14.5 करोड़ है।

5. भूल भुलैया

भूल भुलैया एक हिंदी कॉमेडी हॉरर मूवी है इस फिल्म की कहानी काफी रोचक और डरावनी भी है फिल्म के अंदर आपको मल्टीप्ल कलाकार काम करते हुए दिखाई पड़ेंगे इस फिल्म में अक्षय कुमार परेश रावल रामपाल यादव विद्या बालन शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका निभाई है फिल्म की कहानी एक ऐस NRI जोड़े की है जो अपने पितृ गांव रहने के लिए आता है जिस हवेली में रहने के लिए आता है उसके बारे में कहा जाता है कि उसमें एक बुरी आत्मा का वास है और वहां पर रहना चाहिए ऐसे में शाइनी आहूजा की पत्नी यानि विद्या बालन जिसने फिल्म में अवनी का किरदार निभाया है उसके शरीर में मंजूलिका आत्मा प्रवेश कर जाती है और हवेली में फिर अजीब तरह के घटनाएं घटित होने शुरू हो जाती है फिल्म की पूरी कहानी इसी के आसपास आपको दिखाई पड़ेगी फिल्म का बजट 260 मिलियन और बॉक्स ऑफिस कमाई 850 मिलियन थी।

6. रागिनी एमएमएस

रागिनी एमएमएस सस्पेंस और डरावनी मूवी है अल्लाह की फिल्म के अंदर कोई डरावनी हद से फिल्म आने गए हैं लेकिन ग्राफिक और इफेक्ट के माध्यम से कई दिनों को इतना डरावना किया गया है कि देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे फिल्म में कैनाज मोतीवाला ने रागिनी की भूमिका निभाई, राजकुमार राव ने उदय की भूमिका निभाई, रजत कौल ने विशाल की भूमिका निभाई और शेरनाजा ने नेहा की भूमिका निभाई। फिल्म को बनाने के लिए 13 मिलियन खर्च किए गए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 मिलियन डॉलर कमाया था

7. पिज़्ज़ा (pizza)

पिज़्ज़ा तमिल फिल्म का हिंदी रीमिक्स है इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय ने कुणाल की भूमिका निभाई, पार्वती ओमनकुट्टन ने निकिता की भूमिका निभाई, अरुणोदय सिंह ने मिस्टर घोस्ट किरदार निभाया है और दीपानिता शर्मा ने मिसेज घोस्ट की भूमिका निभाई, राजेश शर्मा ने मिस्टर कपूर की भूमिका निभाई, और ओंकार दास मानिकपुरी ने साधु की भूमिका निभाई है इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की है जो अपने घर में है बहुत ज्यादा खुश था इस फिल्म में पिज़्ज़ा डिलीवरी का किरदार निभाने वाले कुणाल मालखोलकर एक नास्तिक व्यक्ति है और वह भूत प्रेत की कहानी अपने मुताबिक बनाकर अपने बॉस को बताना चाहता है ताकि उसे ऑफिस से छुट्टी मिल सके लेकिन जो वह कहानी काल्पनिक बनता है वह उसके जीवन में घटित होना शुरू होती है और इस पूरे फिल्म में इसी के आसपास आपको कहानी दिखाई पड़ेगी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.35 मिलियन डॉलर की कमाई की है

8. वीराना हिंदी डरावनी फिल्म

वीराना भारतीय सिनेमा जगत में प्रमुख हॉरर मूवी के रूप में जाना जाता है इस फिल्म ने 90 के दशक में जिस प्रकार का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था शायद किसी फिल्म ने अभी तक कर पाया होगा फिल्म के दृश्य और उसके डायलॉग और साथ में फिल्म के म्यूजिक काफी डरावनी थे इस फिल्म को आज भी लोग अगर अकेले में देख ले तो उनके शरीर के रोंगटे खड़े हो जाएंगे कहा जाता है कि जिस जमाने में यह फिल्म रिलीज हुई थी उसे समय हाल के मालिकों ने इस बात की शर्त लगाई थी अगर कोई व्यक्ति इस फिल्म को अकेले हाल में देख लेता है तो उसे हमारी तरफ से इनाम दिया जाएगा और यकीन मानिए उसे जमाने में किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नहीं हुई कि इस फिल्म को अकेले हाल में बैठकर देख पाए फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर परयास्मीन साहिला चड्ढा कुलभूषण खरबंदा सतीश शाह विजयेंद्र घटगे गुलशन ग्रोवर -रमा विज – राजेश विवेक हेमंत बिर्जे जैसे कलाकारों ने काम किया था 90 के दशक में इस फिल्म में 100 करोड़ कमाए थे

दोस्तों ये यूट्यूब पर उपलब्ध बेस्ट टॉप 10 हॉरर मूवी आप इन मूवी का नाम सर्च करके इनको यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हो।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker