क्रेडिट कार्ड के फायदे और क्रेडिट कार्ड के नुकसान जानिए

दोस्तो आज का हमारा सवाल है credit card 💳 के credit card के क्या फायदे हैं और credit card के क्या नुकसान है आज हम बात करेगे credit card के बारे में। साथ में हम आपको बताने वाले है SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे , एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान और Kisan Credit Card क्या है,किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान, HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान,  क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए पूरा प्रोसेस क्या क्या है हम आपको इस आर्टिकल हम पूरा बताएंगे, तो पर जरूर पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है | credit card Benefit ,loss
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

क्रेडिट कार्ड क्या होता है(credit card).

क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जिसकी प्री-सेट क्रेडिट लिमिट है, जिससे आपको कैशलेस ट्रांज़ैक्शन करने में मदद मिलती है। क्रेडिट कार्ड क्या होता है (What Is Credit Card in Hindi) क्रेडिट कार्ड एक प्रकार की (credit) क्रेडिट सुविधा है, जो सभी बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाती है और ग्राहकों को पहले से ही क्रेडिट सीमा के अंदर धन उधार लेने की परमिशन देता है। यह ग्राहकों को  सभी वस्तुओं और सेवाओं पर खरीदारी और लेनदेन करने में में हेल्प   करता है जिससे वो बिना पैसे के भी इमरजेंसी में कुछ खरीदना चाहते है तो उसको ले सके । क्रेडिट कार्ड की सीमा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा आय और क्रेडिट स्कोर (credit score) जैसे कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है, जो क्रेडिट सीमा भी तय करती है। कि कार्ड धारक कितना पैसे इस क्रेडिट कार्ड से अधिकतम निकल सकता है।

क्रेडिट कार्ड कैसा होता है | अगर आप क्रेडिट कार्ड देखेंगे कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी में क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्डधारक का नाम, समाप्ति तिथि, हस्ताक्षर, सीवीसी कोड CVC आदि शामिल होते हैं। क्रेडिट कार्ड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमारे बैंक खाते से जुड़ा नहीं है। तो जब भी आप अपना क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदी करते है, तो खर्च किया गया पैसा आपके  बैंक खाते से नहीं, बल्कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट से काटी जाती है। जैसे की आपका क्रेडिट कार्ड लिमिट 25 हजार है तो उससे केवल 25 हजार तक ही निकल सकते है उससे अधिक नही। आप इसका उपयोग भोजन, कपड़े, चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय और इमरजेंसी सेवाओं के पेमेंट के लिए इसका यूज सकते हैं।

दोस्तों अगर सरल सब्दो में समझे तो क्रेडिट कार्ड,अगर आपके पास कभी पैसे ख़तम हो जाते हैं तो आप अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हो ,मतलब क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कभी भी बैंक से पैसे उधार ले सकते हो और बाद में जब आपके पास पैसा आ जाय तब return कर सकते हो थोड़े ब्याज के साथ।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

दोस्तों डेबिट कार्ड हमारे किसी बैंक अकाउंट से linked होता है मतलब आपने किसी भी बैंक में अपना पैसा जमा करा रखा है तो वहाँ से लिंक होगा आपका डेबिट कार्ड और दोस्तों डेबिट कार्ड को ही एटीएम बोलते हैं और जब हम एटीएम से कुछ शॉपिंग करे transaction करे या एटीएम से पैसा निकले तो जितने भी पैसे हम निकालते है या खर्च करते हैं At the time हमारे बैंक से कट जाते हैं हमारे बैंक में जितना पैसा होता है हम वो ईस्तेमाल करेगे और हाथो हाथ वो कट जाएगा।

लेकिन दोस्तों क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं होता है क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट सेट होती है मान लीजिये आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार है 1 लाख है कितनी भी है तो उस लिमिट तक ही आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं आप कैश भी निकाल सकते हैं अब क्या होता है। ये जो पैसे हमने ईस्तेमाल किए है ये अभी हमे देने नहीं है ना अभी हमने बैंक को दिया है क्योंकि ये तो उधर है ना प्लास्टिक मनी तो ये पैसा क्या होगा जब एक महीने बाद इसका बिल जनरेट होगा तो बिल जनरेट आपकी नेट बैंकिंग में आपको मिल जाएगा या आपके घर पर आएगा जो Permanent address अपने दिया होता है उस पर उस बिल को भरने के लिए भी आपको 20 दिन के आसपास का time मिलेगा यानी इस तरह से मान सकते हैं के आज हमने पैसे तो खर्च कर दिए मगर हमे चुकाने इसे 50 दिन के अंदर है तो ये होता है क्रेडिट कार्ड।

अंतरक्रेडिट कार्डडेबिट कार्ड
प्रकारउधारी कार्डअपने पैसे से पेमेंट करने का कार्ड
पेमेंटआप पहले के बाद पेमेंट करते हैंआप उन पैसों को  खर्च करते हैं जो आपके खाते में हैं।
ब्याजअक्सर ब्याज मुफ्त प्रारंभ होता है,  लेकिन अगर आप बकाया छोड़ते हैं तो आपको ब्याज देना पड़ सकता है।  आपको ब्याज नहीं देना पड़ता है
खर्च सीमाआपके द्वारा स्वीकृत उधारी सीमा तकआपके खाते में उपलब्ध धन सीमा तक
सुरक्षायह दोनो में पिन और चिप के साथ सुरक्षित होता है।

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

तो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि ये क्रेडिट कार्ड मिलता किन किन लोगों को है अगर आप कोई काम करते है आपको सैलरी आती है या फिर आप कोई बिजनेस करते हैं यानी पैसा कमाते हैं तो आपको भी क्रेडिट कार्ड मिलेगा मान लीजिए आप कोई स्टूडेंट है कोई work नहीं करते या करते भी है तो उसको शो नहीं कर सकते हैं तो फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड तब भी मिल सकता है बताते है के केसे क्रेडिट कार्ड को आप ऑफलाइन भी उसकी शाखा से ले सकते हैं बैंक जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट पर भी माँगा सकते हैं अब मान लीजिए कोई स्टूडेंट है जो अपने काम को शो नहीं कर सकते हैं तो वे केसे ले तो आपने अपने बैंक में FD करा दे FD मतलब फिक्स deposit…. मानो हमने एक FD कराई है 50 हजार की 10 साल के लिए तो उसके base पर भी हमे क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा यानी दोनों ही तरह लोगों को मिल जाती है जो बिजनेस या जॉब करते है उन्हें भी और जो स्टूडेंट्स है उनको भी।

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है

  • दोस्तों अब बात करते है क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है दोस्तों पहले बेनिफिट ये हैं क्रेडिट कार्ड से जब आप payment करते है क्रेडिट कार्ड का कहीं use करते हैं तो आपको कहीं तरह की छूट मिलती है उदहारण के लिए आपको बताते हैं suppose अपने LG की एक AC खरीदी तो आप जब खरीदने जाओगे तो पूछेगे सर कोई छूट ETC है तो वे आपसे एक ही बात पूछेगा के सर आपका mode of payment क्या है आपने कहा के हमारे पास क्रेडिट कार्ड है मान लो HDFC का क्रेडिट कार्ड है आपके पास वो कहेगा के आप कर दीजिए इससे आपको ईएमआई ऑप्शन मिल जाएगा बिना किसी interest के यानी आप ईएमआई से भी payment कर सकते हैं AC आपने घर पर ले लिया तो आपको कई तरह की छूट मिलेगी कई तरह radium coin भी आपको मिलते हैं तो एक तो यही benefit है।
  • दूसरा जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। तो वहां भी आपको कई तरह के एक्स्ट्रा रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं और कई जगह इसमे छूट भी मिलती है आपने देखा होगा कहीं जगह इस तरह से लिखा होता है अगर आपका क्रेडिट कार्ड से payment करेगे तो 10 % की छूट मिलेगी या 5 % छूट मिलेगी तो benefit यही है दूसरा हमे cash कहीं भी ले जाना नहीं पड़ता अब आप सोचोगे के वो तो हम तो हम एटीएम से भी कर सकते हैं लेकिन हमने आप को बताया ना एटीएम और क्रेडिट कार्ड में different.. Credit card से हम जब भी शौपिंग कर सकते हैं जब हमारे पास पैसे नहीं होते हैं यानी हमने उधार लिया हुआ है समझ आया अब इसमे एक benefit और भी है।
  • मान लो हमे बहुत ज्यादा emergency पैसे की जरुरत पड़ी और आप किसी से पैसे माँगना नहीं चाहते shyness भी तो होती ही है. ना तो हम क्रेडिट कार्ड. से आसानी से कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं शॉपिंग कर सकते हैं या कुछ भी खरीद सकते हैं तो प्यारे दोस्तों इस तरह हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे कई फायदे भी उठा सकते हैं क्रेडिट कार्ड beneficial है बहुत ही अच्छा रेहता है।
  • आप अपनी जरुरत के लिए जरुर use करे अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरुरत हो तो दोस्तों हमने क्रेडिट कार्ड. के फायदे की बात तो कर ली लेकिन जेसा के सभी जानते हैं. जहा फायदा होता है वहां कुछ ना कुछ नुकसान भी तो होता ही है ना हमने क्रेडिट कार्ड के फायदे तो बता दिए अब हम आपको क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी बताते हैं।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

क्रेडिट कार्ड जिस तरह फायदे होते हैं वेसे ही कुछ नुकसान भी होते है अब बात करते हैं क्रेडिट कार्ड के disadvantages की तो हम आपको बता दें कि अगर आप कभी एटीएम कार्ड से emergency में cash निकलेंगे तो आप ध्यान रखना उसी दिन से बैंक आप पर penalty लगाना स्टार्ट कर देता है यानी के वो आपको महँगा पड़ सकता है तो पहला तो ये disadvantages है तो इसीलिए दोस्तों कभी भी इस तरह से cash ना निकाले इससे सिर्फ शॉपिंग करे चलिए अब आपको बताते हैं कि जब आप shopping करते है तो वहाँ पर क्या नुकसान है मान लीजिये अपने शॉपिंग की ओर आपका बिल आ गया लेकिन आपको पता नहीं चला आपको time to time बिल pay करने की आदत नहीं है यानी आप लापरवाह है जिसकी वजह से आपको पता नहीं चला तो ऐसा करने पर भी आप पर एक penalty लगेगी ये penalty आप पर लगाएगा आपका बैंक जहा से अपना अकाउंट ओपन होगा तो वहा भी आपको दिक़्क़त आ सकती है लेकिन अगर आप regular बिल pay करेंगे time to time बिल देंगे तो आप पर कोई भी किसी भी तरह की penalty नहीं लगाई जाएगी।

क्रेडिट कार्ड पर चार्जे कितना लगता है

अब बात करते है के क्या credit card का कोई चार्ज etc लगता है. या नहीं तो दोस्तों ऐसा है कि जब भी आप क्रेडिट कार्ड इशू कराएंगे किसी भी बैंक से तो दोस्तों जेसे कि सभी चीज को खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले उसका चार्ज देना होता है ठीक उसी तरह आपको का भी आपको एक annual fees वहां पर आपको देनी होती है हालांकि कुछ बैंक offer देते हैं. के अगर आप इतने पैसे की शॉपिंग इतने month में कर लेने तो आपको charge नहीं देना पड़ेगा लेकिन बात सैम ही होती है। लगभग वहा आपको उनके मुताबिक दिए गए month में शॉपिंग करनी होती है और उतने ही पैसों की करनी होती है जितना कि वो बताते है और दूसरी तरफ अगर आप नहीं करना चाहते हैं।

तो आप जहा इस्तेमाल करना चाहते हैं. वहा करे जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल करे और इसके लिए आपको बस क्रेडिट कार्ड. की annual कुछ fees pay करनी होती है दोस्तों एक और नुकसान आपको ho सकता है. मान लीजिये आपका credit card कहीं खो जाता है तो अगर किसी ने national payment करने की कोशिश की तब आपके मोबाइल पर एक OTP आता है. वो नहीं कर सकते हैं मगर इंटरनेशनल वाला कर सकता है क्योंकि इंटरनेशनल payment करने पर आपके मोबाइल पर OTP नहीं आएगा तो इससे आपको नुकसान हो सकता है इसीलिए दोस्तों careless ना बने कार्ड को बहुत safety से रखे अपने पास जिससे कार्ड खो ना सके।

क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है।

दोस्तों बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड use करते होगे लेकिन जो लोग लोन लेना चाहते है अपने क्रेडिट कार्ड पर वो सोच रहे होगे के क्रेडिट कार्ड.पर लोन कैसे ले तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे ले सकते है और कितना लोन मिलता है…

क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे मिलता है

दोस्तों पहले हम आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे मिलता है… 👉दोस्तों क्रेडिट कार्ड से आप loan ले सकते हैं लेकिन बैंक वालों ने एक offer भी दे रखा है यानी कि बैंक वाले लोन को एक offer के तहत देती है यानी आप जब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं अगर आप regularly credit card का इस्तेमाल करते हैं और monthly payment करते है यानी time to time अपना बिल payment करते हैं तो इससे आपके credit card के score बढ़ जाते हैं credit score को civil score भी कह्ते है अगर आपके score बहुत अच्छे होते हैं तो बैंक वालों से offer कर दिए है के आपके score के उपर आपको लोन मिल सकते हैं।

तो दोस्तों अगर सरल सब्दो में कहे तो क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपका civil स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है यही सिविल स्कोर आज कल बैंक से लोन लेने में भी उपयोग होता है तो कुलमिला जुलाकर बोले तो civil score के हिसाब से ही आपको लोन मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड स्कोर /सिविल स्कोर कैसे बढ़ता है

दोस्तों एक बात और आपको बता दें कि यदि आपको लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा तो वह लोन क्रेडिट कार्ड की लिमिट पर मिलता है दोस्तों क्रेडिट कार्ड के score का benefit बताते हैं दोस्तों credit card के score का बेनिफिट ये होता है कि सिर्फ लोन लेने के लिए ही आप score का use नहीं कर सकते आप किसी भी तरह के offer के लिए score का use कर सकते हैं आप score जितना अच्छा होगा उतना ही आपके लिए बेनिफिट होगा दोस्तों क्रेडिट कार्ड. का score तभी बढ़ता है जब आप regularly क्रेडिट कार्ड use करते हैं और time पर बिल pay करते हैं तभी आपके score बढते है दोस्तों इससे आपकी limit भी increase होती है और दोस्तों limit increase होने से आपके लोन का amount भी बढ़ता है दोस्तों जो भी लोन आप लेंगे उसका आपको interest EMI के द्वारा बताया जाएगा…यदि आप एक या दो साल का लोन लेते हैं तो उसका भुगतान EMI के द्वारा ही भरना होगा इस माध्यम के तहत आपको interest EMI के साथ में ही भरना होगा।

क्रेडिट कार्ड स्कोर /सिविल स्कोर कैसे चेक करें

दोस्तों अब बात करते है आप जो या जितने भी score बनाते है वो score आप कैसे check करे..दोस्तों आप आपका credit card का score बहुत अच्छे से check कर सकते हैं दोस्तों यदि आप अपना credit card के score check करना चाहते हैं. तो तो अपने score पैसा बाजार या बैंक बाजार में चेक कर सकते हैं बिना कोई fee दिए…जेसे कि हमने बताया है इस score को बढाने के लिए आप आप को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल regularly करना पडेगा regular और time to time payment करके आप अपने score को बढा सकते हैं और इस के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड पर आसानी से लोन ले सकते हैं लेकिन याद रहे दोस्तों आपको जब भी लोन दिया जाएगा limit से ही दिया जाएगा… और आपको जब बैंक की तरफ से कोई ऑफर आएगा तब ही आपको लोन दिया जाएगा अगर आप के क्रेडिट कार्ड पर score अच्छे नहीं होते तो आपको बैंक द्वारा लोन मिलना मुश्किल होता है।

यदि आपके क्रेडिट कार्ड. पर score अच्छे न हो और आप चाहते हैं कि लोन मिल जाए तो इसके लिए आप किसी कंपनी में अच्छे से बात करे इस तरह से के आपके credit card पर उनको यकीन हो तो ही कोई अदर कंपनी आपके क्रेडिट कार्ड पर भरोसा करके आपको लोन दे सकती है तो आप इस तरह से भी किसी कंपनी से join करके लोन ले सकते हैं इस तरह के लोन आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं और ऑफलाइन भी ले सकते हैं आप आराम से लोन ले सकते हैं।

सिविल स्कोर चेकिंग प्रोसेस

तो दोस्तों हम आपको आगे का प्रॉसेस बता देते हैं. के किस तरह से आप अपना credit score check कर सकते हैं दोस्तों आप अपने क्रेडिट कार्ड के score को अपने फोन में भी check कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपना browser open करना है browser के through आप किस तरह से अपने score check करने है।
  • तो आप browser open करने के बाद पैसा बाजार या बैंक बाजार search करे(browser पर टाइप करे) जेसे ही आप पैसा बाजार search करते है तो आपको एक website show होगी paisabazar.Com जिस पर आपको click करके link open कर लेना है।
  • जब आप link आपको करेगे तो link open होने के बाद आपको थोड़ा नीचे देखेगा get your free score यहा पर आप अपने क्रेडिट कार्ड score free में check कर सकते हैं।
  • get your free score पर click करने के बाद आपको कुछ अपना कुछ Bio Data Fill करना होगा जो पुछा जाएगा पूरा fill करने के बाद आपको नीचे get report पर क्लिक करे।
  • उसके बाद sign up करके login करने के बाद आप अपने क्रेडिट score check कर सकते हैं एक OTP आएगा जिसके द्वारा आपको login करना होगा उसके बाद दोस्तों आपके क्रेडिट कार्ड का जितना score होगा आपको दिख जाएगा।

इस तरह से आपको क्रेडिट कार्ड score show हो जाएगे यहि से आप को लोन के लिए भी लिंक देखाई देगी तो आप बिजनेस या किसी भी चीज के लिए लोन के लिए apply कर सकते हैं. इसमे सभी का interest भी आपको बताया जाएगा आपको वहीं पर नीचे ऑफर भी दिए जाएगे क्रेडिट कार्ड के offer तो वहा पर क्लिक करके आप अपने offer भी check कर सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड. की ग्रोथ भी आप यहि चेक कर सकते हैं… जैसे के हमने उपर बताया था जितने आपके score होगे उसी के according आपको लोन दिया जाएगा एक limit के साथ….

क्रेडिट कार्ड लगभग सभी बैंक आपने ग्राहकों को ये सुविधा उपलब्ध करवाती है एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में हम आपको बताने वाले है। कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के आपने कस्टमर के देता है।

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार

  • एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड खरीददारी पर बचत के साथ-साथ बोनस और सुरक्षा सुविधाएँ भी प्रदान करता है।
  • एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड: इस कार्ड में विशेष छूटें, उपहार, और अतिरिक्त लाभ शामिल होते हैं और व्यवसायिक यात्रा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड ऑनलाइन खरीददारी पर बोनस और कैशबैक प्रदान करता है और डिजिटल खर्चों के लिए उपयुक्त होता है।
  • एसबीआई कार्ड एलीट: इस कार्ड में विशेष उपहार, सोने का स्थान, व्यवसायिक यात्रा सुविधाएँ, और सुरक्षा सुविधाएँ होती हैं।
  • एसबीआई कार्ड प्राइम: यह कार्ड इनाम, ई-वाउचर, सोने का स्थान, और व्यवसायिक सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • एसबीआई कार्ड उन्नति: यह कार्ड शिक्षित ग्राहकों के लिए होता है और यह वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने में मदद करता है।

यह कुछ अच्छे एसबीआई क्रेडिट कार्ड है जो अपनी लिमिट के अनुसार कस्टमर को दिया जाता है, क्रेडिट कार्ड लिमिट जो आपने Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL) के अनुसार तय किया जाता है की आपको किस प्रकार का कार्ड दिया जायेगा। हाई लिमिट का कार्ड होगा तो ईएमआई भी उतनी हर महीने देना होगा न देने पर अतिरिक्त ब्याज लिया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे

  1. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं: https://www.sbicard.com/
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड की खोज करें।
  • आपकी ईमेल आईडी डाले।
  • मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • आपकी बेसिक जानकारी प्रदान करें।
  • काम की जानकारी प्रदान करें।
  • आपकी वार्षिक और मासिक कमाई की जानकारी दें।
  • आपका आवेदन समीक्षा में चलेगा।
  • एसबीआई की ओर से आपको कॉल मिलेगा।
  1. सभी जानकारी सही होने पर, आपका कार्ड स्वीकृत किया जाएगा।
  1. कार्ड स्वीकृति के बाद 15 दिनों के भीतर आपके घर पर कार्ड पहुँचेगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

#1 बीमा (Insurance)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है की ग्राहकों को बीमा की सुविधा भी प्रदान करता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपको स्वास्थ्य, दुर्घटना, कार्ड चोरी आदि के लिए  बीमा सुविधा प्रदान करता है,लेकिन इस बीमा सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से एक निश्चित मात्रा में पैसे  को खर्च करना होता है। तभी आप बीमा सुविधा को लाभ ले पाएंगे।  यदि आपके पास SBI के कई कार्ड तो हवाई दुर्घटना में 50 lakh – 1Cr तक का दुर्घटना बीमा देते हैं।

#2 सरलीकृत धन

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को सरलीकृत धन की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे की वो किसी भी एटीएम से कैश सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है अर्थात कैश निकल सकते है

#3 उपयोगिता बिल भुगतान (Utility Bill Payments):

SBI क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ऑटो पे, रजिस्टर एंड पे और फास्ट पे जैसी कई सुविधाओं के साथ इंपोरेटेंट बिलों का भुगतान करने का आसान ऑप्शन देता है, जिससे आप अपने लाइट बिल, पानी के बिल, रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज आदि को आसानी से कर सकते हैं।

#4 बैलेंस स्थानांतरित का ऑप्शन

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से हम बैलेंस ट्रांसफर सुविधा के अंतर्गत हा आपने किसी ऑर्थर बैंक अकाउंट के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

#5 कार्ड अपग्रेड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड अपग्रेड की सुविधा उपलब्ध करवाता है यदि आप चाहे अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने SBI क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कर सकते हैं।

#6 ऐड-ऑन कार्ड

SBI credit card  में ग्राहक आपने फैमिली मेंबर को ऐड-ऑन कार्ड भी जोड़ सकते हैं जिससे आपके  परिवारजनों को भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है उनको कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड भी नही लेने पड़ेगा।

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान

अगर आप आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही करते है, तो आपको वित्तीय आपदा का सामना भी करना पड़ सकता है आगे इस बारे में आपको बताने वाले है।

#1 उच्च ब्याज दर (High Interest Rate):

क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़ा नुकसान यह है की ये पैसे हमारा नही होता है हमे इसपर कुछ अतिरिक्त पैसे भी देने पड़ते है जो हमने खर्च भी नही किया है उस पर लगाए जाने वाला उच्च ब्याज दर।  क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि पर 3.35 % हर महीने और (40% प्रतिवर्ष) की दर से ब्याज लगाया जाता है। और जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से नगद निकासी करते हैं तो आपको नगद निकासी के दिन से ही उस राशि पर अलग से  ब्याज देना होता है। प्रत्येक निकासी पर आपको लागू निकासी शुल्क के साथ इसका भुगतान करना भी आपको करना होता है, अगर पूरा ब्याज को पूरा खर्च को जुड़े तो इस्तेमाल  काफी महंगा बना देता है।

#2 शुल्क और प्रभार (Fees & Charges):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को प्रकार के फीस और चार्ज भी देना पड़ता है  इसमें वार्षिक शुल्क, नवीनीकरण शुल्क, विदेशी लेनदेन  आदि शामिल होते हैं।

#3 सरचार्ज (Surcharges):

Sbi क्रेडिट कार्ड पर सभी ग्राहकों Surcharges भी देना होता है। यह सरचार्ज आमतौर पर ईंधन की खरीद और रेलवे बुकिंग पर लागू होते हैं। इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को काफी ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि कभी-कभी क्रेडिट कार्ड देते समय बैंक द्वारा आपको इसकी जानकारी नहीं दी जाती है।

#4 Credit स्कोर

आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है अगर आप वक्त पर बकाया चुकाने में असमर्थ होते हैं, या अगर आप क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा खर्च करते हैं।

#5 Hidden extra चार्ज

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर छुपे हुए चार्जेज भी होते हैं जिन्हें आपको चुकाना पड़ सकता है। इनमें शामिल हैं:
  • बकाया राशि को चेक के माध्यम से चुकाने पर अतिरिक्त 100 रुपये
  • बैंक में फॉर्म की मदद से बकाया राशि चुकाने पर अतिरिक्त 199 रुपये
  • 10,000 रुपये से अधिक बकाया राशि पर अतिरिक्त 950 रुपये
  • यह आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय ध्यान में रखने चाहिए

#6 Overlimit fees एसबीआई कार्ड धारक अपनी लिमिट के अतिरिक्त पैसे अगर निकलता है तो ओवर लिमिट राशि पर ओवरलिमिट फीस के रूप में 2.5% या ₹600 जो भी अधिक हो, देना होता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे 

 HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 7 प्रकार से ज्यादा के बीमा विकल्प मिलते हैं, जिन्हें विभिन्न कार्डों पर प्रदान किया जाता है। HDFC क्रेडिट कार्डधारकों को दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्रदान करता है, चाहे वो हवाई दुर्घटना, बस दुर्घटना, या ट्रेन दुर्घटना की हो।

फ्यूल सर्चार्ज की माफ़ी: HDFC ने कई तेल प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड निकाले हैं जिन पर एक प्रतिशत फ्यूल सर्चार्ज की माफ़ी की सुविधा भी मिलती है। इन क्रेडिट कार्ड पर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल मुफ्त में भरवा सकते हैं।

खर्चों का ट्रैकर: HDFC के क्रेडिट कार्ड पर आपको हर महीने के खर्चों को ट्रैक करने का आप्शन मिलता है, जिससे आप अपने खर्चों की निगरानी रख सकते हैं। स्टेटमेंट में आपको खर्चों के साथ-साथ विवरण भी मिलेगा कि आपने किन-किन चीजों पर पैसे खर्च किए हैं।

प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में डिस्काउंट: HDFC के कई क्रेडिट कार्ड पर आपको प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में 25% तक के डिस्काउंट की सुविधा प्रदान की जाती है।

स्मार्ट EMI का आप्शन: HDFC के लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर आपको स्मार्ट EMI की सुविधा मिलती है। यह आपको बड़े ट्रांजैक्शन को आसानी से EMI में बदलने की अनुमति देता है जिसका ब्याज काफी कम होता है। आपको कुछ क्रेडिट कार्ड पर बिना ब्याज के EMI की भी सुविधा मिलती है।

वार्षिक शुल्क माफ़ी की सुविधा: हालांकि HDFC के सभी क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क वसूला जाता है, लेकिन यह बैंक उन कार्डधारकों को वार्षिक शुल्क माफ़ कर देता है जो उनके द्वारा निर्धारित खाते का उपयोग क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है?

वार्षिक शुल्क : एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड के आपका हर साल एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल शुल्क ₹500 तय किया है,एचडीएफसी के कई प्रकार के कार्ड है,जिसकी एनुअल फीस भी अलग अलग है।Regalia Gold Credit के लिया 2500 देना पड़ता है।

अन्य चार्ज: यदि आप ATM से कैश निकलते है तो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारक जितना कैश निकलेंगे उसका 2.5% कट लिया जाता है।

एक्स्ट्रा चार्ज लेट ईएमआई देने पर:  एचडीएफसी कार्ड में टाइम पर ईएमआई न चुकाने पर उसके कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लगता है

स्टेटमेंट बैलेंसलेट पेमेंट चार्ज
Rs 100 से कमकोई चार्ज नहीं
Rs 101-500 तकRs 100
Rs 501-5000 तकRs 500
Rs 5001-10000 तकRs 600
Rs 10001-25000 तकRs 800
Rs 25000 से अधिकRs 950

Kisan Credit Card क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन( ऋण) है जिसे सरकार के द्वारा किसानों का बैंक से कम ब्याज पर ऋण दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नाबार्ड द्वारा मिलकर 1988 में ही शुरू किया गया था जिसका मकसद किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने था।

Kisan Credit Card के फायदे और नुकसान

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को निम्नलिखित फायदे मिलते है :

  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप बहुत आसानी से 30 हजार से 50 हजार तक आसानी से लोन ले सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से किसी के बैंक के माध्यम लोन लिया जा सकता है इधर उधर आपका अकाउंट ओपन करवाने की कोई दिक्कत नही आयेगी और लोन लेने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नही लिया जाएगा। और लोन का अप्रूवल 15 में अप्रूव हो जाएगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50000 का दुर्घटना जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध होती है और स्थाई विकलांग के लिए 25000 का सुविधा है।
  • किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर  सबसे कम 2% तक ब्याज लिया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के होने से किसान फसल योजना का लाभ मिलता है यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल किसी भी समस्या होने पर किसानों को सहायता प्रदान की जा सके।
  • Kisan credit card की मदद के पशु पालन, मत्स्य पालन आदि के लिए इस कार्ड से लोन ले सकते है।

इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी है जिसे हमने नीचे बताया है

  • किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गया लोन समय सीमा के अंतर न चुकाने पर और कोई प्राकृतिक आपदा भी नही हुई है तो आपका लोन चुकाने का अतिरिक्त समय नही दिया जाता बल्कि ब्याज 7% सालाना कर दिया जाता है।
  • कृषि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 3 लाख का लोन दिया जाता है।
  • फसल की बिक्री पर हर 6 महीने में ब्याज और मूलधन का पैसे बैंक में जमा करना पड़ता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड केवल 5 साल के लिए ही वैलिड होता है।

निष्कर्ष

यहां पर दोस्तों हमने आपको क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है और कैसे मिलता है, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान, एचचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे ,एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान और kisan credit card क्या है, और किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान को बताया अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

FAQ :-

क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान है?

क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़ा नुकसान यह है की ये पैसे हमारा नही होता है हमे इसपर कुछ अतिरिक्त पैसे भी देने पड़ते है, जो हमने खर्च भी नही किया होता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने का क्या फायदा है?

सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि की जब आपके पास पैसे नहीं होंगे तब भी आप आपने क्रेडिट कार्ड से पैसे से निकल सकते है जब आपके पास हो जाए वापस कर देना। और देखा जाए तो कई सारे फायदे है ईएमआई पर हम कई महेगी चीजे खरीद सकते है अगर उतना पैसे न हो तो भी क्रेडिट कार्ड काम आता है।

एसबीआई का सबसे अच्छा credit card कौन सा है?

SBI एलीट बेस्ट प्रीमियम कार्ड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?

क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि पर 3.35 % हर महीने और (40% प्रतिवर्ष) की दर से ब्याज लगाया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट क्या है?

Sbi क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपका क्रेडिट स्कोर जिसे cibil स्कोर कहते है इसी के आधार आपको पर आपकी लिमिट मिलेगी काम से काम 30000 तक की लिमिट दी जाती है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज लगता है?

Hdfc credit card से एटीएम से पैसे निकालने में जितना पैसे आप निकलेंगे उसका 2.5% कट जाता है।

क्रेडिट कार्ड का लोन न चुकाने पर क्या होता है?

किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड का लोन न चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर काम हो जाता है फिर कही भी आपको लॉन नही मिल जाएंगे और लोन न चुकाने पर उस पर अत्यधिक ब्याज भी आपको देना होगा।

एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

आप एचडीएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 15 दिन में आपका बन जायेगा यानी आप उसके सारे डाउक्मेम्ट सही हुए।

रिलेटेड आर्टिकल –

1 thought on “क्रेडिट कार्ड के फायदे और क्रेडिट कार्ड के नुकसान जानिए”

  1. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो इसका बिल का भुगतान समय पर करें तथा मिनियम due Amount केवल ना देने के कोशिश करें। इससे आपको credit score पर बुरा असर पड़ता हैं यानि भविष्य में किसी भी तरह का लोन के लिए किसी भी बैंक के पास जाते हैं तो आपको स्कोर देखकर मना कर सकते है।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker