टाटा avinya EV कार लेटेस्ट अपडेट जानिए कब होगी लांच और कीमत- tata avinya ev new concept car

दोस्तों इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी tata किसी भी बिज़नेस और फील्ड में भारत को पीछे नहीं रहने देता है अभी के समय में दुनिया प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया को बचाने की पहल में है इसके लिए सबसे पहले वायु प्रदूषण को कम करना है इसके लिए ऑटो सेक्टर को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की और अग्रसर किया जा रहा है इस मामले में हमारा देश इंडिया भी किसी से पीछे नहीं है इसमें सबसे बड़ा सहयोग दे रही है हमारी स्वदेसी कंपनियां टाटा मोटर्स ,अशोक लेलैंड ,महिंद्रा एंड महिंद्रा अदि।

Tata avinya ev details in hindi price
image source : ev.tatamotors.com/Avinya/

आपको बता दे की बहुत जल्दी ही टाटा कंपनी की नयी EV concept कार मार्किट में आने वाली है इसका नाम है tata avinya इस कार का concept किसी लक्सरी कार से कम नहीं है जहाँ टेस्ला दुनिया में अभी तक ev मार्किट को लीड कर रहा है वंही दोस्तों भारत में electric vehicle market को टाटा कंपनी lead कर रही है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली electric cars tata motors की है और टाटा इस मुकाम को बरक़रार रखना चाहता है इसलिए Tata motors लगातार एक बाद एक electric car market में launch कर रहा है। टाटा के मुताबिक tata bolt ,tata nexon ev ,tata tigor,tata tiago जो की 1st जनरेशन ev है उसके बाद tata curve जो की की 2nd जनरेशन ev ,इसके बाद ये है tata avinya ये Tata की और से third generation EV होने वाली है। दोस्तों हमारे लिए गर्व की बात है की टाटा भारत के ev market में किसी बिदेसी कंपनी का कब्ज़ा नहीं होने दे रहा है।

टाटा avinya EV कार लेटेस्ट अपडेट जानिए कब होगी लांच और कीमत- tata avinya ev new concept car

टाटा की सबसे सस्ती कार जानिए टॉप 5 कार के बारे में –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा avinya के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं जैसे कब तक tata avinya मार्किट में लांच हो जाएगी ,क्या इसमें खाश फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं ,कैसा इसका लुक होगा etc तो जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े –

टाटा avinya ev कार details हिंदी में –

दोस्तों टाटा avinya ev कार का कॉन्सेप्ट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) द्वारा आने वाली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर एक विशाल कदम है। avinya एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका मतलब , ‘इनोवेशन’ होता है। अविन्या ev कार का कॉन्सेप्ट नए जमाने की तकनीक, सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है जो अत्यधिक प्रीमियम लेकिन सरल और शांत ग्राहक अनुभव प्रदान करते हुए, यह कॉन्सेप्ट आज के तेजी से बढ़ते, उच्च मात्रा वाले सेगमेंट के अधिकांश ग्राहकों के लिए काफी सुलभ होगी।

टाटा avinya EV कार लेटेस्ट अपडेट जानिए कब होगी लांच और कीमत- tata avinya ev new concept car

TATA avinya ev में क्या है खाश फीचर्स –

दोस्तों पिछले साल टाटा ने इस 3rd जनरेशन ev के कांसेप्ट कार avinya को लांच किया जो की 2025 तक आपको भारत की सड़को पर दौड़ती हुए नजर आएगी। दोस्तों बात करें इस कार डिज़ाइन की तो इसमें फ्रंट में आपको लुगरी लुक के साथ टाटा का T लाइट सिग्नेचर में मिलने वाला है। साइड में आपको बटर फ्लाई टाइप door मिलने वाले है दोस्तों बात करे इस कार के स्पैशल फीचर्स की तो इसमें आपको –

  • Brown interior theme- कार का अंदर का इंटीरियर ब्राउन कलर का कॉम्बिनेशन आपको देखने को मिलेगा जो की लक्सरी सेगमेंट वाली गाड़ियों में देखने को ही मिलता है।
  • Panoramic sunroof- यह नार्मल सनरूफ से थोड़ा अलग डिज़ाइन का होता है इसमें आपको एक बड़ा सा ग्लास का सनरूफ मिलेगा जैसे लक्सरी कार्स में देखने को मिलता है।
  • Floating instruments console- ये नई टेक्नोलॉजी की स्क्रीन की टाइप है इसमें आपको कंही पर भी स्क्रीन नहीं मिलेगी बल्कि ग्लास पर ही सब कुछ स्टे होगा पूरा इंस्ट्रूमेंट क्लोस्टार। सारे डिस्प्ले और कार इंजन से रिलेटेड सिम्ब्ल आपको नयी टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाले है।
  • Steering mounted display- स्टीयरिंग व्हील पर आपको एक टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिससे आप कार के door, विंडो ,म्यूजिक और इंटरनेट को कण्ट्रोल कर पाओगे।
  • 360° moving seats- सीट को आप अपनी सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हो और 360 डिग्री पर भी गुमा सकते हो।
  • In front light signature and DRL अदि कमाल के फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।
टाटा avinya EV कार लेटेस्ट अपडेट जानिए कब होगी लांच और कीमत- tata avinya ev new concept car

डिज़ाइन और लुक्स –

टाटा avinya ev की लुक्स काफी जयदा अट्रैक्टिव और मस्कुलर है इस कार का डिज़ाइन catamaran से inspired है। bold और spotty लुक्स आँखों को एक अलग ही सुकून देता है इसके इंटेररियर और एक्सटेरियर इस तरह से डिज़ाइन किये गए है ये आपको काफी स्मूथनेस फील करवाते है। यह कार एक प्रीमियम और हैच बैक कार जैसे देखती है इसके फ्रंट ग्रिल में काफी बोल्ड लुक दिया गया है जैसे की महंगी कारो में आपको देखने को मिलता है।

बैटरी पैक और इसकी रेंज-

टाटा की यह कार जेनरेशन 3 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर आधारित होगी इस कार में आपको एक अच्छा बैटरी बैक वाला बैट्री पैक किया जाएगा जो की एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इसकी खास बात यह होगी कि यहां अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा मतलब यह कार आधा घंटे से भी कम टाइम में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा और एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

टाटा की इस कार में की फ्रंट डीआरएल लाइट में आपको टाटा कंपनी का logo देखने को मिलेगा जो की काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और लग्जरी देखने में लगता है। जैसे कि दोस्तों हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह गाड़ी catamaran से इंस्पायर्ड डिजाइन है तो यह गाड़ी दिखने में भी काफी ज्यादा मस्कुलर और अट्रैक्टिव और साथ में आपको लग्जरी feel देने वाली है इसका ओवरऑल जो डिजाइन है काफी स्मूथ आपको फील कराएगा इसका इंटीरियर भी काफी ज्यादा लग्जरी दिखाई देता है जैसे कि आप इमेज में देख सकते हो।

AVINYA इंटेररियर

टाटा avinya ev में कितना रेंज /माइलेज मिलेगा

दोस्तों टाटा की इस 3rd जनरेशन ev कार में आपको 500km/चार्ज से अधिक की माइलेज मिलने वाली है बात करें इसके प्राइज की तो कंपनी के अनुसार ये टाटा की avinya electric car 2025 तक indian market में launch हो जायेगी। हालांकि अभी तक कम्पनी की तरफ से कोई भी price नही बताई गई है लेकिन expert’s का ये मानना है की ये brand new electric car market में 30 लाख रुपए की price तक available हो सकती है। कम्पनी का दावा है की अगले 24 महीनो के भीतर CURVV EV launch करने के बाद अगला target AVINYA को 2025 तक Indian market’s में launch करना है ।

यह गाड़ी पूरे इलेक्ट्रॉनिक बेस्ट होने वाली है इस गाड़ी में फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम कंट्रोल पर काम करती है इस गाड़ी में आपको AI और मशीन learning टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है और कई एडवांस फीचर आपको इस कार में देखने को मिलने वाले है दोस्तों इस कार को आप इंडिया की टेस्ला कार भी कह सकते हैं क्योंकि आने वाले टाइम में यहां कर इंडिया में काफी धूम मचाने वाली है।

टाटा avinya EV कार लेटेस्ट अपडेट जानिए कब होगी लांच और कीमत- tata avinya ev new concept car

निष्कर्ष (final words)-

दोस्तों अभी अभी लोगो को इस कार के मार्किट में आने का बेसब्री से इंतजार है। अभी टाटा द्वारा केवल इसका कांसेप्ट लोगो के सामने रखा गया ,अभी काफी रिसर्च होने के बाद इसमें कई कमाल के फीचर्स और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है की बहुत जल्दी ही टाटा इस कार को मार्किट में लाएगी। यह कार टाटा केवल इंडियन मार्किट के लिए ही नहीं बल्कि आउटसाइड कंट्री को भी टारगेट करेगा वहां भी इसको सेल्ल करेगा। दोस्तों आपका इस tata avinya ev के बारे में क्या कहना है अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker