Mx TakaTak पर कितने followers होने पर पैसे मिलते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Mx Takatak App के बारे में, आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की Mx Takatak app से पैसे कैसे कामए और साथ ही जनिंगे की mx taka tak पर कितने followers पर कितने पैसे मिलते हैं । तो दोस्तों अगर आप भी mx taka tak app को यूज़ करते हो और जानना चाहते हो इस अप्प के बारे में की कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े –

Mx TakaTak par kitne followers hone par Paise milte hain

MX takatak app क्या है

दोस्तों मैक्स टकाटक टिकटोक का अल्टरनेटिव अप्प है भारत में टिकटोक बैन होने के बाद कई इंडिया शॉर्ट्स वीडियो app उसके बाद लांच हुए जिसमे मैक्स टकाटक भी एक है है यह एक shorts video app है इसमें आप 1 मिंट तक की वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हो। ऐसे उपयोग करना काफी आसान है यह लगभग टिकटोक की ही तरह है। अगर अपने टिकटोक का उपयोग किया है तो आपके किये ऐसे यूज़ करना काफी आसान रहेगा।

MX takatak app को टिकटोक के बेन होने के बाद 2020 में इंडिया में लांच किया गया। आज के समय में इस अप्प को करोडो लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। यह एक इंडियन app है इस app को max media दवारा डेवेलोप किया गया है इसका हेडक्वाटर मुंबई में स्थित है। इस अप्प को आप फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इस पर अपना अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हो।

MX Taka Tak App को कैसे डाउनलोड करे  

आप लोगों को यह तो बता दिया कि mx takatak ऐप होता क्या है? लेकिन अब बारी आती है यह बताने की की कैसे आप mx टकाटक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। तो आपको बता दें कि आप बहुत आसान तरीके से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको mx टकाटक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके मिल जायेगा। तो अब ध्यान से नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़े।

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करना होगा। वहां आपको सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको mx takatak app लिखकर सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने mx टकाटक ऐप दिखेगा। जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे आपको उसे इंस्टॉल करने को रहेगा। आपको केवल इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है और इस तरह से आसानी से आपका फोन में mx टकाटक ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Mx takatak app पर account कैसे बनाए

आपको बता दे की mx टकाटक ऐप पर अकाउंट बनाना काफी आसान काम है। अगर आपको भी mx टकाटक ऐप द्वारा पैसे कमाने हैं। तो आप इस ऐप को डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट जरूर बनाएं। अभी हम आपको mx टकाटक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं वह बताने वाले हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आपको एमएक्स टकाटक ऐप को अपने फोन में ओपन करना होगा। 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर साइन अप का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है अब आपको अपने मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी या फिर फेसबुक आईडी की मदद से साइन अप करना होगा।
  • जब आप Mx takatak app पर साइन अप कर लेंगे उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी इमेज लगानी होगी। साथ ही उसमें कुछ जानकारी जैसे date of birth के बारे में बताना होगा।
  • जब आप इन सारे प्रक्रिया को कंप्लीट कर लेते हैं। तब आपका अकाउंट पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाता है।
  • अब आप इस ऐप पर तरह-तरह के वीडियो देख सकते हैं। साथ ही वीडियो बनाकर उसमें अपलोड भी कर सकते हैं।

Mx Takatak पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते है?

Mx Takatak पर followers के पैसे नहीं देता है यानि की अभी तक Mx Takatak पर कोई ऐसा feature नहीं आया है लेकिन आप Mx Takatak से Direct और Indirect दोनों तरीको से पैसे कमा सकते है। अगर आपके MX takatak app पर अच्छे खासे फोल्लोवेर है तो आप max टकाटक से पैसे कमा सकते हो।

Mx Takatak से आपको गिफ्ट मिलते है और अगर आपके बहुत ज़्यादा followers होते है तो आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन Followers बढ़ना आसान नहीं होता है इसके लिए बहुत मेहनत करनी होती है और अपनी वीडियो Quality पर बहुत ज़्यादा ध्यान देना होगा तभी आपके Mx Takatak पर followers बढ़ पायंगे और आप निम्नलिखित तरीको से पैसे कमा सकते है

अगर आप Mx Takatak से पैसे कमाने चाहते है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते है!

Mx Takatak ऐप पर कितने लाइक होने पर पैसे मिलते हैं

आपको जानकारी दे दे की mx टकाटक ऐप आपकी वीडियो पर लाइक के पैसे नहीं देता है। इसलिए चाहे आपकी mx टकाटक पर वीडियो पर कितनी भी लाइक आए हो आपको उसके कुछ भी पैसे नहीं मिलेंगे। पर अगर आपकी वीडियो पर किसी यूज़र ने आपको डायमंड गिफ्ट किया होगा। तो आप उसे डायमंड गिफ्ट को पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Mx Takatak से पैसे कैसे कमाये ?

Mx Takatak से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है आज उन्हीं तरीको के बारे में हम बताने वाले है अगर आप भी Mx Takatak से पैसे कमाने के लिए interested है यानि की Mx Takatak से पैसे कमाने में रूचि रखते है और जनना चाहते है की Mx Takatak कितने followers पर कितने पैसे मिलते है तो बने रहे इस पोस्ट के साथ इसमें आपको Mx Takatak से रिलेटेड काफी जानकरी मिलेगी!

Refer & Earn –

दोस्तों Mx Takatak से आप Refer & Earn करके भी पैसे कमा सकते है आप अपने friends को Takatak में Invite करके पैसा कमा सकते है!

Mx Takatak अगर आप अपने किसी दोस्त को Refer करते है और वह आपका दोस्त आपके invite से app का use करता है तो aap Mx takatak से आसानी से 1000 रुपए कमा सकते है!

MX takatak Live –

Mx Takatak में Live जाकर भी पैसे कमा सकते है पहले Mx Takatak में यह option नहीं था लेकिन mx takatak से आने वाले time में live जाके पैसे कमा सकते है। यह option पहले Tik- Tok में आता था जिससे Tik – Toker live से पैसे कमाते थे। Live जाने पर आपके fan followers आपको Sticker, Emoji, Gift भेजते है इन्हे आप कॉइन में कन्वर्ट कर सकते है और फिर coin को बेच कर पैसा कमा सकते है!

product & service का Promotion –

Mx takatak से पैसे कमाने का एक option promote भी है अगर आपके Mx Takatak पर बहुत ज़्यादा followers हो जाते है तो आप किसी भी कंपनी के product को Promote करके भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते है बहुत सी ऐसी कंपनी है जो अपने product को promote करती है आप भी product को permote करके पैसे कमा सकते है!

आप छोटे Creators के चैनल को promote करके भी पैसे कमा सकते है जी हाँ दोस्तों बहुत से ऐसे creators होते है जो अपने चैनल को promote कराते है और उसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है इस तरह भी आप Mx Takatak से आसानी से पैसे कमा सकते है!

Sponsorship –

Mx Takatak से पैसे कमाने के लिए sponsorship भी एक बहुत अच्छा platform है आपने sponsorship के बारे में ज़रूर सुना होगा क्योंकि बहुत से youtubers sponsorship के ज़रिए लाखो रुपए कमा रहे है आप भी sponsorship से लाखो रुपए कमा सकते है sposorship एक ऐसा platform है जिससे आप काफी ज़्यदा पैसे कमा सकते है आप sponsor videos कर सकते है जिसके लिए आप sponsor से पैसे ले सकते है

आप किसी भी बड़ी कंपनी के साथ collaboration कर सकते है और उनके brand का permotion करके भी पैसा कमा सकते है!

Product sale –

Mx Takatak पर पैसे कामने के बहुत से तरीको में से एक sale भी है दोस्त आप खुद के product बेच कर भी mx takatak से पैसे कमा सकते है और यह भी बहुत अच्छा option होता है mx takatak से पैसे कामने का यह भी बहुत से लोग कर रहे है काफी ज़्यादा पैसे mx takatak से कमा रहे है!

Affiliate Marketing –

Mx Takatak से पैसे कामने का सबसे अच्छा और सबसे ज़्यादा किया जाने वाला प्रोग्राम Affiliate मार्केटिंग ही है जो आजकल सभी लोग करते है और महीने के लाखो रुपए Affiliate प्रोग्राम से कमा रहे है!

Affiliate मार्केटिंग में आपको किसी product को sale करना होता है जिसके लिए आपको एक लिंक होता है जिस पर tab करके अगर कोई व्यक्ति उस product को खरीदता है तो उस product का कमीशन आपको मिलता है इसी को affiliate मार्केटिंग कहते है!

Affiliate marketing में product आपका नहीं होता है यह product किसी ओर कंपनी का ही होता है बहुत सी कंपनी Affiliate प्रोग्राम चलाती है जैसे – Amazon, flipkart और इसके अलावा भी बहुत सी कंपनी आपको Affiliate के लिए मिल जाएगी!

Affiliate मार्किट को आप ऐसे भी कर सकते है आप किसी product पर वीडियो बनाये और उस वीडियो के description में उस product का affiliate link डाल दीजिए अगर लोगो को product पसंद आता है तो वह link पर जाकर उससे खरीद सकते है इसी तरह आप affiliate से पैसे कमा सकते है!

Blogging & You tube –

Mx Takatk से एक रास्ता ब्लॉगिंग भी है पैसे कमाने का अगर आप blogging करते है तो आप Mx Takatak से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है और अपने blog से पैसे कमा सकते है Mx takatak की मदद से अगर आप ब्लॉगिंग करने में interested है। इसी तरह You tube चैनल को Mx Takatak की मदद से promote करके भी आप चैनल को monitizer कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Mx Takatak से पैसे कैसे निकाले?

आपको हमने mx टकाटक ऐप पर अकाउंट कैसे बनाना है, उस पर वीडियो के द्वारा कमाना कैसे है? यह सब बता दिया। लेकिन अब बारी आती है कि आपके द्वारा की गई कमाई को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं। यदि आप भी mx takatak ऐप पर वीडियो बनाते हैं और आपके उसे पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप आसानी से अपने पैसे निकाल सकते हैं। नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिसकी मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं। तो कृपया उसे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले अपने फोन पर mx टकाटक ऐप खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां आपकी डैशबोर्ड के ऊपर आपकी earning show की जाएगी। 
  • आपको अपने अर्निंग शो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपने अभी तक जितना भी mx टकाटक ऐप से कमाया है। वह आपके सामने ओपन हो जाएगा। 
  • उसके बाद नीचे आपको एक पेटीएम का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके अपने पैसे पेटीएम अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आपके पेटीएम बैंक से लिंक होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको नीचे चेक आउट का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। उस ऑप्शन में आपको अपने कितने पैसे निकालने हैं वो दिखाएगा।
  • चेक आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में एक ओटीपी आएगा। आपको उसे OTP को या तो इंटर करना है या फिर आपका फोन खुद ही ऑटोमेटिक फेच कर लेगा। 
  • ओटीपी डालने के बाद आपको नीचे चेक आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपका कमाया हुआ पैसा आपके पेटीएम बैंक अकाउंट पर भेज दिया जाएगा।
  • अब आपके मोबाइल में तीन से 24 घंटे के अंदर पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे। या फिर ज्यादा से ज्यादा 7 दिन का समय लग सकता है इससे ज्यादा समय नहीं लगता है पैसे आने में।

यदि आप इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं। तो आपके अकाउंट में आपके द्वारा mx टकाटक ऐप से कमाए हुए पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाएंगे। केवल आपका पेटीएम अकाउंट फोन नंबर से लिंक होना जरूरी है।

Mx Takatak ऐप पर कितने लाइक होने पर पैसे मिलते हैं

आपको जानकारी दे दे की mx टकाटक ऐप आपकी वीडियो पर लाइक के पैसे नहीं देता है। इसलिए चाहे आपकी mx टकाटक पर वीडियो पर कितनी भी लाइक आए हो आपको उसके कुछ भी पैसे नहीं मिलेंगे। पर अगर आपकी वीडियो पर किसी यूज़र ने आपको डायमंड गिफ्ट किया होगा। तो आप उसे डायमंड गिफ्ट को पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

MX takatak app पर कितने लाइक पर पैसे मिलते है

दोस्तों MX takatak app पर like शेयर के कोई पैसे नहीं मिलते है। पैसे आपको तब मिलते है जब आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर हो जाते हैं उसके बाद आप ऊपर बताये गए तरीको से पैसे कमा सकते हो।

MX takatak app पर फोल्लोवेर कैसे बढाये

MX takatak app पर फोल्लोवेर बढ़ाने के लिए आपको अच्छी अच्छी वीडियो बनानी होगी जिसे लोग देखना पसंद भी करे। आपकी वीडियो इंफ्रोमैटिव और इंटरेस्टिंग होनी चाहिए। जब आपकी वीडियो इंटरेस्टिंग होगी तो लोग उसे देखना पसंद करिंगे साथ में like ,share भी करिंगे और आपको फॉलो भी करिंगे।

रोजाना विद्ये बनाये दिन में 4 -5 वीडियो जरूर बनाये इससे आपके फोल्लोवेर जल्दी से ग्रो होंगे और आप पैसे कमा पायेंगे।

moj app से पैसे कैसे कमाए जानिए –

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Mx Takatak के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आप इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहता है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके सवालो के जबाब जरूर देंगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

3 thoughts on “Mx TakaTak पर कितने followers होने पर पैसे मिलते हैं”

  1. क्या नहीं मिला आपको। 1.4k पर आप apps को refer एंड earn करके पैसे कमा सकते हो.

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker