top 10 सबसे सस्ती sunroof car under 10 लाख जानिए

भीड़ में खड़ी अपनी कार को हर कोई अलग दिखाना चाहता है और इसके लिए आपकी पहली पसंद होगी । एक लग्जरी कार , वो भी सनरूफ के साथ । क्योंकि सनरूफ कार किसी भी कार को भीड़ में खड़ी कारों से तो अलग बनाता है ही और साथ ही आप ड्राइव करते हुए नेचुरल लाइट और फ्रेश एयर को भी एंजॉय कर सकते हैं । लेकिन आज के टाइम बाजार में इतनी सारी sunroof कार है की , आप जब भी खरीदने की सोचते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि आपको चाहिए बेस्ट क्वालिटी वाली sunroof कार और वो भी बजट फ्रेंडली । आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज मैं लेकर आया हूं , भारत की टॉप फाइव सनरूफ कार की लिस्ट । वो भी 10 लाख से नीचे की प्राइस वाली ।

1. HYUNDAI i20 Asta

क्या आप सनरूफ वाली हुंडई कार की तलाश मे हैं ? और वो भी सबसे कम कीमत में तो आपको हुंडई द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम हैचबैक कार को जरूर देखना चाहिए । फीचर्स के मामले में ये कार आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी । Hyundai i20 Asta अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम हैचबैक कार है । 5 सीटर पेट्रोल ये कार 8 कलर्स मे अवेलेबल है । जिसमे 1197 सीसी का इंजन है , वो भी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 8 लाख 85 हज़ार रुपये की कीमत वाली इस कर माइलेज 21.0 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, फॉग लाइट्स – रियर, पावर विंडोज रियर हैं।

2. HONDA JAZZ X

अगर आप Honda Cars के Fan हैं या सबसे कम कीमत में सनरूफ कार चाहते हैं तो आप Honda Jazz ZX ले सकते हैं। Honda Jazz , SLEEK Design Language के साथ एक प्रीमियम हैचबैक है। इसका विशाल, प्रीमियम इंटीरियर और कुशल इंजन जैज़ को हैचबैक सेगमेंट में सभी सनरूफ कारो से अलग बनाता है। Honda Jazz ZX एक 5 सीटर कार है | जिसकी कीमत 9 लाख 35 हजार है और इसमें 1199cc का है । जो 90ps @6000 rpm की शक्ति और 110NM @ 4800 rpm का टार्क देता है। HONDA का दावा है की , इसका माइलेज 16.6 किलोमीटर पर लीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन मे और 17.1 किलोमीटर पर लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में है। यह क्रोम एक्सेंचुएटेड हाई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, एडवांस्ड एलईडी हेडलैंप, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, एडवांस्ड एलईडी फॉगलैंप्स, इलेक्ट्रिक मिरर और टर्न इंडिकेटर के साथ आता है।

3. TATA NEXON XM

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि , टाटा अपनी बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स के लिए मशहूर है। तो, अगर आप टाटा की सिक्योरिटी वाली सनरूफ कार चाहते हैं तो ये कार सिर्फ आपके लिए है। Tata Nexon XM , Tata Nexon लाइनअप में पेट्रोल वेरिएंट है । जिसकी कीमत 9 लाख 39 हज़ार है और ये 17.5 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है । ये कार 118 बीएचपी @ 5500 आरपीएम की अधिकतम शक्ति और 170 एनएम @ 1750 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क लगाने वाले इंजन के साथ आती है। टाटा नेक्सॉन XM 4 colors के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और इसके सेगमेंट में कई लग्जरी फीचर्स हैं। जो इसे सनरूफ के साथ भारत की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक बनाता है।

4. KIA SONET HTX +

किआ सोनेट , सोनेट लाइनअप का मिड वेरिएंट है | जो प्रीमियम डिजाइन के साथ एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका इंटीरियर मॉडर्न तो है ही और केबिन मे भी काफी स्पेस है | बात करे इसके माइलेज की तो , वो 20 किलोमीटर पर लीटर है | 9 लाख 45 हजार कीमत वाली एचटीएक्स प्लस वैरिएंट 1493 सीसी इंजन के साथ आती है और अधिकतम पावर 98.63बीएचपी@4000आरपीएम और अधिकतम टॉर्क 240एनएम@1500-2750आरपीएम है। किआ सोनेट को 8 रंगों और 4 अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है ।

5. MAHINDRA XUV 300 W6

Mahindra XUV 300 W6 वैरिएंट प्रीमियम SUV कार है | जिसका डिज़ाइन राइनो जैसा दिखता है । इसमें 1497 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 1497 सीसी इंजन 115.05बीएचपी @3750आरपीएम पावर और 300एनएम @1500-2500आरपीएम टॉर्क देता है । 10 लाख की कीमत वाली Mahindra XUV300 W6 Diesel Sunroof NT एक 5 सीटर डीजल कार है । जिसका माइलेज 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर है | ये कई आधुनिक और सुरक्षा सुविधाओं से लैस महिंद्रा वाहनों में से एक है। जिसमे XUV300 W6 डीजल सनरूफ NT में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडोज रियर है । यह वेरिएंट 6 रंगों में उपलब्ध है।

6. Hyundai Venue

यह कर हुंडई वेन्यू हुंडई कंपनी की अच्छी बिक्री होने वाले कारों में से एक है। इस कर में सनरूफ का फीचर दिया हुआ है। बात की जाए इसके एक्स शोरूम कीमत की तो इसकी कीमत 7.53 लख रुपए है। वही टॉप मॉडल में इसकी प्राइस 12.72 लाख रुपए तक हो जाती है। यह कार एसयूवी के पांच ट्रिम्स मार्केट में शामिल है।

बात की जाए इसके इंजन के बारे में तो हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन तक का ऑप्शन दिया है। साथ ही इन तीनों इंजन के अलावा मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। 

7. Maruti Brezza

यह कार भी सनरूफ फीचर साथ मौजूद है वह भी 10 लाख के अंदर अंदर की कीमत में। देखा जाए तो मारुति ब्रेजा सनरूफ के साथ-साथ आने वाली कंपैक्ट एसयूवी है। वही देखा जाए इसकी कीमत तो 7.99 लख रुपए से शुरू होकर 13.96 लख रुपए तक की है। यह एसयूवी कार चार ट्रिम्स कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च की गई है।

देखा जाए मारुति ब्रेजा के इंजन को तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है वहीं इसकी माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।

8. Honda WR-V

मार्केट में आए प्रीमियम कारों में से एक कार Honda WR-V भी है। यह कार आपको 10 लाख से कम में सनरूफ जैसी सुविधा के साथ मिल जाती है। इस कार की कीमत की बात करें। तो आपको यह कर 9.11 लाख रुपए से लेकर 12.31 लाख रुपए तक के बीच में मिल जाती है। यह कार दो ट्रिम मार्केट में अवेलेबल है।

अब बात करते हैं इसके इंजन के बारे में तो होंडा WR- V में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। वही 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इतने इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल और छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। वही इस कार की माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

9. Hyundai Verna

यह कार भी एक प्रीमियम कारों में से आती है। इस car में भी आपको सनरूफ की सुविधा मिलती है। वही देखे इसकी कीमत तो इस कार की शुरुआती कीमत 9.44 लाख रुपए से लेकर 15.53 लाख रुपए तक जाती है। इसका मतलब यह है कि यह कार भी आपको 10 लाख के अंदर ही मिल जाती है। इस कार को कंपनी ने सेडान के चार वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है।

अब बात करते हैं इसके इंजन के बारे में तो इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1 लीटर टर्बो पैट्रोल, साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इंजन के साथ-साथ पांच स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन आपको इस कार में मिल जाएगा। आखिर में देखें इसके माइलेज को तो हुंडई के इस कार में आपको 7.7 किमी प्रति लीटर मिलता है।हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

यह एक लेटेस्ट car है जो की एक्सटर  हुंडई की लाइनअप में शामिल हुआ है। देखा जाए तो यह भारत के बाजार में सबसे छोटी एसयूवी गाड़ी है। इस कार में आपको सनरूफ फीचर मिलता है वह भी काफी सस्ते दाम में। इस कार की कीमत ₹800000 जो की एक्स शोरूम की कीमत है। बात की जाए इसके इंजन की तो आपको माइक्रो-SUV में सिंगल 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। वही साथ में मैन्युअल या एएमटी  गियरबॉक्स के इंजिन साथ जुड़ा हुआ होता है।

10. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

आपको बता दे की भारत के बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली कार में से टाटा अल्ट्रोज ही है। बात की जाए इस कर की कीमत की तो इसकी एक रूम में कीमत 7.35 लख रुपए है। वही देखें फीचर्स तो इस कार में काफी ज्यादा फीचर्स है। इसके साथ ही इसके डिजाइन से है जो की लोगों को काफी आकर्षित करता है। देखे तो इस कार में काफी विश्वसनीय इंजन और बहुत से गियर बॉक्स ऑप्शंस भी देखने को मिले हैं।

यही कुछ कार है जो आपको सनरूफ फीचर के साथ 10 लाख से भी कम दाम में मिल जाती है। सनरूफ फीचर्स के साथ-साथ इस कार में और भी कई अच्छे ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं। तो आपके लिए यह काफी फायदे वाला डील हो सकता है।

निष्कर्ष (final words )

बेस्ट क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी वाली इन लक्ज़री सनरूफ कर में से आप की पहली पसंद कौन सी कार है ? नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें। दोस्तों अगर आपके कोई सवाल है कार, बाइक से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें –

best suroof car in india under 10 lakh

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker