Upcoming इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया जानिए इनके कमाल के फीचर्स के बारे में

भारत मे इलेक्ट्रिकल कारो की डिमांड आए दिन बढ़ती ही जा रही है और डिमांड बड़े भी क्यों ना !!!! क्योंकि एक तरफ तो पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है और दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल व्हीकल से पॉल्युशन भी ।इन बढ़ती समस्याओं और बढ़ती डिमांड के चलते इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनियां मे भी कंपटीशन बढ़ता जा रहा है । जिसकी वजह से आने वाले समय में आपको और भी बेहतरीन इलेक्ट्रिकल कारे देखने को मिलेंगे । तो आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ , 5 अपकमिंग इंडियन इलेक्ट्रिकल cars की डिटेल । जो बेहतरीन फीचर से तो लेस होगी ही और साथ ही इंडियन मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है । तो चलिए , शुरू करते है ।

Upcoming इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया जानिए इनके कमाल के फीचर्स के बारे में

1. TATA AVINA ev

टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) के द्वारा डेवलप की गई । इस कार के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि, ये कार फ्यूचर में आने वाली सभी गाड़ियों का बेस होगी । इसकी खास बात है कि ये अपने आप में काफी फ्लेक्सिबल है और इसके लुक को Bold या Sporty से अलग Vibrant बनाया गया है, जो आंखों को सुकून देता है । इसके कर्व को इस तरह डिजाइन किया गया हैं कि पूरी कार एक स्मूदनेस फील देती है । Basically ये कार Catamaran से इंस्पायर डिजाइन है । इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एडीएएस सिस्टम, वॉइस कमांड रिकग्निशन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

ये कार मार्केट में आने के बाद कितनी धूम मचाएगी , ये तो समय ही बताएगा । लेकिन इसके नाम के पीछे की कहानी जानकर आप प्राउड फील करेंगे । क्योंकि , टाटा कम्पनी की इस कार में Avinya का नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है । जिसका मतलब होता है ,इनोवेशन । साथ ही इस नाम में IN भी आता है । जो इंडिया को लेकर टाटा की कमिटमेंट दिखाता है । अपने नाम की तरह ही इसके डिजाइन में ढेर सारे इनोवेशन किए गए हैं | कंपनी के अनुसार ये electric car 2025 तक indian market में launch हो जायेगी। हालांकि अभी तक कम्पनी की तरफ से कोई भी price नही बताई गई है लेकिन expert’s का ये मानना है की ये brand new electric car market में 30 लाख रुपए की price तक available हो सकती है।

2. MARUTI SUZUKI EVX

ऑल इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर बेस्ड ईवीएक्स ,,,,,, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और डिवेलप की गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा और सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 550km तक की होगी । यानी कि एक बार चार्ज करने के बाद आप इस कार को 550 किलोमीटर तक चला सकेंगे । साथ ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लंबे व्हीलबेस वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ज्यादा स्पेस और बेहतरीन फीचर्स के साथ ही कंफर्ट का भी खास खयाल रखा गया है और इस EVX को सिक्योर बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ एक डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म के साथ, और कनेक्टेड फीचर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है।

Upcoming इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया जानिए इनके कमाल के फीचर्स के बारे में

इस कॉन्सेप्ट एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है। बात करे , इसकी स्पेसिफिकेशन की तो इसका अपराइट पोस्चर, हॉरिजॉन्टल हुड, कमांडिंग हाई सीटिंग, मैक्सिमम केबिन साइज, लंबा व्हीलबेस, बड़े पहिए, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और सिग्नेचर एलईडी लाइट एलिमेंट्स इसको काफी अलग बनाता है । साथ ही EVX में एयरोडायनेमिक्स के लिए लंबे व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग्स और अधिकतम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ सुजुकी की सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन को पेश किया गया है। अप्रैल 2025 तक ये कार आपको सड़कों पर देखने को मिल सकती है और साथ ही इसकी कीमत ₹25 लाख तक होने का अनुमान है ।

3. TATA CURVE

टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। यहां तक की इसमें एडवांस सनरूफ जैसे मार्डन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे । इस कार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ,ये दूसरी इलेक्ट्रिकल कारों को भी चार्ज कर सकती है । साथ ही आप थ्री पिन सॉकेट के जरिए लैपटॉप ट या दूसरे इलेक्ट्रिकल डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं । इस ईवी में पीछे की विंडस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कूप जैसी रूफलाइन दिखाई देती है। वहीं, रियर स्पॉइलर कर्व जैसा दिखाई देता है । साथ ही इस कार की रेंज बढ़ाने के लिए व्हील कवर भी शामिल हैं।

Upcoming इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया जानिए इनके कमाल के फीचर्स के बारे में

बात करे इसके इंटीरियर की तो इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार होगा। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। इसकी कर्व डिजाइन ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी । अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें शार्प लाइन्स और डिजाइन एलिमेंट्स जैसे फ्रंट फॉग लाइट स्ट्रक्चर, सी पिलर के पीछे का हिस्सा और यहां तक कि पूरे कार में बेहतरीन हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी, जो इसे एक आक्रामक अपील देता है। कॉन्सेप्ट निश्चित रूप से टाटा की मौजूदा रेंज और डिजाइन लैंग्वेज से एक बड़ा कदम प्रतीत होता है। फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ ये कर 400-500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। मतलब कि आप सिंगल चार्ज में 500 किमी. तक का ट्रेवल कर सकेंगे ।

4. TATA CIERA

पूरे दो दशक बाद ऑटो-एक्सपो 2023 में टाटा ने फिर से टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर उतारने का फैसला कर लिया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 590 किलोमीटर की रेंज देगी। बात करे , टाटा सिएरा ईवी की लंबाई की तो ये 4.1 मीटर है। फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट फीचर्स हैं। इसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है। साथ ही इसमें विशाल पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है। इस कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को पार्किंग और रिवर्स करने में आसानी मिलेगी। साथ ही इसमें 19 इंच का फोर एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है और इस कार में हाई स्पीड वॉर्निंग सेंसर भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को टर्न इंडिकेटर और डोर ओपेनिंग का वॉर्निंग साउंड भी मिलेगा।

TATA CIERA
image source : carwale.com

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 69kWh की बैटरी दी गई है। यह दो सेक्शन में बांटी गई है। एक सेक्शन के तहत बैटरी को फ्लोर में लगाया गया है, जबकि दूसरे बोट प्लोर के तहत इस्तेमाल किया गया है। यह कार दो वर्जन में उपलब्ध है, जो FWD (सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर) और AWD (टू इलेक्ट्रिक मोटर्स) हैं।

5. MAHINDRA BE.07

महिंद्रा बीई.07 स्क्रैच से Devlop एक pure इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा और ये EV 175kW फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा | साथ ही 30 मिनट में बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज कर सकेगा। जहां महिंद्रो बीई.07 के सटीक स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है । वहीं ऑटोमेकर ने एसयूवी के ओवरऑल आकार का खुलासा किया है । महिंद्रा बीई.07 की लंबाई 4,565 मिमी, चौड़ाई 1,900मिमी और ऊंचाई 1,660मिमी होगी और इसका केबिन आधुनिक तकनीक जैसे एज-टू-एज डिस्प्ले से लैस होगा, जिसमें तीन 12.3-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, ओवर-द-एयर अपडेट और एक हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल होगा ।

Upcoming इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया जानिए इनके कमाल के फीचर्स के बारे में

इस कार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिकल सिर्फ 506 सेकंड में 0 से 100 km per hour की स्पीड पकड़ लेगी । बात करें इस कार के लॉन्च होने की तो महिंद्रा बीई07 अक्टूबर 2026 में बीई.05, एक्सयूवीई.8 और एक्सयूवीई.9 के मार्केट लॉन्च के बाद अपनी शुरुआत करेगी ।

अब आप बताइए कि , अगर आपके सामने ये पांच बेहतरीन 5 इलेक्ट्रिकल कार रख दी जाए तो आप किसे चुनना पसंद करेंगे ?

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker