tata punch car details कीमत , माइलेज और क्या है इसमें खास

आज इस आर्टिकल में हम टाटा कंपनी की पंच कार के बारे में A to Z जानकारी details में आपके साथ शेयर करने वाले हैं? तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो tata company की tata punch कार के बारे जानकारी तो इस लेख को ध्यान से लास्ट तक जरूर पढ़े , सभी जानकारी डिटेल्स के साथ सिर्फ इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है तो चलिए दोस्तों बढ़ते है आगे –

tata punch car details in hindi

tata punch car overview

 दोस्तों भारत की सबसे पॉपुलर कंपनी टाटा motor ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में अपनी नई कार मॉडल tata पंच को लॉन्च किया था। tata punch के लांच होने के बाद इस कार को लोगों ने इतना प्यार दिया की पिछले साल 2022 में यह कार टॉप टेन सबसे ज्यादा बिकने वाले कार् की लिस्ट में शामिल थी। मार्किट में काफी कम समय में इतनी अच्छी पकड़ बनना काफी बड़ी बात होती है टाटा पंच कार की कीमत और इसके फीचर्स इसको दूसरी अन्य कारो से अलग बनाती है। tata इंजीनियर ने इस कार को काफी मेहनत से डिज़ाइन और तैयार किया है जिसकी वजह से यह कार अच्छा परफॉर्म कर रही है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां suv सेग्मेंट की सबसे सस्ती और छोटी कार है इसलिए इस कार को माइक्रो एसयूवी भी कहा जा रहा है। टाटा पंच  सबसे सस्ती होने के साथ यह सबसे सुरक्षित कार् भी है। 

टाटा की सबसे सस्ती कार कौन सी है जानिए टॉप 5 कार के बारे में –

tata punch car specification

दोस्तों इस कार की पावर or performance की बात करे तो टाटा पंच में 1.2 लीटर 1199cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 87.8 एचपी की पावर 6000rpm पर और 115 एनम का torque 3250 rpm पर जनरेट करता है। इस कार में आपको 18 से 20 kmpl ka mileage आराम से मिल जाता है  टाटा पंच कार के ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। आप कोई सा भी कार खरीद सकते हो।  बात करें अगर dimensions की तो इसमें आपको 2445mm का व्हीलबेस मिलता है .3827mm की length, 1742mm की width और 1650mm की Hight मिलती है बात करें इसके बूट स्पेस की तो इसमें दोस्तों 366 लेटर का एक बड़ा सा boot space मिल जाएगा । इसमें आपको 187mm का ground clearance मिलता है । दोस्तो बात करे breaking systems की तो इस  कार में आपको फ्रंट में डिस्क break और rear में ड्रम ब्रेक कंपनी ने दिया है। 

दोस्तों बात करें इस कार की सस्पेंशन सिस्टम की तो इसमें फ्रंट में आपको इंडिपेंडेंट lower wish bone, mcpherson strut with coil spring और rear में semi independent twist beam with coil spring and shock absorber system मिलता है।  दोस्तों बात करें इस कार की व्हील्स और टायर की तो इसमें अलग-अलग variant के हिसाब से अलग अलग हुए एंड टायर के ऑप्शन कंपनी आपको देती है जिसमें pure और एडवेंचर्स मॉडल में स्टील व्हील विद विल कवर और हाइपर style wheels (accomplished) और alloys wheel (creative) मे मिलते हैं। size creative मे 196/60 r16 (redial tubeless) 

pure/adventure/accomplished- 185/70 r15 (redial tubess) tyre मिलते है। बात करें इस कार की फ्यूल कैपेसिटी की तो इसमें 37 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।

tata punch car feature

दोस्तों बात करें इस कार की फीचर की तो इस कार में आपको bold suv design वाला looks देखने को मिलता है  टाटा पंच स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, एलईडी डीआरएल और फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आता है। डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट्स, सिंगल-स्लैट ग्रिल, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय रिम्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल और एलईडी टेललाइट्स टाटा पंच के कुछ स्पेशल फीचर्स में शामिल है । टाटा पंच के इंटीरियर पर सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चमड़े से लिपटा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल है। 90-डिग्री ओपनिंग डोर 90 degree तक full open होने वाले door मिलते मतलब car के अंदर और बाहर आने मे कोई दिक्कत नहीं। 

eye catching dashboard जो देखने मे काफी premium and stylish लगता है। इस मे आपको d cut steering wheel मिलता है देखने में काफी स्टाइलिश एंड आपकी हैंडलिंग को भी बैटर बनाता है।

इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और रेक्टेंगुलर एसी वेंट्स के साथ कॉन्ट्रास्टिंग कलर एक्सेंट्स हैं। सेफ्टी के मामले में, यह SUV ABS, ASR / ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, EBD, ESP, ISOFIX, रिवर्स पार्किंग कैमरा लेन वॉच कैमरा / साइड मिरर कैमरा और 2 एयरबैग से लैस है। पंच एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड्स (सिटी और इको), iRA तकनीक और आरामदायक ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट प्रदान करता है।

tata punch कार capacity एंड special फीचर्स

यह एक 5 seater suv car है इस कार में 5 लोग आराम से बैठने के बाद भी काफी स्पेस आपको मिलता है  फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है और बूट स्पेस 366 लीटर का है। इस कार में आपको push स्टार्ट और stop का बटन मिलता है बस आपके एक फिंगर touch से गाड़ी स्टार्ट और स्टॉप होती है साथ में idle stop and start feature भी आपको मिलता है मतलब अगर आपकी कार कहीं जाम फस जाती है तो कुछ time idle होने पर इंजन automatically off हो जाएगा और फिर जेसे आप क्लच प्रेस करोगे इंजन start हो जाएगा। 

इस कार में अपको automatic climate control feature भी मिलता है मतलब अंदर का temrature automatically control होगा। दोस्तो इस कार मे आपको automatically open or close orvm mirror मिलता जो premium कार segment में ही देखने को मिलता है। front में दोनों seat के बीच में rear arm rest मिलता है। बडा boot space ,366 लीटर का जिसमें आपका भी ज्यादा लगेज रख सकते हो 

बात करे टाटा पंच कार के safety features

front मे double airbags, reverse parking camera, front fog lamps, auto head lamps, rain sensing wipers आदि feature es car me apko मिलते हैं,  high speed braking conditions में गाड़ी को skidding होने से बचाने के लिए आपको इस कार में Anti lock braking system मिलता है। यह कार safety के मामले मे 5 start rating प्राप्त करने वाली suv है मतलब safety की no टेंशन।

दोस्तो अखिर मे बात करे इस कार की कीमत की तो इसका prize शुरू होता है 5.50 हज़ार रुपय से. अलग अलग variant और feature के हिसाब से इसकी कीमत change हो सकती है। आप अपने हिसाब से इस कार मे feature को customize करवा सकते हो। 

ज़्यदा जानकारी के लिए टाटा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें – cars.tatamotors.com

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker