550km की धाकड़ रेंज के साथ Maruti EVX, जनिए Launch Date, Features और Price

Maruti Suzuki EVX in India: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अब भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार है, जो पहली Maruti EVX के रूप में इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी कम कीमत में अच्छे फीचर्स और ज्यादा माइलेज वाले वाहन लॉन्च करती है, इसलिए यह कंपनी भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है।

Maruti Suzuki EVX in India

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्स्पो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Car का प्रदर्शन किया है, जिसका भारतीय बाजार से पहले दुनिया भर में परीक्षण किया गया था। अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसलिए हर कोई Maruti Suzuki EVX के बारे में जानना चाहता है कि इसे कब Launch किया जाएगा, इसकी Price, और Features क्या है.

Maruti Suzuki EVX in India

मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में यानी ऑटो एक्स्पो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki EVX का अनावरण कर दिया है। इस कार को अभी परीक्षण के दौरान भारतीय राजमार्गों पर देखा गया था, जिसे काले रंग से ढ़का हुआ था। परिणामस्वरूप इसके डिजाइन से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पायी।

हालांकि ऑटो एक्स्पो में बताए गए मॉडल के आधार पर हम कह सकते है, कि यह एक बड़े आकार की SUV कार होगी, जो सुजुकी की अन्य ऑटोमोबाइल कारों से प्रेरित होगी। Carwale ने अपने एक आर्टिकल में Suzuki EVX के डिजाइन के बारे में बताया है कि इसमें ड्युअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नई ग्रिल, सिल्वर रंग के मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स, एलईडी टेललाइट्स, रियर में एलईडी लाइट बार, फ्रंट डोर-माउंटेड ओआरवीएम्स, रूफ़ रेल्स, रियर वाइपर और वॉशर शामिल होंगे।

इसके अलावा इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिकली अड्जस्टेबल फ्रंट सीट, दो स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वील, एक ऑटो-डिमिंग IRVM और ग्लॉसी-ब्लैक इन्सर्ट्स मिल सकता है।

Car ModelMaruti Suzuki EVX
Launch DateJan 2025 (Expected)
PriceRs. 20 – 30 Lakh (Expected)
Range550 km
Maruti Suzuki EVX in India

Maruti Suzuki eVX की विशेषताएं

मारुति सुजुकी EVXसुजुकी कंपनी की पहली ईलेक्ट्रीक SUV कार होगी, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल की लंबाई  4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,600mm है। मारुति कंपनी दावा करती है कि यह कार 60kWh बैटरी पैक के साथ 550 किमी की रैंज देगी।

इस कार के सभी चारों पहियों को बिजली मिलेगी, जिससे यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा पॉवरट्रेन विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक उपलब्ध नही है। संभावना है कि इसकी सेफ्टी फीचर में ADAS टेक्नॉलोजी शामिल की जा सकती है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कंट्रोल, एक 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर वाला कैमरा, ईबीडी के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हो सकते हैं।

MarutieVXLaunch Date InIndia

Maruti Suzuki eVXको कब लॉन्च किया जाएगा, इस बार कोई भी सटीक जानकारी उपलब्ध नही है। हालांकि ऑटो एक्स्पो 2023 में यह सुनने में आया कि मारुति इस मॉडल को साल 2024 के अंत में या फिर साल 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki eVXPrice InIndia

Maruti Suzuki eVXको कंपनी SUV कॉन्सेप्ट में लॉन्च करने वाली है, और इसके अलावा और भी कई इलेक्ट्रिक कार लाने का प्लान कर रही है। Maruti EVX एक एसयूवी कार होने की वजह से इसकी कीमत 25 लाख रूपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने Maruti Suzuki eVX Priceकी कोई पुष्टि नही की है।

Maruti Suzuki Electric Car Features

Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में eVXको कॉन्सेप्ट फ़ॉर्म में शोकेस किया था, जिसमें इसके फीचर्स के बारे में कुछ विशेष जानकारी नही दी गयी।

Range550 km / Full charge
Battery pack60 kWh
Dimensionलंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,600mm
Car modelSUV Type
Safety FeaturesAnticipated safety technology

Maruti Suzuki EVX Battery and Range

मारुति कंपनी की तरफ से अभी तक बैटरी विकल्प के बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नही की गयी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti EVX मॉडल में 60 किलोवाट की बैटरी पैक हो सकता हो सकता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी होगी।

इस बैटरी पैक को फुल चार्ज करने के बाद कार को 550 किलोमीटर की रेंज तक ले जाया जा सकता है। आने वाले कुछ महिनों में इसके बारे में और खुलासा होने की उम्मीद है, जिसकी जानकारी हम आपको सबसे पहले देंगे।

FAQS

Maruti Suzuki eVX2023 क्या है?

Maruti Suzuki eVXमारुति कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली इलेक्ट्रिक SUV कार है। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

Maruti Suzuki eVXकब लॉन्च होगी?

मारुति कंपनी द्वारा EVX मॉडल को लॉन्च करने से संबंधित कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Electric Car की कीमत कितनी है?

मारुति सुजुकी EVX मॉडल की कीमत के बारे में भी कंपनी द्वारा कुछ भी खुलासा नही किया गया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 20,000 रूपये से 30,000 रूपये (एक्स शोरूम प्राइस) की रेंज के बीच हो सकती है।

Maruti Suzuki electric car का प्रतिद्वंदी कौन है?

भारत में Maruti EVX के सामने हुंडई क्रेटा ईवी और होंडा एलिवेट ईवी प्रतिद्वंदी के रूप में खड़ी है।

Conclusion

मारुति सुजुकी ने Auto Expo 2023 में  eVXको कॉन्सेप्ट फ़ॉर्म में रिवील किया था, और दावा किया गया कि यह कार 550 किलोमीटर की रैंज प्रदान करेगी। यह कार भारतीय बाजार में जनवरी 2025 में आने की संभावना है। हालांकि मारुति कंपनी 2025 तक और भी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करेगा। Maruti Suzuki EVXमारुति कंपनी की पहली शुरूआती इलेक्ट्रिक कार है। इसे लॉन्च करने के साथ मारुति कंपनी भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम बढ़ाएगी।

कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के सात जरूर शेयर करें, जो Maruti Suzuki Electric Car खरीदना चाहता है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker