ये है इंडिया की सबसे सस्ती top 5 कार कीमत शुरू मात्र 3 लाख रूपए से जानिए

अगर आप भी घोडा गाड़ियों के दीवाने हो इनके शौकीन हो लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप कोई महंगी सी कार खरीद सको तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। इंडिया की सबसे सस्ती टॉप 5 कार के बारे में जी हां दोस्तों इंडिया में सबसे सस्ती टॉप 5 कार के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलने वाली है। तो अगर आप भी अपने कार का सपना पूरा करना चाहते हो तो आप इनमें से किसी एक कार को खरीद सकते हो जो की इंडिया में सबसे सस्ती कार की लिस्ट में आती है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए नजर डालते हैं इंडिया में सबसे सस्ती टॉप 5 कर की इस लिस्ट पर – 

इंडिया की सबसे सस्ती top 5 कार कीमत, india ki sabse sasti car list

1. मारुति सुजुकी अल्टो 800-

हमारी इस सबसे सस्ती कार की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है। मारुति सुजुकी की ALTO 800 कार दोस्तों car की कीमत शुरू होती है 3  लाख 50 हजार रुपए से, मारुति सुजुकी अल्टो 800 एक 4 सीटर हैचबैक कार है।  इस कार में आपको 796 सीसी का पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। यह कार आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाएगी है। बात करें इस कार की माइलेज की तो कंपनी क्लेम करती है इस कार में आप को 22 से 25 किलोमीटर/लीटर का एवरेज पेट्रोल और 31 से 35 किलोमीटर/केजी का माइलेज सीएनजी वेरिएंट में मिल जाएगा। यह कार आपको 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

2. Maruti Alto K10 –

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है मारुति अल्टो K10 यह कार  5 सीटर हैचबैक कार है इस कार की प्राइस रेंज शुरू होती है 3 लाख 99 हजार से। इस car  में आपको 1 लीटर वाला पेट्रोल इंजन सीएनजी option के साथ और आपको ट्रांसमिशन सिस्टम में दोनों ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन मिलता है बात करें दोस्तों इस कार की माइलेज की तो कंपनी क्लेम करती है 24 किलोमीटर/लीटर पेट्रोल इंजन में और 33km/kg सीएनजी इंजन में। यह कार 7 ब्यूटीफुल कलर के साथ अवेलेबल है। 

3. Maruti Alto 800 tour –

यह कार मारुति 800 का ही वेरिएंट है। लेकिन मारुति 800 में आपको चार सीट का ऑप्शन मिलता है वही मारुति अल्टो 800 tour में आपको 5 सीट का ऑप्शन मिलता है इस कार की कीमत शुरू होती है।  4 लाख से इस कार में भी आपको ऑटो 800 वाला इंजन 796 सीसी पेट्रोल के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। माइलेज की बात कर तो ऑटो 800 टूर में आपको 22kmpl का माइलेज मिलता है यह कार तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

4. Maruti s-presso –

इस लिस्ट में अगले नंबर पर आती है मारुति स्प्रेसो यह एक 4 सीटर हैचबैक कार है इस कार की कीमत शुरू होती है 4 लाख 26 हजार रुपए से यह कार 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको सीएनजी का भी ऑप्शन मिल जाता है। बात करें ट्रांसमिशन सिस्टम की तो इसमें आपको दोनों ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। मारुति एस्प्रेसो की माइलेज की बात कर तो 24 केएमपीएल पेट्रोल इंजन में और 32 किलोमीटर पर केजी का सीएनजी इंजन के साथ आपको मिल जाएगा यह कर आठ अलग-अलग वेरिएंट और 7 अलग-अलग कलर के साथ देखने को मिल जाएगी।

5. Renault KWID –

रेनॉल्ट क्विड या एक 5 सीटर हैचबैक कर है इस कार की कीमत शुरू होती है 4 लाख 70 हजार रुपए से इस कार में आपको 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दोनों मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। बात करें इस कार की माइलेज की तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन में 22 KMPL मिलता है। यहां कर साथ अलग-अलग वेरिएंट और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

दोस्तों यह थी इंडिया में सबसे सस्ती टॉप फाइव कार. इन में से आप कौन सी कार खरीदना चाहोगे या इनमें से कौन सी कार आपकी फेवरेट है नीचे कमेंट बॉक्स में नाम जरूर लिखें और साथ में आप अपना सुझाव भी जरूर दें। कार बाइक से रिलेटेड कोई जानकारी के लिए आपको जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker