chat gpt क्या है कैसे काम करता है ? full deatils

आज के डिजिटलाइजेशन के युग में कुछ समय के बाद नए नए अपडेट आते ही रहते हैं। इस समय की बात करे तो टेक्नोलॉजी के फील्ड में AI का माहौल बना हुआ है। AI के प्राइमरी प्रोडक्ट को काफी लंबे समय समय से बाजार में है लेकिन अभी कुछ महीने पहले ही Open AI Chat Bot Chat GPT को लॉन्च किया गया है। chat gpt के लांच होने के बाद यह AI टूल काफी तेजी से वायरल हुआ इसके पॉपुलर होने के पीछे वजह थी इसके द्वारा दिए जाने वाले सवालो के सटीक जबाब और इसके साथ साथ यह कई अलग -अलग टास्क को पूरा करने में भी माहिर है जैसे की आप chat gpt से आर्टिकल लिखवा सकते हो , किसी वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवा सकते हो , कीवर्ड्स रिसर्च कर सकते हो ,किसी भी प्रकार की कोडिंग करवा सकते हो अदि।

यह Chat GPT आपके दुनिया में काम करने के तरीके को बदलने तक की शक्ति रखता है। दोस्तों जब से chat gpt ai वायरल हुआ है तब से कई नए नए ai टूल मार्किट में आ चुके है जो की अलग अलग प्रकार के टास्क कर सकते हैं जैसे – वीडियो एडिटिंग के लिए ai tool , voice over के लिए ai tool , फोटो एडिटिंग के लिए ai टूल और भी कई अलग अलग AI टूल मार्किट में आ चुके है। अब आप मान सकते हो की AI की दौर शुरू हो चूका है लेकिन यह अभी अपने शुरूआती दौर में अभी फ्यूचर में यह काफी एडवांस होने वाला है। दोस्तों इस आर्टिक्ल में हम आपको chat gpt के बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले है की चैट cpt क्या है कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हो , chat gpt से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मिलने वाली है अगर आप जानना चाहते है कि यह Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

chat gpt क्या है और काम कैसे करता है?  ओपन एआई क्या है
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

Chat GPT क्या है?

Chat GPT एक open AI Chat प्लेटफार्म है। यह एक chat bot है आप इस Chat GPT से किसी भी तरह के सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है। जिन लोगो ने अभी तक Chat GPT का इस्तेमाल किया है वो लोग इस ऐप से अधिकतर रूप से काफी पॉजिटिव ही रिस्पॉन्स करते है। इस Chat GPT के पास इस तरह की शक्ति है कि यह आपके Google Search Engine को भी टक्कर दे सकते है। इस Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद लोग अभी इसका ट्रायल वर्जन का इस्तेमाल कर सकते है।

chat gpt full फॉम क्या है ?

दोस्तों काफी सारे लोगो के सवाल होते है की chat gpt में gpt का पूरा नाम क्या है chat gpt full form “Generative Pre-trained Transformer” है। chat gpt एक ऐसा टूल है जिसको AI और मशीन लर्निंग की मदद से ट्रेन किया गया है। इस Chat GPT के हिंदी में फुल फॉर्म की बात करे तो इसे चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजी में बात करे तो इस Chat GPT की Full Form Chat Generative Pre-Trained Transformer है।

प्रोडक्टChat GPT
कब लॉन्च हुआ30 नवंबर 2022
जिसके द्वारा डेवलप हुआOpen AI के द्वारा
लाभकिसी भी तरह के सवाल का जवाब आपको प्राप्त हो जाता है।
सीईओसैम ऑल्टमैन
लैंग्वेजअभी अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है
किस तरह से काम करता है ?Chat Bot के तौर पर
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://chat.openai.com/

Open AI क्या है ?

यह Open AI एक रिसर्च संघठन है। इस संघठन को साल 2015 में Chat GPT के वर्तमान में फाउंडर सैम ऑल्टमैन और एलोन मस्क के द्वारा शुरू किया गया था। यह Open AI मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और इकोनॉमी से संबंधित फील्ड में अपनी रिसर्च करता है। इसी Open AI ने GPT-3 और DALL-E जैसे टूल को डेवलप किया है। सरल शब्दो में कहे तो chat gpt को बनाने वाली कंपनी का नाम open AI है। यह कंपनी ने कई अन्य टूल बनाये है।

Chat gpt कहां की कंपनी है?

इस Chat GPT को अमेरिकन रिसर्च संघठन Open AI के द्वारा बनाया गया है। इस Open AI संघठन की बात करे तो यह एक अमेरिकन कंपनी है। इस समय Open AI कंपनी के वैल्यू की बात करे तो यह 20 बिलियन डॉलर है। इस Open AI के हेडक्वार्टर की बात करे तो यह सैन फ्रांसिस्को में मौजूद है।

ChatGPT के अंदर कौन सा डाटा डेवलप किया गया है?

यह Chat GPT के द्वारा आप इस टूल से किसी भी तरह का सवाल आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस Open AI में पब्लिक इनफॉर्मेशन का इस्तेमाल करके डाटा को ऐड किया गया है। अभी भी इस टूल में डाटा को कलेक्ट ही किया जा रहा है। यह एक लंबा प्रोसेस है। अभी तक की बात करे तो Chat GPT में केवल 30 मार्च 2022 तक के मौजूद ही डाटा प्राप्त है। आप अगर Chat GPT से इस तारीख से बाद से संबंधित कोई सवाल पूछते है तो आपको शायद ही यह टूल सही जवाब प्रदान कर सके।

Chat GPT की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)

  • आप Chat GPT से जिस भी तरह के सवालों का जवाब पूछते है तो आपको Chat GPT से आर्टिकल बेस्ड राइटिंग में जवाब प्राप्त होते है।
  • आप अपने वीडियो या राइटिंग कंटेंट को तैयार करने के लिए भी Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Chat GPT के माध्यम से आप थ्योरी से संबंधित हर तरह के जवाब का पता कर सकते है। आप इस टूल के माध्यम से निबंध, बायोग्राफी से संबंधित कोई भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।
  • आप Chat GPT से कोई भी सवाल पूछे आपको इसका जवाब रियल टाइम में ही प्राप्त हो जाता है।
  • आपको Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के टूल का इस्तेमाल नही करना होता है। आप इस समय Chat GPT पर दी गई सुविधा का लाभ मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।
  • Chat Gpt इस समय केवल एक ही भाषा इंग्लिश को सपोर्ट करता है। आने वाले समय में आपको अधिक भाषा को समझने और उसमे जवाब देने वाले features की जरूरत होगी।

chat GPT के कुछ उदाहरण –

Chat GPT का आप सभी लोग आसानी से उपयोग कर सकते हो आप Chat GPT की मदद से अपने काफी सारे प्रोजेक्ट आसानी से काफी कम समय में कंप्लीट कर सकते हो। आपके जो सवाल है उनके जवाब Chat GPT आसानी से दे सकता है Chat GPT का उपयोग करके हमने कुछ एग्जांपल के तौर पर कुछ सवाल पूछे हैं जिनका जवाब Chat GPT ने काफी अच्छे से दिया है उनके कुछ स्क्रीनशॉट हमने यहां पर ऐड किए हैं आप देख सकते हैं-

chat GPT के example

चैट जीपीटी के फायदे

  • इस Chat GPT में आप अगर कोई सवाल का जवाब पूछते है तो आपको जवाब के रूप में उसी संबंधित भी जानकारी प्राप्त हो जाती है। जिससे आपको उस विषय के बारे में और भी विस्तार से जानने का मौका मिल जाता हैं।
  • आप जब गूगल पर किसी सवाल का जवाब खोजते है तो आपको काफी सारी वेबसाइट की लिंक प्राप्त हो जाती है। जिसके बाद आसानी से जवाब ढूंढा थोड़ा कठिन हो जाता है। वही Chat GPT की बात करे तो आपको इधर सवालों का सीधा और सटीक जवाब प्राप्त होता है।
  • आप अगर Chat GPT में कोई सवाल पूछते है और आपको उसका जवाब प्राप्त नही है तो आप इस टूल में फीडबैक भी दे सकते हैं। जिसके बाद इस सवाल के जवाब को अपडेट किया जाता है। अगर आप तब भी इस सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं होते है तो उस जवाब को भी अपडेट किया जाता है।
  • आपको Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए एक भी रुपए खर्च करने की कोई जरूरत नही है। आप मुफ्त में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है।

Chat GPT के नुकसान

  • यह Chat GPT अभी केवल अंग्रेजी ही भाषा हो सपोर्ट करता है। इसी कारण से अभी यह टूल केवल इंग्लिश लिखने और समझने वाले लोगो के लिए ही सहायक माना जा सकता है।
  • अभी Chat GPT के अंदर डाटा कलेक्ट करने की प्रक्रिया जारी ही है। जिसके कारण काफी बार सवालों के जवाब गलत भी महसूस होते है।
  • Chat GPT की ट्रेनिंग मार्च 2022 में पूरी हो गई है। अगर आपको उसके बाद के तारीखों से संबंधित सवालों के जवाब प्राप्त करने है तो आपको अभी इंतजार करना होगा। अभी इस चीजों से संबंधित सवालों के जवाब Chat GPT में मौजूद नही है।
  • आपको अगर ऐसा लग रहा है कि Chat GPT हमेशा फ्री रहेगा तो आप गलत हो सकता है। इस समय Chat GPT केवल अपना ट्रेनिंग फेस में है। इसी कारण से यह टूल आपको मुफ्त में सेवा प्रदान कर रहे है। वही अगर एक बार Chat GPT का ट्रायल वर्जन का अपडेट पूरा हो जाएगा। आपको इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए काफी अधिक पैसे भी देने हो सकते है।

क्या चैट जीपीटी Google को पीछे छोड़ देगा?

जी नही, इस समय देखा जाए तो Chat GPT Google से काफी पीछे दिखाई देता है। Chat GPT अभी ट्रेनिंग ही फेस में है। जिसके कारण Chat GPT को भी गूगल का कंपटीशन नहीं माना जा सकता है। आज से 2 से 3 साल बाद Chat GPT का यही क्रेज रहा है तो उस समय सोच सकते है कि Chat GPT Google को पीछा छोड़ दे।

Chat GPT ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउजर bing के साथ एक मिलियन डॉलर डील साइन की है। जिसके बाद अब बिंग के सर्च बार के साइड में Chat GPT का भी विकल्प नज़र आएगा। वही Google ने भी अपना AI Tool Google Bard को लॉन्च कर दिया है। आप भी अगर Chat GPT का इस्तेमाल करने के सोच रहे है तो यह आपके लिए मुश्किल फैसला भी हो सकता है।

Chat GPT से पैसे कमाने के तरीके, chat gpt का उपयोग

इस Chat GPT के मध्य से पैसा कमाने के लिए आप कई तरीके को अपना सकते है, जानने के लिए आपको नीचे देखना होगा,

लोगो का प्रोजेक्ट बनाकर पैसे कमाए

अगर आप रिसर्च पेपर या रिव्यू पेपर लिखने का काम कर रहे है तो आप Chat GPT का भी इस्तेमाल कर सकते है। Chat GPT के माध्यम से आप एक काम को 7 दिन के बजाए 1 से 2 दिन में पूरा कर लेंगे। जिसके बाद आप अधिक लोगो का काम कम समय में पूरा कर पाने में सफल होंगे। अगर आप भी लोगो का प्रोजेक्ट बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

chat gpt से आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए

आप अगर एक ब्लॉग राइटर और कॉन्टेंट राइटर है तो आप Chat GPT के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। Chat GPT के माध्यम से आप आर्टिकल के टॉपिक को डाल कर कॉपी कर सकते है। उसे एक well structured form में करके आप seo के द्वारा परफेक्ट आर्टिकल में बदल सकते है। अगर आप भी Chat GPT से आर्टिकल लिखकर क्लाइंट को देते है तो आप कम समय में अधिक पैसा बना सकते है। इस तरह से आप महीने में 60 से 70 हजार रुपए आसानी से बना सकते है।

chat gpt से video बनाकर पैसे कमाए

आप अगर एक यूट्यूब है और आप किसी विषय पर एक वीडियो बनाना चाहते है तो आपका अधिकांश समय वीडियो के स्क्रिप्ट को लिखने में ही जाता है। ऐसी स्थिति में अगर आप Chat GPT का इस्तेमाल करते है तो आप अपना काफी समय बचा सकते है। अगर आप किसी क्लाइंट के लिए स्क्रिप्ट राइटर है तो आप इस तरीके से कम समय लगाकर अधिक वीडियो बना सकते है।

बिजनेस का नाम सजेस्ट करके Chat GPT से पैसे कमाए

यह Namingforce.com एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर नई कम्पनी शुरू करने वाले लोग आपको उनके नए बिजनेस के नाम को सजेस्ट करने के लिए पैसे प्रदान करता है। आप चाहे तो आप Chat GPT पर उस कम्पनी के बारे में जानकारी डाल कर Chat GPT से नाम प्राप्त करके पैसा कमा सकते है। इस काम से भी आप महीने में 200 डॉलर तक कमा सकते है।

Chat GPT के द्वारा ऑनलाइन सर्विस प्रदान करे

अगर आप एक फ्रीलांसर है और क्लाइंट या कंपनी को अपनी सेवा प्रदान करते है तो Chat GPT के माध्यम से ट्रांसक्रिप्शन का काम, रिज्यूम लिखने का काम, ट्रांसलेशन का काम, प्रूफ रीडिंग का काम, एडिटिंग का काम कर सकते है। आप भी अगर Chat GPT से पैसे कमाने का सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस तरह से काम करने के लिए आपको अधिक समय की भी जरूरत नही होती है और आप कम समय में अधिक पैसा बना सकते है।

Chat GPT से ईमेल मार्केटिंग करके पैसे कमाए

आप अगर किसी क्लाइंट के लिए ईमेल मार्केटिंग का काम करते है तो आप अपना काम Chat GPT के द्वारा आसान बना सकते है। आप Chat GPT से कंटेंट को create करके उसके थोड़ा मोडिफिकेशन करके email marketing करने का प्रयास कर सकते है। आपको इस तरीके से पैसे कमाने के लिए Chat GPT के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने विषय को टाइप करना होगा। जिस पर आपको ईमेल चाहिए होगा। इस तरह से आप प्राप्त कंटेंट को modify करके email marketing के द्वारा पैसे कमा सकते है।

chat gpt से कीवर्ड्स रिसर्च कर सकते हो

चैट जीपीटी की मदद से आप अपनी यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग के लिए क्वीवर्ड्स रिसर्च कर सकते हो टैग find out कर सकते हो. साथ में आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए वीडियो इंटरस्टिंग टाइटल ,वीडियो डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हो।

चैट gpt से कोडिंग कर सकते हो

दोस्तों अगर आपको कोडिंग से रिलेटेड नॉलेज कम है और अगर आप कोडिंग करना चाहते हो तो आप जेटीबीडी की मदद से किसी भी प्रकार की कोडिंग कुछ ही समय में कर सकते हो।  अगर आप आईटी सेक्टर से रिलेटेड वर्क करते हो तो आपके लिए चैट जीपीटी काफी हेल्पफुल हो सकता है चैट GPT की मदद से आप किसी भी प्रकार का कोड कुछ मिनटों में चैट gpt आपको लिखकर दे सकता है बस आपको कमांड देनी है।

आर्टिकल , पॉडकास्ट या कोई प्रेसेंटेशन को Summarize कर सकते हो

 चैट gpt की मदद से आप किसी आर्टिकल पॉडकास्ट या किसी भी प्रकार की प्रेजेंटेशन को summarize कर सकते हो chat gpt आपको यह काम कुछ ही मिनटों में करके दे सकता है जिसको करने के लिए आपको काफी समय लगता है।

एजुकेशन और स्टडी में chat gpt का उपयोग

चैट जीपीटी की मदद से आप मैथ से रिलेटेड किसी भी सवाल का जवाब आसानी से सॉल्व करवा सकते हो इसके अलावा आप  स्टडी से रिलेटेड है किसी भी प्रकार का डाउट सवाल का जवाब आसानी से चैट gpt की मदद से हल कर सकते हो। अगर आप एक स्टूडेंट हो यो आप कॉलेज के किसी भी प्रकार के असाइनमेंट को chat gpt की मदद से काफी कम समय में पूरा कर सकते हो।

Chat GPT काम कैसे करता है?

आप इस Chat GPT के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है। उसके बाद टूल आपको अपने आधार से एक वेल स्ट्रक्चर में आसान प्रदान करने की कोशिश करता है। आप चाहे तो आप इस समय Chat GPT को यह भी बता सकते है कि आप पूछे गए सवालों के जवाब से संतुष्ट है भी या नहीं। इन फीडबैक के आधार पर ही Chat GPT अपने टूल का डाटा अपडेट करता रहता है। चैट जीपीटी एक प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है इसको किस प्रकार से प्रोग्राम और ट्रेन किया गया है कि यह आपके सवालों को सटीक से सटीक देने की कोशिश करता है  यह इंफॉर्मेशन के लिए पब्लिक नेटवर्क और ऑनलाइन इंटरनेट  को यूज करता है। 

Chat GPT का उपयोग कैसे करें?

आप अगर Chat GPT का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको Chat GPT के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। जब आप एक बार Chat GPT पर अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आप Chat GPT का उपयोग कर सकते है। इस समय Chat GPT का प्रयोग करना बिल्कुल मुफ्त माना जाता है। आप चाहे तो आप Chat GPT का अकाउंट बना सकते है,

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउजर को खोलकर Chat GPT के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Log in और Sign Up का विकल्प नज़र आएगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको Email ID, Google Account या Microsoft Account में से किसी एक अकाउंट से अपने आप को लिंक करना होगा।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उसे भी वेरिफाई करना होगा।
  • इस तरह से आपका अकाउंट Chat GPT पर बन जाएगा। जिसके बाद आप Chat GPT का उपयोग करना शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष (conclusion)-

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको chat gpt क्या है और काम कैसे करता है? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

F.A.Q.

Chat GPT 4 का इस्तेमाल करने के लिए कितने पैसे देना होगा?

आप अगर Chat GPT 4 का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको प्रति महीने $15 डॉलर देना होगा। अगर आप भारत में इसका इस्तेमाल कर रहे है तो आपको महीने Chat GPT 4 का इस्तेमाल करने के लिए 1400 रुपए देने होंगे।

Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

इस Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com/chat है।

Chat GPT कब लॉन्च हुआ ?

Chat GPT 3 को Open AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के द्वारा 22 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था।

क्या Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने है?

अभी आप लोग Chat GPT 3 का लाभ उठा रहे है। इस Chat GPT 3 का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपए नही देना होगा। आप इस समय इस Chat GPT 3 को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। वही अगर आप Chat GPT 4 की बात करे तो उसके लिए आपको 1400 रुपए प्रदान करने होंगे।



क्या हम भारत में चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों आप भारत में चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हो अभी के समय चैट जीपीटी पर 120 से अधिक लैंग्वेज को सपोर्ट करता है आप अगर हिंदी में चैट जीपीटी को यूज करना चाहते हो तो आप हिंदी भाषा में भी चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हो लेकिन हिंदी भाषा को यह आपको उतना सटीक जबाब नहीं दे पता है इंग्लिश भाषा के मुकाबले।

क्या chat gpt स्टॉक प्राइस की भविष्यवाणी कर सकता है?

 चैट जीपीटी को केवल भूतकाल में उपलब्ध इंफॉर्मेशन के अकॉर्डिंग ट्रेन किया गया है यह किसी भी प्रकार की भविष्य को लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है आप इसका उपयोग शेयर मार्केट से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकते हो, यह आपको गलत जानकारी दे सकता है


क्या मैं मोबाइल पर चैटगप्ट का इस्तेमाल कर सकता हूं?

चैट जीपीटी को आप अपने फोन की मदद से भी उपयोग कर सकते हो आप को open ai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना है और आप अपने मोबाइल की मदद से चैट जीपीटी को यूज कर सकते हो आप चैट जीपीटी से बातें कर सकते हो किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हो

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker