black friday sale क्या होता है ,कब होता है क्यों होता है

Hello, दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप सभी अच्छे होगे दोस्तो आज हम लेकर आए हैं और एक नया सवाल दोस्तो आज का हमारा सवाल यह है ब्लैक फ्राइडे सेल क्या होता है?? ब्लैक फ्राइडे सेल क्यों होता है?.. और ब्लैक फ्राइडे सेल कब होता है? … तो दोस्तो आज का हमारा आर्टिकल यहीं है यानी आज हम आपके साथ ब्लैक फ्राइडे सेल से जुड़ी सारी बाते करेगे या आपको “Black Friday Sale” के बारे में बताएंगे आज के अपने इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे इन सभी सवालों की…. तो चलिए दोस्तो start करते हैं आज का हमारा नया आर्टिकल……

black friday sale kya hota hai ,black friday sale kyo hota hai or black friday sale kab  hota hai

ब्लैक friday sale क्या है

दोस्तो जैसे कि आपने सुना होगा ब्लैक फ्राइडे सेल के बारे में…. लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते के ये क्या होता है क्यों होता है और दोस्तों एक बात तो आपको पता होगी Black Friday पर बहुत से डिस्काउंट सेल्स वगैरा चलती रहती है सबसे पहले दोस्तो हम आपको ये बताते हैं कि आखिर Black Friday Sale होता क्या है तब ही हम इसके आगे की बात करेगे…. Black Friday Sale क्या होता है और क्यों इस सेल को ब्लैक फ्राइडे सेल कहा जाता है हम आपको बताएंगे…

तो दोस्तो जब भी Black Friday Sale आता है तो हमे काफी सारे डिस्काउंट देखने को मिलते हैं ,फ़ेसिटिवल जैसे होली ,दिवाली etc में भी डिस्काउंट वगैरा देखने को मिलता है… लेकिन सवाल यह है कि Black Friday कहा से आया… तो दोस्तो Black Friday basically 🇺🇸 US और Foreign Area से आया है दोस्तो Black Friday पहले US और Foreign other countries में देखने को मिलता था लेकिन अब ये इंडिया में भी आ चुका है और यहा भी देखने और सुनने को मिलता है इसके डिस्काउंट वगैरा देखने को मिलता है तो दोस्तो ये US का एक फेस्टिवल है और यहा पर फेस्टिवल की वजह से डिस्काउंट मिलता है और ये कोई इवेंट नहीं होता है ये कोई discount के नाम पर Black Friday नहीं दिया जाता है कहने का मतलब यह है कि वहा के फेस्टिवल की वजह से ये यहा आया है तो दोस्तो इसको समझने से पहले एक चीज समझनी जरुरी है।

Black Friday का इतिहास

दोस्तों आपको जानकारी दें कि 2002 तक ऑफलाइन ही Black Friday की Sale की जाती थी। लेकिन धीरे धीरे अगले साल 2003 में Black Friday की Sale को ऑनलाइन तरीके से लगाने की शुरुवात की गई। ऑनलाइन भी चालू करने के बाद भी अभी तक ये इतना लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा था।

पहले के समय में यह black friday sale केवल कुछ ही देशों में मनाया जाता था। खासकर की उसी देशों में मनाया जाता था जिन देशों में क्रिसमस मनाया जाता था।

समय आगे बढ़ता गया लेकिन ब्लैक फ्राइडे अभी भी ज्यादा पसंद नहीं किया गया। फिर अचानक से साल 2013 में ब्लैक फ्राईडे सेल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होने लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग धीरे – धीरे ऑनलाइन शोपिंग करने लगे। स्मार्ट फोन की सुविधा बढ़ने लगी जिसकी मदद से लोग इन्टरनेट से जुड़ने लगे थे और Online Shopping के बारे के पता होने लगा था।

black friday sale के पीछे की कहानी

तो हर साल का नवंबर का Last Thursday जो होता है उसको Thanks Giving Day celebrate करते हैं US, foreign ETC countries और उधर की बहुत सारी countries celebrate करती है और ऐसे ही बहुत सारी जगह पर मनाया जाता है ये Black Friday के नाम से… आज कल India में भी कुछ लोग celebrate करने लगे हैं तो इसमे ये लोग क्या करते जो भी इनके पास होता है उसको Thanks वगैरा करते है जो कुछ भी होता है सबके साथ में celebrate करते हैं डिनर ETC भी करते हैं पूरा दिन ये लोग छुट्टी की तरह enjoy करते हैं छुट्टी रहती है holiday होता है कुछ लोगों का जो celebrate करते हैं जैसे हम अपने Festival etc को celebrate करते है सैम ऐसे ही ये लोग इसको celebrate करते हैं पूरे दिन एक फेस्टिवल की तरह इसको मानते हैं तो इस तरह से ये celebrate करते हैं उसके बाद में Thursday के बाद में जो Friday आता है मतलब November का Last जो Friday होता है उसको ये लोग एक नाम देते हैं “Black Friday Sale”…..

तो इस दिन होता क्या है ये सब लोग ब्लैक फ्राइडे के दिन Thanks Giving देते हैं Next Day से क्रिसमस डे की शॉपिंग वगैरा start करते हैं क्योंकि इसके बाद क्रिसमस आने वाला होता है तो लोग यहा से shopping करना Start कर देते हैं अब इससे पहले एक holiday होता है तो अब मार्केट में काफी लोगों की भीड़ होती है क्योंकि सभी शॉपिंग के लिए गए होते हैं तो लोगों ने क्या देखा के यहा पर बहुत सारे shopping ETC करने आते हैं काफी भीड़ हो जाती है तो जो shopper होते हैं काफी भीड़ etc देखते हुए काफी डिस्काउंट देना Start कर दिया… तो इस तरह से ये यहा पर एक Black Friday नाम से जाना जाने लगा… तो इसको तरह से लोगों को ऑफलाइन heavy discounts मिलने लगे सभी चीजों पर डिस्काउंट देखने को मिलेंगे लगे… तो दोस्तो जैसे कि आप सब जानते हैं कि जब sales ETC चलती है दिवाली, होली या बहुत सारे festivals पर… तो इसी तरह इसमे भी discounts मिलने लगा इस दिन…

दोस्तो सवाल ये है कि इस दिन shopper discounts क्यों देने लगते हैं क्योंकि अधिक लोगों को देखकर लोगों की इतनी भीड़ को देखकर दोस्तो जो इन लोगों का पुराना ETC माल होता है उसको ये निकाल देते हैं ज्यादा लोगों को देखकर फेस्टिवल देखकर तो उससे उसकी बहुत सारी सेल हो जाती है उनका सारा Old luggage sale हो जाता है दोस्तो इसलिए इस दिन को “ब्लैक फ्राइडे सेल ” कहा जाता है अगर वो बहुत कम price पर भी बेचते हैं तो उसका फिर भी बहुत सारा समान जोकि नहीं बिक रहा होता है वो भी sale हो जाता है profit कम रख कर quantity से भी ये लोग sale कर देते हैं या फिर quality कम से भी ये अच्छा profits gain कर लेते हैं तो इस तरह से पुराने products को कम price पर ये लोग sale कर देते हैं तो दोस्तो इसमे ये लोग क्या करते जो accountant होते हैं जो products sale करके उसको bill बनाते थे तो उसमे ये लोग क्या करते हैं ये जो इनके products का profit होता है उसको balck marker से Note करते हैं और जो कम price में सेल होता उसको Green marker से तो इसीलिए और इसका नाम Black Friday Sale से जाना जाता है तो इनको इस सेल में ज्यादातर प्रॉफिट ही प्रॉफिट होता था इसीलिए ये प्रॉफिट की एंट्री को ब्लैक मार्कर से mention करते थे और इसका नाम भी Black Friday Sale रख दिया गया तो दोस्तो अब आपको समझ में आया होगा कि Black Friday पर discount क्यों मिलता है ……

Sale वाले दिन को black friday क्यों कहा जाता है? 

लोगों को ब्लैक फ्राइडे का नाम सुनते ही लगता होगा कि जैसे कोई बुरी चीज पर नाम रखा होगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। जैसा कि हमने पहले बताया की नवंबर के थैंक्सगिविंग Thursday केअगले दिन फ्राइडे को बहुत बड़ी सेल लगती है। और उसी सेल के दिन को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है। 

Black Friday sale में दुकानदारों को काफी मुनाफा मिलता था। क्योंकि लोग अपने क्रिसमस आने से पहले काफी नई नई चीजें, कपड़े सब की खरीददारी करते थे। पहले के समय में मुनाफे वाले चीज़ें दुकानदार काले कलम से लिखते थे। वहीं घाटे वाली चीज़ों को लाल marker से लिखते थे। 

दूसरा रीजन ब्लैक फ्राइडे नाम रखने का ये भी हो सकता है कि उस दिन बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो जाता है सेल के चक्कर में जिससे पुलिस वालों की सरदर्दी बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस वालों ने सेल वाले दिन का नाम ब्लैक फ्राइडे रखा है। 

क्या भारत में भी ब्लैक फ्राईडे सेल है और कौन लेकर आया?

जी, हां भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत ही चुकी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्लैक फ्राइडे सेल धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैलता चला गया। ऐसे में सबसे पहले अमेरिका ने थैंक्सगिविंग डे को सेलिब्रेट करने के लिए उसके अगले दिन को ब्लैक फ्राईडे का नाम डालकर उसका इस्तेमाल करने लगे। और फिर धीरे धीरे ये यूरोप में भी प्रचलित हो गया। अब ऐसा हो गया की दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी सभी दुकान दर थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन एक अच्छी सेल और डिस्काउंट दे कर ब्लैक फ्राइडे सेल मनाने लगें। ऐसे करते करते अब ये केवल अमेरिका या यूरोप ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है।

वहीं बात की जाए कि भारत देश में ब्लैक फ्राइडे सेल लाया कौन? तो आपको बता दें कि मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार  माना जाए तो भारत में ब्लैक फ्राईडे को लाने वाला पहला कोई और नहीं बल्कि अमेरिका का ही ई-कॉमर्स साइट eBay थी। भारत देश का पहला ब्लैक फ्राईडे सेल को eBay द्वारा साल 2018 को इंट्रोड्यूस किया गया था। उसके बाद समय के साथ धीरे-धीरे ब्लैक फ्राइडे सेल बाकी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आ गई। जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और भी कई सारी दूसरी कंपनियां भी ब्लैक फ्राइडे सेल करने लगी। दुकानदार अपने ग्राहकों को थैंक्सगिविंग के लिए नवंबर के लास्ट शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे सेल का इंतजाम करने लगीं।

तो दोस्तो हमारा आज का article यही था के Black Friday Sale क्या होता है क्यों होता है और कब होता है उम्मीद है कि आपको आज का आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा…..😊😊

यह भी पढ़े –

1 thought on “black friday sale क्या होता है ,कब होता है क्यों होता है”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker