व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं, इससे पैसे कैसे कमाए जानिए

व्हाट्सएप पर चैनल फीचर अभी लॉन्च हुआ हैं इससे कंपनियां, influencer, इस नए मार्केटिंग फीचर को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी अपना खुद का चैनल बनना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपना व्हाट्सप्प चैनल बना सकते हो और साथ में जनिंगे की इसके क्या क्या फायदे होने वाले है कैसे आप व्हाट्सएप पर चैनल का उपयोग कर सकते हो।

दोस्तों व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसको लगभग आज के समय में हर कोई उपयोग करता है। व्हाट्सएप पर आप अपने जानने वालो के साथ मैसेज चैट, वीडियोस ,इमेज शेयर और वॉइस वीडियो कॉल कर सकते हो वो भी फ्री में। इन सभी पॉपुलर फ्यूचर के कारण ही व्हाट्सएप काफी ज्यादा फेमस है और व्हाट्सएप अपने ऐप में समय-समय पर नए नए अपडेट और फीचर लेकर आता रहता है।

तो दोस्तों अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट फीचर लॉन्च किया है अब आप अपने व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना सकते हो जी हाँ दोस्तों जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आप अपना पेज और टेलीग्राम पर आप चैनल क्रिएट करते हो ठीक उसी प्रकार अब आप व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना सकते हो। तो व्हाट्सएप पर कैसे आप अपना चैनल बनाएं कौन-कौन सी सेटिंग आपको करनी है इस बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं अगर आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़े साथ में हम आपको बताएंगे कि इस व्हाट्सएप में फीचर का उपयोग आप कैसे कर सकते हो इसके क्या क्या फायदे होने वाले हैं तो चलिए जानते हैं

व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं

व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप अपडेट करना होगा क्योंकि यह फीचर अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने लॉन्च किया है अगर आपका व्हाट्सएप अपडेट नहीं होगा तो या फीचर आपके व्हाट्सएप पर नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर पर जाना है और व्हाट्सएप को अपडेट करना है।

एंड्रॉइड फ़ोन पर व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं

  • Update Whatsapp > open whatsapp app > click “updates tab” > click “ plus + icon “ > click “create channel” > continue > write channel name and description > click “create channel” .
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप अपडेट करना है व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद आपको अपने एंड्राइड में व्हाट्सएप ऐप को खोलना है।
  • अब यहां पर आपको ऊपर अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनमें सबसे पहले कम्युनिटी का ऑप्शन मिलता है दूसरे नंबर पर आपको चैट का ऑप्शन मिलेगा और तीसरे नंबर पर आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद लास्ट में आपको कॉल का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब यहां पर आपको थर्ड ऑप्शन अपडेट का है यहां पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां से आप स्टेटस देख सकते हो और इसी के नीचे आपको ऑप्शन मिलता है चैनल का, यहां पर आपको फाइंड चैनल पर अपने मनपसंद लोगों को फॉलो कर सकते हो।
  • अब यहां पर आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा प्लस आइकॉन का यहाँ पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां से Create channel ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कंटिन्यू करना है।
  • यहां पर आपको अपने चैनल का नाम डालना है और नीचे आपको डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में थोड़ा बहुत लिखना है इसके बाद आपको नीचे create channel पर click कर देना है। इसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद यहां पर आप चैट बॉक्स का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप अपने चैनल पर कांटेक्ट अपलोड कर सकते हो साथ में ऊपर आपको 3dot का ऑप्शन मिलेगा यहां से आप अपने चैनल का लिंक शेयर कर सकते हो।
व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं, इससे पैसे कैसे कमाए जानिए
whatsapp par channel kaise banaye

whatsapp channel kaise delete करें

  • व्हाट्सएप चैनल को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप channel को open करना है।
  • अब यहां आपको सबसे टॉप जहां पर आपका चैनल का नाम है वहां पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब यहां पर आपको सबसे नीचे ऑप्शन मिलता है डिलीट चैनल का यहां से आपको डिलीट चैनल पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपको डिलीट पर क्लिक करना है और अब आपका चैनल डिलीट हो जाएगा।

व्हाट्सएप चैनल फीचर के फायदे

व्हाट्सएप चैनल की मदद से आप अपनी ऑडियंस तक व्हाट्सएप के मदद से ही पहुंच सकते हो जैसे फेसबुक पर आपका पेज है इंस्टाग्राम पर आपका पेज होता है ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप पर आपका चैनल होगा इससे जो भी आपकी ऑडियंस है वह आपको व्हाट्सएप पर फॉलो करेगी यहां पर आप जो भी अपडेट होते हैं उनको पोस्ट कर सकते हो जो भी आपका कांटेक्ट है वह आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर पब्लिश कर सकते हो अब आपकी ऑडियंस को आपकी फेसबुक पेज इंस्टाग्राम पेज पर जाने की जरूरत नहीं होगी आप डायरेक्ट व्हाट्सएप पर ही आपकी सभी ऑडियंस आपको फॉलो करेगी और आपके सभी कांटेक्ट का अपडेट आप WhatsApp पर कर सकते ह।

अब टेलीग्राम पर जितने भी चैनल होते हैं उसी प्रकार के चैनल अब आप व्हाट्सएप पर बना सकते हो आपको टेलीग्राम पर जाने की जरूरत नहीं होगी इससे जो भी लोग टेलीग्राम का उपयोग करते हैं उनमें से ज्यादा लोग व्हाट्सएप पर शिफ्ट हो जाएंगे आने वाले फ्यूचर में व्हाट्सएप चैनल फीचरको और ज्यादा इम्प्रूव करेगा और आपको ओर कई फीचर देखने को मिलेंगे

व्हाट्सएप चैनल पर कांटेक्ट कैसे अपलोड करें

व्हाट्सएप चैनल पर आप टेक्स्ट, लिंक इमेज और वीडियो अपडेट कर सकते हो ध्यान रखें कि आपके चैनल पर किये गए कोई भी पोस्ट सार्वजनिक होती हैं, जैसे कोई भी यूजर देख सकता है चाहे वह आपको फॉलो करता हो या नहीं करता हो –

आप जो भी पोस्ट करेंगे, वह इन्हें दिखाई देगा: आपके सभी follower (यदि कोई आपके चैनल को follow किया है तो उसको आपके चैनल के शुरुआत से ही सभी पोस्ट देख सकता है ) जो लोग आपको फ़ॉलो नहीं करते (उनको केवल पिछले 30 दिनों के अपडेट देखने को मिलेगें ) .

व्हाट्सएप चैनल पर कांटेक्ट अपलोड करने के लिए आपको नीचे चैट बॉक्स का ऑप्शन मिलता है यहां पर आप वहां पर आप इमेज वीडियो और टेक्स्ट लिंक को शेयर कर सकते हो जैसे आप व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज करते हो ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप चैनल पर भी आपको लगभग same ऑप्शन मिलता है।

व्हाट्सएप पर चैनल का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है ?

आप ऊपर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और अपना खुद का एक चैनल बनाने का प्रयास करें। अगर आपको ‘चैनल बनाएं’ का कोई विकल्प नहीं मिल रहा है। तो आप क्या करेंगे? आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप चैनल फीचर अभी नया लांच हुआ है अभी यह फीचर सभी के WhatsApp में देखने को नहीं मिल रहा है। दुनिया भर में WhatsApp के 2B+ उपयोगकर्ता हैं, यह फीचर अलग अलग चरणों में जारी की जा रही है आप कुछ दिन का wait करे आपको यह फीचर कुछ दिनों में मिल जायेगा।

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए

 व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक चैनल होना जरूरी है उस पर ऑडियंस मतलब उस चैनल पर फॉलोअर्स होना जरूरी है अगर आप एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो या फिर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म पर आपके पास ऑडियंस है तो आप उन्हें अपने व्हाट्सएप पर लेकर आ सकते हो आपको अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक अपने दूसरे प्लेटफार्म पर फॉलोअर के साथ शेयर करना है ताकि वे आपके व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सके अब यहां पर आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर आप अलग-अलग प्रकार का कांटेक्ट अपडेट कर सकते हो यहां पर आप अपनी वीडियोस ,reels, इमेज और taxt content को भी पब्लिश कर सकते हो। 

अब बात आती है कि कैसे आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हो तो जब आपके पास एक अच्छी खासी follower व्हाट्सएप चैनल पर हो जाते हैं मतलब आपके पास कम से कम 5k follower हो जाते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने लायक हो जाते हो अगर आपके पास इससे ज्यादा फॉलोअर हैं तो यह आपके लिए अच्छी बात है आप और भी अच्छा खासा पैसा व्हाट्सएप चैनल से कमा सकते हो चलिए अब जानते हैं कि आप व्हाट्सएप चैनल पर कौन कौन से तरीके से पैसे कमा सकते हो। 

दोस्तों आपको बता दें कि व्हाट्सएप चैनल पर पैसे कमाने के लिए व्हाट्सएप कोई भी ऑप्शन नहीं देता है इसके लिए आपको अलग-अलग तरीके जैसे स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, paid प्रमोशन जैसे तरीकों से ही पैसे कमा सकते हो।  चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इन तरीकों के बारे में 

व्हाट्सएप चैनल पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए

 दोस्तों सबसे पॉपुलर तरीका है स्पॉन्सरशिप से अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो आपको अलग अलग ब्रांड कंपनियों से स्पॉन्सरशिप मिलने लग जाएगी या फिर आप उनसे स्पोंसरशिप के लिए कांटेक्ट कर सकते हो। स्पोंसरशिप से आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर मिलियन में फॉलोअर है तो आपको आराम से लाखों रुपए एक स्पॉन्सरशिप पोस्ट को अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट करने के लिए चार्ज कर सकते हो टेलीग्राम पर लोग स्पॉन्सरशिप पोस्ट से काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है आप में से ज्यादतर  लोगों को पता होगा एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी कंपनी ब्रांड के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते हो , इसमें अगर कोई आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदता है तो आपको इसका कुछ कमीशन मिलता है।  तो अगर आपके पास व्हाट्सएप चैनल है जहां पर आपके पास ऑडियंस है तो आप अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस को अपने व्हाट्सएप चैनल पर प्रमोट कर सकते हो।  अगर आपकी ऑडियंस उन प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदती है  तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन कंपनी और ब्रैंड की तरफ से दिया जाएगा एफिलिएट मार्केटिंग एक बेस्ट तरीका है व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने का। 

Paid promotion एक बेस्ट तरीका हो सकता है व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने का अब दोस्तों paid प्रमोशन क्या होता है   इसमें आपको किसी व्यक्ति का या फिर हो सकता है किसी प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन अपने चैनल पर करना होता है इसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं paid प्रमोशन भी स्पॉन्सरशिप की तरह होता है इसमें कोई व्यक्ति हो सकता है या फिर किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस हो सकती है जिनको आप अपने चैनल पर प्रमोट करते हो इसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं। 

रेफर एंड अर्न एप को प्रमोट करके

 प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे रेफर एंड अर्न करने वाले एप्स मिल जाएंगे तो अगर आपके पास एक व्हाट्सएप चैनल है जहां पर काफी अच्छे फॉलोअर हैं तो आप वहां पर रेफर एंड अर्न वाले एप्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो आपको सिंपल ऐसे app ढूंढने है जो refer and earn ऑफर देते हैं उनका रेफर एंड अर्न लिंक आपको अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करना है अब जितने भी लोग आपके लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करेंगे उसके बदले आपको कुछ पैसे मिल जाएगा। अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर 5000 लोग भी है आप एक ऐप को प्रमोट करते हो उस पर आपको ₹50 मिलते हैं तो अगर 500 लोग भी आपके लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको ₹25000 आराम से एक ही पोस्ट में मिल जाएंगे

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब) :-

मेरे व्हाट्सप्प में चैनल का ऑप्शन नहीं आ रहा है ?

अगर आपके व्हाट्सएप में चैनल का फीचर नहीं आ रहा है तो आप कुछ दिन वेट करें आपको कुछ समय बाद व्हाट्सएप को अपडेट करें उसके बाद आपके व्हाट्सएप में चैनल का फीचर आ जाएगा।

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप चैनल से आप प्रमोशन करके, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग और ड्रॉपशिपिंग जैसे तरीको से पैसे कमा सकते हो।

क्या व्हाट्सएप चैनल फ्री में बना सकते हैं

 जी हां आप व्हाट्सएप चैनल फ्री में बना सकते हो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसे देने की जरूरत नहीं है आप फ्री में अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हो।

रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker